रविवार, 4 अक्तूबर 2020

सोने के दाम में चमक, चांदी का भाव गिरा

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। वैश्विक बाजार में सोना 37 की बढ़त के साथ अब लगभग 51,389 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया है। वही चांदी का भाव पिछली बार 62,338 पर प्रति किलोग्राम था लेकिन अब चांदी का भाव 61,423 प्रति किलोग्राम तक ही बचा। अमेरिकी डॉलर कमजोर हो जाने की वजह से रुपया लगभग 63 पैसे की तेजी के से अब 73.13 रुपए प्रति डॉलर पर पहुँच गया हैं।                   


धंधा चौपटः संडे व्यापारियों का छलका दर्द

अनलॉक होते ही संडे व्यापारियों का छलका दर्द, कहा- धंधा हो गया चौपट, कर्ज लेकर चला रहे घर।


सुप्रिया पांडेय


रायपुर। राजधानी रायपुर अनलॉक होने पर संडे व्यापरियों को बड़ी राहत मिली है। क्योंकि आज काफी दिनों बाद इन लोगों ने शहर में संडे बाजार लगाया। इस दौरान उनके चेहरे पर थोड़ी मायूसी थी, लेकिन बाजार खुलने से उनका दर्द कम हो गया था। वहीं लॉकडाउन में व्यापार के बारे में पूछा तो उनका दर्द छलक गया। बताया कि बीते 7 महीने से कोई आमदनी नहीं हुई है। हमारे कमाई का जरिया सिर्फ यहीं है। घर चलाने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण रविवार को शहर में पूर्ण लॉकडाउन रहता था। इस वजह  से कपड़े नहीं बेच पाते थे।
व्यापारी रूपा ने बताया कि 8 महीने से खाली बैठे हैं, हम कर्जा लेकर घर चला रहे हैं। हमारी कमाई का एकमात्र जरिया यही है हमें कही पर भी दुकान लगाने नहीं दिया जाता है। दुकान के सामने बैठते हैं तो दुकानदार भगा देते हैं हमारे घर पर छोटे बच्चे है, उन्हें बड़ी मुश्किल से हम घर पर छोड़ कर यहां व्यापार करने आते हैं।
व्यापारी बुधिया साहू का कहना है कि हम काफी दिन से परेशान थे। हमारी कमाई सिर्फ संडे को होती है और एक ही दिन की कमाई से ही हम पूरे एक हफ्ते गुजारा करते हैं, लेकिन काफी दिनों से हमें दुकानें लगाने नहीं दी जा रही हैं।हम पुराने कपड़े बेचते है, जिससे गरीब वर्ग के लोग भारी संख्या में खरीदने आते हैं लेकिन हमें दुकान लगाने नहीं दिया जा रहा, जहां हम दुकान लगाते थे, जिससे ग्राहकों में कमी भी देखी जा रही है। वहीं व्यापारी सोयल शेख बताते हैं कि आज संडे के दिन हमे मार्केट खोलने दिया गया, उसके लिए बहुत धन्यवाद। हम काफी समय से बेरोजगार थे और संडे मार्केट बंद रहने से हमारा धंधा चौपट था, अब उम्मीद की एक किरण नजर आई है अब देखना होगा कि आगे क्या होता है।             


बेटी बचाओ मंच, ने की फांसी की मांग

बे​टी बचाओ मंच ने हाथरस सामूहिक दुष्कर्म मामले में दुष्कर्मियों को फांसी देने की मांग की।


मनोज सिंह ठाकुर


रायपुर। टिकरापारा क्षेत्र बेटी बचाओ मंच ने हाथरस सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से 3 माह के अंदर फांसी की सजा मुकर्रर करने की मांग की है। बेटी बचाओ मंच ने प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा के नेतृत्व में राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया है। ललित मिश्रा ने बताया कि पीड़िता के परिजन रोते बिलखते रहे पर उनकी परवाह न करते हुए पीड़िता को रात 2:30 बजे पुलिस वालों ने अंतिम संस्कार कर दिया। यह कृत्य धार्मिक मान्यता के विरुद्ध तथा गैर कानूनी है। सबूत नष्ट करने तथा आरोपियों को संरक्षण देने के आरोप में ऐसे पुलिस वालों पर भी सख्त कार्यवाही की जाए। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से ललित मिश्रा, अंजलि यदु ,रूपा यादव, नीतीश शुक्ला ,नीतू साहू, खुशबू साहू सहित पदाधिकारी शामिल थे।                 


