गुरुवार, 5 नवंबर 2020

अली की अगली फिल्म में नजर आएंगी कैटरीना

अली अब्बास की अगली फिल्म में नजर आएंगी कैटरीना कैफ, बनेंगी देश की पहली सुपरहीरो


मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर और चर्चित अभिनेत्री कैटरीना कैफ को आप आने वाले दिनों में कई फिल्मों में देखने वाले है। जिसकी तैयारी में वो काफी समय से जुटी हुई है। जिसमे एक फिल्म में वो सुपरहीरो का किरदार निभाने वाली है। जी हां आपको बता दें कि कैटरीना कैफ बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अली अब्बास जफर की अगली फिल्म में नजर आने वाली है जिसमे उनका किरदार एक सुपरहीरो वाला होने जा रहा है। अली अब्बास जफर पिछले काफी समय से एक भारतीय सुपरहीरो पर आधारित एक फिल्म का निमार्ण करना चाहते थे।
लेकिन इस पर काम नहीं हो रहा था। हालांकि अब वो अपनी पहली ऐसी ही फिल्म की तैयारी शुरू करने जा रहे है। इस वक्त की आई ताजा खबरों में ऐसा कहा जारहा है कि अली अब्बास जफर ने कैटरीना कैफ को कास्ट कर रहे है। फिल्म में कैटरीना एक सुपरहीरो के किरदार में दिखाई देने वाली है। लेकिन यहां पर सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि कैटरीना कैफ की इस फिल्म में कोई भी मेल कलाकार नहीं होगा।
यानी फिल्म में कैटरीना कैफ ही हीरो होंगी और हीरोइन भी होगी। इसका मतलब ये तय है कि फिल्म का पूरा भार सिर्फ और सिर्फ कैटरीना कैफ के कंधों पर ही टिका है। अगर फिल्म फ्लॉप हुई तो इसका पूरा श्रेय कैटरीना कैफ को जाएगा और अगर हिट हुई तो भी। फिल्म में कोई मेल कलाकार नहीं होगा। इस बात का खुलासा खुद अली ने एक बार एक खास बातचीत में किया था। उनका कहना था कि कैटरीना कैफ जैसी बड़ी अभिनेत्री को किसी मेल स्टार की जरूरत नहीं है। खैर कैटरीना इसके अलावा कई फिल्मों में दिखाई देने वाली है। जिसमे उनकी सलमान खान के साथ टाइगर 3 है और अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी में भी नजर आएंगी जो रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है।           


शाहीन बाग में भी मंदिर में नमाज पढ़ने वाला

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। सांप्रदायिक सौहार्द बढ़ाने के नाम मथुरा पर मथुरा के नन्द बाबा मंदिर परिसर में नमाज़ पढ़ उसे अपवित्र करने वाला फैजल खान, नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में आयोजित प्रदर्शनों में भी शामिल था। यूपी पुलिस द्वारा फैजल से की गई पूछताछ व उसके मोबाइल फोन की जांच से पता लगाया है कि वह राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में चले धरने में सक्रिय रूप से शामिल था। बुधवार को पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश चंद्र ने संवाददाताओं को बताया कि फैजल खान से पूछताछ एवं फौरी जांच में मिली जानकारी के अनुसार वह दिल्ली के शाहीनबाग में लंबे समय तक नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चलाए गए धरना-प्रदर्शन में सक्रिय रहा था। उन्होंने कहा कि इसकी पुष्टि उससे बरामद किए गए फोन में मिली कई तस्वीरों से हुई है। एसपी ने कहा कि उसका कार्यालय भी उसी इलाके में है और गिरफ्तारी भी वहीं से हुई है।                   


फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। भारतीय रेल ने दीवाली और छठ पुजा पर सफर को आसान बनाने के लिए चार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन आरंभ करने की योजना बनाई हैं। इन “जन साधारण” रेलों में यात्री बिना आरक्षण के सफर नहीं कर सकेंगे। इन चार विशेष ट्रेनों में से 2 ट्रेन हर दिन तो बाकी 2 ट्रेन साप्ताहिक होंगी। यह सेवा 10 नवंबर से शुरू होकर 30 नवंबर तक जारी रहेगी। रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार दानापुर से आनंद विहार के तौर पर चलने वाली(पुराना नंबर 13257-58) ट्रेनें अब जीरो नंबर से उसी रुट पर रोजाना दौड़ेंगी। 22 कोच की गाड़ी 10 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगी। इसी तरह 11 नवंबर से सहरसा-आनंद विहार (05529-30) के नंबर से चलेगी। यह ट्रेन सहरसा से हर बुधवार और आनंद विहार से गुरुवार को रवाना होगी। इसमें 18 कोच होंगे।           


सोशल मीडिया में अपराधों की रेट लिस्ट जारी

रोशन प्रजापति


मुजफ्फरनगर। अपराधियों के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े आदेशों के बावजूद भी उत्तर प्रदेश में आपराधिक वारदातों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आ रही है। बल्कि अब छोटे-मोटे छिछोरे बदमाशों से लेकर बड़े-बड़े गैंग बाकायदा सोशल मीडिया पर अपनी रेट लिस्ट जारी कर अपराधों के कांट्रैक्ट ले रहे हैं। मुजफ्फरनगर जिले के ऐसे ही एक बदमाश ने फेसबुक पर पोस्ट डाल कर विभिन्न आपराधिक कामों के लिए अपनी रेट लिस्ट जारी कर दी। अपनी रेट लिस्ट में इस बदमाश ने धमकी देने के 1000 रुपये, कुटाई के 5000 रुपये, घायल करने के 10 हजार रुपये और हत्या करने के 55 हजार रुपये फिक्स किए गए हैं। युवक ने जमीनों के विवादों का भी निपटारा करना अपनी खासियत बताया है।               


बिहार को नई उचाइयों तक पहुचाएंगेः नीतीश

कटिहार/पूर्णिया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि रोजगार के लिए युवाओं को राज्य से बाहर जाने से रोकने के लिए उनकी सरकार ने नई औद्योगिक नीति तैयार की है। जिसके परिणाम आने वाले दिनों में सामने आएंगे।


रोगाणुनाशक का छिड़काव प्रतिबंधित हो

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को केन्द्र से कहा कि कोविड-19 के प्रबंधन के लिये मनुष्यों पर रोगाणुनाशक छिड़काव और अल्ट्रा वायलट किरणों का इस्तेमाल प्रतिबंधित करने के बारे में निर्देश जारी करे। न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ ने सरकार से कहा कि इस संबंध में एक महीने के भीतर आवश्यक कदम उठाये जायें।               


'जंगलराज के युवराज' माफी मांगेः नड्डा

हायाघाट भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राजद नेता तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरी देने के वादे पर पलटवार करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना काल में बिहार छोड़कर दिल्ली भागने, विधानसभा के सत्र में अनुपस्थित रहने तथा राजद के 15 वर्षों के शासनकाल में लोगों को राज्य से पलायन को मजबूर करने के लिये जंगलराज के युवराज को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए।


नैनीतालः खाईं में गिरीं पिकअप 1 की मौत

नैनीताल- खाई में गिरा पिकअप वाहन, एक की मौत-चालक घायल


पंकज कपूर


नैनीताल। जनपद के ओखलकांडा ब्लॉक में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुची रेस्क्यू कर घायल को बाहर निकाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार ओखकांडा ब्लॉक के बड़ौन क्षेत्र में म्यूरी बैंड पर एक पिकअप वाहन यूके यूके 03CA-1421 अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी पटवारी को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे पटवारी ने बताया कि पिकअप में 2 लोग सवार थे। जिनमें एक की मौत हो चुकी है। वाहन में दूसरा व्यक्ति चट्टानों के बीच में फंसा हुआ है। उन्होंने मामले की सूचना मुक्तेश्वर थाना पुलिस और एसडीआरएफ को दे दी गई है। सूचना पर तुरंत पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, चट्टान में फंसे व्यक्ति को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। पटवारी शिव सिंह चौहान ने बताया पिकअप में दो लोग सवार थे। जिनमें मृतक की शिनाख्त परेवा गांव निवासी विक्रम राम पुत्र नारायण राम उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई है। उन्होंने बताया विक्रम रीठा में चिकन शॉप चलाता था। वहीं घायल पिकअप चालक नरेंद्र कोटलिया निवासी रीठा साहिब गागरी गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।                 


