मंगलवार, 13 अक्तूबर 2020

कृषि कानूनः विरोध में पटरियों पर अड़े किसान

राणा ऑबरॉय


चंडीगढ़। कृषि कानूनों को लेकर एक अक्टूबर से रेल लाइनों पर डटे हुए किसान संगठनों ने रेल लाइनों से धरने न हटाने का निर्णय लिया है। 29 किसान संगठनों की मीटिंग किसान भवन चंडीगढ़ में हो रही है। हालांकि पहले यह 31 संगठन थे, बाद में भाकियू लक्खोवाल द्वारा अपने स्तर पर सुप्रीम कोर्ट में रिट दायर करने से अन्य संगठन नाराज हो गए थे तथा भाकियू लक्खोवाल को अपने मोर्चे से सस्पेंड कर दिया था। हालांकि अब भाकियू लक्खोलाल ने यह रिट वापस ले ली है और उनकी वापसी बारे आज की मीटिंग के दूसरे चरण में विचार किया जाना शेष है। लेकिन अब एक और किसान यूनियन भाकियू एकता उगराहां ने रेल लाइनों से धरने उठाने कर शहरों की ओर कूच करने व भाजपा नेताओं का घेराव करने का ऐलान कर दिया है। 29 किसान संगठनों के नेताओं ने मीटिंग के पहले चरण के बाद बाहर आकर पत्रकारों को भाकियू एकता उगराहां के फैसले से अपनी असहमति जताई तथा कहा कि यह उनका निर्णय है और हमारा इससे कोई लेना देना नहीं है। हमारी यूनियनों के सभी वर्कर पहले की भांति रेल लाइनों पर डटे रहेंगे और धरने नहीं हटेंगे। और बाकी मुद्दों पर विचार के लिए दूसरे चरण की दोपहर में मीटिंग होनी है। जिसके बारे में आज शाम चार बजे तक निर्णय कर लिया जाएगा और प्रेस के जरिये जानकारी दे दी जाएगी। उन्होंने भाजपा पंजाब प्रधान पर हमले बारे कहा कि इस घटना के अलावा फतेहगढ़ साहिब में बेअदबी की घटनाएं सभी कुछ किसान आंदोलन को दबाने व ध्यान बंटाने की साजिशें है। हमारे किसी भी किसान सदस्य द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है तथा किसान आंदोलन बेहद शांतिपूर्वक है। उन्होंने सदस्यों को कहा कि यदि कोई भाजपा नेता वर्कर अपने प्रधान पर हुए हमलों के खिलाफ डीसी आफिसों में जाकर रोष व्यक्ता करता है तो उन्हें रोका न जाए। विरोध करना उनका लोकतांत्रिक अधिकार है। हमले के पीछे असामाजिक व शरारती लोगों का हाथ है।             


बर्बरताः महिला अपराध में सुधार नहीं हुआ

नई दिल्ली। हाथरस की बेटी के साथ बर्बरता के बाद भी देश में महिलाओं की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। अब मध्य प्रदेश के रीवा में बर्थडे पार्टी से लौट रही एक आदिवासी युवती को अगवा कर रेप करने का मामला सामने आया है। यही नहीं, पीड़िता के परिजनों के मुताबिक आरोपी युवकों ने उसके प्राइवेट पार्ट पर भी चाकू से हमला किया है। घटना रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र की है। 8 अक्टूबर की शाम नाबालिग युवती एक बर्थडे पार्टी से लौट रही थी। उसी समय दो लड़कों ने उसे अगवा कर लिया और इसके बाद युवती के साथ बलात्कार किया।                    


चेन्नई और हैदराबाद के बीच 29वां मुकाबला






पालूराम

नई दिल्ली। आइपीएल सीजन-13 का मंगलवार को 29वां मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स सीएसके और सनराइजर्स हैदराबाद एसआरएच के बीच दुबई में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। चेन्नई के लिए यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति वाला होगा। अगर एसआरएच के खिलाफ चेन्नई इस मैच को हार जाती है तो वह आइपीएल 2020 की रेस से बाहर हो जाएगी इससे पहले इसी सीजन में दोनों टीमे आमने-सामने हो चुकी है, जिसमें SRH को जीत मिली थी।वहीं हैदराबाद भी यही चाहेगी कि चेन्नई को दोबारा मैच में हराकर प्वाइंट्स टेबल पर ऊपर की ओर दौड़ लगाए।         






