सोमवार, 13 जुलाई 2020

सोशल डिस्टेंस के साथ शिव-दर्शन

हरिओम उपाध्याय


लखनऊ। सावन के दूसरे सोमवार में कोरोनावायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सभी मंदिरों में सोशल डिंस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान शिव का दर्शन-पूजन किया गया। राज्य के वाराणसी प्रयागराज, लखनऊ और बाराबंकी के साथ अन्य शहरों समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी भक्त भगवान शिव की आराधना में लीन हैं। लखनऊ के डालीगंज के मनकामेशवर मंदिर में लोगों ने मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भोलेनाथ के दर्शन किए। लोगों ने दर्शन करने के साथ-साथ मेगास्टार अमिताभ बच्चन व उनके पूरे परिवार के कोरोना से मुक्त होने की भी कामना की।


लॉकडाउन खुलने के बाद 5:30 बजे से ही मंदिर के बाहर महिलाओं व पुरुषों की अलग-अलग कतारें लगने लगी थीं। दूसरे सोमवार को भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए दो पाइप अरघा लगाए गए जिससे लोगों ने जलाभिषेक किया। इससे पूर्व महंत देव्या गिरि ने भोलेनाथ की आरती और श्रृंगार किया। इसके बाद दर्शन के लिए पट खोले गए।


इस बार सावन में कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित होने के बाद भी लोग बड़ी संख्या में प्रदेश के विख्यात शिव मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे हैं। वाराणसी में सावन के दूसरे सोमवार पर श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन को भक्त उमड़ पड़े। मंदिर के चारों तरफ लम्बी-लम्बी कतार लग गईं। पुलिस तथा मंदिर प्रशासन की देखरेख में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान शिव का दर्शन और पूजन की।


प्रयागराज में भी यही स्थिति रही। यहां भी पूरे नियम-कायदों के साथ लोगों ने भगवान के दर्शन किए। कोरोना संक्रमण को देखते हुए शिवालयों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। हर मंदिर के गेट पर सैनिटाइजर व थर्मल स्क्रीनिंग का प्रबंध किया गया है। मास्क लगाने वाले श्रद्घालु को ही मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। लखनऊ में मनकामेश्वर, गंगोली शिवालय, शिव कचहरी शिवालय, पंचमुखी, शिवालयों में भक्तों की सुरक्षा का विशेष प्रबंध किया गया है। बाराबंकी के कैलाश आश्रम मंदिर, नागेश्वर नाथ मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर श्रद्घालुओं ने भगवान का जलाभिषेक किया।             


नोएडा में 1904 वाहनों का चालान काटा

विजय भाटी


गौतमबुद्धनगर। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की महामारी को फैलने से रोकने के लिए गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में जारी धारा-144 व लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में रविवार को पुलिस ने 24 मामले दर्ज किए और 64 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया, “रविवार को गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा धारा-144 और लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए जगह-जगह तलाशी की जा रही है। इस दौरान 4512 वाहनों की पुलिस द्वारा चेक किया गया, जिसमें से 1904 वाहनों का चालान काटा गया, जबकि 22 वाहनों को सीज किया गया। 170250 रुपये पुलिस ने शमन शुल्क के रूप में वसूले हैं।”


उन्होंने बताया, “धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंघन में धारा 188 के तहत कुल 24 लोगों पर मामले दर्ज किए गए और 64 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिले में 200 चेकिंग बिंदुओं पर 24 घंटे बैरियर लगाकर पुलिस द्वारा चेकिंग भी की जा रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए गौतमबुद्धनगर में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक का प्रतिबंध घोषित किया गया है।”                       


सीएम आवास पर 107 विधायक मौजूद

प्रशांत कुमार


जयपुर/नई दिल्ली। राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच सीएम आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म हो गई। इसके बाद बसों में सवार हो कर कांग्रेस विधायक सीएम आवास से निकल चुके हैं। इससे पहले समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार सीएम अशोक गहलोत के मीडिया सलाहकार ने जानकारी दी कि बैठक में 107 विधायक मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार यह बैठक तय समय से लगभग तीन घंटे देरी से शुरू हुई। इससे पहले समाचार एजेंसी पीटीआइ ने जानकारी दी थी कि बैठक शुरू होने से एक घंटे पहले दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तक लगभग 100 विधायक मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचे थे। इस बैठक में पायलट के करीबी माने जाने वाले कुछ विधायक नहीं पहुंचे थे। समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार ये विधायक जी आर खटाना, हरीश मीणा, रमेश मीणा, विश्वेंद्र सिंह, वेद प्रकाश, मुकेश भाकर और रामनिवास गवरिया हैं।


