रविवार, 4 अक्तूबर 2020

आईपीएल सीजन-13, दो-दो घमासान

आईपीएल सीजन-13 : आज होंगे दो घमासान, क्या टूट पाएगा चेन्नई सुपरकिंग्स के हार का सिलसिला।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। क्रिकेट प्रेमियों के लिए सुपर संडे होने जा रहा है क्योंकि आज आईपीएल में एक नहीं बल्कि दो-दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा तो वही किंग दूसरा मैच किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों मुकाबले उन टीमों के बीच हैं जिनके लिए जीत जरूरी है। आज का पहला मैच। आईपीएल में आज का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा मैच शारजांह में खेला जाएगा भारतीय समयानुसार दिन में 3:30 बजे से शुरू होगा। इस मुक़ाबले पर सबकी नजर रहने वाली है क्योंकि शारजांह में अब तक जितने भी मुकाबले हुए हैं उसमें 200 के पार स्कोर को बने हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि वहां ताबड़तोड़ बल्लेबाजी होती है 200 के पार के स्कोर के बाद भी कोई टीम जीत हासिल कर पाएगी या नहीं कोई पहले से कहन नहीं सकता है। पॉइंट टेबल में मुंबई इंडियंस की टीम तीसरे नंबर पर है चार मैच में दो मैच में जीत मिली है 2 में हार मिली है हालांकि नेट रन रेट में प्लस 1.094 है। पॉइंट टेबल चौथे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है चार मैच में दो में जीते हैं, दो में हार मिली है, हलांकि नेट रनरेट में मुंबई से पीछे हैं जिसक वजह से प्वाइंट टेबल में चौथे पोजिशन पर हैं।
मतलब साफ है आज के मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वह पॉइंट टेबल में ऊपरी क्रम पर पहुंच जाएगी ऐसे में दोनों ही टीम हर हाल में जीत हासिल करना चाहेंगे अब देखना दिलचस्प होगा कि यह मुकाबला कितना हाईवोल्टेज होता है।
आज का दूसरा मैच। आज का दूसरा मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा मैच दुबई में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा इस मुकाबले पर भी सबकी नजर रहने वाली है वजह है यह दोनों ऐसी टीम है जिसमें धुरंधर खिलाड़ियों की भरमार है लेकिन दोनों ही टीम पॉइंट टेबल में सबसे आखिरी क्रम पर हैं किंग्स इलेवन पंजाब जहां सातवें नंबर पर है तो चेन्नई सुपर किंग्स तो आठवें नंबर पर है किंग्स इलेवन पंजाब ने अब तक चार मैच में एक मैच में जीत हासिल की है तीन मैच में हार मिली है तो वहीं चेन्नई सुपर किंग की टीम चार मैच में एक मैच में जीत हासिल की है तीन मैच में हार मिली है, हार जीत का फैसला तो दोनों टीम का बराबर है लेकिन नेट रन रेट के आधार पर पंजाब की टीम चेन्नई से प्वाइंट टेबल में आगे है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पिछले तीन मैच से लगातार हार रही है एम एस धोनी की कप्तानी वाली टीम है चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन रहता है,  लेकिन मौजूदा साल ये टीम अपने नाम के मुताबिक खेल नहीं दिखा सकी है।  वहीं दूसरी ओर चेन्नई की ओर से कप्तान लोकेश राहुल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं मयंक अग्रवाल भी उनका साथ दे रहे हैं वह भी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं लेकिन इस टीम ने एक मैच में जीत हासिल की और तीन मैच में टीम को हार भी मिली तो सवाल खड़े होते हैं यह टीम भी अब अपने लय को हासिल करना चाहेगी।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...