गुरुवार, 10 सितंबर 2020

किसानों की समस्याओं पर डीएम की बैठक

भानु प्रताप उपाध्याय


 प्रेस विज्ञप्ति
शामली। कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में आज किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर बैठक आयोजित की गई।आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने प्रत्येक चीनी मिल वार किसानों के देय भुगतान की स्थिति जाने गई।जिसमें जिला गन्ना अधिकारी ने किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया कि शामली चीनी मिल द्वारा 338.54 करोड़ के सापेक्ष 195.23 करोड का भुगतान किया है।इसके अलावा ऊन चीनी मिल द्वारा 337.22 करोड के सापेक्ष 176.66 करोड का भुगतान किया है।इसके अतिरिक्त थानाभवन चीनी मिल द्वारा 490.82 करोड़ भुगतान के सापेक्ष 243.84 करोड का भुगतान किया है।बैठक में जिलाधिकारी ने किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान की स्थिति संतोषजनक ने पाए जाने को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को शत प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान करने के निर्देश दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने पेराई सत्र 2019-20 का भुगतान पूर्ण कराने को लेकर चीनी मिल थानाभवन को  प्रत्येक माह लगभग रू.50 करोड एवं चीनी मिल शामली को द्वारा प्रत्येक माह लगभग रू. 40 करोड का भुगतान करने कठोर निर्देश दिए। वही बैठक में चीनी मिल ऊन के प्रतिनिधि श्री अनिल कुमार अहलावत महा-प्रबन्धक गन्ना द्वारा अवगत कराया गया है कि उनकी चीनी मिल द्वारा पेराई सत्र 2019-20 का भुगतान दिनांक 15.12.2020 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।इसके अलावा जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी,श्री विजय बहादुर सिंह, जिला गन्ना अधिकारी, शामली एवं चीनी मिल शामली से श्री आर.बी. खोखर यूनिट हेड, श्री कुलदीप पिलानिया, महा प्रबन्ध गन्ना एवं श्री विजित जैन एकाउन्ट हेड चीनी मिल थानाभवन से श्री वीर पाल सिंह, यूनिट हेड, श्री जे.बी.तोमर, महा प्रबन्धक गन्ना एवं श्री सुभाष बहुगुणा, एकाउन्ट हेड एवं चीनी मिल ऊन से श्री अनिल कुमार अहलावत, महा प्रबन्धक गन्ना एवं श्री विक्रम, एकाउन्ट हेड उक्त से अतिरिक्त श्री कुलदीप पंवार, प्रदेश प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन एवं श्री कपिल खाटियान, जिलाध्यक्ष,भारतीय किसान यूनियन द्वारा प्रतिभाग किया गया है।                 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...