सोमवार, 14 दिसंबर 2020

किसान कानून के विरोध में आप पार्टी का धरना

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी

किसान बिल के विरोध में आम आदमी पार्टी का धरना प्रदर्शन 

हापुड़। जनपद में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के आह्वान पर कृषि बिलों के खिलाफ आन्दोलनरत् देश के 
अन्नदाता किसानो की मांगो के समर्थन मे पार्टी के जनपद कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जिला कार्यालय पर एकदिवसीय उपवास रख मोदी सरकार की सद्दबुद्दि हेतु कामना की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ० नरेन्द्र सोलंकि ने कहा कि किसानो के बल पर सत्तासीन हुई मोदी सरकार अहंकार में चूर है। सरकार निरीह  किसानो को आर्थिक आघात पहुंचाने और चुनिंदा कार्पोरेट घरानों को दीर्घकालिक बडा आर्थिक लाभ पहुंचाने को उतावली दिखती है। उन्होनें आगे
कहा कि देश के अन्नदाता किसान पिछले अठारह दिन से दिन रात एक किये हुए हैं। दिसम्बर माह की शर्द रातों  में निरिह बच्चे बूडे महिलाऐं परिवार के परिवार अपने घर.घेर मवेशियो की परवाह किये बगैर, दिल्ली की सडकों पर इस इंतजार में वक्त गुजार रहे हैं कि सरकार काले कानून वापिस लेने की तुरंत घोषणा करे। लेकिन सरकार उन्हे थकाने की.मनशा.पाले हुए है। सरकार का यह अडियल रुख बहुत विश्मयकारी है। जिला पृवक्ता अधिवक्ता ऋषिपाल सैनी ने कहा कि मोदी सरकार ऊपरी तौर.पर तो देश को कृषि प्रधान देश कहते नहिं थकती,किन्तु उन्ही किसानो की लगातार अनदेखी कर रहि है। जो वास्तव में भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ है।उन्होने सरकार से मांग की कि जितनी जल्द हो सरकार इन काले कानूनो को रद्द करे। उन्होने आगे कहा कि  किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने वाली "स्वामिनाथन आयोग"कि रिपोर्ट को सरकार तुरंत लागू करे ,आम आदमी पार्टी प्रारम्भ से ही। इसकी पक्षधर रही है,उन्होने आगे कहा। दिल्ली की आप सरकार ने स्वामिनाथन आयोग रिपोर्ट को लागू भी कर दिया है,वहां  के किसान अपनी उपजों का अन्य प्रदेशों की तुलना मे सबसे अधिक लाभकारी मूल्य पा रहे हैं।
 जिला महासचिव धर्मेन्द्र राव ने देश के किसानो को विश्वास में लिये बगैर कोरोना संकट काल के अंदर , आनन फानन में किसानी और किसान विरोधी बिलों को जबरन पास करने को संविधान की हत्या करार दिया।
युवा विंग के अध्यक्ष मयंक सोलंकि ने कहा कि कृषि बिलों को लेकर सरकार को बैकफुट पर आना ही होगा! देश का अन्नदाता "आप" सहित। तमाम किसान हितैषी  दल ,सरकार के आगे कतयी नतमस्तक नहिं होंगे। फिर यह  यह सरकार के ऊपर है कि वह कितनी जल्द फैंसला करती है। इस अवशर.पर मनोज गुप्ता टीकाराम उपाध्याय ,रोहताश,रविन्द्र पूनिया, बिजेन्द्र, हीरालजैनवाल, मयंकवर्मा, आकिलखान, आजाद, आदित्य सम्राट, प्रभजीत सिंह, शाहबाज, उमंगशर्मा, आर्यन, राजकुमार शर्मा, जफर, मोहित शर्मा,आदि थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...