सोमवार, 14 दिसंबर 2020

हापुड़: कार्यक्रम के तहत 39 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार 
हापुड़। जनपद में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 39 जोड़े एक सूत्र में बंध गए। नगर पालिका, नगर पंचायत व ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम संपन्न हुए नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनको सरकार की योजना का लाभ भी दिलाया गया। हापुड़ नगर पालिका परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 9 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। नवविवाहित जोड़ों को सांसद राजेंद्र अग्रवाल, सदर विधायक विजयपाल आढ़ती व पालिका चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत ने आशीर्वाद दिया। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ उठाने की अपील की। बता दें योजना के माध्यम से निर्धन कन्याओं का विवाह कराने की कवायद सरकार कर रही है। पात्रों को सरकार की ओर से ₹51000 का लाभ मिल रहा है इसमें कन्या के खाते में ₹35000 भेजा जाना, ₹10000 का सामान व ₹6000 विवाह कार्यक्रम संपन्न कराने पर खर्च होंगे। जिला प्रशासन ने पालिका परिसर में 9 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया व उनको प्रमाण पत्र उपहार आदि भेंट किए। इसी क्रम में ब्लॉक गढ़मुक्तेश्वर में 16 व ब्लॉक सिंभावली में 14 जोड़ो का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया। जिसका शुभारंभ विधायक डॉ कमल सिंह मलिक और एसडीएम विजय वर्धन तोमर ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...