शुक्रवार, 16 अक्तूबर 2020

'मिशन शक्ति' अभियान का शुभारंभ करेंगे

जनपद में मुख्य सचिव उ0प्र0 'मिशन शक्ति' अभियान का शुभारम्भ करेगें


झांंसी। जिलाधिकारी श्री आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में बताया कि आगामी शरदीय नवरात्र दिनांक 17 अक्टूबर से आयोजित होने वाले महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वाबलम्बन के लिये एक विशष अभियान मिशन शक्ति का शुभारम्भ प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आर के तिवारी द्वारा किया जायेगा। उन्होने बताया कि 17 से 25 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगे किन्तु इसके उपरान्त भी उक्त विशेष अभियान जनपद में अनवरत जारी रहेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में इस विशेष अभियान के पर्यवेक्षण व अनुश्रवण हेतु श्रीमती मिनिस्ती एस. महा निरीक्षक स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन उ0प्र0 को जनपद को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। नोडल अधिकारी जनपद में होने वाले कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेगे। उन्होने बताया कि नोडल द्वारा इस अभियान के अन्तर्गत जनपद के थाने विशेष रुप से महिला थाना, ग्राम पंचायतो औद्योगिक व व्यावसायिक संस्थानों से जुडे कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि मिशन शक्ति विशेष अभियान के दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन तथा महिला अपराध व बाल अपराध के सम्बन्ध में जागरुकता पैदा करने हेतु विशिष्ट कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। दुर्गा पण्डाल कार्यक्रमों एवं गांव-गांव नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भ्रूण हत्या, बाल अपराध आदि कुरीतियों के रोकथाम का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। एलईडी वैन के माध्यम से महिला हेल्प डेस्क स्थापित होगी, साथ ही 1090, 112 तथा 181 की भी जानकारियां पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से दी जायेगी। जिलाधिकारी ने दिनांक 17 अक्टूबर से आयेाजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुये बताया कि मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा प0दीनदयाल उपाध्याय सभाागार में महिला सशक्तिकरण एवं दुर्गा शक्ति विषयक कार्यक्रमों का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया जायेगा। अपरान्ह थाना कोतवाली में हेल्पडेस्क का शुभारम्भ होगा। दिनांक 18 अक्टूबर को नगर निगम सभागार में उद्योग विभाग/उद्यमियों के साथ कार्यस्थलों पर महिला उत्पीड़न की रोकथाम, महिला कर्मचारियों की सुरक्षा विषयक कार्यक्रम आयोजित होगे। 19 अक्टूबर को प0 दीनदयाल सभागार में जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन में बालिका/महिला शिक्षा से प्रेरित कार्यक्रम आयोजित होगे। उन्होने सप्ताह भर होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुये कहा कि परिवहन विभाग द्वारा बस स्टैंड पर महिला सुरक्षा/छेड़खानी होने पर कार्यवाही हेतु जानकारी देने विषयक पम्पलेट आदि वितरण होगे। ग्राम पंचायतों में नारी सशक्तिकरण के सम्बन्ध में चैपाल, पुलिस विभाग द्वारा कानून के विषयक कार्यक्रम, 181, 112, 1090, पुलिस मित्र एप, पिंक पुलिस स्टेशन, सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण, महिला पुलिस की भूमिका आदि पर कार्यक्रम आयोजित होगे।इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस दिनेश कुमार पी, सीडीओ श्री शैलेष कुमार, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, एसपी सिटी श्री विवेक त्रिपाठी सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहितउपस्थित रहे।


