शनिवार, 18 जुलाई 2020

तीन गिरफ्तार, मास-उपकरण बरामद

अतुल त्यागी


अवैध मीट कटान वाले तीन गिरफ्तार, मांस व उपकरण बरामद


हापुड़। रुप से कटान के लिए चर्चित रहे बुलन्दशहर रोड़ पर कोतवाल ने एक मकान पर छापा मारकर तीन कसाईयों को गिरफ्तार कर मीट व पशु काटनें वालें उपकरण बरामद किए।
कोतवाल सुबोध सक्सेना ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के अलीनगर में अवैध रुप से मीट कटान की सूचना पर एक मकान पर छापा मारकर तीन कसाईयों को गिरफ्तार किया और मौके से मीट,पशु अवशेष व उपकरण बरामद किए है।
उल्लेखनीय हैं कि हापुड़ के बुलन्दशहर रोड़ पर पुलिस ने अनेक बार छापा मारकर मिनी कट्टीघर व पशुओं के अवैध कटान का भंड़ाफोड़ कर कसाईयो को गिरफ्तार कर जेल भेज चुके है।                           


एससी ने सोशल मीडिया को दी आजादी


नई दिल्ली। सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर जो भ्रामित फैलाया जा रहा है उस पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सोशल मीडिया पोस्ट पर अब नहीं होगी जेल। जिसमें पर सुप्रीम कोर्ट ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा धारा 66A पर ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए इसे अंसवैधानिक घोषित करते हुए रद कर दिया।


वही जिसमें सूत्रों के हवाले से मिले खबर के अनुसार सर्वोच्चन्यायालय ने अहम फैसला सुनाते हुए कहा कि आईटी एक्ट की यह धारा संविधान के अनुच्छेद 19(1) A का उल्लंघन है। जिसमें भारत के हर नागरिक को श्भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकारश् देता है। कोर्ट ने कहाए धारा धारा 66A अभिव्यक्ति की आजादी के मूल अधिकार का हनन है। जिसमें सूत्र बताते है कि सुप्रिम कोर्ट की अदालत के आदेश के बाद अब फेसबुक, ट्विटर, लिंकड इन, व्हाट्स एप सरीखे सोशल मीडिया माध्यमों पर कोई भी पोस्ट डालने पर किसी की गिरफ्तारी नहीं होगी। वही इस कोर्ट के फैसले पर याचिकाकर्ता श्रेया सिंघल ने इस फैसले को बड़ी जीत बताते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने लोगों के भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार को कायम रखा है। वही आपको बता दे कि इससे पहले धारा 66A के तहत पुलिस को ये अधिकार था कि वो इंटरनेट पर लिखी गई बात के आधार पर किसी को गिरफ्तार कर सकती थी। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिकाओं में आईटी एक्ट की धारा 66A को चुनौती दी गई थी।


मनोज सिंह ठाकुर       



दिल्लीः संक्रमण में तेज गिरावट दर्ज

नई दिल्ली। बीते हफ़्तों में भारत की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज़ गिरावट दर्ज की गई है। तो क्या ये माना जाए कि दिल्ली - जिसे कुछ दिन पहले भारत का 'सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट' कहा जा रहा था, वो आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण के ग्राफ़ को समतल कर देगी?दो हफ़्ते पहले, दिल्ली में संक्रमण की रफ़्तार देखकर लग रहा था कि स्थिति बेकाबू हो गई है। दिल्ली में अब तक कुल 1 लाख 18 हज़ार से ज़्यादा केस दर्ज किए गए हैं। इनमें 17 हज़ार से अधिक केस फ़िलहाल एक्टिव हैं और 97 हज़ार से ज़्यादा लोग संक्रमण के बाद ठीक हो चुके हैं। जून का महीना दिल्ली के लिए बहुत बुरा बीता. हर रोज़ रिकॉर्ड संख्या में नए मामले दर्ज होते रहे। दिल्ली में जिस तरह केस बढ़ रहे थे, उसे पूरा देश देख रहा था। कोविड-19 टेस्ट कराने वालों की भीड़ से लैब भरी पड़ी थीं, सरकारी अस्पतालों में भी अफ़रा-तफ़री और तनाव था। साथ ही दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बयानों से परस्पर-विरोधी सूचनाएँ सामने आ रही थीं।           