आईपीएल सीजन-13, दो-दो घमासान

आईपीएल सीजन-13 : आज होंगे दो घमासान, क्या टूट पाएगा चेन्नई सुपरकिंग्स के हार का सिलसिला।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। क्रिकेट प्रेमियों के लिए सुपर संडे होने जा रहा है क्योंकि आज आईपीएल में एक नहीं बल्कि दो-दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा तो वही किंग दूसरा मैच किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों मुकाबले उन टीमों के बीच हैं जिनके लिए जीत जरूरी है। आज का पहला मैच। आईपीएल में आज का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा मैच शारजांह में खेला जाएगा भारतीय समयानुसार दिन में 3:30 बजे से शुरू होगा। इस मुक़ाबले पर सबकी नजर रहने वाली है क्योंकि शारजांह में अब तक जितने भी मुकाबले हुए हैं उसमें 200 के पार स्कोर को बने हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि वहां ताबड़तोड़ बल्लेबाजी होती है 200 के पार के स्कोर के बाद भी कोई टीम जीत हासिल कर पाएगी या नहीं कोई पहले से कहन नहीं सकता है। पॉइंट टेबल में मुंबई इंडियंस की टीम तीसरे नंबर पर है चार मैच में दो मैच में जीत मिली है 2 में हार मिली है हालांकि नेट रन रेट में प्लस 1.094 है। पॉइंट टेबल चौथे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है चार मैच में दो में जीते हैं, दो में हार मिली है, हलांकि नेट रनरेट में मुंबई से पीछे हैं जिसक वजह से प्वाइंट टेबल में चौथे पोजिशन पर हैं।
मतलब साफ है आज के मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वह पॉइंट टेबल में ऊपरी क्रम पर पहुंच जाएगी ऐसे में दोनों ही टीम हर हाल में जीत हासिल करना चाहेंगे अब देखना दिलचस्प होगा कि यह मुकाबला कितना हाईवोल्टेज होता है।
आज का दूसरा मैच। आज का दूसरा मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा मैच दुबई में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा इस मुकाबले पर भी सबकी नजर रहने वाली है वजह है यह दोनों ऐसी टीम है जिसमें धुरंधर खिलाड़ियों की भरमार है लेकिन दोनों ही टीम पॉइंट टेबल में सबसे आखिरी क्रम पर हैं किंग्स इलेवन पंजाब जहां सातवें नंबर पर है तो चेन्नई सुपर किंग्स तो आठवें नंबर पर है किंग्स इलेवन पंजाब ने अब तक चार मैच में एक मैच में जीत हासिल की है तीन मैच में हार मिली है तो वहीं चेन्नई सुपर किंग की टीम चार मैच में एक मैच में जीत हासिल की है तीन मैच में हार मिली है, हार जीत का फैसला तो दोनों टीम का बराबर है लेकिन नेट रन रेट के आधार पर पंजाब की टीम चेन्नई से प्वाइंट टेबल में आगे है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पिछले तीन मैच से लगातार हार रही है एम एस धोनी की कप्तानी वाली टीम है चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन रहता है,  लेकिन मौजूदा साल ये टीम अपने नाम के मुताबिक खेल नहीं दिखा सकी है।  वहीं दूसरी ओर चेन्नई की ओर से कप्तान लोकेश राहुल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं मयंक अग्रवाल भी उनका साथ दे रहे हैं वह भी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं लेकिन इस टीम ने एक मैच में जीत हासिल की और तीन मैच में टीम को हार भी मिली तो सवाल खड़े होते हैं यह टीम भी अब अपने लय को हासिल करना चाहेगी।             