सभी को सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती

पटना। बिहार चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत हो गई है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज निश्चय संवाद के जरिए वर्चुअल रैली की। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के अलग-अलग जिलों की 11 विधानसभा क्षेत्र की जनता को संबोधित किया। रोजगार के मुद्दे पर नीतीश कुमार ने विपक्ष के तेजस्वी यादव पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को पता नहीं है क्या होना है कैसे होना है, वो बस बोल देते हैं। नीतीश ने कहा कि दुनिया में ऐसा कौन सा देश या फिर प्रांत है, जहां सबको सरकारी नौकरी मिल जाए, क्या ये संभव है। लेकिन रोजगार के अवसर पैदा किए जाते हैं।         


सोने-चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज हुईं

हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। देशभर के सर्राफा बाजारों में आज यानी 13 अक्टूबर को 24 कैरेट सोने के भाव में 122 रुपये की गिरावट आई है। 10 ग्राम सोना आज 122 रुपये सस्ता होकर 51,034 रुपये पर खुला। वहीं, चांदी में 1,000 रुपये की गिरावट दर्ज की। चांदी का हाजिर भाव  62,628 रुपये पर खुला। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक 13 अक्टूबर 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे।                


महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ मौर्चा खोला

मुंबई। भारतीय जानता पार्टी ने कोरोना लॉकडाउन की वजह से बंद पड़े धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महाराष्ट्र में सिद्धिविनायक मंदिर समेत अन्य मंदिरों को खोलने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का मंगलवार को मुंबई में प्रदर्शन जारी है। इस बीच महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा और मंदिरों को खोलने को कहा है। कोश्यारी ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसा कि आप अचनाक सेक्युलर कैसे हो गए? जबकि आप इस शब्द से नफरत करते थे। कोश्यारी की चिट्ठी पर उद्धव ठाकरे का भी जवाब आया है। उद्धव ठाकरे ने चिट्ठी के जवाब में कहा है कि मुझे हिन्दुत्व पर आपसे सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।


उमय सिंह साहू


इश्क चढ़ा परवान, सब बंधन खत्म

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। जब इश्क का जादू परवान चढ़ता है तो जाति, धर्म और लिंग के बंधन खुद खत्म हो जाते हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर में एक ऐसा ही प्रेम प्रसंग सामने आया है। यहाँ की दो लड़कियां एक-दूसरे के साथ पति-पत्नी के रूप में रहने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। ये दोनों ग्रेजुएशन की छात्राएं हैं। दोनों विवाह करने के लिए तब घर से भाग गईं, जब उनमें से एक लड़की की शादी कहीं और तय कर दी गई। मामला सदर थाना इलाके का है। सदर थाना के गोबरसही की छात्राएं सोनी और मोनी (काल्पनिक नाम) दसवीं कक्षा से ही साथ में पढ़ती आ रही हैं। दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी इसी वजह से उन्‍होंने इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन में एक साथ एक कॉलेज में एडमिशन कराया। बचपन की यह दोस्ती युवा अवस्‍था की दहलीज पर मोहब्बत में बदल गई और दोनों ने एक दूसरे को हमराह के रूप में देखना शुरू कर दिया। सोनी हीर बन गई, तो उसकी दोस्त रांझा। मोनी ने इसके लिए अपना पहनावा और चाल-ढाल लड़कों जैसा बना लिया। दोनों एक दूसरे के साथ चार सालों से गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के रिलेशन में रहने लगे थे। वे एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे। इस बीच, प्रेमिका सोनी के परिजनों ने उनकी शादी कहीं और तय कर दी। सोनी को जब इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने प्रेमी मोनी से पूरी बात बताई। दोनों को जब इस मुसीबत से बचने का कोई रास्ता नहीं सुझा तो 6 अक्टूबर को दोनों घर से फरार हो गए।                   


एससी ने दो बेटों को जमकर लताड़ लगाईं

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। एक मामले की सुनवाई के दौरान सर्वोच्च अदालत ने दो बेटों को जमकर लताड़ लगाई। ये बेटे अपने पिता की देखभाल नहीं कर रहे थे और उन्हें आर्थिक मदद भी देना बंद कर दिया था। इतना ही नहीं पुश्तैनी घर से पिता को बाहर भी कर दिया था। इसके बाद पिता को अपनी आजीविका के लिए खुद ही व्यवस्था करने को मजबूर होना पड़ा। जस्टिस एएम खानविलकर की अध्यक्षता वाली पीठ ने बेटों के वकील से स्पष्ट रूप से कहा कि बेटे अपने पिता के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं कर सकते हैं। पिता की देखभाल करना कानून के तहत उनका एक कर्तव्य है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘आप अपने पिता के लिए कुछ भी नहीं कर रहे हैं। वह आपके पिता हैं। हमारे सामने इस बात को बताया गया है कि आप दोनों मल्‍टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं। यह मत भूलिये कि आज आप जो भी हैं, अपने पिता की बदौलत हैं।’            