21 जुलाई से होगा मुफ्त राशन वितरण

सिधौली 21 जुलाई से होगा मुफ्त राशन का वितरण


नरेश गुप्ता


सिधौली/ सीतापुर। उत्तर प्रदेश में करीब 14 करोड़ राशन कार्डधारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत 21 जुलाई से नि:शुल्क राशन वितरण प्रारम्भ होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 जून को जुलाई से नवम्बर तक के लिए इस योजना के तहत मुफ्त राशन देने की समयावधि बढ़ाने की घोषणा की थी। खाद्य विभाग ने वितरण के संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए। माह की 30 तारीख तक चलने वाले दूसरे चक्र में अन्त्योदय और पात्र गृहस्थी योजना के लाभार्थियों को मुफ्त चावल व गेंहू का वितरण होगा। जानकारी के अनुसार योजना के तहत राशन के आवंटन, उठान से लेकर कोटेदारों तक पहुंचाने का सारा काम लगभग पूरा हो चुका है।                    


क्या बोले जिला पूर्ति अधिकारीःजिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि 21 जुलाई से प्रति यूनिट तीन किलो गेंहू व दो किलो चावल दिया जाएगा, इस महीने में चने का वितरण नही होगा, अगले माह चने का वितरण भी सम्भव होगा। इससे पहले, अप्रैल, मई और जून में इस योजना के तहत गेंहू, चावल और चना दिया गया था।             


गाजियाबाद के होटल बने क्वारंटाइन सेंटर

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने गाजियाबाद के तो होटलों को कोविड केयर सेंटर में बादल दिया है। इन होटलों में कुल मिलाकर 95 व्यक्ति अपना उपचार करा सकेंगे।  इन होटलों में रहने के लिए मरीजों को प्रतिदिन 1,500 से 2,000 रुपए चुकाने होंगे। यह दर प्रशासन द्वारा निर्धारित की गई है।


जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने बताया कि रेलवे रोड स्थित तरू इन और एलाइट होटलों में कोरोना संक्रमितों को इलाज के साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।  यहां रहने वाले मरीजों का उपचार सरकारी चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा किया जाएगा और उपचार के लिए मरीज से एकमुश्त दो हजार रुपये लिए जाएंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा मरीज की स्थिति और सहमति के बाद ही होटलों में मरीजों को भर्ती किया जाएगा।


होटल के सिंगल अक्यूपेंसी के कमरे 25 प्रतिशत कमरे महिलाओं, छोटे बच्चों व वृद्धों को दिए जाएंगे जबकि 75 प्रतिशत कक्ष डबल अक्यूपेंसी पर दिए जाएंगे।इसके साथ प्रशासन द्वारा होटल में चिकित्सीय सुविधा व अन्य व्यवस्थाएं कराई जाएंगी। इन होटलों में गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों व 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को भर्ती नहीं किया जाएगा।


आपको बता दें कि गाज़ियाबाद जिले के 35 होटल संचालकों ने अपने होटलों को क्वारंटाइन सेंटर बनाने पर सहमति दी थी। होटलों के कमरे के किराये को कम करने के लिए भी प्रशासन होटल संचालकों से वार्ता कर रहा था। इस बीच बजरिया के दो होटल संचालकों ने प्रशासन को क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा था। भर्ती होने वाले लोगों को होटल की तरफ से ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर, एयर कंडीशनर, बेड, टीवी, गीजर, मिनरल वॉटर समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी।                