गौरतलब है कि पार्टी पहले ही दावा कर चुकी है कि उसके पास 109 विधायकों का समर्थन है। पार्टी ने उप मुख्यमंत्री और पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष सचिन पायलट के दावे को खारिज कर दिया है कि सरकार के पास बहुमत नहीं है। बता दें कि पार्टी ने इस बैठक को लेकर व्हिप जारी किया है। राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने जानकारी दी थी कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बगैर किसी सूचना के न शामिल होने वाले विधायकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।


गाइडलाइन के तहत मनाएंं 'ईद-उल-अजा'

लोगो के ज़हन मे लगातार ये सवाल उठ रहा था कि कुर्बानी होगी या नही -सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुवे हरसाल की तरह इस साल भी कुर्बानी होगी।


● सफाई और सोशल डिस्टेंस क़ा रखें ख़ास ख्याल


● कुर्बानी की जगह पर भीड़ कतई न लगाए


● मास्क सभी लोग आवश्य पहने


शावेज़ आलम


कानपुर । शहरकाज़ी आलम रज़ा नूरी के नेतृत्व में आज रज़वी रोड स्थित अकबर आज़म हाल में बक़रीद में होनी वाली क़ुर्बानी को लेके एक मीटिंग की गई जिसमें कानपुर व आस-पास के ज़िलों के उलमाओं ने शिरकत की।
शहरकाज़ी आलम रज़ा नूरी ने बक़रीद की गाइडलाइन जारी करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंस कायम करते हुए लोग क़ुर्बानी करें अपने गली मोहल्लों में साफ सफ़ाई का विशेष ध्यान रखें क़ुर्बानी में किसी भी तरह की गन्दगी न होने दे। मास्क अवश्य पहने,क़ुर्बानी की खाल अगर न बिके तो उसको ज़मीन में दफना दे क़ुर्बानी खुले में न करे जहाँ क़ुर्बानी हो वहाँ पे पर्दा आदि ज़रूर लगा दे।


जानवरों की फ़ोटो शोसल मीडिया पे कतई न डाले


कुछ ना समझ लोग कुर्बानी का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं। कभी कभी ये देखने क़ो मिल जाता हैं इसी क़ो मद्देनजर रखते हुए शहरक़ाज़ी ने सभी से अपील की ऐसा न करें और न किसी क़ो ऐसा करने दे। जहाँ क़ुर्बानी हो वहां पे और कहीं पर भी भीड़ न लगाए क़ुर्बानी के बाद न उपयोग होने वाली कोई भी चीज़ सड़क पे न फेके स्वच्छ्ता का विशेष ध्यान रखते हुए नगर निगम द्वारा रखे गए कन्टेनर में ही कूड़ा आदि डालें। शहरकाजी आलम रज़ा नूरी व आये हुए तमाम उलमाओं ने कहा* ये शहर, मुल्क हमारा है और इसे साफ़ स्वच्छ रखना भी हमारी ज़िम्मेदारी है।साफ़ सफ़ाई से हम बीमारियों से बचेंगे कोरोना को हराने में मदद मिलेगी।


खौफः नगर पंचायत में मिले 15 मरीज

नगर पंचायत में मचा हाहाकार एक दिन में 15 मरीज कोरोना संक्रमित


नगर में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 41 जिसमें एक की हुई मौत ,11 इलाज से  हुए स्वस्थ


अझुवा कौशाम्बी। वैश्विक महामारी केविड -19 ने नगर कस्बा अझुवा प्रदेश देश सहित पूरे विश्व मे हाहाकार मचा रखा है वही नगर पंचायत अझुवा में भी बीती कल की तारीख में 15 कोरोना संक्रमित मरीज मिले जिन्हें मेडिकल और अझुवा चौकी पुलिस प्रशासन ने एम्बुलेंस के माध्यम से स्तर-1 और कुछ मरीजों को स्तर-2 में भर्ती करवाया गया समाचार लेखन तक  नगर पंचायत अझुवा में इलाज से ठीक हुए मरीजों की संख्या भी 11 हो गयी है। रात 12 बजे उठाये गए संक्रमित मरीजों के परिजनों और नगर के वाशिंदों में भय का माहौल व्याप्त है। रविवार को लैब से आई रिपोर्ट में 15 लोग संक्रमित मरीज निकले ये सभी मरीज  3 से4 परिवारों के ही हैं और ये सभी पहले से संक्रमितों के संपर्क में आये थे खास बात यह है कि यह सभी खास इलाके के खास वर्ग व्यापारी वर्ग ही हैं अधिकाधिक संक्रमित  मरीज वार्ड  2,8,9 ,10 12, से ही मिले हैं।


हलांकि नगर पंचायत के जिम्मेदार अपने कर्मचारियों के द्वारा पूर्ण रूप से साफ सफाई सैनिटाइजेसन का विशेष  रूप से 31 जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंर्तगत विशेष अभियान चलाया जा रहा जिसमे नगर के नाली में जमे पानी ,गंदगी को साफ करने  ,लार्वा खत्म करने के लिए कीटनाशक दवाओं ,चूना पावडर में क्लोरीन का इस्तेमाल व सैनिटाइज का कार्य भी चल रहा है।