उत्तराखंड के यात्रियों के लिए खास खबर

देहरादून। दिल्ली और गाज़ियाबाद से हरिद्वार-देहारादून जाने वाले यात्रियों के लिए एक खास खबर है। दिल्ली से चलकर देहरादून जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस 15 अक्तूबर से पुनः अपनी यात्रा शुरू कर रही है। इस ट्रेन के चलने से उन एनसीआर के हजारों लोगों को सुविधा मिलेगी जो विकेंड पर या किसी अन्य कारणों से हरिद्वार जाकर उसी दिन या अगले दिन वापस आना चाहते हैं। स्टेशन अधीक्षक कुलदीप त्यागी ने बताया कि 02017 शताब्दी एक्सप्रेस नई दिल्ली से सुबह 06.45 बजे चलेगी और सुबह 7:23 बजे गाजियाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर आएगी। यहां से 7:25 पर देहरादून की तरफ रवाना होगी और दिन में 12:50 पर देहरादून पहुंच जाएगी। देहरादून से शाम को 16:55 पर चलकर गाजियाबाद स्टेशन पर रात 22:09 बजे पहुंचेगी। दो मिनट गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रुकने के बाद यह ट्रेन रात में 22:50 पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यात्री इस ट्रेन से दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रुड़की और हरिद्वार के लिए यात्रा कर सकेंगे। यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिग के बाद ही ट्रेन में बैठने की अनुमति मिलेगी।           


वायरस ने फास्ट फूड को जिंदगी से भगाया

कोरोना संक्रमण ने लोगों के रोजमर्रा के खान-पान में बदलाव ला दिया है। लोगों के पसंदीदा फास्ट फूड पिज्जा, बर्गर, चाउमीन और कोल्ड डिंक से काफी हद तक दूर कर दिया है। अगर कोरना ने आपके इस खान-पान को दूर कर दिया तो आप उन्हें हमेशा के लिए दूर कर दीजिए। क्याकि अगर आपको अच्छी सेहत और कोरोना से लड़ने की ताकत पैदा करना है तो आप पौष्टिक खाना खाएं।


मौसमी फल खाएं
अच्छी सेहत पाने के लिए मौसमी फल और सब्जियों को खाने में ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। इसमें आयरन, कैल्शियम, मिनिरल्स, विटामिन डी व सी समेत कई प्रकार के तत्व पाए जाते हैं।             


2 दिन पांच राज्यों में बारिश का अलर्ट

कोलकाता। भारतीय मौसम विभाग ने आज से लेकर अगले दो दिनों के लिए देश के 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है क्योंकि बंगाल की खाड़ी में बना हुआ लो प्रेशर एरिया अब हाई प्रेशर में तब्दील हो गया है। जिसकी वजह से सोमवार शाम से हैदराबाद, कर्नाटक और ओडिशा के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। हैदराबाद में लगातार हो रही बारिश से सड़कें जलमग्न हो गई हैं और आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, लोगों को आने -जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।             


नियंत्रण रेखा के पास गोला-बारूद बरामद

जम्मू कश्मीर: पीओके नियंत्रण रेखा के पास हथियार, गोला-बारूद बरामद।


श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में मंगलवार को नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से हथियारों की तस्करी को विफल करते हुए बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में तैनात सतर्क सैनिकों ने पाकिस्तानी सेना द्वारा पीओके से हथियार भेजने एक और प्रयास को विफल किया। उन्हाेंने बताया कि खुफिया सूचना मिलने के बाद सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने नियंत्रण रेखा के पास सोमवार को शाम साढ़े छह बजे तलाश अभियान शुरू किया था।
अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा के पास से एक थैला बरामद किया। थैले की जांच के दौरान उसमे से पांच पिस्तौल, 10 मैग्जीनें और 138 गोला-बारुद मिले। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के कम अवधि के दौरान कुपवाडा में नियंत्रण रेखा के पास से यह दूसरी बार हथियार बरामद हुए है। इससे पहले नौ अक्टूबर को सेना के सतर्क जवानों ने केरन सेक्टर से चार एके 74 राइफल्स, आठा मैग्जीन और 240 एके राइफल के गोलियां बरामद की थी।             