मिनी लॉकडाउन में बडी पुलिस की ज्यादती

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। प्रदेश सरकार द्वारा सप्ताहांत पर लगे लॉकडाउन का गाज़ियाबाद में भी व्यापक असर दिखाई दे रहा है। जिले भर में दुकानें बंद नज़र आ रही हैं।  हालांकि कुछ स्थानों पर पुलिस की जबर्दस्ती की भी सूचना आ रही है।प्रशासन की ओर से अग्निशमन विभाग और नगर निगम के कर्मचारी अलग-अलग टीमें बना कर बाज़ारों और दफ्तरों का सैनिटाइजेशन करा रहे हैं।  नगरायुक्त दिनेश चंद्र अब तक खुद कई वार्डों में जाकर औचक निरीक्षण कर चुके हैं। 


राज नगर एक्सटेंशन, तुराब नगर, दिल्ली गेट, संजय नगर, वैशाली, इंदिरापुरम और शालीमार गार्डन एक्सटेंशन आदि से पुलिस की ज्यादती की भी सूचनाएँ आ रही हैं।  दुकानदारों का कहना है कि पुलिसकर्मी दूध, ब्रेड और अंडे आदि की दुकानें भी जबर्दस्ती बंद करा रहे हैं। दुकानें बंद न करने वाले दुकानदारों को उठाकर ले जाने की धमकी भी दी जा रही है।


कौन सी सेवाएँ हैं प्रतिबंध से बाहर


राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि मिनी-लॉकडाउन से आवश्यक सेवाएँ और वस्तुओं को बाहर रखा हुआ है।  लॉकडाउन के दौरान जो सेवाएँ जारी रहेंगी वे इस प्रकार हैं –



  • जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के अलावा, सिर्फ दूध, सब्जी व फल की दुकानें पूर्व की भांति ही खुलेंगी।

  • शुक्रवार रात 10 बजे से शुरू हुआ पूर्ण रूप से लगा यह लॉकडाउन सोमवार सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा।

  • शनिवार और रविवार को सभी कार्यालय, शहरी व ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी व व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

  • सभी स्वास्थ्य सेवाएं व आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी।

  • आवश्यक व स्वास्थ्य और चिकित्सा संबधी सेवाओं से जुड़े कर्मचारी व व्यक्ति पर पाबंदी नहीं होगी।

  • इस बार खासतौर से प्रशासन ने आवश्यक सेवा में आने वाली सब्जी, फल व दूध की दुकानों को पूर्व की भांति खोले जाने के निर्देश दिए हैं।             


संचारी रोगों के विरुद्ध स्वच्छता-अभियान

बड़े स्तर पर संचालित किया जा रहा है विशेष सफाई अभियान


बिसरख ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम बादलपुर में स्वछता टीम विशेष सफाई अभियान संचालित करते हुए


विजय भाटी


गौतम बुध नगर। वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम एवं कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार के द्वारा संपूर्ण जुलाई माह के अंतर्गत विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित किया जा रहा है। सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को जनपद में जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में लगातार मूर्त रूप प्रदान किया जा रहा है। डीएम के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव एवं उनकी स्वछता टीम के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जहां एक और जागरूकता कार्यक्रम संचालित करते हुए ग्रामीणों को सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर सभी ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार विशेष सफाई अभियान संचालित करते हुए कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव भी किया जा रहा है ताकि सभी ग्रामीणों को वेक्टर जनित बीमारियों एवं कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके। इस श्रृंखला में आज बृहद स्तर पर अभियान संचालित करते हुए ब्लॉक बिसरख के ग्राम बादलपुर में स्वच्छता के लिए विशेष सफाई अभियान संचालित किया गया। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


एंटीजन किट से कर रहे कोरोना टेस्टिंग

कैंप आयोजित करते हुए संभावित कोरोना व्यक्तियों की एंटीजन किट के माध्यम से कराई जा रही है कोरोना टेस्टिंग