सन्तलाल मौर्य 


अघोषित बिजली कटौती के विरुद्ध ज्ञापन

बिजली की अघोषित कटौती न रुकी तो सड़क पर उतरेंगे समर्थ किसान पार्टी के कार्यकर्ता


उपजिलाधिकारी सिराथू राजेश श्रीवास्तव को  ज्ञापन सौंपते समर्थक किसान पार्टी के नेता अजय सोनी


कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी ने सिराथू क्षेत्र की अघोषित बिजली कटौती को लेकर सड़क पर उतरने की आवाज बुलन्द की है। पार्टी नेता अजय सोनी ने इस संबंध में सिराथू तहसील में कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया और माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित सिराथू उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया। 


दिए गए ज्ञापन में बताया कि इस समय किसानों के धान रोपाई का समय है। सरकार ने किसानों को दिन के समय सिंचाई किए जाने हेतु अलग से कृषि फीडर बनवाया है परन्तु बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से सिराथू क्षेत्र के तमाम गांवो में दिन के समय अक्सर बिजली गायब रहती है जिससे किसानों को धान की रोपाई में दिक्कत हो रही है। साथ ही आम जनता को भी भीषण गर्मी से जूझना पड़ रहा है और लोग चिड़चिड़े एवं बीमार पड़ रहे हैं। ऐसे में रोस्टर के मुताबिक 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की जानी चाहिए।


 इसके अलावा करारी माइनर नहर में तत्काल पानी छोड़े जाने की मांग करते हुए अजय सोनी ने कहा कि इस समय किसानों को धान रोपाई के लिए करारी माइनर सुखी होने के कारण पानी नहीं मिल रहा है। जिससे किसान परेशान है। अजय सोनी ने तत्काल प्रभाव से करारी माइनर नहर में टेल तक पानी छोड़े जाने की मांग की। साथ प्राइवेट वाहन चालकों द्वारा यात्री किराया वसूलने में की जा रही मनमानी तत्काल रोकने की मांग करते हुए अजय सोनी ने कहा कि प्राइवेट वाहन चालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूलते हैं और मनमाना किराया न देने पर मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। इस सबंध में तत्काल समुचित कार्यवाही होनी चाहिए।


 इसी के साथ अजय सोनी ने प्रदेश सरकार से मांग किया कि लॉक डाउन के चलते भुखमरी के शिकार हो रहे वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सरकार तत्काल समुचित मानदेय प्रदान करे ताकि उनका एवं उनके परिवार का भी जीवन यापन हो सके। केंद्र सरकार द्वारा डीजल, पेट्रोल के दामों में की गई बढ़ोत्तरी को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग करते हुए अजय सोनी ने कहा कि पेट्रो पदार्थों के मूल्य वृद्धि से महंगाई अपने चरम पर है और किसान, गरीब, आम आदमी परेशान है।


उपजिलाधिकारी सिराथू राजेश श्रीवास्तव ने इस अवसर पर तत्काल विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी करने एवं करारी माइनर नहर में तत्काल पानी छोड़े जाने की बात कही। साथ ही यात्री किराया वसूलने में की जा रही मनमानी को रोकने के लिए समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करने की भी बात कही। इस दौरान सत्येन्द्र तिवारी, धीरेन्द्र दुबे, अंकित सिंह, दिलीप तिवारी, नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।


रामप्रसाद गुप्ता 


भू माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई

सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने व भू- माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाएगी- आदित्य प्रजापति 
सुदेश शर्मा


गाजियाबाद/मोदी नगर। प्रदेश एवं केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को जैसे राष्ट्रीय ग्रामीण गार॔टी रोजगार योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, राशन वितरण प्रणाली योजना, सरकारी रोजगार एवं ऋण योजनाओं आदि का लाभ सही व्यक्ति तक पहुँचें यही हमारा प्रयास रहेगा , ये बातें मोदी नगर तहसील के नव नियुक्त उप जिलाधिकारी आदित्य प्रजापति ने सुरेश शर्मा से एक औपचारिक भेंट में बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग मेरठ- गाजियाबाद रोड पर मोदी नगर में लगने वाले जाम से आमजन को मुक्ति दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किये जाएंगे ।
उप जिलाधिकारी आदित्य प्रजापति ने कहा कि राजस्व ग्रामों में ग्राम पंचायत, सार्वजनिक भूमि, सम्पत्ति से अतिक्रमण हटाने व भू- माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने की प्राथमिकता रहेगी उन्होंने कहा कि सरकारी व निजी सम्पत्तियों पर अवैध कब्जा करने की शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं । इन प्रकरणों में समयबद्ध रूप से प्रभावी कार्रवाई न होने के कारण जहाँ एक ओर आमजन में प्रशासन के प्रति विश्वास में कमी आती है, वहीं भू- माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा करने की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलता है । उन्होंने कहा कि सरकार का भी संकल्प है कि ग्राम पंचायत, सार्वजनिक भूमि, सम्पत्ति से अतिक्रमण हटा कर दबंगों और भू माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाये और दोषियों को सजा दिलायी जाये ।              