घर में लगीं आग, महिला सहित 4 की मौत

बिहार: घर में आग लगने से महिला और उसके 3 बच्चों की मौत।


कटिहार। बिहार के कटिहार जिले के आबादपुर थाना क्षेत्र में एक घर में आग लग जाने से तीन बच्चों सहित एक महिला की झुलस जाने से मौत हो गई। इस घटना में झुलस चुकी एक अन्य महिला की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है, जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। आबादपुर के थाना प्रभारी संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि शिवानंदपुर गांव निवासी जहांगीर खान के यहां उनकी पुत्री नुरेफा और रिंकी खातून (28) अपने ससुराल से मायके आई थी। सोमवार की रात खाना खाकर दोनों बहनें अपने बच्चों को लेकर एक कमरे में सोने चली गई। बिजली नहीं होने के कारण रोशनी के लिए कमरे में दीया जला दिया। आशंका जताई जा रही है कि दीया गिरने के कारण घर में आग लग गई। थाना प्रभारी ने बताया कि आग से झुलसकर तीन बच्चों अयूब (7 माह) कश्मीरी खातून (3) व मौसमी खातून (8) की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि दोनों बहनें बुरी तरह झुलस गई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां रिंकी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।             



आरपीआई ने भाजपा को दिया समर्थन

आरपीआई ने यूपी विधानसभा उपचुनाव में दिया भाजपा को समर्थन।


लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दिया है। बता दें कि आरपीआई (अठावले) एनडीए में एक सहयोगी दल के रूप में शामिल है। अब यूपी विधानसभा उपचुनाव में भी उसने अपना समर्थन दिया है। आरपीआई (अठावले) के प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने भाजपा उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री सुनील बंसल से मुलाकात कर समर्थन की घोषणा की। पवन भाई गुप्ता ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री डॉ. रामदास अठावले के निर्देश पर उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों- फिरोजाबाद की टूंडला, उन्नाव की बांगरमऊ, जौनपुर की मल्हनी, देवरिया की सदर, बुलंदशहर, कानपुर की घाटमपुर सीट और अमरोहा की नौगावां सीटों पर होने वाले उपचुनाव में आरपीआई (अठावले) ने अपना समर्थन भाजपा को दिया है।
उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले), एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) में एक सहयोगी दल के रूप में शामिल है। डॉ. रामदास अठावले केंद्र में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री के रूप में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में आरपीआई (अठावले) का कारवां तेजी से बढ़ रहा है। पूरे प्रदेश से आरपीआई को भरपूर स्नेह एवं समर्थन मिल रहा है। ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर 7 विधानसभा सीटों पर आरपीआई (अठावले) ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की है।             


40 करोड़ ग्राहक, देश की पहली कंपनी

रिलायंस जियो 40 करोड़ मोबाइल ग्राहकों का आंकड़ा छूने वाली देश की पहली कंपनी।


नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने देश के मोबाइल सेवा क्षेत्र में अपनी बादशाहत बरकरार रखते हुए मात्र चार वर्षों में बड़ा मील का पत्थर हासिल कर जुलाई-2020 में 40 करोड़ उपभोक्ताओं का आंकड़ा पार कर लिया। एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने पांच सितंबर 2016 को देश के दूरसंचार क्षेत्र में कदम रखा और चार वर्ष में ही इस क्षेत्र में वर्षों से जड़ जमाये बैठीं भारती एयरटेल और वोडा आइडिया को आक्रामक नीति, सस्ते प्लान और देश के दूरस्थ स्थानों पर नेटवर्क पहुंचा कर 40 करोड़ ग्राहकों वाली देश की पहली दूरसंचार सेवा प्रदाता बन गयी। देश में मोबाइल सेवा दूरसंचार क्षेत्र को शुरु हुए 25 वर्ष हो गए और पहले 40 करोड़ ग्राहक जोड़ने में क्षेत्र को 14 वर्ष लगे थे, वहीं जियो ने यह काम 4 वर्ष से भी कम वक्त में कर दिखाया। ट्राई के आंकड़ो के अनुसार जुलाई में मोबाइल कनेक्शन के आंकड़े पांच माह बाद बढ़े हैं। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगने से पांच माह से लगातार गिर रहे थे।
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सोमवार देर शाम जुलाई के जारी आंकड़ो में जियो ने नए ग्राहकों को बनाने का सिलसिला बरकरार रखते हुए 35 लाख 54 हजार 415 उपभोक्ता जोड़े और कुल ग्राहक 40 करोड़ 08 लाख 3018 हो गए। जियो का मोबाइल सेवा ग्राहक मामले में मार्केट हिस्सा 35.03 प्रतिशत हो गया। मोबाइल ग्राहकों के मामलों में दूसरे नंबर की भारती एयरटेल भी जुलाई में कई माह बाद नये ग्राहक जोड़ने में कामयाब रही। कंपनी 32 लाख 60 हजार 536 नये उपभोक्ताओं के साथ 31 करोड़ 99 लाख 32 हजार 20 ग्राहक वाली कंपनी बन गई। भारती एयरटेल का बाजार हिस्सा 27.96 प्रतिशत है। वोडा आइडिया के ग्राहकों के टूटने का सिलसिला जुलाई में भी जारी रहा और कंपनी ने 37 लाख 26 हजार 121 उपभोक्ता खो दिये। कंपनी 30 करोड़ 13 लाख 77 हजार 755 ग्राहक और 26.34 प्रतिशत हिस्से के साथ तीसरे स्थान पर है। सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने तीन लाख 88 हजार 313 ग्राहक बनाए और 11 करोड़ 86 लाख पांच हजार 117 उपभोक्ता और 10.37 प्रतिशत बाजार हिस्से के साथ अपने चौथे स्थान पर काबिज रही।                 