11 साल की बच्ची से पिता ने किया दुष्कर्म

अंकित गोस्वामी


नोएडा। थाना फेस-3 क्षेत्र के एक गांव में 11 साल की बच्ची के साथ उसके पिता ने दुष्कर्म किया। पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने बताया कि थाना फेज-3 क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 11 वर्षीय बच्ची के साथ उसके पिता ने बलात्कार किया।             


क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्धः सिंह

नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय द्वारा आयोजित डिजिटल संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि बहरहाल, भारत एकपक्षवाद और आक्रामकता से अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।               


हिरासत में रखे या जमानत दे, निर्णय होगा

मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट आज इस बात पर फैसला सुना सकती है कि रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी को 14 दिनों तक न्यायिक हिरासत में रखा जाए या फिर उन्हें जमानत दे दी जाए। आत्महत्या के लिए उकसाने के एक दो साल पुराने मामले में हुई गिरफ्तारी के बाद अदालत ने बुधवार को अर्नब गोस्वामी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।  रायगढ़ जिले की अलीबाग अदालत ने यह आदेश लगभग 6 घंटे की लंबी सुनवाई के बाद पारित किए।               


ड्रग्स की आपूर्ति के आरोप में एक गिरफ्तार

बॉलीवुड ड्रग्स केस एनसीबी ने ड्रग्स की आपूर्ति के आरोप में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार


मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। एनसीबी ने 30 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो फिल्म और टीवी उद्योग से जुड़े लोगों को मादक पदार्थों की आपूर्ति करता था। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। ब्यूरो के अधिकारी ने कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ (ड्रग्स) मामले में भी उसका नाम सामने आया है। उन्होंने बताया कि आरोपी अब्दुल वाहिद को बुधवार को मुंबई के अंधेरी इलाके में आजाद नगर मेट्रो स्टेशन से पकड़ा गया। उसके पास से 650 ग्राम गांजा, कुछ मेफेड्रोन और चरस, 1.75 लाख रुपये और एक कार बरामद की गई। अधिकारी ने कहा कि वाहिद का पकड़ा जाना एक बड़ी कामयाबी है। क्योंकि वह फिल्म उद्योग और टीवी धारावाहिकों से जुड़े लोगों को ड्रग्स की आपूर्ति कर रहा था। एनसीबी ने इससे पहले सुशांत की मौत के मामले में अपनी जांच के सिलसिले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था। चक्रवर्ती फिलहाल जमानत पर हैं। एनसीबी ने हाल ही में जांच के सिलसिले में कुछ बॉलीवुड हस्तियों से भी पूछताछ की थी।                  


एसबीआई की एससी से अपील, प्रतिबंध हटाए

आरबीआई की सुप्रीम कोर्ट से अपील एनपीए घोषणा पर प्रतिबंध के अंतरिम आदेश को हटाया जाए