गिरजाशंकर राय              


शिक्षाविद स्वतंत्रता सेनानी रहेगें प्रेरणा स्रोत

रामपुर। इडियन यूनियन मुस्लिम लीग के जिला अध्यक्ष फारूक़ मियां ने प्रेस को जारी बयान मे बताया कि जिला मुख्यालय पर जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में व समस्त पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया कि महान स्वतंत्रता सेनानी व शिक्षा विद सर सय्यद अहमद खान को 17 अक्तूबर को उनके जन्म दिन के अवसर पर श्रद्धाजंलि देते हैं। उनके राष्ट्र प्रेम से प्रेरित होकर राष्ट्र निर्माण में मुस्लिम लीग अपना पूर्ण योगदान देगी तथा आने वाले समय में जिला स्तर पर आम जनता को जिन विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। उनसे अवगत कराने के लिए संवेधानिक रूप से व शांति पूर्ण ढंग से महामहिम राष्ट्रपति महोदय व देश के प्रधान मंत्री को गयापन भेजा जाएगा तथा नगर शेत्र रामपुर में बिजली चैकिंग के नाम पर जो लूटमार चल रही है, और परिवहन चैकिंग के नाम पर गरीब जनता की जेबों पर डाका मारा जा रहा है तथा एक तरफा एक समुदाय की दुकानों से जुर्माना वसूला जा रहा है। इन सभी बिन्दुओं पर फारूक़ मियां पार्टी मुख्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठेंगे। यह भूख हड़ताल बेमियादी होगी पार्टी के समस्त पदाधिकारी फारूक़ मियां के सहयोग में पार्टी मुख्यालय में उपस्थित रहेंगे तथा शांति पूर्ण ढंग से इस विरोध प्रदर्शन में सहयोग करेंगे प्रशासन द्वारा भिन्न भिन्न प्रकार से जनता से अवैध वसूली व जनता के उत्पीड़न के विरोध में अपनी आवाज बुलंद करेंगे। जनता से अपील है कि वह अपने आवासों में रहकर हमारा सहयोग करें ओर दुआएं करें और हक के लिए अपनी आवाज बुलंद करे।           


स्पेशल ट्रेन के साथ 16 अन्य का संचालन

फरीदकोट। रेलवे ने बठिंडा-वाराणसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सहित 16 अन्य ट्रेनों के संचालन को 20 अक्टूबर से मंजूरी दे दी है। रेलवे सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि बठिंडा-वाराणसी साप्ताहिक सुपर फास्ट स्‍पेशल रेल 25 अक्तूबर से 22 नवंबर तक हर रविवार को बठिंडा से रात्रि 8.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 4.30 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी पर यही सुपरफास्ट ट्रेन 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को वाराणसी से रात्रि 9.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 4.50 बजे बठिंडा पहुंचेगी।           


उद्धव सरकार को बर्खास्तगी की याचिका खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने उद्धव सरकार को बर्खास्त करने की मांग वाली याचिका की खारिज


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गठबंधन सरकार को बर्खास्त करने तथा वहां राष्ट्रपति शासन लगाये जाने संबंधी जनहित याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी। मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे की अध्यक्षता वाली तीन-सदस्यीय खंडपीठ ने विक्रम गहलोत की याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी कि एक अभिनेता की मौत होने का मतलब यह नहीं है। कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। न्यायमूर्ति बोबडे ने याचिकाकर्ता से कहा कि बतौर नागरिक वह राष्ट्रपति से संपर्क करने और कोई भी अर्जी लगाने के लिए स्वतंत्र हैं। उन्होंने कहा यदि ऐसी ही मांग करनी है। तो राष्ट्रपति के पास जाइए। याचिका में कहा गया था। कि महाराष्ट्र में राज्य मशीनरी फेल हो गई है। सत्ताधारी दल अपराधियों को बचाने का काम कर रहा है। याचिका में बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत अभिनेत्री कंगना रनौत का घर तोड़ डालने और धमकी देने तथा पूर्व नौसेना अधिकारी मदन लाल शर्मा पर शिवसैनिकों द्वारा जानलेवा हमले के उदाहरण भी दिये गये थे।             


पराली जलाने पर रोक के लिए विशेष टीम

पराली जलाने से रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बनाई विशेष कमेटी, यूपी, हरियाणा और पंजाब में रखेगी निगरानी