बाजार में आएंगे 33 करोड़ गोबर से बने दिये

चीन की लाइट को गोबर से जवाब देगा भारत दिवाली पर बाजार में आएंगे 33 करोड़ गाए के गोबर से बने दिये।


मनोज सिंह ठाकुर


नई दिल्ली। चीन को जवाब देने के लिए भारत ने अब अपनी गाय के गोबर का सहारा लिया है। राष्‍ट्रीय कामधेनु आयोग अगले महीने दिवाली के दौरान चीनी उत्पादों का मुकाबला करने के लिए गाय के गोबर से बने 33 करोड़ पर्यावरण अनुकूल दीए के उत्पादन करने का लक्ष्य तय कर रहा है। आयोग के अध्यक्ष वल्लभभाई कथीरिया ने सोमवार को यह जानकारी दी। देश में स्वदेशी मवेशियों के संवर्धन और संरक्षण के लिए 2019 में स्थापित किए गए इस आयोग ने आगामी त्‍योहार के दौरान गोबर आधारित उत्पादों के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए एक देशव्यापी अभियान शुरू किया है। कथीरिया ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन निर्मित दीओं को खारिज करने का अभियान प्रधानमंत्री के स्वदेशी संकल्पना और स्वदेशी आंदोलन को बढ़ावा देगा।
उन्होंने कहा कि 15 से अधिक राज्य इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए सहमत हुए हैं। उन्होंने कहा कि लगभग तीन लाख दीए पावन नगरी अयोध्या में जलाए जाएंगे, जबकि उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक लाख दीए जलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विनिर्माण का काम शुरू हो गया है। हमने दिवाली से पहले 33 करोड़ दीयों को बनाने का लक्ष्य तय किया है। वर्तमान में भारत में प्रतिदिन लगभग 192 करोड़ किलो गोबर का उत्पादन होता है।
उन्होंने कहा कि गोबर आधारित उत्पादों की विशाल संभावनाएं मौजूद हैं। अयोग ने कहा कि हालांकि यह सीधे तौर पर गोबर आधारित उत्पादों के उत्पादन में शामिल नहीं है। लेकिन यह व्यवसाय स्थापित करने को इच्छुक स्वयं सहायता समूहों और उद्यमियों को प्रशिक्षण देने की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। दीयों के अलावा, आयेग गोबर, गौमूत्र और दूध से बने अन्य उत्पादों जैसे कि एंटी-रेडिएशन चिप, पेपर वेट, गणेश और लक्ष्मी की मूर्तियों, अगरबत्ती, मोमबत्तियों और अन्य चीजों के उत्पादन को बढ़ावा दे रहा है।
कथीरिया ने कहा कि इस पहल से गाय आश्रयों (गौशालाओं) को मदद मिलेगी, जो वर्तमान में कोविड-19 महामारी के कारण वित्तीय मुसीबत में हैं। ये गौशालाएं ग्रामीण भारत में नौकरी के अवसर पैदा करने के अलावा लोगों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि पूरे के पूरे रुख में बदलाव करने की जरुरत है। तथा गाय आधारित कृषि और गाय आधारित उद्योग के बारे में लोकप्रिय धारणा को तत्काल दुरुस्त किए जाने की जरूरत है ताकि समाज का सामाजिक और आर्थिक कायाकल्प हो विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों का जीवन बदले। उन्होंने कहा कि किसानों गौशाला संचालकों उद्यमियों को इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए कई तरह के वेबिनार आयोजित किए जा रहे हैं।              


