गुरुवार, 5 नवंबर 2020

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। भारतीय रेल ने दीवाली और छठ पुजा पर सफर को आसान बनाने के लिए चार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन आरंभ करने की योजना बनाई हैं। इन “जन साधारण” रेलों में यात्री बिना आरक्षण के सफर नहीं कर सकेंगे। इन चार विशेष ट्रेनों में से 2 ट्रेन हर दिन तो बाकी 2 ट्रेन साप्ताहिक होंगी। यह सेवा 10 नवंबर से शुरू होकर 30 नवंबर तक जारी रहेगी। रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार दानापुर से आनंद विहार के तौर पर चलने वाली(पुराना नंबर 13257-58) ट्रेनें अब जीरो नंबर से उसी रुट पर रोजाना दौड़ेंगी। 22 कोच की गाड़ी 10 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगी। इसी तरह 11 नवंबर से सहरसा-आनंद विहार (05529-30) के नंबर से चलेगी। यह ट्रेन सहरसा से हर बुधवार और आनंद विहार से गुरुवार को रवाना होगी। इसमें 18 कोच होंगे।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...