गुरुवार, 10 सितंबर 2020

वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


दुकानों को टारगेट कर चोरी करनें वालें गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, हथियार बरामद


हापुड़। दुकान व घरों को टारगेट बनाकर तालें तोड़कर चोरी करनें वालें गैंग के तीन सदस्यों को पुलि ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक फरार हो गया। पुलिस ने बदमाशों से हथियार व उपकरण बरामद किए हैं। शहर कोतवाल सुबोध सक्सेना ने बताया कि बीती रात्रि मोदीनगर रोड़ पर गश्त के दौरान पुलिस ने रेलवे के एक खंड़हर में चोरी की योजना बनाते तीन बदमाशों हिमांशु, हरि,नीतिन को गिरफ्तार कर तंमचें व उपकरण बरामद किए। उन्होंने बताया कि आरोपी दुकानों, घरों व अन्य को टारगेट बनाकर ताले तोड़कर चोरी करते थे।               


22 घंटे में बालक से कुशल बरामद किया

अतीश त्रिवेदी 


लखीमपुर खीरी। थाना कोतवाली सदर पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा गुमशुदा बालक सूर्यप्रताप सिंह (उम्र 10 वर्ष) को 22 घंटे के अंदर सुकुशल बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में आज दिनांक 10.10.20 को थाना कोतवाली सदर पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा कल दिनांक 09.09.20 को गुमशुदा हुये। बालक सूर्यप्रताप सिंह उर्फ फन्टू (उम्र करीब 10 वर्ष) पुत्र अशोक सिंह भदौरिया निवासी मो0 अग्निहोत्री नगर, चूना भट्ठी के सामने, गढ़ी रोड थाना को0सदर खीरी को 22 घंटे के अंदर ग्राम पनगी खुर्द, रामापुर से सकुशल बरामद किया गया है। बच्चे की सकुशल बरामदगी होने पर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 10,000 रू0 के पुरस्कार की घोषणा की गयी है। उक्त घटना के संबंध में कल दिनांक 09.09.20 को थाना कोतवाली सदर पर मु0अ0सं0 988/20 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में 4 टीमों का गठन किया गया था। साथ ही सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मियों को विभिन्न स्थानों पर नियुक्त किया गया था। गुमशुदा बच्चे के निवास स्थान की गूगल मैपिंग कर तकनीकी रूप से संशाधनों को प्रयोग किया जा रहा था। जिसके परिणामस्वरूप 22 घंटे के अंदर आज दिनांक 10.10.20 को गुमशुदा बच्चे की सकुशल बरामदगी की गयी।


2 साल पहले प्रस्ताव पास, नहीं कोई निर्माण

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर 10-12 की मुख्य सड़क के निर्माण को लेकर वार्ड 36 के पार्षद अरविंद चौधरी ने नगर निगम से 2 वर्ष पहले ही प्रस्ताव पास करा लिया था। परंतु, निर्माण विभाग के निरीक्षण में उस मार्ग पर पानी के पाइपलाइन की लीकेज पाई गई, जिसको लेकर जलकल विभाग को सूचना दे दी गई थी। जलकल विभाग द्वारा पार्षद से हुई वार्ता में अधिकारियों ने मौखिक तौर पर इस समस्या के निवारण की बात कही गयी, लेकिन लिखित तौर पर न मिल पाने के कारण पाइपलाइन रिपेयर का काम दो साल से लंबित है। इस कारण स्थानीय निवासियों में नगर निगम और पार्षद को लेकर काफी रोष है।  स्थानीय निवासियों का कहना है कि 2 वर्षों से इस सड़क की हालत ऐसी ही दयनीय स्थिति में है। हर बरसात में ये सड़क नदियों में तब्दील हो जाती है और कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है।


वही इस मामले में पार्षद अरविंद चौधरी ने बताया की हमने अनेक बार इस मामले को नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने रखा , लेकिन हर बार ये मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है । जनता का रोष बिल्कुल जायज़ है , नगर निगम का सुस्त रवैया और खासकर जलकल विभाग सिर्फ एक पत्र को देने में इतने दिनों का समय ले रहा है ।


पार्षद अरविंद चौधरी कहा कि  अब हम इस मामले को आगामी बोर्ड मीटिंग में महापौर व नगर आयुक्त के सामने रखेंगे और जल्द से जल्द इसे कराने की मांग करेंगे । वही इस मामले में नगर निगम ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।                


क्या ऐसे चुनाव जीत पाएगी कांग्रेस पार्टी

मधुकर कहिन


 क्या ऐसे जीतेगी आने वाले चुनावों में कांग्रेस पार्टी ?