‘ड्रीम गर्ल’ में साहस दिखायाः खुराना

मुंबई। किशोर कुमार की 33वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने उनका शुक्रिया अदा किया। दरअसल अभिनेता ने दिवंगत गायक को अपने करियर में सबसे असामान्य भूमिकाओं में से एक को निभाने का साहस का स्त्रोत बताया। आयुष्मान यहां साल 2019 की कॉमेडी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में अपनी भूमिका की बात कर रहे हैं, जिसमें वह एक ऐसे पुरुष की भूमिका निभाते हैं, जो महिला की आवाज निकालने में सक्षम होता है, जिससे उन्हें जीवन में सफलता मिलती है और परेशानी भी होती है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी किशोर कुमार को विभिन्न आवाजों में गाने की क्षमता के लिए जाना जाता था, जिसमें महिला आवाज भी शामिल थी।             


कांग्रेसियों के आरोपों पर किया पलटवार

एमपीः उपचुनाव 2020 कांग्रेस के आरोपों पर शिवराज का पलटवार, कहा- नंगे-भूखे हैं। इसलिए गरीबों का दर्द जानते हैं।


मनोज सिंह ठाकुर
भोपाल। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव की तारीखें नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों और नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कमलनाथ देश के दूसरे नंबर के उद्योगपति हैं। जबकि वो भूखे-नंगे हैं। इस पर सीएम शिवराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि वो भूखे-नंगे ही भले क्योंकि हम गरीबों का कष्ट जानते हैं। उनकी सेवा में दिन-रात लगे रहते है। सोमवार को गुना जिले के बामौरी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी का प्रचार करने पहुंचे शिवराज ने बिना कांग्रेस का नाम लिए पूछा कि क्या कभी गरीबों को देखा है। भूख देखी है। धूल देखी है। बीमारी देखी है। कीचड़ देखा है। तुम क्या गरीबों का दर्द जानो.उन्होंने कहा कि हमें नंगे-भूखे ही रहने दो, हम भूखे-नंगे हैं इसलिए सहरिया बहनों के खाते में एक हजार रुपए डलवाते हैं। हम जाति के बच्चों की फीस भरवाते हैं। ताकि वो आगे बढ़ सकें।
हम नंगे-भूखे हैं। इसलिए गरीबों और कमजोरों का दर्द जानता हू। उन्होंने कहा कि हम भूखे-नंगे हैं। इसलिए संबल योजना मामा ने बनवाई और तय किया कि गरीब बहन बेटा-बेटी को जन्म देगी तो जन्म देने के पहले उसे चार हजार और बाद में 12 हजार रुपए देंगे। उन्होंने कहा कि उद्योगपति कमलनाथ तुमने तो बच्चों की फीस छीन ली बहनों के पैसे छीन लिए हम नंगे-भूखे हैं। इसलिए बेटियों का कन्यादान करवाते हैं। तुमने तो 51 हजार बोलकर ढेला दे दिया। मुख्यमंत्री शिवराज इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने कहा कि जा उद्योगपति तेरा उद्योग तुझे मुबारक, हम नंग-भूखे हैं। इसलिए किसानों को जीरो परसेंट ब्याज पर पैसे देते हैं। हम नंगे-भूखे हैं। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह हजार रुपए दे रहे थे। हम उसमें चार हजार रुपए जोड़कर किसानों को 10 हजार रूपए दे रहे हैं। शिवराज ने कहा कि एक्सीडेंट में गरीब की मौत हो जाने पर बहन के लिए हम चार लाख रुपए देते हैं। ताकि जिंदगी की गाड़ी पटरी पर चलती रहे. सामान्य मौत होने पर दो लाख, गरीब की मौत के कफ्न के लिए भी पांच हजार रुपए देते हैं। उन्होंने कहा कि हम नंगे-भूखे हैं। तो बुजुर्गों को तीर्थयात्रा करवाते हैं। किसानों की फसल बीमा की राशि देते हैं। हम नंगे भूखे हैं। जो गरीबों के पक्के मकान बनवाते हैं। सीएम शिवराज ने आखिर में शायराना अंदाज में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि तुम्हारी अमीरी तुम्हें मुबारक कमलनाथ ए बंगले वालों हम नंगे-भूखों पर अंगुली मत उठाओ हमें नंगे ही रहने दो हमें भूखे ही रहने दो ताकि जिंदगीभर गरीबों की सेवा करते रहें।                 


नेपाली नेता ने बताई चीनी कब्जे की सच्चाई

नेपाल में विपक्षी नेता ने बताई चीनी कब्जे की सच्चाई, कहा नर्क बना दी है। सीमांत इलाके के लोगों की जिंदगी।