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को उच्चतम न्यायालय से उस अंतरिम आदेश को हटाने का आग्रह किया। जिसमें कहा गया है, कि इस साल 31 अगस्त तक जिन खातों को गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) घोषित नहीं किया है। उन्हें अगले आदेश तक एनपीए घोषित नहीं किया जाएगा। आरबीआई ने कहा कि इस आदेश के चलते उसे कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कोविड-19 महामारी के प्रकोप के चलते कठिनाइयों का सामना कर रहे कर्जदारों को राहत देते हुए शीर्ष न्यायालय ने तीन सितंबर को अंतरिम आदेश पारित किया था। आरबीआई की तरफ से पेश वकील ने न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ से यह बात कही।.पीठ ईएमआई पर बैंकों द्वारा ब्याज पर ब्याज लिए जाने से संबंधित कई याचिकाओं की सुनवाई कर रही थी। महामारी के चलते लाई गई ऋण किस्त स्थगन योजना के तहत कर्जदारों ने इन ईएमआई का भुगतान नहीं किया था। आरबीआई की ओर से पेश वरिष्ठ वकील वी गिरी ने अंतरिम आदेश को वापस लेने का अनुरोध करते हुए कहा है। कि हमें एनपीए पर प्रतिबंध लगाने के आदेश के कारण कठिनाई हो रही है।
आरबीआई और वित्त मंत्रालय पहले ही अलग-अलग हलफनामे में शीर्ष न्यायालय कह चुके हैं। कि बैंक वित्तीय और गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान किस्त स्थगन योजना के तहत पात्र कर्जदारों के खातों में उनसे लिए गए चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के बीच के अंतर को पांच नवंबर तक जमा करने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे। एक याचिकाकर्ता की तरफ से उपस्थित हुए वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव दत्ता ने पीठ को बताया कि वे छोटे कर्जदारों की तरफ से केंद्र और आरबीआई के प्रति आभारी हैं। और अब उनकी याचिका को निस्तारित कर दिया जाए। एक अन्य याचिकाकर्ता की तरफ से उपस्थित हुए वरिष्ठ वकील ए एम सिंघवी ने कहा कि बिजली क्षेत्र की समस्याओं को सुनने की जरूरत है। पीठ ने कहा कि वह इस पर 18 नवंबर को सुनवाई करेगी।             


प्रशिक्षकों के बकाया का भुगतान करे सरकार

खेल प्रशिक्षकों के बकाये का भुगतान करे योगी सरकारः लल्लू


हरिओम उपाध्याय


लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर खेल निदेशालय में नियुक्त तदर्थ खेल प्रशिक्षकों के बकाये मानदेय के भुगतान की अपील की है। लल्लू ने पत्र में लिखा कि खेल प्रशिक्षकों काे पिछले आठ महीने से मानदेय नहीं दिया जा रहा है। और न ही उनका नवीनीकरण किया जा रहा है। जिसके चलते प्रशिक्षकों के परिवारों को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। उनके परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छे प्रदर्शन के लिये खेल प्रतिभाओं को निखारने के दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रहे करीब 377 तदर्थ प्रशिक्षकों को कोरोना काल के समय धन की कमी का हवाला देकर मानदेय उपलब्ध नहीं कराया गया जिसके बाद से उन्हे मानदेय के लिये लगातार टाला जा रहा है। कांग्रेसी नेता ने कहा कि ये खेल प्रशिक्षक निदेशालय के चक्कर काटते रहते है। खेल निदेशक से लेकर प्रमुख सचिव और खेल राज्यमंत्री भी इन्हे मानदेय दिलाने का मौखिक आश्वासन दे चुके है। पिछले दिनो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बकाया मानदेय का मुद्दा खेल राज्यमंत्री के सामने उठाया था। जिस पर मंत्री ने मानदेय के शीघ्र भुगतान कराने का वादा किया था। लेकिन नतीजा आज भी शिफर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मामले में हस्तक्षेप कर प्रशिक्षकों का भुगतान कराने की व्यवस्था करें। साथ ही उनके कार्यकाल को भी बढ़ाया जाये।             


गैर सिख संस्था को सौंपी गुरुद्वारे की देखरेख

करतारपुर गुरुद्वारे की देखरेख गैर सिख संस्था को सौंपे जाने से भारत नाराज


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। भारत ने करतारपुर साहिब गुरुद्वारा का प्रबंध एवं देखरेख का काम एक गैर सिख संस्था को सौंपे जाने का विरोध करते हुए गुरुवार को कहा कि इससे पता चल गया है। कि पाकिस्तान सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के उत्पीड़न एवं अत्याचार लगातार करती आ रही है।
विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि हमने उन रिपोर्टों को देखा जिनके अनुसार पाकिस्तान पवित्र गुरुद्वारा करतारपुर साहिब का प्रबंधन एवं देखरेख का काम अल्पसंख्यक सिख समुदाय की संस्था पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से लेकर एक गैर सिख संस्था इवेक्वी ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड के हाथों दिया जा रहा है। बयान में कहा गया कि पाकिस्तान का यह एकतरफा निर्णय निंदनीय है। और करतारपुर साहिब कॉरीडोर खोले जाने की भावना और सिख समुदाय के धार्मिक ख्यालों के विरुद्ध है। ऐसे कदम पाकिस्तानी सरकार और धार्मिक अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों एवं कल्याण के लंबे चौड़े दावों की असलियत उजागर करते हैं। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान का आह्वान किया कि वह सिख समुदाय के अधिकारों के हनन करने वाले मनमाने फैसले को बदले। बयान में कहा गया कि गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के प्रबंध संबंधी मामलों का प्रबंध करने का यह अधिकार है।                 