आज का दिन अजमेर की कांग्रेस हुड़दंग के हवाले हो गई। आप पूछेंगे कैसा हुड़दंग भाई ? तो साहब बिल्कुल वैसा ही जैसा सचिन पायलट और उनके समर्थकों ने कुछ समय पूर्व ,कभी जयपुर तो कभी दिल्ली और कभी हरियाणा के होटल में बैठकर मचाया था। बिल्कुल उसी तर्ज पर जब आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी अजय माकन अजमेर आये , तो माकन के सामने अपना वर्चस्व साबित करने के लिए, सैकड़ों ऐसे चेहरे जो कांग्रेस में कभी दिखाई ही नहीं दिए। हाथों में झंडे लिए डॉ रघु शर्मा और अशोक गहलोत विरोधी नारे लगाते हुए दिखाई दिए।  देख कर लग रहा था कि ये लोग कांग्रेसी है भी या नहीं ?
ये गुमनाम चेहरे अशोक गहलोत मुर्दाबाद और रघु शर्मा मुर्दाबाद के साथ सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दिखाई दिए। इन्हीं लोगों ने क्षेत्र में एक भी होर्डिंग या पोस्टर बैनर ऐसा नहीं बख्शा , जिस पर अशोक गहलोत और रघु शर्मा की तस्वीर लगी हो । वह तस्वीर चाहे डॉ श्रीगोपाल बाहेती ने लगाई हो चाहे डॉ राजकुमार जयपाल ने। जहाँ भी गहलोत और डॉ शर्मा की तस्वीर दिखाई दी , उसको उतार फेंका गया। कई जगह इस भीड़ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी की। जिसके फलस्वरूप परेशान होकर पुलिस को कुछ लोगों को खदेड़ कर गिरफ्तार भी करना पड़ा।हैरत की बात देखिए। अशोक गहलोत और रघु शर्मा की तस्वीरें लगी होर्डिंग और पोस्टर फाड़ने और उधम मचाने वाले लोगों को, जब पुलिस उठाकर ले गई तो उन्हें छुड़ाने भी कौन पहुंचा ? छुड़ाने पहुंचे कांग्रेस पार्टी के ही विधायक और पायलट समर्थक राकेश पारीक और अजमेर दक्षिण से चुनाव हारे हुए कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत भाटी।
       यह सब देख कर मेरे पास हाल ही में, बतौर स्क्रिप्ट राइटर ज्वाइन किए एक नए ट्रेनी ने पूछा - भैया, यह कांग्रेसी होकर कांग्रेस के पोस्टर क्यूँ फाड़ रहे हैं? इन लोगों को ऐसा करते हुए शर्म नहीं आती क्या ? देखने वाले आम लोग क्या सोचेंगे ? उनमें क्या संदेश जाएगा ?
उस नए के सादे और सरल दिमाग की यह बात सुनकर मां कसम खोपड़े में छेद हो गया!
आम आदमी यकीनन ऐसा ही सोचता होगा , जब कांग्रेस का झंडा हाथ में लिए कोई व्यक्ति कांग्रेस का ही पोस्टर या होर्डिंग लाठी और डंडों से छीलते हुए देख कर। वाकई यह बात सोचने लायक है ,कि सचिन पायलट और उनके समर्थक सत्ता के लोभवश जब पूरे राजस्थान भर में तमाशा करके दिल्ली तक मूँह की खाकर वापस आ गए। उसके बाद जब पायलट खुद की सबकुछ स्वीकार कर अशोक गहलोत के साथ वापस आकर बैठ गए , और समझौता कर लिया । ऐसे में उनके समर्थकों को इस तरह से उधम मचाने की आवश्यकता क्या है ? मैंने मेरे पिछले ब्लॉग में लिखा था कि यह सब खेल राजस्थान के नए कांग्रेस प्रभारी अजय माकन को दिखाने के लिए खेला जाएग। ताकि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से आए पर्यवेक्षकों को भ्रमित किया जा सके और दर्शाया जा सके कि अजमेर आज भी सचिन पायलट का गढ़ है। जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है ।
अक्सर देखा गया है कि बात जब भी सचिन पायलट के वर्चस्व की आती है, तब ऐसे कई अनजान चेहरे सड़कों पर हाथ में कांग्रेस का झंडा लिए दिखाई देते हैं , जिनका कांग्रेस से कोई लेना देना नहीं है। इस किराए की भीड़ के आगे वही पायलट गुट के गिने-चुने दो-चार चेहरे आकर खड़े हो जाते हैं । ताकि भीड़ का भ्रम पैदा किया जा सके। अब देखना यह है कि ऐसा छदम भ्रम अजय माकन पकड़ पाते है या नहीं ? या फिर यह धोखा पायलट समर्थक केंद्र से आए पर्यवेक्षक को दे रहे हैं , या अपने आप को ?
खैर, आज के इस नाटक ने यह बात साफ कर दी है कि, कम से कम अजमेर में अब आने वाले सालों साल कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है। और आने वाले निगम चुनावों में भी कांग्रेस की हार तय है। क्योंकि साहब ! यहां तो कांग्रेस को चुनाव भाजपा या किसी अन्य पार्टी के सामने नहीं बल्कि अपने ही लोगों के सामने ही लड़ना है ।