मनोज सिंह ठाकुर
काठमांडू। नेपाल की विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया है। कि चीन ने हुम्ला में नेपाली जमीन पर कब्जा कर लिया है। बीजिंग ने यहां इमरातों का निर्माण भी शुरू कर दिया है। करनाली प्रांत में विपक्ष के नेता जीवन बहादुर शाही ने कहा है। कि इलाके में चीनी सैनिक लोगों को परेशान कर रहे हैं। नेपाल के न्यूज वेबसाइट खबरहब के मुताबिक, चीनी सैनिक खाने से लदे ट्रकों को रोक रहे हैं। हालांकि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार आरोपों से इनकार कर चुकी है। हुम्ला गए शाही ने अलग ही सच्चाई बयां की है। उन्होंने कहा लोगों की जिंदगी यहां नारकीय बना दी गई है। सीमांत इलाके के लोग बेहद परेशान हैं। चीन ने हुम्ला के लोगों के लिए जाने वाले खाद्य सामग्रियों से भरे ट्रकों को रोक दिया है।
उन्होंने कहा हमने सरकार को सूचित किया था। कि चीन ने नेपाल की भूमि पर अतिक्रमण किया है और यहां तक ​​कि सीमा पार करके पिलर 12 पर संरचनाओं का निर्माण शुरू कर दिया है। हालांकि सरकार ने दोहराया है। कि नेपाल की भूमि का अतिक्रमण नहीं किया गया है। हमने अपनी सड़क का निर्माण चीन की ओर से निर्मित संरचनाओं से कई किलोमीटर आगे किया था।
उनके मुताबिक हालांकि कुछ सरकारी अधिकारी भी दौरे पर थे। और उन्होंने पाया कि कुछ गड़बड़ी है। मैं नहीं जानता कि क्यों सरकार ने कहा कि चीन ने हमारी सीमा में अतिक्रमण नहीं किया है। शाही ने कहा कि चीन ने एक पिलर का निर्माण किया है। और सरकारी अधिकारियों ने कहा कि उनसे इस मुद्दे पर सलाह नहीं ली गई है। सीमा पिलर्स का मुख्य सिद्धांत है। कि जब भी एक नया पिलर लगाया जाता है। यह पहले दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बातचीत से तय होता है।
नेता ने कहा जंगे पिलर 12 का निर्माण हाल ही में चीन ने किया है। सरकारी अधिकारियों का कहना है। कि इसको लेकर उनसे संपर्क नहीं किया गया है। पिलर 5.1 और 6.1 पर चाइनीज सुरक्षाबल तैनात हैं। वे हमारे लोगों का पीछा करते हैं। जब भी वे वहां खेती या जानवरों को चराने के लिए जाते हैं। इस बात के पर्याप्त सबूत हैं। कि चीन ने नेपाल की धरती पर कब्जा कर लिया है।             


बॉलीवुड से 34 ने याचिका दाखिल की

दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा बॉलीवुड अर्नब गोस्वामी के खिलाफ


 कविता गर्ग


मुंबई। मीडिया चैनलों में बॉलीवुड को लेकर चलाए गए अभियान का मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया है। चार बॉलीवुड एसोसिएशनों और 34 बॉलीवुड निर्माताओं ने याचिका दाखिल की है। याचिका में बॉलीवुड के खिलाफ गैर जिम्मेदाराना, और अपमानजनक टिप्पणी करने से रोकने के लिए याचिका दाखिल की गई है। याचिका में बॉलीवुड हस्तियों का मीडिया ट्रायल रोकने की मांग की गई है।
याचिका में बॉलीवुड हस्तियों द्वारा मीडिया ट्रायल रोकने की मांग भी की गई है। दिल्ली हाई कोर्ट में जो याचिका दाख़िल की गई है, उसमें रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाऊ के नाम शामिल हैं। साथ ही अर्नब गोस्वामी, प्रदीप भंडारी, राहुल शिवशंकर और नविका कुमार को भी पार्टी बनाया गया है। इस तरह बॉलीवुड ने एकजुट होकर इन चैनलों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
मैकगफिन पिक्चर्स, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट, कबीर खान फिल्म्स, लव फिल्म्स,राकेश ओमप्रकाश मेहरा पिक्चर्स, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट, रील लाइफ प्रोडक्शंस, रोहित शेट्टी पिक्चर्स, रॉय कपूर प्रोडक्शंस, सलमान खान वेंचर्स, सोहेल खान प्रोडक्शंस, वन इंडिया स्टोरीज, द प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया, द सिने ऐंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन, द फिल्म ऐंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल स्क्रीनराइटर्स एसोसिएशन शामिल हैं।
इसके साथ ही आमिर खान प्रोडक्शंस, ऐड-लैब फिल्म्स, अजय देवगन फिल्म्स, आंदोलन फिल्म्स, अनिल कपूर फिल्म ऐंड कम्युनिकेशन नेटवर्क, अरबाज खान प्रोडक्शंस, आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शंस, बीएसके नेटवर्क ऐंड एंटरटेनमेंट, केप ऑफ गुड फिल्म्स, क्लीन स्लेट फिल्म्स, धर्मा प्रोडक्शंस, एमे एंटरटेनमेंट ऐंड मोशन पिक्चर्स, एक्सेल एंटरटेनमेंट, फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शंस, होम प्रोडक्शन, सिख्या एंटरटेनमेंट, टाइगर बेबी डिजिटल, विनोद चोपड़ा फिल्म्स, विशाल भारद्वाज फिल्म और यशराज फिल्म्स…दूसरी और
शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाइक ने अर्नब गोस्वामी के ख़िलाफ़ महाराष्ट्र विधानसभा में ये प्रस्ताव रखा था और परिवहन मंत्री अनिल परब ने अर्णब गोस्वामी के ख़िलाफ़ सख्त से सख़्त कार्रवाई की मांग की थी। प्रताप सरनाइक ने कहा था, “मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार के ख़िलाफ अर्णब गोस्वामी ने जिस भाषा का प्रयोग किया है, उसकी मैं निंदा करता हूं. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर उद्धव ठाकरे और शरद पवार, दोनों की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास हुआ है. अर्णब गोस्वामी के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई हो।” इसके बाद महाराष्ट्र विधानसभा के दोनों सदनों में शिवसेना द्वारा गोस्वामी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया गया। जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया था। और उन्हें 60 पन्नों का नोटिस भेजा था। इसमें बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सरकार की आलोचना के लिए अर्णब को विधानसभा की ओर से 16 सितंबर को शो-कॉज नोटिस भेजा गया था। इसे अर्णब ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। जिस पर आज सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है। इस मामले में अर्णब की तरफ से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे और महाराष्ट्र सरकार की तरफ से कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी पैरवी कर रहे थे।            