सब्जी मंडी में आग 2 दर्जन दुकान जलकर खाक

फिरोजाबाद में सब्जीमंडी में आग दो दर्जन दुकानें जलकर खाक


फिरोजाबाद। फिरोजाबाद जिले की टूंडला तहसील की सब्जी मंडी में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई। जिसमें लगभग दो दर्जन से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी जसवीर सिंह ने बताया कि बीती रात लगभग डेढ़ बजे टूंडला के स्टेशन रोड स्थित सब्जी मंडी में दुकानों में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद फिरोजाबाद के दो शिकोहाबाद और टूंडला से एक-एक तथा आगरा से एक अग्निशमन वाहन को घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर लगभग सात घंटे में काबू पाया जा सका।               


बिकरू खांड: एसआईटी ने सौपी रिपोर्ट

बिकरू कांड एसआईटी ने सौंपी रिपोर्ट, 80 पुलिस, प्रशासनिक कर्मी दोषी


हरिओम उपाध्याय


लखनऊ। कानपुर के बहुचर्चित बिकरू कांड की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआइटी) ने अपनी जांच रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के गृह विभाग को सौंप दी है। जिसमें 80 से अधिक पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मियों को दोषी ठहराया गया है। एसआइटी ने करीब 3500 पन्नों की जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी है। जांच रिपोर्ट के करीब 700 पन्ने मुख्य हैं। जिनमें दोषी पाए गए अधिकारियों और कर्मियों की भूमिका के अलावा करीब 36 संस्तुतियां शामिल हैं।                 


27 बार चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या

28 साल की उम्र और 27 बार चाकुओं से गोदकर हत्या


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। दिल्ली के नत्थूपुरा एरिया में रहने वाले शख्स की मोती नगर एरिया में चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई है। दरअसल परिवार में कल शाम से ही करवा चौथ के त्योहार की तैयारियां चल रही थीं। शाम के वक्त पत्नी मेहंदी लगवाने के लिए गई उसी वक्त जितेंद्र भी अपने ऑफिस के लिए निकल गया था। जितेंद्र (28) आजादपुर की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता था। आजादपुर से वह अपने ऑफिस के कागजात और कैश लेकर मोती नगर एरिया की तरफ जा रहा था। उसी दौरान श्रीनगर और मोती बाग के बीच के एरिया में चाकू से 27 बार हमला कर उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस घायल जितेंद्र को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन तब तक जितेंद्र की मौत हो चुकी थी। जितेंद्र की मौत के बाद अब परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। जितेंद्र की पत्नी पति की लंबी आयु के लिए व्रत की तैयारी कर रही थी। लेकिन उसी दौरान उनके पति की जान चली गई। उनके लिए इससे बड़ी दुख की बात क्या हो सकती है। घर में जितेंद्र के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। और घर में कमाने वाला जितेंद्र ही अकेला एक सहारा था। फिलहाल दिल्ली पुलिस हत्या को अंजाम देने वाले लोगों की तलाश में जुटी है। इस वारदात के बाद आसपास का पूरा एरिया सदमे में है। अब देखने वाली बात होगी कि दिल्ली पुलिस कितनी जल्दी इन हत्यारों को पकड़ पाती है।             


