मंगलवार, 28 जुलाई 2020

नेटवर्क के कारण ऑनलाइन पढ़ाई में बाधा

मोबाईल नेटवर्क स्लो रहने से ऑनलाईन पढ़ाई में पड़ रही बाधा


बच्चे हो रहे डिपरेशन का शिकार


अभिभावकों को बच्चों की ऑनलाईन पढ़ाई से मोबाईल को लेकर  घर मे होती रहती है किच किच


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। लॉकडाउन के कारण बच्चों की पढ़ाई ऑनलाईन होने से बच्चों के साथ साथ अभिभावक भी दिन भर मोबाईल मे माथापच्चि करते रहते हैं। कभी लाईट न रहने से मोबाईल चार्जिंग तो कभी मोबाईल नेटवर्क की प्राबलम रोज़ रोज घर में किच किच का कारण बन रही है। समाजवादी पार्टी के महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने बताया की इन दिनों कोई भी नेटवर्क हो सभी इतने स्लो चलते हैं की न तो कोई डाक्यूमेन्ट डाउनलोड होता है और न ही कोई वीडियो।बच्चे दिन भर मोबाईल से ऑनलाईन पढ़ाई के कारण मोबाईल मे जूझे रहते हैं। अस्करी ने सरकार से आग्रह किया है की जब ऑनलाईन पढ़ाई का प्रावधान किया है तो अभिभावक और बच्चों की समस्या का निदान भी करवाए। शहर से लेकर ग्रामीण इलाक़ो तक हर तरफ मोबाईल नेटवर्क स्लो रहने की शिकायत आम बात है ।वहीं ज़यादातर लोगों का कहना है की आज कल ऐनड्रायड मोबाईल अधिकतर लोगों के पास है वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनके पास आधूनिक मोबाईल नहीं है वह आस पड़ोस से मोबाईल लेकर बच्चों को पढ़ाते हैं। लेकिन नेटवर्क की समस्या से वह ज़्यादा देर तक दूसरे से मोबाईल नही ले सकते।नेटवर्क स्लो रहने के कारण बच्चे चिड़ चिड़े हो रहे हैं।वहीं परिजनों से महंगे मोबाईल की डिमाण्ड करते हैं जो कि इस लॉकडाउन और कोरोना महामारी के कारण आर्थिक तंगी के कारण नहीं खरीद सकते। सरकार एवं मोबाईल नेटवर्क कम्पनियों से आग्रह है की इस समस्या का त्वरित निदान करवाएँ ताकि बच्चों का भविश और साल खराब न जाऐ।


जनपद में संक्रमित संख्या 500 के पार

चुनहा, रुद्रनगर, भाईं, मूँगर, लम्भुआ जगन्नाथपुर, बिझूरी में भी संक्रमित बढ़े


सुलतानपुर। जिले में कोरोना मरीजो की संख्या 500 के पार हो गयी है। सोमवार को ही 27 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट आ गयी थी लेकिन उसे मंगलवार को सार्वजनिक किया गया। जिसके अनुसार चायनीज वायरस का संक्रमण पुलिस कार्यालय जिला अस्पताल में तैनात कर्मचारियों उनके परिजनों के साथ दोबारा रुद्रनगर व चुनहा मूहल्ले में पहुंच गया। लंभुआ के जगन्नाथ पुर जयसिंहपुर के मूँगर बिझूरी दूबेपुर के भाईं लौहर बहादुर पुर आदि गाँव मे भी लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दो लोग लखनऊ में भर्ती है उनका एड्रेस सुलतानपुर का है उन्हें भी कोरोना ग्रसित होने की पुष्टि हुई है।                      


तार टूटने से मौके पर खत्म 'पति-पत्नी'