 नरेश राघानी


कंगना के समर्थन में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन

ऋचा वशिष्ठ ने कंगना रनौत के समर्थन में जंतर मंतर पर किया प्रदर्शन


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले में नए नए मोड़ सामने आ रहे हैं। हर दिन कोई नई खबर देखने को मिल रही है। लेकिन जिस तरह से इस मामले के साइड इफेक्ट्स हो रहे हैं, ये तय है कि महाराष्ट्र सरकार अब बैकफुट पर आ गई है। पिछले दो दिनों में कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के सबसे अहम पहिए शिवसेना के बीच जो तकरार देखने को मिला उससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि मामला गड़बड़-गड़बड़ है। पहले तो शिवसेना ने कंगना को मुंबई में आने का चैलेंज किया और इसके बाद जब कंगना 9 सितंबर को मुंबई पहुंच गई तो शिवसेना ने अपनी गुंडागर्दी दिखाते हुए मुंबई के पाली हिल्स स्तिथ कंगना के घर और दफ्तर में तोड़फोड़ मचाई। गृहमंत्रालय ने हानि की आशंका से पहले ही कंगना को वाई प्लस सुरक्षा मुहैया करवाई हुई है, लेकिन फिल्मी अंदाज में दो दिनों के अंदर घटे घटनाक्रम ने शिवसेना सरकार की पोल खोल दी है। देश भर में कंगना रनौत के फैंस में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं कई सामाजिक संगठन और राजनैतिक पार्टियां भी कंगना के समर्थन में मैदान में कूद पड़े हैं। इस कड़ी में दिल्ली के जंतर मंतर पर भी प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शन की अगुवाई राधा रानी सेवा समिति की अध्यक्ष समाजसेवी ऋचा वशिष्ठ के नेतृत्व में हुआ, जिन्हें साथ मिला आल इंडिया ह्यूमन राइट्स हरियाणा की अध्यक्ष अभिलाषा पटनायक, आल इंडिया ह्यूमन राइट्स हरियाणा की महासचिव निधि शर्मा, समाजसेवी सोनिया सिंह, समाजसेवी उषा उपाध्याय और समाजसेवी सोनिया रस्तोगी का। ऋचा वशिष्ठ का कहना था कि महाराष्ट्र में शिवसेना सरकार का आतंक चरम पर है, जिस तरह से शिवसेना के खिलाफ बोलने पर पूरी शिवसेना एक अकेली महिला के पीछे हाथ धोकर पड़ गई है, उससे तो यही लग रहा है कि शिवसेना एक आत्मनिर्भर महिला से डर के मारे कांप रही है। ऋचा वशिष्ठ ने दो टूक शब्दों में कहा कि वो कंगना के साथ हर मोड़ पर खड़ी है और शिवसेना की नापाक हरकत का विरोध और बहिष्कार करती है। ऋचा वशिष्ठ के साथ मौजूद अन्य समाजसेवकों ने भी काले झंडे और पोस्टर दिखाकर एक स्वर में शिवसेना की शर्मनाक हरकतों का विरोध किया।                 


विधायक ने भूमि कटान का किया निरीक्षण

अतीस त्रिवेदी 


भाजपा विधायक अरविंद गिरी ने किया कटान का निरीक्षण


लखीमपुर खीरी। गोला तहसील के अंतर्गत विकासखंड बिजूआ के तराई क्षेत्र में पडने वाले ग्राम चक पुरवा जोकि कटान की चपेट पूरी तरीके से जा चुका है आज ग्रामीणों की समस्या शारदा नदी के कटान को लेकर प्रशासन ने लिया संज्ञान।
आज गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक अरविंद गिरी गोला एसडीएम अखिलेश यादव तहसीलदार विपिन कुमार द्विवेदी लेखपाल पंकज कुमार सिंचाई विभाग के अधिकारी राकेश कुमार एसडीओ सत्यवान वर्मा कुंदन लाल इंजीनियर सिंचाई विभाग विधायक प्रतिनिधि जवाहर लाल वर्मा आदि लोग कटान का निरीक्षण किया। क्षेत्रीय विधायक अरविंद गिरी ने कहा मैं छोटी नदी को मुख्यधारा की ओर मोडना अति आवश्यक है।                     


गन्ना भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन

अतीश त्रिवेदी 


गन्ना भुगतान को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने पुन: एसडीएम को सौंपा ज्ञापन   


