शनिवार, 29 अगस्त 2020

291 करोड़ का निधि उपलब्ध कराया


प्रमोद कुमार


औरंगाबाद। केन्द्र सरकार द्वारा औरंगाबाद को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल कर 291 करोड़ का निधि उपलब्ध कराया गया। इस निधि से शहर में विकास कार्यों का नियोजन कर उन्हें पूरा  करने में स्मार्ट सिटी प्रशासन नाकाम रहा। यहीं कारण हैं कि केन्द्रीय नगर विकास  मंत्रालय की ओर से किए गए मूल्यांकन में औरंगाबाद स्मार्ट सिटी  ने महाराष्ट्र में सबसे निचला स्थान पाया। औरंगाबाद को पूरे देश में 66 वां स्थान मिला.वहीं, महाराष्ट्र में सबसे निचला स्थान।


बता दे कि केन्द्रीय गृह निर्माण व नगर विकास मंत्रालय की ओर से स्मार्ट सिटी को लेकर काम का जायजा लेकर हर माह में शहरों का मूल्यांकन किया जाता। हाल ही में घोषित हुए मूल्यांकन में औरंगाबाद शहर निचले स्तर पर पहुंचा। केन्द्र सरकार द्वारा औरंगाबाद स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पाेरेशन को 291 करोड़ का निधि उपलब्ध कराने के बावजूद सिर्फ सिटी बस को छोड़कर किसी भी प्रकल्प का काम शुरु नहीं हो पाया।


सफारी पार्क, एमएसआय, सोलार पैनल प्रकल्प, सहित कई प्रकल्पों का काम अधुरा है। कई प्रकल्पों के काम की निविदा ही प्रकाशित नहीं हो पायी. यहीं कारण है औरंगाबाद शहर का  स्थान 49  वें स्थान से 66 वें स्थान पर पहुंचा। बीते चार माह से कोरोना संकट को लेकर जारी लॉकडाउन के चलते स्मार्ट सिटी योजना का काम अधर में लटका है। इसी दरमियान स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पाेरेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए। जिससे यह कार्यालय दो दिन बंद था. कार्यालय को दो दिन बंद कर वहां बड़े पैमाने पर दवाओं का छिडकाव किया गया. इधर, औरंगाबाद ने 66वां स्थान पाने के साथ ही पुणे ने 28वां, नागपुर ने 42वां, नाशिक ने 15वां, ठाणे ने 55वां, पिंपरी चिंचवड ने 61वां तथा कल्याण-डोंबिवली ने 61वां स्थान पाया।         



पंजाब सीएम रहेंगे 7 दिन होम क्वॉरेंटाइन

7 दिनों के होम क्वारंटीन पर गए पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह


चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह विधानसभा में दो विधायकों से मुलाकात के बाद 7 दिन के होम क्वारंटीन पर चले गए। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि ये दोनों विधायक बाद में कोरोना पॉजिटिव पाए हैं। सीएम के मीडिया अधिकारी रवीन ठुकराल ने ट्वीट किया। “पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने विधान सभा में उनसे मिले दो विधायकों के कौवीड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद, सरकारी प्रोटोकॉल और अपने डॉक्टरों की सलाह के अनुसार, 7-दिन होम क्वारंटीन में जाने का फैसला किया है।” इस सप्ताह पंजाब के 29 विधायकों और मंत्रियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। 78 वर्षीय कैप्टन ने उन विधायकों से शुक्रवार को एक दिवसीय विधानसभा सत्र में शामिल नहीं होने के लिए आग्रह किया था जो संक्रमित विधायकों के संपर्क में थे।                  


यूपी सरकार का मंत्री सतीष भी संक्रमित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य के एक और मंत्री कोरोना वायरस के शिकार हो गए हैं। योगी सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।मंत्री सतीष महाना ने ट्विटर पर लिखा, “कोविड के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर कल मैंने टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है। मेरा निवेदन है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया अपनी जांच करवा लें। इससे पहले कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और भूपेन्द्र चौधरी को भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।”


ज्ञात हो कि इससे पहले एमएसएमई एवं खादी ग्रामोद्योग मंत्री सिद्घार्थ नाथ सिंह और पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी। इनसे पहले प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह भी कोरोना पॉजिटव पाए गए थे।