खेल से प्यार व नफरत दोनों हैः विराट

जानिए आखिर विराट कोहली ने ऐसा क्यों कहा, ‘मुझे इस खेल से प्यार और नफरत दोनों है।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। आखिरकार विराट कोहली ने अपने आलोचकों कोई करारा जवाब दे ही दिया है बीते शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु की टीम ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की इस मैच में युज़वेंद्र चहल भले ही मैन ऑफ द मैच बने लेकिन विराट कोहली ने 53 गेंद में नाबाद 72 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में 7 चौके और 2 सिक्सर लगाए। विराट कोहली कमाल की बल्लेबाजी कर रहे थे और आईपीएल सीजन 13 में यह उनका पहला अर्धशतक है। वह लगातार फ्लॉप हो रहे थे, जिसके चलते आलोचकों के निशाने पर भी लगातार थे, निश्चित तौर पर इस पारी के बाद उन्हें भी काफी राहत मिली होगी। मैच के बाद विराट कोहली ने कहा यह मजेदार और रोमांचक था मैं जोश से कह रहा था कि मुझे इस खेल से प्यार और नफरत दोनों है। खराब फॉर्म होने पर भी अगर टीम अच्छा खेल रही है तो आपको अपनी लय हासिल करने के लिए और समय मिल जाता है। कोहली आगे कहते हैं ये दो अहम अंक हैं, पिछले मैच के बाद उनकी हौसला अफजाई जरूरी थी, दुबई में गर्मी है, लिहाजा वहां से यहां आकर हवा के कारण बेहतर लगा। उन्होंने आगे कहा हमने शुरुआत अच्छी की है और इस लय को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। युवा पडिक्कल की जमकर तारीफ।
कप्तान विराट कोहली ने युवा पडिक्कल की जमकर तारीफ की है, चार मैच में तीसरा अर्धशतक जमाने वाले देवदत्त पडिक्कल की तारीफ करते हुए विराट कोहली ने कहा वह वाकई में काफी प्रतिभाशाली हैं उसके शॉट क्लीन होते हैं और उसे खेल की बखूबी समझ है। वहीं युवा पडिक्कल ने विराट कोहली को लेकर कहा है कि कोहली के साथ बल्लेबाजी करना सपना पूरा होने जैसा था। उन्होंने कहा वह मेरी हौसला अफजाई करते रहे मैं थक रहा था लेकिन वह बार-बार हौसला दे रहे थे वह भी जीत के लिए खेलते हैं और मुझे भी वही बता रहे थे। विराट कोहली फॉर्म में आने के बाद राहत महसूस कर रहे होंगे, उनकी टीम भी राहत महसूस कर रही होगी क्योंकि उनकी टीम के लिए विराट कोहली का फॉर्म में रहना बहुत जरूरी था विराट कोहली किस तरह से खिलाड़ी हैं यह उनके आंकड़े बताते हैं कोहली ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं और किसी भी गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ा सकते हैं, विराट कोहली के फॉर्म में आ जाने से, टीम को और मजबूती मिलेगी।             