डीएम के निर्देश पर सेक्टर 25 नोएडा में कैंप का किया जा रहा है आयोजन


विजय भाटी


गौतम बुध नगर। कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा लगातार सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने एवं संक्रमित व्यक्तियों का प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज संभव कराने के उद्देश्य से निरंतर विभिन्न स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके। इस श्रंखला में वर्तमान में जिलाधिकारी सुहास एल वाई के निर्देश पर जनपद में एंटीजन किट के माध्यम से कोरोना टेस्टिंग करने के उद्देश्य से कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं ताकि सभी संभावित कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की जांच करते हुए उनका यथा समय इलाज संभव कराया जा सके। इसी कड़ी में आज सेक्टर 25 नोएडा में कैम्प आयोजित किया जा रहा है जहां पर संभावित कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की जांच की जा रही है ताकि उन्हें समय पर इलाज संभव कराया जा सके। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


गांव, घर, स्कूल, सड़क सब डूब गया

दरभंगा। जिले में बागमती नदी उफान पर है तो कमला बलान नदी अपना रौद्र रूप दिखा रही है। कमला में पानी बढ़ने से दरभंगा के कुशेश्वरस्थान प्रखंड में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। कुशेस्वरस्थान के पूर्वी इलाके में तो पानी लोगों के लिए तबाही है। पूरा इलाका किसी समंदर से कम नहीं लगता। चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी और इस बाढ़ के पानी में लोगों की जिंदगी नाव पर सवार होकर डगमगाते मंजिल की ओर चलती जाती है। नदी के इस रौद्र रूप को देखकर गाव की महिलाएं नदी में नाव पर सवार होकर कमला मइया के गीत गाकर उसके इस विकराल रूप को शांत करने का टोटका भी कर रही हैं।


बाढ़ के पानी के कारण कुशेश्वरस्थान के इठहर और सुघराईं पंचायत के हाल बेहद खराब है। स्कूल के अन्दर तक़रीबन चार से पांच फीट तक  पानी भरा है। स्कूल के कमरे में पानी भरा है स्कूल की खिड़कियां पानी में डूबी है तो गांव घर के हाल भी बुरे हैं. पूरा गांव पानी से घिरा है, घरों में पानी है, गरीबों की झोपड़ियां पानी में डूब चुकी हैं। सड़कें भी नजर नहीं आतीं।


बेपटरी हो चुकी जिन्दगी को पटरी पर लाने के लिए लोग जान बचाकर ऊंचे बांध पर अपने पशुओं के साथ शरण ले चुके हैं।  पशु और इंसान में फर्क मिट गया है। पेट की आग बुझाने के लिए बांध पर ही चूल्हे की आग जला कर सरकारी मदद की आस में जिंदगी की सांस बचा रहे है। खुद जैसे तैसे अपना पेट भर रहे इन बाढ़ पीड़ितों की समस्या इतने पर ही नहीं थमती बल्कि चारो तरफ पानी होने के कारण इनके लिए पशु की चारा एक बड़ी समस्या है।


इ लुकाछिपी से कोरोना ना भागीः लालू

पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने शुक्रवार को सरकार पर हमला करने के लिए भोजपुरी का इस्तेमाल किया है। राजद प्रमुख ने कहा है कि बिहार का हाल देख हमार दिल रो रहा है। राजद प्रमुख ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संबोधित करते हुए कहा है कि ‘ई लुकाछिपी से कोरोना ना भागी। जब सेनापति मैदान छोड़ के भागऽल रही त लड़ाई के लड़ी।’ आरोप लगाया है कि बेरोजगारी, भुखमरी और अपराध से जनता परेशान है। सरकार अपना चेहरा रंगने में लगी है। लगभग चार महीने हो गये। लोगों को रोजी-रोटी पर आफत है। ऐसे में सीएम चार महीने में चार बार भी बंगले से बाहर नहीं निकले।


