सोमवार, 13 जुलाई 2020

खौफः नगर पंचायत में मिले 15 मरीज

नगर पंचायत में मचा हाहाकार एक दिन में 15 मरीज कोरोना संक्रमित


नगर में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 41 जिसमें एक की हुई मौत ,11 इलाज से  हुए स्वस्थ


अझुवा कौशाम्बी। वैश्विक महामारी केविड -19 ने नगर कस्बा अझुवा प्रदेश देश सहित पूरे विश्व मे हाहाकार मचा रखा है वही नगर पंचायत अझुवा में भी बीती कल की तारीख में 15 कोरोना संक्रमित मरीज मिले जिन्हें मेडिकल और अझुवा चौकी पुलिस प्रशासन ने एम्बुलेंस के माध्यम से स्तर-1 और कुछ मरीजों को स्तर-2 में भर्ती करवाया गया समाचार लेखन तक  नगर पंचायत अझुवा में इलाज से ठीक हुए मरीजों की संख्या भी 11 हो गयी है। रात 12 बजे उठाये गए संक्रमित मरीजों के परिजनों और नगर के वाशिंदों में भय का माहौल व्याप्त है। रविवार को लैब से आई रिपोर्ट में 15 लोग संक्रमित मरीज निकले ये सभी मरीज  3 से4 परिवारों के ही हैं और ये सभी पहले से संक्रमितों के संपर्क में आये थे खास बात यह है कि यह सभी खास इलाके के खास वर्ग व्यापारी वर्ग ही हैं अधिकाधिक संक्रमित  मरीज वार्ड  2,8,9 ,10 12, से ही मिले हैं।


हलांकि नगर पंचायत के जिम्मेदार अपने कर्मचारियों के द्वारा पूर्ण रूप से साफ सफाई सैनिटाइजेसन का विशेष  रूप से 31 जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंर्तगत विशेष अभियान चलाया जा रहा जिसमे नगर के नाली में जमे पानी ,गंदगी को साफ करने  ,लार्वा खत्म करने के लिए कीटनाशक दवाओं ,चूना पावडर में क्लोरीन का इस्तेमाल व सैनिटाइज का कार्य भी चल रहा है।


सन्तलाल मौर्य 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-161, (वर्ष-11) पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254 2. शनिवार, मार्च 30, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-षष्ठी,...