रविवार, 13 सितंबर 2020

चोरी की घटना का 24 घंटे में खुलासा किया

भानु प्रताप उपाध्याय


थाना कोतवाली शामली पुलिस द्वारा नामदेव क्लीनिक में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर क्या सफल अनावरण


शामली। विनीत जायसवाल के आदेश अनुसार चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु किए जा रहे प्रयासों कार्यक्रम में अप्पर पुलिस अध्यक्ष शामली के निर्देशन क्षेत्र अधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए नामदेव क्लीनिक में हुई। चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नामदेव क्लीनिक से चोरी किए माल की बरामद की करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।आपको बता दें कि12/09/2020 को डॉक्टर राजेश कुमार पुत्र किशन निवासी बुढाना रोड थाना कोतवाली शामली जनपद शामली द्वारा थाना कोतवाली शामली में लिखित तहरीर सूचना दी कि उनका बुढाना रोड स्थित नामदेव क्लीनिक है। जिसमें रात के समय अज्ञात चोरों द्वारा सीसीटीवी कैमरा आदि सामान चोरी कर लिया गया दाखिल तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली शामली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। चोरी की घटना को गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अध्यक्ष शामली द्वारा घटना शीघ्र अनावरण हेतु क्षेत्र अधिकारी नगर तथा थाना कोतवाली शामली पुलिस को निर्देशित किया गया चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नामदेव क्लीनिक से चोरी के माल की बरामदगी करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।पकड़े गए। दोनों अभियुक्तों ने अपना नाम अक्षय पुत्र प्रमोद कश्यप निवासी मोहल्ला दयानंद नगर थाना कोतवाली शामली जनपद शामली बताया और दूसरे ने अपना नाम शिवम पुत्र सुशील निवासी मोहल्ला दयानंद नगर थाना कोतवाली शामली जनपद शामली बताया।


विभिन्न योजनाओं का जनता को लाभ दिया

डूडा के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हो रहे लोग


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। पीओ डूडा श्रीमती वर्तिका सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि दीन दयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का उद्देश्य शहरी गरीबी से संबन्धित प्राथमिक मुद्दो जैसे कौशल उन्नयन, उद्यमिता विकास, वैतनिक रोजगार के माध्यम से रोजगार सृजन और शहरी क्षेत्रों में उभरते बाजारों द्वारा सृजित स्व-रोजगार के अवसरों पर विशेष ध्यान देना है। इस योजना के तहत चलाये जा रहे स्व-रोजगार कार्यक्रम केे अन्तर्गत 2 लाख का ऋण बैंको द्वारा प्रदान किया जाता है, जिसमें 7 प्रतिशत ब्याज लाभार्थी द्वारा देय है शेष ब्याज डूडा द्वारा प्रदान किया जाता है। अब तक स्व-रोजगार हेतु 400 ऋण विभिन्न बैंको द्वारा स्वीकृत कराया जा चुका है। इसी प्रकार राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत संचालित स्वयं सहायता समूहों योजना के अन्तर्गत नगर निगम सीमा में निवास करने वाले शहरी गरीब महिलाओं का स्वयं सहायता समूह का गठन करके उनका बैंक में खाता खुलवाया जाना तथा बैंक में खाता खोले जाने के 03 माह के उपरान्त उनके खाते में रूपये 10,000.00 रिवाल्विंग फण्ड प्रदान किया जाता है तथा समूहों को प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाता है, जिससे कि समाज में सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सके। पीओ डूडा ने यह भी बतया है कि अब तक 180 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा चुका है। आश्रय योजना के अन्तर्गत शहरी बेघरों को बुनियादी सुविधायुक्त आश्रय प्रदान किया जाता है। पीओ डूडा ने बताया है कि शहरी पथ विकेताओं के सहायतार्थ योजना के अन्तर्गत अब तक 14550 शहरी पथ विक्रेताओं को चिन्हित करते हुये पीएम स्वानिधि योजना के अन्तर्गत रु0 10,000.00 का ऋण प्रदान किया जा रहा है। कौशल विकास प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत शहरी गरीबों को जिनकी उम्र 18 से अधिक हो, को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार स्थापित कराया जाना है। उन्होंने बताया कि अब तक 900 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। शहरी आजीविका योजना के अन्तर्गत शहरी गरीबों को रोजगार और अन्य सेवाओं एवं सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जाता है। अब तक 2800 बेरोजगारों को योजना/केन्द्र के माध्यम से रोजगार प्रदान किया जा चुका है।               