उन्हें लखनऊ में स्थित संजय गांधी पीजीआई में भर्ती करवाया गया था। स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी,रघुराज सिंह शाक्य तथा खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी, कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इन सभी का इलाज हो रहा है। सरकार को दो मंत्रियों कमल रानी वरुण और चेतन चौहान को कोरोना संक्रमण के कारण खोना भी पड़ा है।           


3 साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया

प्रमोद कुमार


मुंबई। वाशी एपीएमसी की मसाला मंडी मे दलाली का काम करने वाले एक व्यक्ति का इसी मंडी में मसाला का कारोबार करने वाले व्यापारी ने अपने अन्य 3 साथियों के साथ मिलकर अपहरण किया. दलाल को घाटकोपर में ले जाकर उक्त लोगों ने मारा-पीटा और रिवाल्वर दिखाकर धमकी दी। जिसकी शिकायत दलाल ने घाटकोपर के पंतनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया था। जिसे वहां की पुलिस ने अब नवी मुंबई की एपीएमसी पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर किया है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दलाल के अपहरण व उसे मारने पीटने के मामले में मसाला के व्यापारी पार्थ कोठारी व उसके अन्य 3 साथियों के खिलाफ आर्म एक्ट व धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि दिल्ली के एक व्यापारी ने दिलीप मारू (61) नामक दलाल के माध्यम से पार्थ कोठारी नामक व्यापारी से 90 लाख रूपए की लवांग खरीदी थी। पुलिस के मुताबिक दिल्ली के व्यापारी ने इस व्यवहार में कोठारी को कुछ रुपए दिए थे। बाकी की रकम देने में दिल्ली का व्यापारी टालमटोल कर रहा था। जिसके लिए कोठारी के मारू को जिम्मेदार मानकर उसका अपहरण किया और उसे मारा-पीटा तथा रिवाल्वर दिखाकर उससे 50 लाख रुपए की मांग की। इसके बाद कोठारी ने मारू को छोड़ दिया।            


सितंबर में 11 दिन बैंको में अवकाश

काम की खबरः इतने दिन बंद रहेंगे बैंक


नई दिल्ली। अगर बैंक से जुड़ा आपका कोई काम अगले महीने सितंबर के लिए बचा है तो आपको सबसे पहले सितंबर 2020 में बैंकों की छुट्टी के बारे में जानकारी होनी चाहिए। सितंबर महीने में बैंक जाने से पहले आप अगले महीने के बैंक हॉलीडे  की लिस्ट जरूर देख लें। ताकि आपको वहां जाकर वापस न आना पड़े। चाहे सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो या फिर लेन-देन की प्रक्रिया हो आपको अपने बैंक जाना पड़ता है। बैंक जाने से पहले अगर आपके पास बैंकों की छुट्टी की लिस्ट होगी तो आपको काम में आसानी होगी। आरबीआई  द्वारा निर्धारित की गई बैंकों की छुट्टी की लिस्ट के मुताबिक शनिवार-रविवार को छोड़कर सितंबर महीने में 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई के द्वारा घोषित की गई बैंक की छुट्टियों में कुछ देशव्यापी छुट्टियां होती है, जो पूरे देशभर के बैंकों पर लागू होती है। 
वहीं कुछ छुट्टियां प्रदेशों के आधार पर होती है। सितंबर 2020 में बैंकों की छुट्टी पर नजर डाले तो 2 सितंबर को बैंक बंद रहेंगे। बैंकों में नारायण गुरु जयंती की छुट्टी होगी। गंगटोक, कोच्ची और तिरुवंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे। 6 सितंबर 2020 को रविवार को बैंकों की छुट्टी होगी। इसके बाद 12 सितंबर को देशभर के बैंक दूसरे शनिवार की वजह से बंद रहेंगे। वहीं 13 सितंबर को देशभर के बैंकों में रविवार की छुट्टी होगी। 17 सितंबर को अगरतला, बेंगलुरु और कोलकाता में बैंकों की छुट्टी होगी। बैंक में महालया अमावस्या की छुट्टी होगी। इसके अलावा 20 सितंबर को रविवार की छुट्टी होगी और देशभर के बैंक बंद रहेंगे। 
वहीं 21 सितंबर को कोच्ची, तिरुवनंतपुरम के बैंकों में श्री नारायण गुरु समाधी की छुट्टी होगी। वहीं 23 सितंबर को हरियाणा के सभी बैंक बंद रहेंगे।   हरियाणा हीरोज ’मर्त्य्रडोम डे के मौके पर यहां बैंकों की छुट्टी होगी। इसके अलावा 26 सितंबर को महीने के चौथे शनिवार की छुट्टी होगी और देशभर के बैंक बंद रहेंगे। वहीं 27 सितंबर को रविवार की छुट्टी होगी। वहीं 28 सितंबर को पंजाब में शहीद भगत सिंह जयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।                     