लखीमपुर खीरी। गोला गोकर्णनाथ खीरी स्थित बजाज चीनी मिल गोला किसानों का अरबों रुपये दबाये बैठी, राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने 31 अगस्त 2020 को एसडीएम गोला अखिलेश यादव को दिये गए ज्ञापन मे अनुरोध कर लिखे गए। 15 सितंबर तक  किसानों का बकाया भुगतान दिलाया जाये। चीनी मिल की मंसा भुगतान न करने की स्थिति को देखते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा , जिला उपाध्यक्ष शिवदयाल वर्मा ने 8 सितंबर को पुनः एसडीएम अखिलेश यादव से मिलकर 15 सितंबर 2020 तक किसानों को सम्पूर्ण बकाया भुगतान अथवा 16 सितंबर के लिए भुगतान के विरोध में धरना प्रदर्शन करने के लिए जगह मांगी । एस डी एम ने कहा कोरोना के चलते धरना प्रदर्शन के लिए हम जगह नहीं दे सकते ।किसानों का न तो बकाया भुगतान मिलने की उम्मीद है और न ही धरना प्रदर्शन के लिए जगह दी जा रही है , जब कि संविधान में लिखा और सुप्रीम कोर्ट के किए गए आदेश जो समाचार पत्रों में प्रकाशित है कि अपनी मांगों को लेकर शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन करना मौलिक अधिकार है ।-------------------- ◆ अब संगठन ने भी कमर कस लिया है , 16 सितंबर को गोला मे होगा धरना प्रदर्शन , कैसे करना है , क्या करना है 24 घंटे शेष रहने पर बनायेंगे रणनीति ,◆ " कल 11 सितंबर " से गांव गांव काफिला निकाल कर किसानों को जागरूक कर ,  चीनी मिल से मिलीभगत कर किसानों के बकाया भुगतान मे रोडा डालने वाले गन्ना विभाग के अधिकारियों को सबक सिखायेगा , संगठन और किसान । ----------------–--  साथ ही संगठन ने ऐसे किसान नेताओं की घोर निंदा की है , जो किसानों के बकाया भुगतान और अन्य समस्याओं मे कभी आगे नहीं आये , और चीनी मिल से मिलीभगत कर किसानों की बात करने वाले व धरना प्रदर्शन करने वाले किसानों के ऊपर पीछे बार किया है और इस समय किसानों के बकाया भुगतान की संकट की घड़ी में वह  यह कहकर कि किसानों के भुगतान की अभियान ट्विटर पर ट्वीट कर चलाया जा रहा है । ऐसे चाटुकार नेताओं को भी किसान सबक सिखाने के लिए अब तैयार हैं । ज्ञात हो कि ज्ञापन में उल्लिखित कर एस डी एम , डीएम ,  उप गन्ना आयुक्त , गन्ना आयुक्त और मुख्यमंत्री को बताया जा चुका है कि गन्ना समितियों के कुछ संचालकों , व गन्ना माफियाओं , दलालों आदि के 90 - 95 फीसदी का भुगतान बजाज चीनी मिलों ने कर दिया है । अन्य किसानों का उ०प्र० गन्ना अधिनियम व मा० हाईकोर्ट के आदेश पर भी नहीं किया जा रहा है , आखिर क्यों  ? यह भी बताया गया है कि बजाज चीनी मिलों के पास चीनी नहीं रह गई है , गोदामे खाली हो रही हैं , किसानों का भुगतान होगा कहां से  ?            


पंजाब में कोरोना वायरस का कहर जारी

राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना के कहर के चलते पिछले चौबीस घंटों में रिकार्ड 71 लोगों की मौत हो गयी तथा 74 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है । स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज यहां जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मरने वालाें की संख्या दो हजार से अधिक हो गयी है । हालांकि राज्य में कोरोना को फैलने से रोकने के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं लेकिन स्वास्थ्यकर्मी ,पुलिसकर्मी ,डाक्टर ,विधायक और अधिकारियों सहित समाज में तेजी से फैल रहा है। अब तक 12 लाख 69 से अधिक संदिग्धों के सेंपल लिये जा चुके हैं तथा पचास हजार से अधिक लोग स्वस्थ हुये हैं। बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज 2137 नये पाजिटिव मामले सामने आये हैं। इसके साथ कुल पाजिटिव मामलों की संख्या 69 हजार से अधिक हो गयी और सक्रिय मरीज सत्रह हजार से ज्यादा हो गये हैं।               