सुरक्षा कवच अभियान, मास्क वितरण

कन्या के नाम करण समारोह में सुरक्षा कवच अभियान के तहत सुरक्षा कवच (मास्क) वितरित कर जागरूक किया”- एक सुरक्षा कवच, एक जीवन बचाओ । 


रतन सिंह चौहान।
होडल पलवल। कॉविड़-19 महामारी के कारण लॉक डाउन के दौरान श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय दुधौला (पलवल ) के कुलपति एवं हरियाणा स्कील डवलेपमेंट मिशन ने निदेशक श्री राज नेहरू ने हरियाणा सरकार के एक करोड़ मास्क मिशन से जुड़े एवं 20 लाख मास्क बनाने एवं वितरण  का निर्णय लिया । श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी (एसवीएसयू ) दुधौला (पलवल ) हरियाणा और हरियाणा कौशल विकास मिशन पंचकुला के अंतर्गत सुरक्षा कवच अभियान (अभियान SAKHA)  में स्वयंसेवी सेवाओं द्वारा  सुरक्षा कवच (मास्क)  का बनाना  तथा वितरण किया  है । सुरक्षा कवच अभियान (अभियान SAKHA)  के अंतर्गत, डॉ ललित कुमार शर्मा डिप्टी रजिस्ट्रार,  श्री महेश भारद्वाज छात्र  (बी. वॉक ), श्री मनोज कुमार छात्र  (एम. वॉक) एसवीएसयू पलवल ने  कृष्णा कॉलोनी जिला पलवल में श्री  परवीन कुमार वेबसाइट व्यवस्थापक एसवीएसयू पलवल की कन्या 
उन्नति  के नाम करण समारोह  में भाग लिया और समाज को यह  संदेश दिया कि किसी भी परिस्थिति में - " जीवन चलने का नाम है ।“ नाम करण समारोह में सुरक्षा कवच स्वयंसेवकों ने जागरूक किया  है कि कोविड -19  महामारी का कोई इलाज नहीं है, केवल शारीरिक दूरी, हाथ, श्वसन स्वच्छता और मास्क का उपयोग संक्रमण से रोकथाम है एवं  रिश्तेदारों,  के निवासियों, मेहमानों को सुरक्षा कवच (मास्क) वितरित किये  है  और कन्या के नौनिहाल पक्ष निवासी नोएडा ( यूपी) को 101 सुरक्षा कवच प्रदान किए ।  नौनिहाल पक्ष निवासी नोएडा ( यूपी) के रिश्तेदारों, कृष्णा कॉलोनी के निवासियों, मेहमानों ने  इस पहल के लिए माननीय कुलपति  श्री राज नेहरू और डॉ ललित कुमार शर्मा डिप्टी रजिस्ट्रार श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय दुधौला (पलवल ) को धन्यवाद दिया  और  सराहना की।             


तीसरी मंजिल पर लगी आग, पाया काबू

तीन मंजिला दुकान में लगी आग पर अग्निशमन विभाग ने पाया काबू

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। साहिबाबाद इलाके में सोमवार सुबह लगभग सात बजे श्याम पार्क एक्सटेंशन के मार्केट कॉम्प्लेक्स में स्थित संजय जैन की वुमेन्स हट नाम की कपड़ों की तीन मंजिला दुकान में आग लग गई। सूचना पर पहुंचे अग्निशमनकर्मियों ने दो फायर टेंडर का प्रयोग करते हुए आग बुझा दी।

मिली जानकारी के मुताबिक, इस आग की दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।दमकल अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने की सूचना पर पहुंचे कर्मचारियों ने सावधानी बरतते हुए अगल-बगल की सभी दुकानों को सुरक्षित बचा लिया गया। सिर्फ सटी हुई आर्टिफिशियल ज्वेलरी की दुकान के बाहरी हिस्से में आंशिक क्षति हुई है। वहीं, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील सिंह ने बताया है कि कोई हताहत नहीं हुआ है। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। बहरहाल आग की असली वजह का पता जांच के बाद ही चल सकेगा।

नर्मदा नदी की 3600 किमी परिक्रमा

ऋषिकेश। नदी जल स्वच्छता की अलख जगाने के लिए पैदल चलकर 108 दिनों में अकेले नर्मदा की 3600 किमी परिक्रमा करने वाली उत्तरप्रदेश के बदायूँ जिले की निवासी शिप्रा पाठक ने अध्यात्म नगरी ऋषिकेश में प्रवास के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल से शिष्टाचार भेंट की।इस दौरान विधानसभाध्यक्ष ने शिप्रा पाठक के इस साहसिक एवं प्रेरणारूपी कार्य के लिए उन्हें सम्मानित भी किया।

विधानसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय में भेंटवार्ता के दौरान शिप्रा पाठक ने श्री अग्रवाल को बताया कि यह परिक्रमा उन्होंने नवम्बर 2018 में प्रारम्भ की थी, जो फरवरी 2019 तक पूरी हो पाई। इसमें 108 दिनों का समय लगा।यह परिक्रमा उन्होंने मध्यप्रदेश के ओमकारेश्वर से प्रारम्भ की थी, जो महराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़ होते हुए वापस मध्यप्रदेश में आकर पूरी हुई। शिप्रा कहती हैं कि परिक्रमा के अपने कुछ नियम होते हैं। इसमें पैसा साथ में नहीं ले जा सकते, इसलिए भिक्षावृति पर ही रहना पड़ता है, जो भी चाहिए होता है तो वह मांगना ही पड़ता है।शिप्रा ने बताया कि इससे पहले भी कई धार्मिक स्थलों, कैलाश मानसरोवर, ब्रज की 84 कोस और अयोध्या में लगातार 24 घंटे होने वाली विशेष परिक्रमा भी की है।इसके अलावा मनकामेश्वर पर्वत पर 10 किमी. की परिक्रमा की है।

इस अवसर पर शिप्रा पाठक ने परिक्रमा के दौरान मिले अनुभवों को उनके द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘रिवा’ विधानसभा अध्यक्ष को  भेंट की।वह कहती हैं कि रिवा नर्मदा जी का ही नाम है, जब यह बहुत तेजी से बहती हैं, जो उन-उन स्थानों पर इन्हें रिवा बुलाया जाता है। 

इस अवसर पर विधानसभाध्यक्ष ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यदि लक्ष्य तय कर लिया जाए हर कठिन कार्य भी आसान हो जाता है। स्पीकर ने ख़ुशी जतायी कि  हमारी भावी पीढ़ी  धार्मिकता एवं संस्कृति की ओर अग्रसर हो रही है। उन्होंने कहा कि नदी जल की स्वच्छता के लिए के लिए नर्मदा  की पैदल परिक्रमा कर शिप्रा ने समाज के लिए एक मिसाल पेश की है।           

पायलट मामले में प्रियंका का हस्तक्षेप

संजय मेहरा


नई दिल्ली। राजस्थान में राजनीतिक संकट सुलझाने और नाराज सचिन पायलट को शांत कराने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हस्तक्षेप किया है।प्रियंका के करीबी सूत्रों ने कहा कि उन्होंने दो नेताओं से बात की है और ये नेता उनसे नियमित तौर पर बात करते हैं।


लेकिन सूत्रों ने कहा कि वे इस बात की पुष्टि या खंडन नहीं कर सकते कि प्रियंका गांधी ने पायलट से बात की है। प्रियंका के हस्तक्षेप के बाद पायलट के पोस्टर पीसीसी पर फिर से चिपकाए गए और उनके कहने पर ही रणदीप सुरजेवाला ने जयपुर से पायलट और उनके समर्थकों से वापस लौटने की जोरदार अपील की। कांग्रेस के राज्य प्रभारी अविनाश पांडे ने भी कहा कि वह बातचीत करना चाहते हैं, लेकिन सुबह उन्होंने कहा था कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


सूत्रों ने कहा कि के.सी. वेणुगोपाल को पायलट से बात करने की जिम्मेदारी दी गई है, क्योंकि वेणुगोपाल संगठन महासचिव हैं और संप्रग 2 के दौरान पायलट के साथ केंद्रीय मंत्री रहे हैं।इस बीच, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायक दल की बैठक में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया, जहां लगभग 105 विधायक उनके साथ दिखाई दिए।


मुठभेड़ में जैश के दो आतंकी मार गिराए

जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार सुबह से सुरक्षा बलों व आतंकियों के बीच मुठभेड हुई है। इस मुठभेड में सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ की जगह से आतंकियों से दो एके-47 समेत कई हथियारों की बरामदगी भी की गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुरक्षाबलों ने अनंतनाग के श्रीगुफवाड़ा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिली थी। उसी के आधार पर कार्रवाई के दौरान मुठभेड़ शुरू हुई। आतंकवादी जिस स्थान पर छिपे हुए थे, वहां सुरक्षा बलों के पहुंचते ही भारी गोलीबारी के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई।             


