गुरुवार, 6 अगस्त 2020

नियम के उल्लंघन पर 25 को नोटिस जारी

अतुल त्यागी


कोरोना नियमों के उल्लंघन पर 25 दुकानदारों को नोटिस


लाईसैंस कैसिंल की चेतावनी


हापुड़। कोरोना पोजेटिव मरीजों की रिपोर्ट नगेटिव मिलनें पर डीएम द्वारा खोले गए बाजारों में कोरोना से बचाव के उपाय ना करने पर खादय विभाग ने जिलें की दुकानों का निरीक्षण कर 25 दुकानदारों को नोटिस दिया है, तथा नियमों का पालन ना करने पर लाईसेंस निलम्बित करनें की चेतावनी दी। जिससेंं दुकानदारों में हड़कंप मच गया। डीएम के निर्देश पर बृहस्पतिवार को खादय सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने जिलें में मिठाई एवं किराना की दुकानों के निरीक्षण किया। डीओ पवन कुमार ने बताया कि दुकानदारों द्वारा मास्क, सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग की शर्तों का पालन करने में शिथिलता बरती जा रही है जिस कारण 25 दुकानों को नोटिस जारी किए गए है। उन्होंने बताया कि नियमों का पालन ना करनें वाले दुकानदारों के खादय लाइसेंस रजिस्ट्रेशन निलंबित कर दिए जाएंगे।           


जबरन डिलीवरी के बाद महिला की मौत

अतुल त्यागी


जबरन की गई डिलीवरी के उपरांत महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा


डिलीवरी के उपरांत महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा


हापुड़। कोतवाली के सामने स्थित एक हास्पिटल में जबरन की गई डिलीवरी के उपरांत महिला की मौत हो गई। जिससे परिजनों ने डाक्टर पर लापरवाही व जबरन डिलीवरी करनें का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। हापुड़ कोतवाली के सामनें स्थित पुराने बस अड्डें स्थित एक हास्पिटल में आज बुलन्दशहर रोड़ निवासी ओमपाल अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर चेकअप करवाने हास्पिटल आया था।
पीड़ित पति ने बताया कि चेकअप के दौरान डाक्टर ने बिना परिजनों की मर्जी के डिलीवरी कर दी। डाक्टर की लापरवाही से डिलीवरी के उपरांत महिला की मौत हो गई।


घटना का पता चलते ही परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा व गाली गलौज की। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, परन्तु परिवार वालें डाक्टर पर हत्या का मुकदमा दर्ज करनें व अस्पताल बंद करवाने की मांग कर रहे है।           


युगो-युगो तक मोदी को याद रखेगा हिंदू

श्री राम जन्मभूमि शिलान्यास धारा 370 को युगों-युगों तक याद रखेगा करोड़ों हिन्दू-विभवनाथ भारती


बृजेश केसरवानी 


5 अगस्त को ही दोनो ऐतिहासिक कार्य हुए                 


बैरहना जिलाध्यक्ष आवास पर श्रीराम पूजन-अर्चन रामायण हवन सम्पन्न


प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष यमुनापार विभव नाथ भारती ने राममंदिर शिलान्यास के अवसर पर अपने घर बैरहना प्रयागराज मे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए सुन्दरकाण्ड रामायण पाठ के साथ भूमिपूजन व जल्द निर्विघ्न रूप से जल्द मन्दिर निर्माण हेतू प्रार्थना किया। और कहा आज 5 अगस्त का दिन दोबरा इतिहास के पन्नो मे दर्ज हुआ। पहला 5 अगस्त 2019 को एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना मोदी ने जम्बू काश्मीर से धारा 370 को हटाकर स्थापित किया था। और दूसरा आज 5 अगस्त 2020 को मन्दिर निर्माण का शिलान्यास करके इसके कारण करोड़ो हिन्दू  और हिन्दुस्तानी युगों-युगों तक याद किए जाऐगे। मोदी ने धर्म स्थापना का शुभारंभ किया। अब वास्तव मे रामराज्य का शुभारंभ होगा। जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने कहा श्रीराम लला को जल्द हम लोग भव्यमन्दिर मे दर्शन को आतूर है। देश के प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री का हृदय से शिलान्यास के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही हजारो कारसेवको श्री राम भक्तो को नमन किया। इस अवसर पर भाजपा नेता प्रीतम पान्डेय, रंजीत पाल,राज सरोज, मिथिलेश पान्डेय,प्रदीप कुमार मिश्र, आषूतोष तिवारी आदि कार्यकर्त्ताओ ने सुन्दर कांड के पाठ मे सम्मलित हुए और सायं घरो मे दीप प्रज्जलित करके दीपोत्सव करते हुए घरो को दिए से जगमग किया।             