संयोजक हुए संक्रमित, संगठन में हड़कंप

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली के जिला संयोजक समाज सेवा में लगन शील रहते हुए करोना संक्रमित हो गए जिसे संगठन में हड़कंप मच गया।
हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली के कई पदाधिकारी  करोना कि इस महामारी में समाज सेवा में लगन शील थे चौधरी रविंदर सिंह कालखंडे जिला संयोजक अपने आप को कई दिन से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। जब डॉक्टर द्वारा उनकी जांच की गई तो जांच के दौरान वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उक्त सूचना से हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली के संगठन में हड़कंप मच गया प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा  गांव लिलोन में स्थित उनके आवास पर ही होम होम कॉन्टिन कर दिया  गया हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी बिट्टू कुमार ने संगठन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से अपील की जो व्यक्ति चौधरी रविंदर सिंह कॉलखंडे जिला संयोजक के समाज सेवा के दौरान या संपर्क में रहे वह अपने आप को होम कॉन्टिन कर डॉक्टर से इलाज कराएं। क्योंकि कोरोना महामारी एक जानलेवा बीमारी है जो प्राणघातक है इसलिए इसका बचाव बहुत जरूरी है। इसलिए बहुत सावधानियां बरतें हुए कहीं इकट्ठा ना हो मुंह पर मार्क्स लगाएं बार-बार हैंड वास करें खाने पीने में विशेष सावधानियां  बरतें हैं सफाई का विशेष ध्यान रखें l  वहीं अजय संगल (जिला संरक्षक), बिट्टू कुमार( जिला प्रभारी ),अरविंद कौशिक (जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष), सुधीर राणा, प्रदीप निरवाल, अनुज गोयल, अमित गर्ग( जिला उपाध्यक्ष), अनुराग गोयल (जिला मंत्री), निशांत  सरोहा (जिला मीडिया), प्रभारी पंकज गुप्ता (नगर प्रभारी), उपेंद्र द्विवेदी (नगर संयोजक ),मनोज रोहिल्ला (नगर अध्यक्ष), राजेश गुप्ता (नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष), अमरीश शर्मा (नगर उपाध्यक्ष ),महेश गोयल (नगर महा मंत्री), अनिल कौशिक, भानु प्रताप उपाध्याय, सन्नी गर्ग  (कैराना ब्लॉक अध्यक) , विनय कौशिक ऊन ब्लॉक प्रभारी , अमरपाल ब्लॉक अध्यक्ष ,अरविंद बंजारा ब्लॉक उपाध्यक्ष ,सुनील   बंजारा ब्लॉक महामंत्री, आदि पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की की श्री रवीन्द्र काल खंडे जी का स्वास्थ्य शीघ्र अच्छा हो और उनकी उम्र लंबी की कामना की।               


पत्ता गोभी का खाना हो सकता है खतरनाक

पत्तागोभी खाना हो सकता है खतरनाक,खाने वाले हो जाये सावधान
भानु प्रताप उपाध्याय


शामली/थानाभवन/खानपुर। एक और जहां कोरोना महामारी को दुरुस्त करने के उद्देश्य से सरकार लोगों का बेहतर स्वास्थ्य के लिए कदम उठा रही है वहीं दूसरी ओर ग्राम  खानपुर रोड पर एक किसान लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है और सरकार के नियमों को पलीता लगा रहा है खानपुर  रोड पर एक किसान ने अपने खेत में पत्ता गोभी की फसल लगाई हुई  है जिसमें पत्ता गोभी सड़ जाने के कारण उसमें कीड़े हो गए है। अधिक समय गोभीयो का स्टॉक रुकने के कारण सड़ गई है।खराब हुए गोभी को साफ करके मंडियों में सप्लाई किया जा रहा है। बचपन से सुनते आए हैं, सब्जियां सेहत का खजाना होती हैं। पत्तेदार सब्जियों से दिमाग तेज होता है।आंखों की रोशनी बढ़ती है, लेकिन जिन सब्जियों को आप सेहत का राजा मानते आए हैं, वही आपकी सेहत खराब भी कर सकती है। अब सावधान हो जाएं, जिन सब्जियों को आप सेहत का खजाना मान कर खाते आए हैं, वह आपके शरीर को ऐसी तमाम बीमारियों का घर बना सकती हैं, जिससे उबरना मुमकिन नहीं होगा।                 


अधिकारियों को अभियान की जिम्मेदारी सौंपी

भानु प्रताप उपाध्याय 


शामली। समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई।आयोजित बैठक में नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत किये जाने वाले प्रभावी कार्यों को लेकर  समिति के सदस्यों को जिलाधिकारी द्वारा नशा मुक्त अभियान को सफल बनाने हेतु विभिन्न दायित्व सौंपे गये।उन्होंने  जिला विद्यालय निरीक्षक को नशा मुक्त अभियान के तहत स्कूलों/काॅलेजों के छात्रों/शिक्षकों एवं अध्यापकों व छात्राओं के माता पिता को जागरूकता एवं/ उन्मुक्ता पैदा करने वाले कार्यक्रमों का संचालन कराने तथा काॅलेजों में छात्रों के मध्य स्टुडेंट कल्ब का गठन करना ताकि वे नशें सम्बन्धी दूष्प्रभाव पर चर्चा करें एवं नशें के दूष्प्रभावों के प्रति जागरूक कर सकें।इसके अलावा उन्होंने जिले के किसी भी शिक्षण संस्थान के 100 मीटर के दायरे के अन्तर्गत सिंगरेट/तम्बाकू इत्यादि की ब्रिकी पर दृढता से रोक भी प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने जनपद में नशीलें पदार्थों की ब्रिकी तथा उन पर की गई कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को दिए।साथ ही जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को तहसील/विकास खण्डों/जनपद स्तर पर नशा मुक्ति अभियान के क्षेत्र में कार्य करने वाले स्वयं सेवकों के प्रशिक्षण हेतु कार्यशालाओं का भी आयोजन कराये जाने के निर्देश दिए।बैठक के अन्त में जिलाधिकारी ने नशा मुक्ति अभियान को लेकर जनपद स्तरीय समिति के सुझावों को सुनते हुए नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने एवं अधिक-अधिक प्रचार-प्रसार करते हुए इस अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिये। बैठक में समाज कल्याण अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया कि नशा मुक्त भारत अभियान 2020-21 की थीम 15 अगस्त, से 31 मार्च, 2021 तक है।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त आईजी विजय गर्ग, समाज कल्याण अधिकारी सहित समिति के सदस्य आदि उपस्थित रहे।                          