व्यापार मंडल का गठन, व्यापारियों में खुशी

चौक व्यापार मंडल का गठन होते ही व्यापारियों में खुशी की लहर 


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। अखिल भारतीय व्यापार मंडल के तत्वाधान में चौक व्यापार मंडल का गठन हुआ। जिसमें मुसाब खान अध्यक्ष संजीव मल्होत्रा महामंत्री मयंक मालवीय कोषाध्यक्ष उज्जवल टंडन संगठन मंत्री विशाल गुलाटी मीडिया प्रभारी बने। मुसाब खान इकबाल खान के बेटे हैं, रेडीमेड और होजरी का बिजनेस है। मुसाब खान अच्छे नेचर और हंसमुख चेहरे के युवा हैं। सभी से मिलना खैर खैरियत पूछना टाइम निकालकर सभी से मिलना दुख दर्द में शामिल होना रोज एक जरूरी काम के तरह ही करते हैं। कोविड-19 वायरस महामारी में समाजसेवी के रूप में उभर कर सामने आए और चौक एरिया में सबके चहेते बन गए। इसी को देखते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने चौक के अध्यक्ष बनने का न्योता दिया जो उन्होंने स्वीकार कर लिया अब उनके ऊपर व्यापार मंडल का विस्तार करने की जिम्मेदारी आ गई। जो उन्होंने बखूबी निभाया संजीव मल्होत्रा अच्छे बिजनेसमैन व अनुभवी भी हैं।उन्हें महामंत्री मयंक मालवीय को कोषाध्यक्ष संगठन मंत्री उज्जवल टंडन को और विशाल गुलाटी को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई यह नौजवान वेल एजुकेटेड और अच्छे बिजनेसमैन जैसे अपने बिजनेस को बुलंदी तक पहुंचाया है।उसी तरह उद्योग व्यापार मंडल को भी ऊंचाइयां प्रदान करेंगे व्यापारियों के लिए संघर्ष करते रहेंगे फैसल सिद्दीकी दुनियावी शिक्षा के साथ दीनी तालीम के अच्छे जानकार हैं। इनके जुड़ने से संगठन को मजबूती मिलेगी और सही राह पर चलने की दिशा मिलेगी चौक के व्यापारियों ने इन नौजवानों को बधाई दी है और आशा की है कि यह नौजवान व्यापारी हित के लिए संघर्ष करते रहेंगे l             


दस्तावेज तैयार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

ट्रक चोरी कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार कब्जे से ट्रक बरामद


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। कीटगंज पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी मुखबिर के सुचना पर कीटगंज पुलिस मय हमराहियों के साथ परेड में दबिश मारी। मौके से 5 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीछक के अनुसार पकडे गए अभियुक्त ट्रक चोरी करने के बाद फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेच दिया करते थे। पकडे गए अभियुक्तों का नाम अब्दुल वाहिद शाहगंज, सहवान सोरांव, समशेर सोरांव नदीम नवाबगंज, संतोष द्विवेदी धूमनगंज के रहने वाले है। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में भी कई मुक़दमे दर्ज है।
               


पीड़ितों के प्रति पूर्व विधायक की संवेदना

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
बड़ौदा सिहानी हादसे पर पूर्व विधायक गजराज सिंह ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए की मुआवजे की मांग


बड़ौदा सिहानी हादसे के पीड़ितों को बेहतर इलाज और मुआवजा से प्रशासन- गजराज सिंह


हापुड़। बड़ौदा सिहानी में बॉयलर फटने से हुए दर्दनाक हादसे के बाद पीड़ितों से मिलने के लिए पूर्व विधायक गजराज सिंह देवनंदनी अस्पताल और मधु नर्सिंग होम पहुंचे। देवनंदनी अस्पताल में 6 घायल लाएं गए थे। जिनमें से 11 साल की बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं 5 मरीजों का इलाज अभी चल रहा है। मधु अस्पताल में 13 घायलों का इलाज चल रहा है, इनमें से एक 6 साल की बच्ची की हालात गंभीर बनी हुई है। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने इस हादसे पर दुख जताया और प्रशाशन से पीड़ित परिवारों को मुआवजे की मांग की और साथ ही जांच करने की अपील की। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने मृतक के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायलों के लिए 5 लाख और घायलों के लिए 2 लाख के मुआवजे की मांग की है। हादसे में आसपास के लोगों के पशुओं को भी गंभीर चोटें लगी हैं। उसके पश्चात गांव में जाकर उस जगह को भी देखा।             


'गंगा' नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


आत्महत्या का प्रयास, गंगा में कूदकर बचाई जान


हापुड़। गृहक्लेश के चलते एक युवक ने तीर्थ नगरी ब्रजघाट में पहुंचकर गंगा में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया, परन्तु नाविकों ने उसे बचा लिया। जानकारी के अनुसार गुलावठी निवासी मनीष गृहक्लेश के चलते ब्रजघाट पहुंच गया और गंगा के पुल से गंगा में कूदकर आत्महत्या करनें का प्रयास किया ,तभी करने के लिये गंगा में युवक ने लगाई छलांग, युवक को कूदता देख नाविकों ने सकुशल गंगा से निकाल कर उसकी जान बचा ली।             