डिग्री कॉलेजों में ऑनलाइन प्रवेश-परीक्षा

शिमला।  हिमाचल प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा प्रारंभ हो गई है। 13 से 31 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। अगर कोई स्टूडेंट 31 जुलाई तक किन्हीं कारणों से दाखिले नहीं करवा सकेंगे तो उन्हें अगस्त में भी दाखिले दे दिए जाएंगे। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत शर्मा ने कहा है कि सभी कॉलेज प्रिंसिपलों को दाखिलों की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यमों से ही पूरा करने को कहा गया है।अधिकांश कॉलेजों की वेबसाइट बनी हुई है। इससे दाखिले दिए जा सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट (Students) को फोन के माध्यम से भी दाखिले करवाने की सुविधा मिलेगी। विशेष परिस्थितियों में अभिभावक स्वयं कॉलेज में आकर इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि फर्स्ट ईयर दाखिलो का 31 जुलाई तक पंजीकरण किया जाएगा। इन्हें कंफर्म बाद में किया जाएगा। फर्स्ट और सेकेंड ईयर के स्टूडेंट को अगली कक्षा में रोल ऑन आधार पर दाखिले देने को भी मंजूरी दे दी गई है। इसी तरह स्कूलों में भी जमा एक में आज से ऑनलाइन दाखिले शुरू हो गए हैं।


थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर का इंतजाम


फर्स्ट ईयर में दाखिलों को पहली अगस्त के बाद कंफर्म किया जाएगा। ऐसा सीबीएसई का बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम अभी जारी नहीं होने के चलते किया गया है। जाहिर है कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया बेशक ऑनलाइन माध्यम से शुरु हुई है लेकिन, स्टाफ के आने के चलते सभी प्रिंसिपलों को थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर का इंतजाम करने को कहा है। इसके अलावा आने और जाने के लिए अलग-अलग रास्ते चुनने को कहा है। स्टाफ के बीच भी सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने के आदेश दिए गए हैं।


सीबीएसई ने 12वीं के परिणाम घोषित किया

नई दिल्ली ।  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने  12वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं।

12वीं के छात्र-छात्राएं सीबीएसई की ऑफिशल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर अपने परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। 

परीक्षा परिणाम देखने के लिए छात्र-छात्राओं को अपने रोल नंबर के साथ डेट ऑफ बर्थ फिल करनी होगी ।

परीक्षा परिणाम ऐसे देखें-परिणाम देखने के लिए वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाना होगा।

CBSE 10वीं व 12वीं Result 2020 का विकल्प दिखने पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद छात्र-छात्राओं को अपना रोल नंबर, जन्मतिथि, स्कूल नंबर और केंद्र नंबर दर्ज करना होगा।

सबमिट बटन पर क्लिक करते ही परिणाम स्क्रीन पर होगा। छात्र अपने रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकेंगे, आप चाहें तो परिणाम का प्रिंट भी निकाल सकेंगे।              

लटका मिला भाजपा विधायक का शव

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बीजेपी विधायक हत्या की खबर सामने आ रही है। यहां उत्तर दिनाजपुर में हेमताबाद से भाजपा विधायक देवेंद्र नाथ रॉय का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला है। बीजेपी ने इसके पीछे ममता सरकार का हाथ होना बताया है। वहीं कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाया गया है।

सीएम ममता पर हत्या का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने सीबीआई जांच की मांग की है। बता दें कि मृतक देवेंद्र नाथ रॉय पहले माकपा की टिकट पर विधायक बने थे। इसके बाद 2019 में उन्‍होंने भाजपा ज्‍वाइन की थी। वे वर्तमान में हेमताबाद से भाजपा विधायक थे।

राहुल सिन्हा ने मीडिया से कहा कि तृणमूल कांग्रेस इस हत्या के पीछे है और उसने इसे आत्महत्या जैसा बना दिया है। मैं पश्चिम बंगाल के सीएम से अनुरोध करता हूं कि हत्या के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए सीबीआई जांच का आदेश दें।            

पर्यटन उद्योग को लगा बड़ा झटका

 नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से पर्यटन उद्योग को तगड़ा झटका लगा है। दुनिया ठहर गई है और लोग अपने शहर के पर्यटन स्थलों को घूमने से भी कतराने लगे हैं। डिज्नीलैंड की सैरः बच्चों व बड़ों, सभी के पसंदीदा कैलिफोर्निया स्थित डिज्नीलैंड को भी 12 मार्च को सैर-सपाटे के लिए बंद कर दिया गया था। हालांकि, अब जब हर देश में लॉकडाउन के नियमों में ढील दी जानी शुरू हो गई है तो डिज्नीलैंड को भी आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। इसकी जानकारी मिली है डैम पार्क के ट्वीट से कैलिफोर्निया के स्थानीय प्रशासन ने डिज्नीलैंड घूमने आने वालों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं।           