किसानों की समस्याओं पर डीएम की बैठक

भानु प्रताप उपाध्याय


 प्रेस विज्ञप्ति
शामली। कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में आज किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर बैठक आयोजित की गई।आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने प्रत्येक चीनी मिल वार किसानों के देय भुगतान की स्थिति जाने गई।जिसमें जिला गन्ना अधिकारी ने किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया कि शामली चीनी मिल द्वारा 338.54 करोड़ के सापेक्ष 195.23 करोड का भुगतान किया है।इसके अलावा ऊन चीनी मिल द्वारा 337.22 करोड के सापेक्ष 176.66 करोड का भुगतान किया है।इसके अतिरिक्त थानाभवन चीनी मिल द्वारा 490.82 करोड़ भुगतान के सापेक्ष 243.84 करोड का भुगतान किया है।बैठक में जिलाधिकारी ने किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान की स्थिति संतोषजनक ने पाए जाने को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को शत प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान करने के निर्देश दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने पेराई सत्र 2019-20 का भुगतान पूर्ण कराने को लेकर चीनी मिल थानाभवन को  प्रत्येक माह लगभग रू.50 करोड एवं चीनी मिल शामली को द्वारा प्रत्येक माह लगभग रू. 40 करोड का भुगतान करने कठोर निर्देश दिए। वही बैठक में चीनी मिल ऊन के प्रतिनिधि श्री अनिल कुमार अहलावत महा-प्रबन्धक गन्ना द्वारा अवगत कराया गया है कि उनकी चीनी मिल द्वारा पेराई सत्र 2019-20 का भुगतान दिनांक 15.12.2020 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।इसके अलावा जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी,श्री विजय बहादुर सिंह, जिला गन्ना अधिकारी, शामली एवं चीनी मिल शामली से श्री आर.बी. खोखर यूनिट हेड, श्री कुलदीप पिलानिया, महा प्रबन्ध गन्ना एवं श्री विजित जैन एकाउन्ट हेड चीनी मिल थानाभवन से श्री वीर पाल सिंह, यूनिट हेड, श्री जे.बी.तोमर, महा प्रबन्धक गन्ना एवं श्री सुभाष बहुगुणा, एकाउन्ट हेड एवं चीनी मिल ऊन से श्री अनिल कुमार अहलावत, महा प्रबन्धक गन्ना एवं श्री विक्रम, एकाउन्ट हेड उक्त से अतिरिक्त श्री कुलदीप पंवार, प्रदेश प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन एवं श्री कपिल खाटियान, जिलाध्यक्ष,भारतीय किसान यूनियन द्वारा प्रतिभाग किया गया है।                 


खाई में गिरी कार, 3 की मौत 1घायल

देहरादून। चमोली जिले के थराली क्षेत्र में नारायणबगड़-परखाल मोटरमार्ग पर एक वैगनआर कार के खाई में पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि कार चालक को गंभीर हालत में चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
हादसा कल देर रात हुआ। मिली जनकारी के अनुसार एक वैगनआर डीएल 2 सीए/0168 नम्बर की कार परखाल-डुंगरी मोटर मार्ग पर रैगॉंव से कुछ आगे अनियंत्रित होकर डेढ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे। इनमें से धुलेट गांव निवासी 32 वर्षीय धनी लाल, सिलकोटी निवासी 45 वर्षीय भगत लाल तथा यहीं के 42 वर्षीय हरि लाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार चालक धुलेट निवासी 22 वर्षीय देवेंद्र लाल को ग्रामीणों ने गंभीर अवस्था में खाई से निकाल कर चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस ने शवों का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।             