कोरोना का दोबारा संक्रमण बेहद घातक

कोरोना का दोबारा संक्रमण बेहद घातक, मरीज़ों को पड़ रही ऑक्सीजन की जरूरत


दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 10 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं वैज्ञानिक स्‍तर पर इस वायरस और संक्रमण (कोविड-19) को समझने के लिए कई शोध चल रहे हैं। इस बीच एक अहम शोध सामने आया है।जिसमें पाया गया है कि जिन लोगों को दोबारा कोरोना वायरस संक्रमण हो रहा है। उन्‍हें पहले की तुलना में कहीं अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शोध में कहा गया है कि इससे यह पता चलता है कि कोरोना वायरस संक्रमण पहले से कहीं अधिक खतरनाक हो रहा है।
कोरोना वायरस संक्रमण पर हुआ यह शोध मंगलवार को द लैंसेंट मैगजीन में इंफेक्‍शस डिसीज नामक जर्नल में प्रकाशित हुआ है। इसमें अमेरिका में एक व्‍यक्ति को हुए दोबारा कोरोना वायरस संक्रमण के पहले केस के बारे में जानकारी दी गई है। इसमें भविष्‍य में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर आशंकाओं के बारे में भी बताया गया है। शोध में बताया गया है कि नेवाडा के 25 साल के एक युवक में 48 दिनों में दो बार कोरोना वायरस संक्रमण का वायरस पाया गया है। उसमें Sars-Cov-2 के दो अलग प्रकार पाए गए हैं। वैज्ञानिकों ने शोध में पाया कि दूसरी बार हुआ संक्रमण पहले वाले से काफी घातक है। दूसरी बार इंफेक्‍शन होने पर अस्‍पताल में ऑक्‍सीजन सपोर्ट पर रहना पड़ता है। शोध में चार और ऐसे मामलों की जानकारी दी गई है, जिनमें लोगों को दूसरी बार कोरोना संक्रमण हुआ। इनमें एक बेल्जियम, नीदरलैंड, हांग कांग और इक्‍वाडोर शामिल हैं।
विशेषज्ञों ने कहा कि दूसरी बार कोरोना संक्रमण के मामलों के अध्‍ययन से वैश्विक रूप इस बात में मदद मिल सकती है कि आखिर दुनिया में कैसे कोविड महामारी से लड़ा जाए। विशेष रूप से यह वैश्विक स्‍तर पर हो रही कोरोना वैक्‍सीन की खोज पर भी असर डाल सकता है। एक शोधकर्ता का कहना है कि हमें यह समझने के लिए और अधिक शोध की आवश्यकता है कि SARS-CoV-2 के संपर्क में आने वाले लोगों के लिए इम्‍युनिटी कितनी लंबी हो सकती है और इनमें से कुछ अन्य संक्रमण क्यों अधिक गंभीर रूप में सामने आ रहे हैं।             


25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...