प्वाइंट टेबल, कौन सी टीम किस स्थान पर

जानिए प्वाइंट टेबल में कौन सी टीम किस पोजिशन पर है, दिल्ली कैपिटल्स फिर बनी नंबर वन।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। आईपीएल सीजन-13 में हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाईवोल्टेज घमासान देखने को मिल रहा है, आईपीएल के मौजूदा सीजन में सभी टीमों 4-4 मैच खेल लिए हैं और जैसे जैसे मैच होते जा रहे हैं, प्वाइंट टेबल का घमासान भी दिलचस्प होता जा रहा है।
पॉइंट टेबल की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की युवाओं की टीम इस बार आईपीएल सीजन-13 में कमाल का खेल दिखा रही है चार मैच में तीन जीत एक हार के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम टॉप पर बनी हुई है।
तो वहीं दूसरे नंबर पर विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है, इस टीम ने भी चार मैच में तीन जीत दर्ज की है 1 में हार मिली है लेकिन नेट रन रेट में यह दिल्ली से कम है जिसके चलते दूसरे पोजिशन पर है।
मुंबई इंडियंस की बात करें तो चार मैच में इस टीम ने दो मैच जीते हैं दो हारे हैं, इसके साथ ही  मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट टेबल में तीसरे पोजीशन पर है।
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है इस टीम ने भी चार मैच में दो मैच में जीत दर्ज किए हैं लेकिन नेट रन रेट में यह मुंबई से कम है जिसके चलते ये प्वाइंट टेबल में चौथे पोजिशन पर है।
बात कोलकाता नाइट राइडर्स की करें तो इस टीम को अपने पिछले मुकाबले में जो दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेला गया गया है, उसमें मिली हार से इसे काफी नुकसान हुआ है. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पॉइंट टेबल में पांचवें नंबर पर हैं और इस टीम ने चार मैच में दो मैच में जीत हासिल की है दो मैच में टीम को हार मिली है और इसका नेट रन रेट सनराइजर्स हैदराबाद से कम है जिसकी वजह से इसे पांचवे नंबर पर आना पड़ा है।
बीते शनिवार को राजस्थान रॉयल्स की टीम को भी हार मिली है इसलिए यह पॉइंट टेबल में छठे नंबर पर आ गई है चार मैच में इस टीम ने दो मैच में जीत हासिल की है दो मैच में टीम को हार मिली है राजस्थान रॉयल्स को शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु की टीम ने हराया तो वहीं सातवें पोजीशन पर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम है। इस टीम को चार मैच में एक जीत मिली है तीन हार है तो वहीं आठवें नंबर पर सबसे आखरी पोजीशन पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है। इस टीम को चार मैच में 1 जीत मिली है जबकि तीन हार का सामना करना पड़ा है. और नेट रनरेट में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से कम है जिसके चलते ये टीम प्वाइंट टेबल में आखिरी पोजिशन पर है।
बहरहाल ये प्वाइंट  टेबल का खेल अभी और रोमांचक और दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि जैसे जैसे आईपीएल सीजन-13 में मुकाबले होते जाएंगे सभी टीमों के बीच प्वाइंट टेबल में टॉप में जगह बनाने के लिए जबरदस्त संघर्ष देखने को मिलेगा।             


दिल्ली के स्कूल 31 अक्टूबर तक रहेंगे बंद

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिलहाल दिल्ली के सभी स्कूल 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को यह घोषणा की। केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए नए दिशा निर्देशों के मुताबिक राज्य सरकारें 15 अक्टूबर से स्कूलों को खोलने का निर्णय ले सकती हैं। हालांकि इस विषय में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार राज्य सरकारों को दिया गया है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा, दिल्ली में सभी स्कूल कोरोना के कारण अभी 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि एक अभिभावक होने के नाते वे परिस्थिति की गम्भीरता को समझते हैं। इस समय बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कोई जोखिम लिया जाना उचित नहीं होगा। शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार, अपनी एक अहम बैठक में यह निर्णय लिया है कि दिल्ली में सभी पाबंदियां 31 अक्टूबर तक यथावत रहेंगी। इस कारण यहां राजधानी दिल्ली में फिलहाल स्कूल नहीं खुलेंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक जोन में प्रतिदिन दो साप्ताहिक बाजार लगाने की अनुमति होगी।


इससे पहले दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने 18 सितंबर को एक आदेश जारी किया था। इस आदेश में 5 अक्टूबर तक स्कूल बंद रखने को कहा गया था। दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए जारी यह आदेश अब 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। केंद्र ने स्कूल खोलने की छूट दी है, हालांकि इसके साथ ही कोविड से जुड़े सभी नियमों एवं सावधानियों का पालन करना होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी किया है। विभिन्न राज्य सरकारें इसके आधार पर अपने नियम जारी करेंगी, जिनका पालन स्कूलों को करना होगा।                   


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)











 अक्टूबर 05, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-51 (साल-02)
2. सोमवार, अक्टूबर 05, 2020
3. शक-1944, अश्विन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-  चतुर्थी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 60:00, सूर्यास्त 06:20।


5. न्‍यूनतम तापमान 21+ डी.सै.,अधिकतम-34+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेंगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275                                


(सर्वाधिकार सुरक्षित)                     











शनिवार, 3 अक्तूबर 2020

फायदेमंद है प्याज के छिलकों की चाय

जीरो-वेस्ट कुकिंग का कॉनसेप्ट खराब पड़े कूड़े को भी उपयोग में लाकर उससे कुछ ना कुछ प्राप्त करना हैं।