हादसा: जर्जर हाईटेंसन तार टूटने से खत्म हो गए पति-पत्नी


इरशाद सिद्दीकी


फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के नरौली गांव में आबादी के ऊपर से गुजरे हाईटेंसन लाइन की चपेट में आ जाने से एक दंपत्ति की झुलस कर मौत हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर इलाकाई थाना पुलिस के साथ विद्युत विभाग के अधिकारी भी पहुचे।वहीं मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के नरौली गांव के उमेश निषाद उर्फ बचनी पुत्र उदयभान उम्र 40 वर्ष व उसकी पत्नी रन्नो देवी उम्र 35 वर्ष अपने दो बेटे रितेश और आकाश के साथ घर की छत पर सो रहे थे। तभी आबादी के ऊपर से गुजरी 11 हजार वोल्ट लाईन की चिंगारी से जर्जर तार टूट कर सो रहे दंपत्ति के ऊपर गिर गया, जिससे दोनों पति, पत्नी करेंट की चपेट में आकर झुलस गए और घटना स्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बावत ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि कई बार आबादी के अंदर से गुजरी हुई हाईटेंसन लाइन हटाने की शिकायत की गई। लेकिन विभाग की लपरवाही के कारण इस ओर कोई तवज्जो नही दी गयी। जिसके परिणामस्वरूप दंपत्ति की मौत हो गयी। वही आकस्मिक मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।ग्रामीणों की सूचना पर विभाग के अधिकारी, इलाकाई थाना पुलिस के साथ पहुँचे।वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामले में जेई पंकज कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को तत्काल राहत राशि के रूप में बीस-बीस हज़ार की दो चेक विभाग की ओर से दी गई हैं तथा मुआवजा के लिए रिपोर्ट बनाकर सुरक्षा निदेशालय वाराणसी को भेजा जाएगा।             


पटनाः अगस्त में लग सकता है लॉकडाउन

पटना। राजधानी पटना में 15 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने से इसकी संभावना जतायी जा रही है। जिले में अभी प्रतिदिन 500 से अधिक संक्रमित मिल रहे हैं। फिलहाल लॉकडाउन 31 जुलाई तक है।


पटना में लगातार चौथे दिन 500 से अधिक मिले नये संक्रमित
पटना में सोमवार को 552 नये कोरोना मरीज मिले है। यह लगातार चौथे दिन, जब यहां 500 से ज्यादा मरीज मिले है। इसके साथ ही पटना में कोरोना पाॅजिटिवों संख्या बढ़ कर 6,985 हो गयी। इनमें 3937 ठीक हो चुके हैं। जिले में अभी 3007 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 41 की मौत हो चुकी है। नये संक्रमितों में पीएमसीएच, सब्जीबाग, गोरिया टोली, त्रिपोलिया, सैदपुर, पटना सिटी, गायघाट, सुल्तानगंज, बाजार समिति, कदमकुंआ, कंकड़बाग गोला रोड, फुलवारी, मनेर आदि इलाकों के मरीज शामिल हैं। राज्य में लगातार दूसरे दिन 14 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की गयी।


पिछले 24 घंटे में 14,236 सैंपलों की जांच हुई। इससे एक दिन पहले 14,199 सैंपलों की जांच की गयी थी। अब तक चार लाख 70 हजार 560 सैंपलों की जांच की जा चुकी है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक पटना जिले में 553 नये केस मिले हैं। इसके अलावा नवादा व गया में 91-91, नालंदा में 87, पूर्णिया में 82, पश्चिम चंपारण में 79, सुपौल में 78, भोजपुर में 77, रोहतास में 69, औरंगाबाद में 67, सारण में 63, किशनगंज में 60, मधुबनी में 57, मुजफ्फरपुर में 53, मधेपुरा में 51, दरभंगा में 48, बेगूसराय में 43, पूर्वी चंपारण में 46, बक्सर में 42, भागलपुर में 37, वैशाली व कैमूर में 31-31, समस्तीपुर व अररिया में 30-30, सीवान व लखीसराय में 29-29, बांका में 27, गोपालगंज में 26, कटिहार व जमुई में 25-25, मुंगेर में 22, शेखपुरा में 21, सहरसा व सीतामढ़ी में 19-19, खगड़िया में 18, अरवल में 15, जहानाबाद में 14 और शिवहर में सात नये पॉजिटिव पाये गये हैं।                 