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कारण बनी पराली को जलाने पर रोक संबंधी कदमों की निगरानी के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक पूर्व न्यायाधीश जस्टिस मदन बी. लोकुर का एक सदस्यीय कमेटी गठित की है। लोकुर कमेटी पराली जलाए जाने की घटनाओं संबंधी अपनी रिपोर्ट दशहरा की छुट्टियों के बाद सुप्रीम कोर्ट को सौंपेगी। सर्वोच्च अदालत ने कहा कि पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पराली जलाने की घटनाओं पर नजर रखने में लोकुर कमेटी की मदद के लिए राष्ट्रीय कैडेट कोर ( एनसीसी ), भारत स्काउट्स और गाइड्स और राष्ट्रीय सेवा योजना ( एनसीसी) को भी उन क्षेत्रों तैनात किया जाए। ये मोबाइल टीमें खेतों में आग लगने की सूचना देंगी जिसके आधार पर अधिकारी कार्रवाई करेंगे। सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश दो युवा पर्यावरणविदों द्वारा दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर आया है। जिसमें मांग की गई थी। कि पराली जलाने से रोकने के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं। याचिकाकर्ताओं ने दावा किया कि अदालत की निगरानी के बावजूद राज्य इस खतरे को रोकने के लिए पर्याप्त कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। याचिकाकर्ताओं की ओर से पैरवी करने वाले वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने कहा कि इस साल खेत की आग (पराली जलाने की घटनाएं) पांच गुना बढ़ गई हैं। और इसे रोकने के लिए तत्काल आदेश की आवश्यकता होगी, क्योंकि अदालत के दोबारा खुलने तक यह समस्या असहनीय स्थिति पैदा कर सकती है। वकील ने इसके लिए जस्टिस लोकुर को नियुक्त करने का सुझाव दिया। दैनिक हिंदुस्तान के अनुसार अदालत ने पंजाब और हरियाणा राज्यों को भी सुना और अपने आदेश में कहा कि भले ही पर्याप्त कदम उठाए गए हैं। लेकिन दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के बीच निवारक कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। जस्टिस ए. एस. बोपन्ना और जस्टिस वी. रामासुब्रमण्यन की बेंच ने कहा कि हम इस बात को लेकर चिंतित हैं। कि दिल्ली और एनसीआर के नागरिकों को अच्छी और स्वच्छ हवा में सांस लेनी चाहिए। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिवों को उन खेतों की निगरानी में लोकुर कमेटी की मदद करने का निर्देश दिया जिनमें पराली जलाई जाती है। कोर्ट ने कमेटी को सभी सहायता प्रदान करने और बुनियादी ढांचे, परिवहन और मोबाइल टीमों की सुरक्षा की व्यवस्था करने के लिए कहा है।             


महिला सुरक्षा को लेकर योगी ने दिखाए तेवर

महिला सुरक्षा को लेकर योगी आदित्यनाथ ने दिखाए कड़े तेवर, हर जिले में होगी नोडल ऑफिसर की तैनाती।


लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने उप चुनाव वाले सात जिलों को छोड़कर प्रदेश के अन्य सभी जिलों में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए शुरू किए जाने वाले 10 दिनों का विशेष अभियान ‘मिशन शक्ति’ शुरू करने का निर्देश दिया है। आगामी 17 अक्टूबर को प्रभारी मंत्री जिलों में इस अभियान की शुरुआत करेंगे। इस दिन सभी विभागों का संयुक्त कार्यक्रम होगा। अभियान के लिए सभी जिलों में महिला अफसरों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। मुख्य सचिव आरके तिवारी ने गुरुवार को अभियान के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया। इसमें कहा गया है कि प्रथम चरण में यह विशेष अभियान शारदीय नवरात्र में 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। विशेष अभियान 25 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगा लेकिन मिशन शक्ति लगातार जारी रहेगा। अंतिम रूप से इसका समापन अप्रैल 2020 में होगा। इस तरह यह अभियान कुल 180 दिनों तक चलाया जाएगा। अभियान के दौरान 75 जिलों के 821 ब्लॉकों, 59 हजार पंचायतों, 630 शहरी निकायों और 1535 थानों के माध्यम से महिलाओं व बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने का प्रशिक्षण तथा सुरक्षा व सम्मान के प्रति जागरूकता प्रदान किए जाने की योजना है।
हर जिले से चुनी जाएंगी 100 रोड मॉडल
अभियान के दौरान हर जिले से 100 रोल मॉडल का चुनाव किया जाएगा। यह चुनाव महिला सशक्तीकरण, भ्रूण हत्या रोकने, उद्यमिता, शिक्षा व महिला अपराध रोकने आदि क्षेत्र में मिली सफलता के आधार पर किया जाएगा। विशेष अभियान के सफल संचालन के लिए इसमें शामिल विभिन्न विभागों के बीच अंतरविभागीय समन्वय पर जोर दिया गया है। इसके लिए सभी विभागों को अपनी तरफ से नोडल अधिकारी नामित करने को कहा गया है।
तीन दिन जिलों में रहेंगी नोडल अफसर
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार शासन ने विशेष अभियान के पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण के लिए महिला नोडल अधिकारी नामित किए हैं। इन नोडल अधिकारियों को 16 अक्टूबर तक अपने प्रभार के जिले में उपस्थित होकर अपने तीन दिनों तक जिले में होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने और जिला स्तर पर अंतर विभागीय समीक्षा की बैठक में हिस्सा लेकर विशेष अभियान को सफल बनाने का प्रयास करना होगा। नोडल अधिकारियों को विद्यालय, महिला थाना, कुछ ग्राम पंचायतों तथा औैद्योगिक व व्यावसायिक संस्थाओं आदि का निरीक्षण भी करने को कहा गया है।             


गाजियाबादः नकली देसी घी बनाने की फैक्ट्री

गाज़ियाबाद में नकली देसी घी बनाने वाली फैक्टरी पर पड़ा छापा नामी कंपनियों के नाम से करते थे सप्लाई


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। शास्त्री नगर और नई बस्ती इलाके में फूड सेफ्टी विभाग ने रेड की है। दो अलग-अलग फैक्ट्रियों पर रेड की गई है। जहां पर नकली घी बनाया जा रहा था। भारी संख्या में यहां से मिलावटी घी बरामद किया गया है। हैरत की बात ये है। कि नामी कंपनियों के पैकेट और डिब्बे भी दोनों जगह से बरामद हुए हैं। इन्हीं नकली डिब्बों में त्योहारी सीजन में मिलावटी घी को बाजार में उतारने की तैयारी थी। मामले में 2 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। मिलावटी घी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक मिलावटी घी बनाने के लिए, वनस्पति और एसेंस समेत, कई अन्य पदार्थ का इस्तेमाल किया जा रहा था। ये सभी सेहत के लिए काफी हानिकारक होते हैं।
बताया जा रहा है। घी की एक कंपनी ने फूड सेफ्टी विभाग को सूचना दी थी। कि उनके ब्रांड का इस्तेमाल करके, नकली घी का कारोबार करने वाले कुछ लोग सक्रिय हैं। इसी जानकारी के आधार पर फूड सेफ्टी विभाग ने जानकारी को डेवलप किया और छापेमारी की गई। मौके से पकड़े गए एक आरोपी ने बताया कि पिछले 6 महीने से नकली घी बनाया जा रहा था। नवरात्रि से पहले इसकी बड़ी सप्लाई भी की गई थी।
त्योहारी सीजन में हो सकता है सेहत से खिलवाड़
फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी बता रहे हैं। कि त्योहारी सीजन में, इस तरह के गोरखधंधे सक्रिय हो गए हैं। जो नकली खाद्य पदार्थों का कारोबार कर रहे हैं। लेकिन उन सभी पर शिकंजा कसने का भी पूरा एक्शन प्लान तैयार है। फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी का कहना है। कि विश्वसनीय दुकानों से ही त्योहारी सीजन में घी और अन्य खाद्य पदार्थ खरीदें।               


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...