अधिक से अधिक लोग सब्जियों के छिलकों और स्किन का उपयोग करने के ऑप्शन की तलाश मे लगे रहते हैं। जो अक्सर खाना बनाने में फेंक दिए जाते हैं, सबसे दिलचस्प बात यह है कि जीरो-वेस्ट कुकिंग का कॉनसेप्ट भारत के लिए अलग-थलग नहीं है। इंडियन अपनी डाइट में सब्जी के हर हिस्से का इस्तेमाल करने में माहिर रहे हैं। और आज भी करते हैं। पल्प से लेकर स्किन और यहां तक की पौधों की जड़, तना और पत्तियों को भी भारतीय खाना पकाने में इस्तेमाल किया जाता है। हम में से ज्यादातर लोग आलू की स्किन और गाजर की स्किन का इस्तेमाल फ्राइड सब्जी को बनाने में करते हैं। इसी तरह, आप जब भी प्याज काट रहे हैं, तो आपको एक बार में छिलकों को निकालने की जरूरत नहीं है। आप इन छिलकों को एक डिटॉक्स टी बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्याज के छिलको से बनी चाय के 6 स्वास्थ्य लाभः 
1. प्याज की स्किन में विटामिन का अच्छा स्रोत पाया जाता हैं।विटामिन ए से भरपूर यह चाय आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद कर सकती है।
2.  प्याज की स्किन भी विटामिन सी और ई  के गुण पाए जाते हैं जो आपकी स्किन के लिए अच्छा माना जाता है।             


कोहली की कप्तानी पारी से जीता बेंगलौर

अबूधाबी। कप्तान विराट कोहली और इन फॉर्म देवदत्त पडिकल के अर्धशतकों की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के 15वें मैच में शनिवार को यहां शेख जाएद स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हरा दिया। बेंगलोर की यह लगातार दूसरी जीत है। वहीं, राजस्थान को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इस जीत के बाद बेंगलोर की टीम चार मैचों में छह अंकों के साथ अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है। राजस्थान छठे नंबर पर खिसक गई है। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 154 रन का स्कोर बनाया, जिसे बेंगलोर ने पांच गेंद बाकी रहते हुए दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। बेंगलोर के लिए कप्तान कोहली ने फॉर्म में लौटते हुए सर्वाधिक नाबाद 72 रनों की पारी खेली। उन्होंने 53 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के लगाए। देवत्त पडिकल ने 45 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाया। अब्राहम डिविलियर्स ने नाबाद 12 रन बनाए। राजस्थान की ओर से जोफरा आर्चर और श्रेयस गोपाल ने एक-एक विकेट लिए।                 


ब्रिटेन की महारानी के सभी कार्यक्रम रद्द

महारानी ने बकिंघम पैलेस, विंडसर कैसल में होने वाले सभी कार्यक्रम किए रद्द।


लंदन। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने बकिंघम पैलेस और विंडसर कैसल में होने वाले सभी कार्यक्रमों को वर्ष के अंत तक के लिए रद्द कर दिया है। यह कदम कोरोना वायरस के मद्देनजर उठाया गया है जो दश में अब तक 469,764 लोगों को संक्रमित कर चुका है जबकि 42,358 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं।
अपनी वेबसाइट पर पब्लिश एक बयान में बकिंघम पैलेस ने कहा, “वर्तमान सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप, और वर्तमान परिस्थितियों में एक एहतियात के तौर पर, बकिंघम पैलेस या विंडसर कैसल में वर्ष के अंत तक बड़े पैमाने पर कोई आयोजन नहीं होगा।”
इसने कहा कि बड़ी संख्या में मेहमानों और लोगों के आने के कारण, वर्तमान परिस्थितियों में इन कार्यक्रमों को करना संभव नहीं था।
समाचार पत्र मेट्रो ने बताया कि रानी इस समय अपने पति और एडिनबर्ग के ड्यूक प्रिंस फिलिप के साथ नोरफोक के सैंड्रिंगम हाउस में हैं और जल्द ही विंडसर कैसल में जाने की उम्मीद है।               