धान खरीद में 600 करोड़ का घोटाला हुआ

धान खरीद में हुआ करीब 600 करोड़ का घोटाला – डॉ. उपाध्याय।


किच्छा। उत्तराखंड में बीते वर्ष धान खरीद में बिचोलियों व अधिकारियों की सांठ-गांठ के चलते कृषि क्षेत्र में करीब 600 करोड़ का बड़ा घोटाला हुआ है। किसान नेता व पूर्व दर्जा राज्य मंत्री डा. गणेश उपाध्याय ने पत्रकारों से वार्ता के माध्यम से प्रदेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा बार-बार अधिकारियों से किसानों के धान खरीद के लिए खतौनी को अनिवार्य करने की मांग की गई थी परंतु अधिकारियों ने निजी स्वार्थों के चलते उनकी मांग को अनदेखा किया।
डॉ. गणेश उपाध्याय ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि अधिकारियों तथा बिचौलियों की मिलीभगत के चलते किसानों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर खतौनी को अनिवार्य किया होता तो कोई भी बिचौलिया आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व राशन कार्ड की आड़ में दलाली नहीं कर पाता। डॉ. उपाध्याय ने कहा कि हैरानी की बात यह है कि सूचना अधिकार में धान खरीद की जानकारी मांगने पर अधिकारियों द्वारा बहानेबाजी व टालमटोली की जा रही है, जबकि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में आज भी खतौनी से ही किसानों का धान खरीदा जाता है।
उन्होंने कहा कि इस बार यदि धान खरीद से पहले किसानों की खतौनी को अनिवार्य नहीं किया गया तो वे जनहित याचिका दायर कर माननीय उच्च न्यायालय में किसानों के हितों की रक्षा के लिए गुहार लगाएंगे। डॉ. उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि कुमांऊ में बीते वर्ष 2019 की धान खरीद में निर्धारित पांच महिने में 5.5 लाख मैट्रिक टन का लक्ष्य रखा गया था, जबकि ग्राउण्ड स्तर पर धान की खरीद निर्धारित लक्ष्य के विपरीत न केवल मात्र डेढ़ महिने में पूरा कर दिया, बल्कि सारे मानकों को ताक पर रख पूर्व निर्धारित लक्ष्य से अधिक लगभग 9.5 लाख मीट्रिक टन की खरीद कर डाली।
मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो आनन-फानन में जांच के नाम पर बीच में ही धान की खरीद रूकवा दी गयी। वर्ष 2019 में प्रदेश सरकार ने शासन स्तर से कुमांऊ में कमीशन एजेंट को कुल धान खरीद का लक्ष्य माह अक्टूबर से फरवरी तक पांच महिने में 5.5 लाख मैट्रिक टन तथा गढ़वाल में 0.5 मैट्रिक टन खरीदने का रखा था, इसके साथ ही ई-पोर्टल पर धान की खरीद के लिए किसानों से आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड तथा राशन कार्ड की व्यवस्था दी गयी थी।
लेकिन जब कुमांऊ में ग्राउण्ड लेवल पर धान खरीद शुरू हुई तो मात्र तिहाई समय अर्थात डेढ़ माह में ही निर्धारित लक्ष्य से अधिक करीब 9.5 लाख मीट्रिक टन धान खरीद लिया गया। मामले में कमिशन एजेंट व राइस मिलों की भूमिका शक के दायरे में आने पर संभागीय खाद्य निदेशक आरएफसी कुमांऊ ने धान खरीद बंद कर मामले की जांच बिठा दी। जांच में कमिशन एजेंट व राइस मिलों की संदिग्ध भूमिका पाये जाने पर माह नवम्बर 2019 में उप संभागीय विपणन अधिकारी हल्द्वानी के आदेश पर जसपुर व आस-पास की पांच राइस मिलों के खिलाफ कार्यवाही कर तत्काल उनके बिलों पर रोक लगायी थी।
जबकि इसके साथ ही खरीद प्रणाली को किसानों के अनुरूप सुविधाजनक एवं सशक्त बना कर नियम अनुसार केवल खतौनी, जोतबही अथवा किसान सहकारी समिति की स्थायी सदस्यता पर पहले खरीद का मौका बिचौलियों को न देकऱ केवल किसानों को देना चाहिए था। उन्होंने कहा कि वही खरीद व्यवस्थाओं की मार झेल रहे अधिकांश छोटे किसान बिचौलिए दलालों को घाटे में अपनी फसल बेचने के लिए मजबूर हो जाते हैं, जबकि सरकारी रेटों का दोहरा लाभ पिछले दरवाजे से बिचौलिये उठाते रहे हैं।
उपाध्याय ने मांग करते हुए कहा कि सरकार को किसान हित में जल्द ठोस एवं फूलप्रूफ नीति बनाकर किसानों को मजबूत करना चाहिए। उत्तराखंड की मंडियों से प्रतिदिन जो धान की खरीद डेढ़ माह मे 95 लाख कुंटल की आवति की गई थी, उसकी रिपोर्ट सूचना के आधार पर डेढ़ माह में एक मंडी ने कितना धान तोला, अभी तक उसका उत्तर नहीं दिया गया है।
सूचना के अधिकार इसका स्पष्ट जवाब नहीं दिया है। इस परिपेक्ष में डॉ. गणेश उपाध्याय ने खाद्य सचिव उत्तराखंड को पत्र लिखकर पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है परंतु डेढ़ माह का समय बीतने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही किसानों की लड़ाई के लिए माननीय उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करेंगे।                


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...