रावल को 'राष्ट्रपति' ने दी बड़ी जिम्मेदारी

मुंबई। बॉलीवुड के शानदार एक्टर्स में से एक परेश रावल को एक नई जिम्मेदारी मिली है। परेश रावल को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का प्रमुख नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुजरात से बीजेपी के पूर्व लोकसभा सांसद रावल को एनएसडी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। परेश रावल ने अपने करियर के दौरान कई हिंदी फिल्मों में काम किया है।केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने रावल को एनएसडी चीफ बनने पर शुभकामनाएं दी हैं।                 


आलू के बाद, अब प्याज हुआ महंगा

नई द‍िल्‍ली। आलू के बाद अब प्‍याज महंगा हुआ। त्योहारी सीजन में लोगों के आंसु निकालने के लिए प्याज एक बार फिर से तैयार है। बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से प्याज की फसल पूरी तरह से खराब हो गई है। ज‍िस वजह से मंडी में ही प्याज की ऊंची कीमतें है।


आलू और प्‍याज के बाद अब सब्जियों की कीमतें भी सातवें आसमान पर पहुंच गई है। रिटेल में 15-20 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिकने वाली प्याज की कीमतें अब 35-45 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। वहीं कारोबारियों का कहना है कि आलू के बाद अब प्याज की कीमतों में तेजी आ रही है।             


1,000 चीनी छात्रों का किया वीजा रद्द

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। मई के महीने में राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कुछ चीनी छात्रों और शोधकर्ताओं की देश में एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया था, उसके बाद यह पहला आधिकारिक अनुमान है। चीन और अमेरिका के बीच पिछले कई महीनों से तनाव बना हुआ है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को घोषणा की कि 1,000 से अधिक चीनी छात्रों के वीजा रद्द कर दिए गए हैं। रद्द किए गए वीजा की यह संख्या इस हफ्ते तक की है।अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने मई के महीने में कुछ चीनी छात्रों और शोधकर्ताओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था। उसके बाद अमेरिकी सरकार द्वारा दी गई यह पहली आधिकारिक संख्या है। उस समय चीनी छात्रों पर प्रतिबंध लगाते हुए ट्रंप ने कहा था कि उनका इस्तेमाल संवेदनशील अमेरिकी तकनीक और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी को हासिल करने के लिए हो रहा है। अमेरिका चीन पर एक यूनिवर्सिटी की कोविड-19 की रिसर्च चुराने की कोशिश का आरोप भी लगा चुका है और उसका कहना है कि देश में चीनी सरकार द्वारा जासूसी के मामले भी बढ़े हैं। ट्रंप अपने चुनाव अभियान में भी चीन पर कई गंभीर आरोप लगाते आए हैं। वे कोरोना वायरस को रोकने में चीन की भूमिका पर गंभीर सवाल उठा चुके हैं। ट्रंप कई बार अपने भाषणों में कोरोना वायरस को "चीनी वायरस" तक कह चुके हैं।             


'लक्ष्मण रेखा' पार की तो, भारत करेगा रिव्यू

बीजिंग/ नई दिल्ली। भारत सरकार के एक आला अधिकारी ने बुधवार को कहा है कि पूर्वी लद्दाख में अगर चीन ने लक्ष्मण रेखा पार की भारत इसके जवाब में 'ज़रूरी कार्रवाई' करेगा। अधिकारी ने ये भी कहा है कि चीनी सेना के निर्माण कार्य से निपटने के लिए और ऊंचाई पर जाने की कोशिश से उन्हें रोकने के लिए भारत ने लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल के पास फॉर्वर्ड पोज़िशन पर सेना की तैनाती बढ़ा दी है।


अख़बार लिखता है कि गुरुवार को मॉस्को में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीनी विदेश मंत्री वांग यी की एक अहम बैठक होने वाली है उससे पहले सोमवार को पूर्वी लद्दाख के चुशुल सेक्टर के मखपुरी टॉप के नज़दीक चीनी सैनिकों की तरफ से गोलियां चलाई गई हैं। 45 साल में ये पहली बार है जब एलएसी पर गोलियां चलाई गई हैं।             


बाजार पूंजीकरण ₹14 लाख करोड़ के पार

मुंबई। एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों ने गुरुवार को शेयर बाजारों में कारोबार की शुरुआत से ही लंबी छंलाग भरी और कंपनी का बाजार पूंजीकरण 14 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। आज बाम्बे शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत में रिलायंस का शेयर गत दिवस के 2161.65 रुपये की तुलना में 2185 रुपये पर खुला।


ऊंचे में 2233.90 रुपये और नीचे में 2176.15 रुपये तक गिरने के बाद फिलहाल 2230 रुपये पर 68.75 रुपये ऊंचा है और कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1414162.16 करोड़ रुपये है। इस वर्ष मार्च में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 867.82 रुपये तक लुढ़का था। बुधवार को कारोबार की समाप्ति पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 13 लाख 70 हजार 103 करोड़ 80 लाख रुपये था। रिलायंस की खुदरा कारोबार अनुषंगी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में अमेरिका की प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी निवेशक सिल्वर लेक ने बुधवार को 1.32 प्रतिशत इक्विटी के लिए साढ़े सात हजार करोड़ रुपये निवेश का ऐलान किया। रिलायंस रिटेल ने इसी माह खुदरा कारोबार के फ्यूचर समूह का 24713 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है।           