सेहत को कई लाभ देता है कीवी का सेवन

नई दिल्ली। अपने बेहद अलग तरह के स्वाद के लिए पसंद किया जाना वाला कीवी कई मायनों में सेहत को काफी लाभ पहुंचाने वाला फल है। कीवी में विटिमिन C, K, E, फोलेट और पोटैशियम मौजूद होता है। इसके अलावा फल में काफी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स भी होता है। कीवी में पाया जाने वाला काला बीज और इसका भूरा छिलका भी खाने योग्य होता है। आइये जानते हैं। इसके सेहत से जुड़े भरपूर लाभ 
अस्थमा में होता है। लाभ 
ऐसा समझा जाता है। कि कीवी में मौजूद विटामिन C की प्रचुर मात्रा और एंटीऑक्सीडेंट्स अस्थमा का सामना कर रहे लोगों के लिए फायदेमंद होता है। सांस की तकलीफ का सामना कर रहे बच्चों में भी ताजे कीवी के सेवन से सुधार हो देखने को मिले।               


हेल्थ के लिए फायदेमंद है अमरुद खाना

भारत में बडे़ पैमाने पर अमरूद की बागवानी होती है। आर्थिक रूप से अमरूद से लाभ तो होता ही है। लेकिन ये सेहत के लिए भी गुणकारी है। अमरूद को सेहत के लिए काफी लाभदायक माना जाता है। इसके गुणों की वजह से ही इसको सुपर फूड भी कहा जाता है। अमरूद में मैग्नीज, पोटैशियम, विटामिन, विटामिन सी, मिनरल, लाइकोपीन, फाइबर के गुण पाए जाते हैं। अमरूद के गुणों का आयुर्वेद में भी जिक्र है। आयुर्वेद में अमरूद को कई बीमारियों के इलाज के लिए भी लाभदायक बताया गया है। अमरूद एक ऐसा फल है। जो सर्दीयों के मौसम में सबसे अधिक मिलता हैं। अमरूद स्वाद में जितना अच्छा होता है। उतना ही हेल्थ के लिए भी गुणकारी है। तो चलिए हम आपको बताते हैं। अमरूद के फायदो के बारे में।
अमरूद खाने के स्वास्थ्य लाभ।
1. वजन घटाने के लिए।
अमरूद में प्रोटीन, विटामिन और फाइबर के गुण पाए जाते हैं। इस फल में मौजूद फाइबर कॉलेस्ट्रोल लेवल को कम करने में मदद करता है। जिससे वजन को कम किया जा सकता है।
2. डायबिटीज के लिए।
डायबिटीज के मरीजों के लिए अमरूद का सेवन करना काफी फायदेमंद माना जाता है। अमरूद की पत्तियों का काढ़ा पीने से शुगर लेबल को कंट्रोल किया जा सकता है। जो डायबिटीज के खतरे को कम कर सकता है।                


हापुड़ः 1 गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

अतुल त्यागी


हापुड़। अगर आप ब्रांडेड जूता खरीदने जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान ऐसे ही एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। जनपद हापुड़ की थाना बाबूगढ़ पुलिस ने एक ऐसे जाल साजों का पर्दाफाश किया है जो ब्रांडेड जूते की कंपनी के नाम पर नकली जूता बनाकर लोगों को लूटने का काम कर रहे थे पुलिस ने असली के नाम पर नकली का काला कारोबार करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आपको ब्रांडेड जूते की कीमत में मिल सकते हैं नकली जूते हो जाएं सावधान हापुड़ में कहाँ हो रहा है आम आदमी नकली सामान का शिकार। एसपी संजीव सुमन के नेतृत्व में बाबूगढ़ पुलिस का किया सनसनीखेज खुलासा। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र मैं गोल्ड स्टार नकली जूता बनाने वाले दो शातिर जालसाजों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 181 बोरे यानी 5430 जोड़ी बने हुए जूते और 4460 जोड़ी अध बने जूते और भारी मात्रा में नकली जूते बनाने के उपकरण पुलिस ने बरामद की है साथ ही दो शातिर जाल साजों को भी गिरफ्तार किया है।                 


जिलाधिकारी ने कोविड सेंटर का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने कालिंदीपुरम में बनाये गये कोविड सेंटर का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