1 रुपये का नोट बनाएगा मालामाल

बनिए लखपति सिर्फ ये 1 रुपए का नोट बनाएगा मालामाल


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। त्योहारी सीजन से पहले अगर आप भी कमाई करने का मौका देख रहे हैं, तो आपके पास घर बैठे लखपति बनने का मौका है, और सबसे खास बात ये है, कि इसके लिए आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं हैं। आपके पास अगर ये खास वाला एक रुपए का नोट है। तो आपको आसानी से एक लाख रुपए मिल सकते हैं। आपको इस खास नोट की फोटो को वेबसाइट पर डालना होगा जिसके बाद में लोग आपके नोट के लिए पैसों की बोली लगाएंगे और आप जिसको चाहे ये नोट बेचकर लाखों कमा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि आपको इसके लिए कौन सा वाला एक रुपए का नोट चाहिए होगा और आप कैसे कमाई कर सकते हैं। कितने रुपए कमा सकते हैं। इन नोटों को ऑक्शन में बेचकर आप 1 लाख रुपए तक कमा सकते हैं। इसके अलावा आप इन नोटों की बोली के दौरान मोलभाव भी कर सकते हैं। यहां बेचे ये नोट बता दें कि इंडियामार्ट पर इन नोटों को घर बैठे अच्छी कीमत पर बेचा जा सकता है। इन प्लेटफॉर्म्स पर इस नोट की शानदार कीमत मिलेगी। इन कंपनी की साइट पर जाकर आप ये नोट सेल कर सकते हैं। इसके बदले में आपको लाखों रुपए मिल सकते हैं। भारत सरकार करती है। जारी एक रुपये के नोट की कहानी भी बहुत अलग है। इसे आरबीआई नहीं बल्कि भारत सरकार जारी करती है। यही वजह है। कि एक रुपये के नोट पर रिजर्व बैंक के गवर्नर का हस्ताक्षर नहीं होता है। एक रुपये के नोट पर देश के वित्त सचिव का हस्ताक्षर होता है। 1917 में पहली बार हुआ था। जारी एक रुपये के पहले नोट का मुद्रण 30 नवंबर, 1917 को हुआ था। उस नोट पर किंग जॉर्ज पंचम की फोटो होती थी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक 1926 में पहली बार एक रुपये के नोट की छपाई बंद हो गई थी। इसे 1940 में फिर से शुरू किया गया। इसके बाद 1994 में एक रुपये के नोट की छपाई फिर से बंद कर दी गई। इसकी शुरुआत एक बार फिर 2015 में हुई। इन सिक्कों से भी करें कमाई पैसा कमाने का जरिया इन दिनों ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी ट्रेंड कर रहा है। अगर आपके पास माता वैष्णो देवी के 5 और 10 के सिक्के हैं। तो आप इनको बेचकर पैसा कमा सकते हैं। बता दें इन सिक्कों को साल 2002 में जारी किया गया था। माता रानी की तस्वीर होने के कारण लोग इन सिक्कों को काफी लकी मान रहे हैं। हिंदू धर्म में माता वैष्णो देवी की पूजा की जाती है। इसलिए लोग इस तरह के सिक्कों के लिए लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं।                 


रसायन फैक्ट्री में विस्फोट 2 की मौत, 6 घायल

महाराष्ट्र में रसायन फैक्टरी में विस्फोट से दो की मौत छह घायल


मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में बुधवार देर रात एक रसायन फैक्टरी में विस्फोट से दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि मुंबई से 70 किलोमीटर दूर स्थित खोपोली उपनगर के सजगांव औद्योगिक क्षेत्र के ढेकु में देर रात ढाई बजे के आसपास एक फैक्टरी में धमाका हुआ जिसके बाद परिसर में आग लग गई। खोपोली पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।                 


नाव पलटने से 5 की मौत, कई लापता

भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र में तीनटंगा गांव के निकट गंगा नदी में नौका के पलट जाने से 30 से अधिक लोगों के डूब जाने की आशंका है। जबकि पांच लोगों की मौत हो गई। थाना प्रभारी कुणाल चक्रवर्ती ने बताया कि तीनटंगा गांव के निकट गंगा नदी के दर्शन मांझी घाट से एक नाव पर 50 से अधिक लोग सवार होकर नदी के दूसरे छोर पर मक्के की खेती करने के लिए जा रहे थे तभी बीच नदी में नाव पलट गई। यह दुर्घटना नाव पर क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने के कारण हुई।


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...