बाढ़ का कहर, थाने में तैर रहे सांप

पटना। बिहार में बाढ़ का कहर गहराता जा रहा है। गंडक के साथ बागमती, महानंदा व कोसी भी उफान पर हैं। जगह-जगह बांधों का टूटना जारी है। इस बीच दरभंगा के कुशेश्वरस्थान थाने में बाढ़ का पानी घुस गया है। हाल यह है कि पानी में सांप घूम रहे हैं और पुलिस के पास पैट्रोलिंग पर जाने के लिए नाव तक नहीं है। उधर, गोपालगंज में नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर बाढ़ का पानी आने से गोरखपुर से आने वाले वाहनों काे रूट बदलकर आगे भेजा जा रहा है।


थाने में पानी के साथ घुसे सांप, पुलिसवाले भयभीतः दरभंगा के कुशेश्‍वर स्‍थान पुलिस थाना में भी बाढ़ का पानी घुस गया है। हाल यह है कि थाना में बाढ़ के पानी के बीच सांप घूमते दिख रहे हैं। हालात से विवश हो गए पुलिसकर्मी भय तले ड्यूटी कर रहे हैं। फिलहाल पेड़ के नीचे सारा काम कर रहे हैं। एक पुलिसकर्मी ने बताया कि उनके पास बाए़ प्रभावित इलाकों में पैट्रोलिंग पर जाने के लिए नाव तक नहीं है। वे अपने पैसे से नाव खरीद कर ग्रामीण इलाकों में पैट्रोलिंग के लिए जा रहे हैं।           


तेलंगना में संक्रमित संख्या- 57,142

हैदराबाद। तेलंगाना में कोरोना वायरस (COVID-19) के 1,610 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ नौ और मौतें दर्ज की गई है। जिससे राज्य में संक्रमण की संख्या 57,142 हो गई। 1,610 नए मामलों में से, 531 ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) से थे, इसके बाद रंगा रेड्डी 172, वारंगल अर्बन 152 और मेडचल-मलकजगिरी 113, राज्य सरकार के बुलेटिन ने मंगलवार को कहा, जुलाई 8 पर 8 बजे तक डेटा प्रदान करना। 27. नौ और मृत्यु के साथ, कोरोना वायरस टोल 480 तक बढ़ गया।राज्य में COVID-19 की मृत्यु दर 0.84 प्रतिशत थी, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 2.26 प्रतिशत थी। संक्रामक बीमारी से अब तक 42,909 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 13,753 लोग इलाज करा रहे हैं। घर और संस्थागत अलगाव में व्यक्तियों की संख्या 8,479 थी। इसमें कहा गया है कि बिना लक्षण वाले मामलों (घरेलू अलगाव के तहत) की संख्या 84 प्रतिशत है। बुलेटिन के अनुसार, 15,839 नमूनों का परीक्षण 27 जुलाई को संचयी को 3.79 लाख में किया गया। इसमें कहा गया है कि कॉमरेडिटी के कारण होने वाली मौतों का प्रतिशत 53.87 प्रतिशत था जबकि सीओवीआईडी ​​-19 के कारण मृत्यु का प्रतिशत 46.13 प्रतिशत था।             


एमपीः 24 घंटे में 789 नए मामले हुए

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान यहां कोरोना के 789 नये मामले सामने आए हैं, जबकि नौ लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 28 हजार 589 हो गई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 820 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार देर शाम जारी कोरोना से सम्बंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। इससे पहले रविवार को यहां सर्वाधिक 874 संक्रमित मिले थे। यहां लगातार दूसरे दिन प्रदेश में कोरोना विस्फोट हुआ है।             


'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...