सरकार आंंकड़े रोकने पर जुटीः लल्लू

आत्माराम त्रिपाठी


लखनऊ‌। उत्तर प्रदेश में लगातार बड़ रहे अपराधों को रोक पाने मे अक्षम योगी सरकार अब पीआर और छल के सहारे आंकड़ों को छिपाने और तोड़ मरोड़ कर पेश करने में जुटी है।यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आज जारी एक बयान में कहा कि प्रदेश में अपराधियों का खौफ इस कदर बढ़ रहा है कि महिला युवा पीसीएस अधिकारी को जान देने पर मजबूर होना पड़ा है, और घटना में नामजद लोग भाजपा के नेता हैं। प्रयागराज में एक ही परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस अंधेरे में हाथ पांव मार रही है। इसी प्रयाग में जनवरी में हुयी जघन्य हत्या की वारदात के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है।


अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी सरकार अपराधियों को नहीं बल्कि राजनैतिक विरोधियों को निपटाने में जुटी है। यूपी कांग्रेस के युवा नेता शहनवाज आलम से लेकर अनस रहमान तक की गिरफ्तारी फर्जी आरोपों में की गयी है। कानून व्यवस्था को सुधारने का दावा करने वाली योगी सरकार लाखों का जुर्माना वसूलने के नाम पर रिक्शाचालक को गिरफ्तार कर अपनी पीठ ठोंक रही है। उन्होंने कहा कि कि कानपुर कांड के अपराधी विकास दुबे को मुडभेड़ में मार दिया पर उसे व प्रदेश में कई विकास पैदा करने वाले सफेदपोश नेताओं व अधिकारियों पर कारवाई के नाम पर सरकार चुप्पी मार कर बैठ गयी है। गृह विभाग से लेकर पुलिस के बड़े अधिकारी हर रोज विकास पैदा कर रहे हैं और उन्हें संरक्षण दे रहे हैं और राज खुलने के डर से मरवा दे रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा का अपराधों के आंकड़ों को छिपा कर और तोड़ मरोड़ कर योगी सरकार जनता के भरमाना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जल्द ही बीते तीन सालों के अपराधों का ब्यौरा जनता के बीच लाएगी और भाजपा सरकार व अपराधियों की दुराभिसंधि को उजागर करेगी। कानपुर के बिकरु हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग करते हुए लल्लू ने कहा कि आखिर सरकार किस बात से डर रही है। कांग्रेस 1989 से उत्तर प्रदेश की सत्ता से बाहर, विकास में गिरावट : एक सवाल के जवाब में लल्लू ने कहा कि कांग्रेस राज्य की जनता को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से प्रभावित करने वाले मुद्दे लगातार उठा रही है। हम अपनी आवाज लगातार मजबूत कर रहे हैं। विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस जनता की आवाज बन रही है। कांग्रेस 1989 से उत्तर प्रदेश की सत्ता से बाहर है और तभी से राज्य के विकास में काफी अधिक गिरावट आयी है। चीनी मीलों के लिए जाना जाता UP, बंद हो रही मीलें: लल्लूः लल्लू ने कहा कि कांग्रेस शासन के समय यूपी उद्योगों, लघु उद्योगों और चीनी मिलों के लिए जाना जाता था, लेकिन अब बड़ी संख्या में चीनी मिले बंद हो रही हैं। जिलों के पारंपरिक उद्योगों की हालत खराब है, चाहे वह फिरोजाबाद का कांच उद्योग हो, अलीगढ़ के ताले हों, कानपुर का चर्म उद्योग हो, मुरादाबाद का पीतल हो या भदोही का कालीन। राज्य के बुनकरों की स्थिति भी काफी खराब है। जमीनी स्तर पर सरकार की परियोजना कार्यान्वित नहीं: लल्लूः उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस ‘‘विकसित यूपी, समृद्ध यूपी’’ बनाने का प्रयास करेगी। राज्य सरकार के ‘‘एक जिला एक उत्पाद’’ कार्यक्रम के बारे में पूछने पर लल्लू ने कहा कि यह सिर्फ एक बहाना है। राज्य सरकार निवेशक सम्मेलन आयोजित कर रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर एक भी परियोजना कार्यान्वित नहीं हुई।         


गोधन न्याय योजना को लेकर क्रियान्वयन

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर क़ृषि मंत्री रविन्द्र चौबे , मुख्य सचिव आर पी मंडल, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. एम. गीता, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी,नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव अलरमेल मंगई डी., मुख्यमंत्री के ग्रामीण विकास सलाहकार प्रदीप शर्मा, सहकारिता विभाग के सचिव आर प्रसन्ना और मुख्यमंत्री सचिवालय में उप सचिव सौम्या चौरसिया उपस्थित थी।             