प्रयागराज। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी कालिंदीपुरम में बनाये गये कोविड सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर साफ-सफाई तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में मरीजों से जानकारी ली। उन्होंने प्रत्येक मरीजों से खाने-पीने तथा दवाओं आदि की जानकारी ली, जिस पर वहां के मरीजों ने संतोष जाहिर करते हुए व्यवस्थाओं की तारीफ की। जिलाधिकारी ने अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों के खान-पान सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की समुचित व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि भर्ती मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कोविड केयर सेंटर में साफ-सफाई की निरंतर समुचित व्यवस्था बनाये रखने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि भर्ती मरीजों के लिए जो भी सुविधायें सुनिश्चित की गयी है, समय से मरीजों को उपलब्ध होती रहे, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज पहुंचकर कोविड-19 की समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी ने स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कोविड मरीजों के अद्यतन स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए वार्ड प्रभारियों से भी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य से कहा कि चिकित्सालय में भर्ती हेतु आने वाले कोविड मरीजों को तत्काल अटेंड करते हुए उन्हें आवश्यकतानुसार सम्बंधित वार्ड में भर्ती कराकर उनका तत्काल समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाता रहे। उन्होंने यह भी निर्देशित करते हुए कहा कि चिकित्सालय में भर्ती होने वाले कोविड मरीजों का भर्ती के बाद तत्काल  एक्सरे करा लिया जाये और यदि आवश्यक हो तो उनका सीटी स्कैन भी समय से करा लिया जाये। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य एवं सभी वार्ड प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को बेहतर ढंग से चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध रहे। बैठक में प्रधानाचार्य-श्री एस0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी-श्री जी0एस0 वाजपेयी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।             


विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया

भानु प्रताप उपाध्याय


छपरौली (बागपत)। क्षेत्र के गाँव शबगा में आँखें के पर्यावरण संरक्षकों ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए पौधा रोपण के संकल्प के साथ विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया।
सामाजिक संस्था आँखें मीडिया सोशल नेटवर्क द्वारा चलाये जा रहे पौधा रोपण अभियान के चरण वन महोत्सव अभियान के तहत क्षेत्र के गाँव शबगा में आँखें मीडिया सोशल नेटवर्क के डायरेक्टर समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय, मा० राकेश सरोहा, डॉ० रवि शास्ती ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए, पौधा रोपण के संकल्प क साथ बादाम, नीम, पीपल,टीकोमा, नाशपाती, नीबू, आम, अमरूद, जामुन सहित विभिन्न प्रजापति के  पौधों का रोपण किया।
समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय ने कहा पेड़-पौधें किसी से भेदभाव करते वह सभी के लिए उपयोगी होते है। ये किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं अपितु समस्त पृथ्वी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
मा० राकेश सरोहा ने कहा पेड़-पौधों के बिना जीवन की कल्पना भी सम्भव नहीं। पेड़ पौधें नहीं तो जीवन नहीं।
डॉ० रवि शास्त्री ने विकास के नाम पर पेड़ों की अंधाधुंध कटाई चिन्ता का विषय है।
इस अवसर पर समाजसेवी राकेश सरोहा, डॉ रवि शास्त्री, आर०आर०डी० उपाध्याय, पूर्व प्रधानाचार्य रामपाल सिंह पवांर, मा० रणबीर सिंह, चौधरी अश्मित, रोहित गौड़, दीपक, धर्मेंद्र आर्य आदि उपस्थित रहे।                 


शामलीः स्कूल ने किया 3 माह का शुल्क माफ

भानु प्रताप उपाध्याय


भारत इंटरनेशनल स्कूल ने किया 3 माह का शुल्क माफ


शामली। क्षेत्र के गांव गढ़ी अब्दुल्लाखा खा में स्थित भारत इंटरनेशनल स्कूल ने कोविड-19 में हो रही परेशानी को देखते हुए अभिभावकों को एक बड़ी राहत दी है। जिसमें नए सत्र 2020 2021 में 3 माह का शिक्षण शुल्क माफ कर दिया है।कोविड-19 के चलते लागू किए गए लॉकडाउन में लोगों का व्यापार भी बुरी तरह प्रभावित हो गया है जिसके चलते उनके सामने और रोजगार का संकट खड़ा हो गया है कुछ लोगों की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर है कि वह अपने बच्चों की फीस तक जमा नहीं कर सकते इन हालातों को देखते हुए भारत इंटरनेशनल स्कूल में 3 माह का शुल्क माफ कर दिया है प्रधानाचार्य जी एस जॉनसन ने बताया है कि कोविड-19 के चलते मैनेजमेंट ने अप्रैल से लेकर जून तक का शिक्षण शुल्क माफ कर दिया है स्कूल द्वारा दी गई राहत से अभिभावकों ने अपनी प्रसन्नता जाहिर की है।               