उधर, राबड़ी देवी ने भी आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री ‘अतिथि भूमिका’ में हैं। बाढ़, कोरोना, इलाज का अभाव, जल जमाव, ग़रीबी, पलायन, बेरोज़गारी समेत अनेक समस्याओं से बिहार त्राहिमाम कर रहा है लेकिन सूबे के मुखिया का कहीं पता नहीं है। संकट की घड़ी में उन्हें राज्यवासियों के बीच रहना चाहिए।


लालू जी चिंता न करें, बिहार सुरक्षित हाथों में : जदयू
प्रदेश जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने शुक्रवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को उन्हीं की भाषा भोजपुरी में जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि जब सत्ता में थे तो कुछ नहीं किए, आज भोजपुरी में बोलकर इस भाषा का मजाक उड़ा रहे हैं। संजय सिंह ने कहा कि लालू जी आप वहीं हैं न जहां आपको आपके नाम नहीं नम्बर से जाना जाता है। आपको बिहार की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि बिहार एकदम सुरक्षित हाथ में है। घबराने की कोई जरूरत नहीं है, नीतीश कुमार सभी मर्ज की दवा हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार घर से कितनी बार निकलते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। बिहार की जनता के लिए काम हो रहा या नहीं, इससे फर्क पड़ता है। आपलोगों को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा कि बिहार में इतना बेहतर तरीके से सबकुछ ठीक कैसे चल रहा है। कोरोना और बाढ़ में सीएम दिन-रात एक करके मेहनत कर रहे हैं। सभी जगह सुचारू रूप से काम चल रहा है।              


लक्ष्मण वालों को जांच की सुविधा दिलाएं

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वैसे मरीज जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण हैं, उन्हें किसी भी निर्धारित स्वास्थ्य संस्थान पर अपनी जांच कराने की सुविधा दिलाएं। इसके लिए संस्थान तय कर दें। स्वास्थ्य विभाग इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करे।पटना में इस तरह की व्यवस्था अविलंब प्रारंभ करा दें। साथ ही विज्ञापन एवं अन्य माध्यमों से लोगों को यह सूचना दी जाय कि कहां पर और किस प्रकार से जांच की यह व्यवस्था की जा रही है।


मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को मुख्य सचिव के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की और कई निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि एंटीजन जांच की व्यवस्था का विस्तार सुनिशित किया जाय, ताकि जांच कार्य एवं इसकी रिपोर्ट आने में और तेजी आ सके। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों की लगातार मॉनिटरिंग करें। उन्हें किसी प्रकार की चिकित्सा सुविधा की जरूरत होने पर अविलंब उपलब्ध करायी जाय। उनका मनोबल भी लगातार बनाये रखने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने अपील की है कि लोग धैर्य रखें, सचेत रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अत्यंत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें और घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करें।               


पीलीभीतः 6 पुलिसकर्मी संक्रमित, थाना सील

राजेश गुप्ता


पीलीभीत। जनपद के एक थाने में एक साथ 6 पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमित पाए जाने से जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।जानकारी के अनुसार जनपद पीलीभीत के थाना अमरिया में पुलिसकर्मियों की रैंडम चेकिंग की गई थी जिसके अंतर्गत रेंडम चेकिंग कि आई रिपोर्ट में 6 पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि सीएससी अधीक्षक अमरिया लोकेश कुमार गंगवार ने की है। उन्होंने मीडिया को बताया है थाना अमरिया में तैनात 6 पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है।सभी कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों को पीलीभीत के L1 फैसिलिटी आयुर्वेदिक विद्यालय में भर्ती करा दिया गया है।इसी के साथही थाने में तैनात 66 पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन करते हुए प्रशासन के द्वारा थाना अमरिया का 500 मीटर का एरिया भी सील करा दिया गया है।पूरे थाना को सैनिटाइजिंग किया जा रहा है। अधीक्षक लोकेश गंगवार ने आगे बताया है थाने के सभी लगभग 60 से 70 पुलिस कर्मियों का चेकअप किया जा रहा है।             


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...