बढ़ते संक्रमण पर 'गृहमंत्री' को घेरा

नई दल्ली। देश में कोरोना मामलों की संख्या नौ लाख के आंकड़े को छूने वाली है, ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को इस महामारी को संभालने के तरीकों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राहुल ने ट्विटर पर एक ग्राफ साझा किया, जिसमें पूरी दुनिया में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी का आंकड़ा दिया हुआ है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि देश कोरोन के प्रतिदिन के आंकड़ों में काफी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने इस ग्राफ के साथ संलग्न अपने ट्वीट में कहा, “कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत अच्छी स्थिति में?” राहुल ने यह बयान गृहमंत्री अमित शाह के कोरोना को लेकर दिए बयान के एक दिन बाद दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि देश कोरोना वायरस से लड़ाई में अच्छी स्थिति में हैं।उल्लेखनीय है कि सोमवार को कोरोना के एक दिवसीय आंकड़ों में अबतक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई। बीते 24 घंटें में कोरोना के 28,701 मामले सामने आए और 500 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कोरोना के मामले 8,78,254 हो गए और कुल मौतों की संख्या 23,174 तक पहुंच गई है।             


राजू


मंदिर में शिव दर्शन करने को उमड़ी भीड़

रघु यादव मस्तूरी 


मल्हार। मल्हार के पातालेश्वर मंदिर में दुसरे सोमवार को शिव भक्तों की संख्या शिव दर्शन करने को बड़े ही उत्साह पूर्वक पहुंचे। यहां पर भगवान शंकर भू-गर्भ में विराजमान हैं और मनोरथपूर्ण करने वाले माने जाते हैं। महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां पर भव्य मेला भी लगता है। एतिहासिक स्थल के तौर पर मल्हार काफी प्रचलित है। मंदिर के प्रति लोगों की आस्था समय के साथ बढ़ती जा रही है। पातालेश्वर महादेव भू-गर्भ में विराजमान हैं और इस मंदिर में 108 कोण बने हुए है।पुरातत्व विभाग मंदिर का संरक्षण कर रहा है। पातालेश्वर महादेव को केदारेश्वर भी कहते हैं। काले चमकीले पत्थर की गौमुखी आकृति की शिवलिंग है। एसी मान्यता है कि भगवान शंकर की जलहरी में चढ़ाया जाने वाला जल पाताल लोक तक पहुंचता है। इसलिए इसे पातालेश्वर कहा गया है। मंदिर में गंगा, यमुना नदी की प्रतिमा के साथ ही शिव, पार्वती, गणेश, नंदी के बेजोड़ अंकन हैं। सोमराज ने कराया मंदिर का निर्माणः पातालेश्वर मंदिर का निर्माण कल्चुरी राजाओं ने कराया था। मंदिर का निर्माण दसवीं से 13वीं सदी के समय में हुआ था। सोमराज नामक ब्राह्मण ने मंदिर का निर्माण कराया था। एेसा मंदिर है, जिसमें 108 कोण बने हुए हैं। मंदिर भू तल में स्थित है। भगवान शिव की प्रतिमा भी गोमुखी है और भू-गर्भ में है। सालों से लग रहा शिवरात्रि मेलाः महाशिवरात्रि के अवसर पर पातालेश्वर मंदिर परिसर में भव्य मेले का आयोजन सालों से किया जा रहा है। यह मेला 15 दिनों का होता है। यहां पर प्रदेश के अलग-अलग जगहों से व्यापारी आते हैं। मनोरंजन के लिए टॉकीज, जादू, मौत का कुंआ, सर्कस भी यहां पर आते हैं। मंदिर तक पहुंचने का मार्गः शहर से लगभग 32 किलोमीटर की दूरी पर तहसील मस्तूरी के अंतर्गत नगर पंचायत मल्हार में पातालेश्वर महादेव का एेतिहासिक मंदिर है। मंदिर तक सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है। सिटी बस या प्राइवेट वाहन से भी पहुंचा जा सकता है।           


लखनऊ में अरबों टिड्डियों का समूह पहुंचा

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को अरबों की संख्या में टिड्डियों का समूह पहुंचा। ऐसे में काकोरी होते हुए पुराने लखनऊ के आस-पास इलाकों में किसानों की फसलों का काफी नुकसान हुआ। वहीं दुबग्गा के आस-पास के इलाकों में भी लाखों की संख्या में टिड्डी दल दिखाई दिए।
बता दें कि किसान अपनी फसलों को टिड्डियों से बचाने या भगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। रविवार पुराने लखनऊ के इमामबाड़ा, खदरा, चौक, नक्कास में अरबों की  संख्या में टिड्डियां दिखाई दी। लोग टिड्डियों के दल को देख कर परेशान हो गए। वहीं किसानों की परेशानियों को देखते हुए प्रशासन ने कमर कस ली। पुलिस ने बाइक में लगे हूटर बजाते हुए शहर में निकले और फायर ब्रिगेट की गाड़ियों से पानी की फुहार से टिड्डियों को भगाया लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया की ध्वनि यंत्र यानि पीआरवी 112 पुलिस बाइक, डीजे, पटाके के माध्यम से टिड्डियों को भगाने का काम किया जा रहा है जिससे टिड्डी दल रुके नहीं आगे निकलता जाएं।     


शाशंक तिवारी


'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...