मंगलवार, 13 अक्तूबर 2020

उत्तराखंड के यात्रियों के लिए खास खबर

देहरादून। दिल्ली और गाज़ियाबाद से हरिद्वार-देहारादून जाने वाले यात्रियों के लिए एक खास खबर है। दिल्ली से चलकर देहरादून जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस 15 अक्तूबर से पुनः अपनी यात्रा शुरू कर रही है। इस ट्रेन के चलने से उन एनसीआर के हजारों लोगों को सुविधा मिलेगी जो विकेंड पर या किसी अन्य कारणों से हरिद्वार जाकर उसी दिन या अगले दिन वापस आना चाहते हैं। स्टेशन अधीक्षक कुलदीप त्यागी ने बताया कि 02017 शताब्दी एक्सप्रेस नई दिल्ली से सुबह 06.45 बजे चलेगी और सुबह 7:23 बजे गाजियाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर आएगी। यहां से 7:25 पर देहरादून की तरफ रवाना होगी और दिन में 12:50 पर देहरादून पहुंच जाएगी। देहरादून से शाम को 16:55 पर चलकर गाजियाबाद स्टेशन पर रात 22:09 बजे पहुंचेगी। दो मिनट गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रुकने के बाद यह ट्रेन रात में 22:50 पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यात्री इस ट्रेन से दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रुड़की और हरिद्वार के लिए यात्रा कर सकेंगे। यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिग के बाद ही ट्रेन में बैठने की अनुमति मिलेगी।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  नवरात्रि का आठवां दिन, यानी कि महा अष्टमी बहुत महत्वपूर्ण मानी जात...