डीएम ने किया ड्यूटी समय में परिवर्तन


तनवीर खान 


उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) कि संक्रमण के दृष्टिगत जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट उन्नाव में बनाए गए एकीकृत कोविड एंड कंट्रोल सेंटर में तैनात  अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी में परिवर्तन किया है। जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम में तत्काल प्रभाव से नामित अधिकारियों/कर्मचारियों के लिये आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये हैं। उन्होंने बताया कि नामित समस्त अधिकारी/कर्मचारी को आदेशित किया जाता है कि निर्धारित समय पर कंट्रोल रूम में उपस्थित होकर ड्यूटी का कार्य पूर्ण करेंगे, जिसमे किसी भी प्रकार की लाॅपरवाही क्षम्य नही होगी। इस के अतिरिक्त यह भी निर्देशित किया जाता है कि टेलीफोन पर आने वाली सूचनाओं को पंजी पर अंकित करेंगे तथा तत्काल समस्या का निराकरण कराएंगे साथ ही समय-समय पर उच्चाधिकारियों को अवगत भी करायेंगे।


नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) कन्ट्रोल रूम का दूरभाष सं0, 9454417162, 6386040489 नम्बर है जिस पर जरूरतमंद अपनी शिकायत दर्ज कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं। प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम चंदन कुमार पटेल नगर मजिस्ट्रेट फोन नंबर 0515-2820707 9454417162, 6386040489, आलोक कुमार सिंह, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी मोबाइल नंबर व व्हाट्सएप नंबर 7985397368 है।


नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) कन्ट्रोल रूम में तैनात कर्मियों के नाम व मो0नं0 इस प्रकार हैं- प्रातः  06ः00 बजे  से अपराहन 02ः00 तक  सहायक नोडल अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी उन्नाव, मोबाइल नंबर व व्हाट्सएप नंबर 9639130093, डॉ विवेक गुप्ता उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी उन्नाव, मोबाइल नंबर व व्हाट्सएप नंबर 7985736383, श्री धीरेन्द्र कुमार उत्तम, वाणिज्य कर निरीक्षक , मोबाइल नंबर व व्हाट्सएप नंबर 9450725646, श्री सर्वेश कुमार चपरासी नगर पालिका विभाग, मोबाइल नंबर व व्हाट्सएप नंबर 7505123197, की ड्यूटी लगायी गयी है। अपराहन 02ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक सहायक नोडल अधिकारी श्री रवि वर्मा, चकबन्दी अधिकारी, मोबाइल नंबर व व्हाट्सएप नंबर 9410422458, डा0 हरनाम सिंह उपमुख्य चिकित्साधिकारी, मोबाइल नंबर व व्हाट्सएप नंबर 9411242052, श्री अमन माथुर, पूर्ति लिपिक, मोबाइल नंबर व व्हाट्सएप नंबर 8218854246 को नामित किया गया है।


जिलाधिकारी ने नामित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को आदेशित किया है कि दिनांक 28 अगस्त 2020 से 03 सितम्बर 2020 तक निर्धारित समय पर कंट्रोल रूम में उपस्थित होकर ड्यूटी का कार्य पूर्ण करेंगे, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।           



उत्तराखंड जाने के लिए जरूरी है ई-पास

देहरादून। यदि आप उत्तराखंड आ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है कि उत्तराखंड में एंट्री के लिए अभी भी ईपास जरूरी है प्रदेश मैं जो भी लोग बाहर से आएंगे उनके पास ईपास होना जरूरी है ऐसा ना होने पर राज्य में एंट्री नहीं दी जाएगी, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों में बाहर से आने-जाने वाले लोगों और वस्तुओं की आवाजाही पर लगी रोक हटा ली है। ई-पास की व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है, लेकिन उत्तराखंड में एंट्री के लिए अब भी ई-पास जरूरी है।                   


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...