'मत्स्य संपदा योजना' का हुआ शुभारंभ

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का शुभारम्भ किया। प्रधानमंत्री के बटन दबाते ही बिहार सहित 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस योजना के तहत 1700 करोड़ रुपये के कार्यक्रम शुरू हो गए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ई-गोपाला एप भी लॉन्च किया और कहा कि यह एप किसानों और पशुपालकों के बहुत काम आएगा। एप से पशुपालकों को तकनीकी जानकारी मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पशुपालकों से बात भी की। प्रधानमंत्रीर मोदी ने इस दौरान बिहार में मछली पालन और पशुपालन क्षेत्रों में भी कई नई पहलों का भी शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केन्द्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।


दरअसल, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना मत्स्य क्षेत्र पर केंद्रित योजना है, जिसे आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत 2020-21 से वित्त वर्ष 2024-25 तक लागू किया जाना है। इस पर अनुमानित रूप से 20,050 करोड़ रुपये का निवेश होना है। मत्स्य सम्पदा योजना के तहत, 20,050 करोड़ रुपये का निवेश मत्स्य क्षेत्र में होने वाला सबसे ज्यादा निवेश है। इसमें से लगभग 12,340 करोड़ रुपये का निवेश समुद्री, अंतदेर्शीय मत्स्य पालन और जलीय कृषि में लाभार्थी केन्द्रित गतिविधियों पर तथा 7,710 करोड़ रुपये का निवेश फिशरीज इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए प्रस्तावित है।             


वैक्सीन आने तक जारी रखें सभी उपाय

गांधीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज लोगों से कोरोना वायरस यानी कोविड-19 का टीका विकसित होने तक इससे बचाव के लिए सभी एहतियाती उपाय जारी रखने की अपील की। उन्होंने इस महामारी को एक अभूतपूर्व चुनौती बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इससे निपटने के लिए सुविचारित रणनीति के तहत काम हो रहा है जिसकी पूरी दुनिया में सराहना हुई है।


गृह-राज्य गुजरात में अपने लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर में 130 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों के ई-लोकार्पण और भूमिपूजन के मौके पर वीडियो कॉन्फ़्रेन्सिंग के जरिए सम्बोधन में शाह ने कहा की कोरोना के खिलाफ जंग में भारत के प्रयासों को पूरे विश्व ने मान्यता दी है। शाह ने कहा कि इस महामारी ने हालांकि गांधीनगर में विकास के कार्यों की गति को कुछ धीमा कर दिया है पर यह गुजरात या भारत को इस मामले में बहुत देर तक रोक नहीं पाएगा। ज्ञातव्य है कि शाह स्वयं कोरोना संक्रमण के बाद इससे जंग जीत चुके हैं। वैसे फिलहाल गुजरात में सत्तारूढ़ उनकी पार्टी भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल, पार्टी प्रवक्ता भरत पंड्या और कई विधायक और सांसद इसकी चपेट में हैं।                 


महानगरपालिका में 536 संक्रमित हुए

प्रमोद कुमार


कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में बुधवार को कुल 536 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई। जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 32,929 तक जा पहुची है। इनमें 4390 मरीजो का उपचार चल रहा है, तो वही 27,840 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है। वही आज 8 लोगो की मौत हो गयी। इस आंकड़े के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 699 हो गयी है। 363 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 70, कल्याण पश्चिम में 154, डोंबिवली पूर्व में 167, डोंबिवली पश्चिम में 90, मांडा टिटवाला में 42 तथा मोहना में 13 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।


वही मास्क ना पहनानेवालो के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाई का आदेश जारी करने के बाद आज मनपा की तरफ से सख्ती से इसका पालन किया गया और मास्क ना पहनानेवालो पर कार्यवाई कर उनका चालान किया गया। अप्रैल से जारी मुहिम के तहत सभी प्रभाग क्षेत्रो में लोगो पर कार्यवाही करते हुए पाँच लाख का दंड वसूला जा चुका है। दूसरी तरफ मनपा द्वारा मालमत्ता कर भरने की अवधि को अब 30 सितंबर तक कर दिया गया है साथ भी निर्धारित समय पर कर भरने पर 5 प्रतिशत की छूट भी देने की बात कही गयी है, लेकिन निर्धारित समय पर कर ना भरनेवालो से 2 प्रतिशत ब्याज भी लगाने की बात कही गयी है जो ऑनलाइन कर ना भर पाये वे नजदीक के नागरी सुविधा केंद्र में भी जाकर अपनी राशि जमा कर सकते है।           


25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...