शनिवार, 29 अगस्त 2020

3 साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया

प्रमोद कुमार


मुंबई। वाशी एपीएमसी की मसाला मंडी मे दलाली का काम करने वाले एक व्यक्ति का इसी मंडी में मसाला का कारोबार करने वाले व्यापारी ने अपने अन्य 3 साथियों के साथ मिलकर अपहरण किया. दलाल को घाटकोपर में ले जाकर उक्त लोगों ने मारा-पीटा और रिवाल्वर दिखाकर धमकी दी। जिसकी शिकायत दलाल ने घाटकोपर के पंतनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया था। जिसे वहां की पुलिस ने अब नवी मुंबई की एपीएमसी पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर किया है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दलाल के अपहरण व उसे मारने पीटने के मामले में मसाला के व्यापारी पार्थ कोठारी व उसके अन्य 3 साथियों के खिलाफ आर्म एक्ट व धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि दिल्ली के एक व्यापारी ने दिलीप मारू (61) नामक दलाल के माध्यम से पार्थ कोठारी नामक व्यापारी से 90 लाख रूपए की लवांग खरीदी थी। पुलिस के मुताबिक दिल्ली के व्यापारी ने इस व्यवहार में कोठारी को कुछ रुपए दिए थे। बाकी की रकम देने में दिल्ली का व्यापारी टालमटोल कर रहा था। जिसके लिए कोठारी के मारू को जिम्मेदार मानकर उसका अपहरण किया और उसे मारा-पीटा तथा रिवाल्वर दिखाकर उससे 50 लाख रुपए की मांग की। इसके बाद कोठारी ने मारू को छोड़ दिया।            


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...