राममंदिर शिलान्यास पर संजीवनी उत्सव

राममंदिर शिलान्यास पर संजीवनी उत्सव
बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। अयोध्या में लगभग 500 सालों से प्रतीक्षारत राममंदिर शिलान्यास के शुभ अवसर पर संजीवनी द्वारा दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संजीवनी सदस्यों द्वारा रंगोली बनाई गई दिए जलाए गए लोगो को मास्क और बिस्किट बांटा गया और भजन कीर्तन, नृत्य करके खुशियां मनाई गई। इस अवसर पर संजीवनी अध्यक्ष जूही जायसवाल जी ने कहा कि जब कोई 5 दिन या 5 महीने इंतजार के बाद किसी को प्राप्त करता है तो कितना खुश होता है फिर तो यह 500 सालों की प्रतीक्षा का फल है। इस अवसर पर संजीवनी के संरक्षक संजय मिश्रा, गुंजन निषाद, कृपाशंकर त्रिपाठी, गौरव मिश्रा, रेनु जायसवाल, पीयूष मारवाड़ी, आरती केसरी, शशांक जायसवाल मौजूद थे।         


वकील पर घर में दबंगों का जानलेवा हमला

अधिवक्ता के घर पर चढ़कर दबंगों ने किया जानलेवा हमला 


बृजेश केसरवानी 


प्रयागराज। बदमाशों में कानून का भय समाप्त हो गया जिसका जीता जागता उदहारण प्रयागराज के अलोपीबाग में देखने को मिला। बता दें कि राज सोनकर जनपद न्यायालय में अधिवक्ता है और पंजाबी कालोनी में उनका निवास है कुछ दिनों से उनके मुहल्ले में मटियारा रोड निवासी अमन,सागर जो स्मैक बेचने के धंधे में लिप्त हैं इधर बीच पंजाबी कालोनी के पास भी अपना स्मैक के अवैध कारोबार शुरू कर दिया तो अधिवक्ता राज सोनकर ने इसका विरोध किया तो दोनो दबंगो का अधिवक्ता से तू तू मैं हो गयी और देख लेने की धमकी देते हुए चले गए। किन्तु बीती रात वो पुनः तीन चार लोगों के साथ वापस आये और अधिवक्ता के घर के बाहर गाली देते हुए बाहर निकलने की धमकी देने लगे। 
अधिवक्ता (राज सोनकर उर्फ राजन) जब घर का दरवाजा खोल कर बाहर आये तो हमलावरो ने उनपर 2 राउंड फायरिंग की और असलहा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना की लिखित सूचना पर थाना दारागंज में मुकदमा पंजीकृत हुआ है इस मामले अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हो सकी है।                 


100 लीटर कच्ची शराब, लहान नष्ट किया

अतुल त्यागी


कोरोना महामारी में अवैध शराब को लेकर बीति शाम आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्यवाही, 100 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद कर मुकदमा किया गया दर्ज। 200 ली0 लहन किया नष्ट।


हापुड़। जिलाधिकारी अदिति सिंह द्वारा दिये गये आदेशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के  निर्देशन में कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे निरंतर अभियान के क्रम में बीति शाम आबकारी निरीक्षक विकास चौधरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ ,दिनेश कुमार(प्र०आ०सि०),मो०मुज़म्मिल, पंकज चौधरी , जगदीश कांडपाल (आ०सि०) को साथ लेकर मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 04/08/2020 को मौहल्ला  सुजलान पिलखुवा मे सुनील के घर दबिश  दी दबिश के दौरान 100 ली॰ कच्ची शराब  व कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए व लगभग 200 लीटर लहन नष्ट किया गया। अभियुक्त सुनील पुत्र पदंम सिंह के विरूद्ध  आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओ मे थाना पिलखुवा मे मुकदमा पंजी० कराया गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आगे भी इसी प्रकार निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।                   


घुसपैठ को लेकर सच नहीं बोल रहे 'पीएम'

नई दिल्ली। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लद्दाख में चीनी घुसपैठ को लेकर सच नहीं बोल रहे हैं और उन्हें इस संबंध में झूठ बोलने की वजह देश की जनता को बतानी चाहिए।
गांधी ने मोदी से कहा कि वह गलत सूचना देश को दे रहे है, जबकि खबरों में कहा जा रहा है कि रक्षा मंत्रालय की मई माह की रिपोर्ट में स्पष्ट कहा गया है कि चीन ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की है। मंत्रालय की रिपोर्ट में इस संबंध में विस्तृत विवरण दिया गया है।
कांग्रेस नेता ने इस रिपोर्ट में दिए गए विवरण को लेकर एक समाचार पत्र में छपी खबर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया प्रधानमंत्री झूठ क्यों बोल रहे हैं।           


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...