203 दिनो में मौतों का आकड़ा 1 लाख पार

भारत दुनिया के उन तीन देशों में शामिल हो गया है जहां कोरोना संक्रमण से एक लाख से ज्‍यादा लोगों की मौत हुई।


नई दिल्ली। भारत से अधिक अमेरिका में 2.12 लाख और ब्राजील में 1.44 लाख से अधिक लोगों की अब तक इस महामारी से जान जा चुकी है। भारत में महामारी से पहली मौत 12 मार्च को हुई थी। उसके बाद 203 दिनों में मौत का आंकड़ा एक लाख पहुंच गया। राहत यह है कि ज्यादा जांच के बावजूद नए मामलों में लगातार कमी आ रही है और बड़ी संख्या में मरीज ठीक हो रहे हैं। फि‍र भी हर रोज एक हजार से अधिक मरीजों की मौत का सिलसिला बना हुआ है,जिसमें सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में हो रही हैं।                    


हाथरस मामले की सीबीआई जांच होः माया

हाथरस मामले की सीबीआई जांच हो, राष्ट्रपति करें हस्तक्षेप: मायावती।


लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने हाथरस में सामूहिक बलात्कार कांड की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूराे (सीबीआई) से कराने की मांग की है। बसपा सुप्रीमो ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिये हस्तक्षेप की अपील की।
मायावती ने शनिवार को ट्वीट किया “ हाथरस जघन्य गैंगरेप काण्ड को लेकर पूरे देश में ज़बरदस्त आक्रोश है। इसकी शुरूआती आई जांच रिपोर्ट से जनता सन्तुष्ट नहीं लगती है। अतः इस मामले की सीबीआई से या फिर माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच होनी चाहिये, बसपा की यह मांग है।”
उन्होने कहा “ देश के माननीय राष्ट्रपति यूपी से आते हैं व एक दलित होने के नाते भी इस प्रकरण में ख़ासकर सरकार के अमानवीय रवैये को ध्यान में रखकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिये दखल देने की भी उनसे पुरज़ोर अपील।”             


समिति ने निकाली मोटर साइकिल रैली

अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। जिले में मुरादनगर से लोनी टीला मोड़ तक तकरीबन 18 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण और सौंदर्य करण की मांग को लेकर विकास संघर्ष समिति लगभग 20 साल से आंदोलन कर रही है। अभी बीते दिनों पहले ही रोड बनवाने की मांग को लेकर विकास संघर्ष समिति ने पदयात्रा भी की थी और आज आंदोलन के दूसरे चरण में 101 मोटर साइकिल की रैली निकालकर रोड बनवाने की मांग की है।




विकास संघर्ष समिति के सचिव सलेक भैया ने बताया कि बादशाही मार्ग मुरादनगर से टीला मोड़ लोनी तक रोड की लंबाई 18 किलोमीटर है। उनकी मांग है कि इस रोड़ का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण किया जाए। इस मांग को करते हुए उनको 20 साल हो चुके हैं। इतनी मांग करने के बावजूद जब उनकी सुनवाई नहीं हुई है तो उनको मजबूरी में आंदोलन करना पड़ा है। सलेक भैया ने बताया कि इस रोड से तकरीबन 51 गांव प्रभावित हो रहे हैं। अपनी इस मांग को लेकर आज उन्होंने आंदोलन के दूसरे चरण में 101 मोटर साइकिल की रैली निकाली है जो कि 51 गाँवों में होते हुए जाएगी।                   



आजमगढ़: अखिलेश की जनसभा में मची भगदड़

आजमगढ़: अखिलेश की जनसभा में मची भगदड़ संदीप मिश्र  आजमगढ़। आजमगढ़ जिले में मंगलवार को लालगंज लोकसभा क्षेत्र के खरेवां में अखिलेश यादव की जनस...