गुरुवार, 10 सितंबर 2020

पंजाब में कोरोना वायरस का कहर जारी

राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना के कहर के चलते पिछले चौबीस घंटों में रिकार्ड 71 लोगों की मौत हो गयी तथा 74 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है । स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज यहां जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मरने वालाें की संख्या दो हजार से अधिक हो गयी है । हालांकि राज्य में कोरोना को फैलने से रोकने के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं लेकिन स्वास्थ्यकर्मी ,पुलिसकर्मी ,डाक्टर ,विधायक और अधिकारियों सहित समाज में तेजी से फैल रहा है। अब तक 12 लाख 69 से अधिक संदिग्धों के सेंपल लिये जा चुके हैं तथा पचास हजार से अधिक लोग स्वस्थ हुये हैं। बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज 2137 नये पाजिटिव मामले सामने आये हैं। इसके साथ कुल पाजिटिव मामलों की संख्या 69 हजार से अधिक हो गयी और सक्रिय मरीज सत्रह हजार से ज्यादा हो गये हैं।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...