सोमवार, 13 जुलाई 2020

सुरक्षा कवच अभियान, मास्क वितरण

कन्या के नाम करण समारोह में सुरक्षा कवच अभियान के तहत सुरक्षा कवच (मास्क) वितरित कर जागरूक किया”- एक सुरक्षा कवच, एक जीवन बचाओ । 


रतन सिंह चौहान।
होडल पलवल। कॉविड़-19 महामारी के कारण लॉक डाउन के दौरान श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय दुधौला (पलवल ) के कुलपति एवं हरियाणा स्कील डवलेपमेंट मिशन ने निदेशक श्री राज नेहरू ने हरियाणा सरकार के एक करोड़ मास्क मिशन से जुड़े एवं 20 लाख मास्क बनाने एवं वितरण  का निर्णय लिया । श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी (एसवीएसयू ) दुधौला (पलवल ) हरियाणा और हरियाणा कौशल विकास मिशन पंचकुला के अंतर्गत सुरक्षा कवच अभियान (अभियान SAKHA)  में स्वयंसेवी सेवाओं द्वारा  सुरक्षा कवच (मास्क)  का बनाना  तथा वितरण किया  है । सुरक्षा कवच अभियान (अभियान SAKHA)  के अंतर्गत, डॉ ललित कुमार शर्मा डिप्टी रजिस्ट्रार,  श्री महेश भारद्वाज छात्र  (बी. वॉक ), श्री मनोज कुमार छात्र  (एम. वॉक) एसवीएसयू पलवल ने  कृष्णा कॉलोनी जिला पलवल में श्री  परवीन कुमार वेबसाइट व्यवस्थापक एसवीएसयू पलवल की कन्या 
उन्नति  के नाम करण समारोह  में भाग लिया और समाज को यह  संदेश दिया कि किसी भी परिस्थिति में - " जीवन चलने का नाम है ।“ नाम करण समारोह में सुरक्षा कवच स्वयंसेवकों ने जागरूक किया  है कि कोविड -19  महामारी का कोई इलाज नहीं है, केवल शारीरिक दूरी, हाथ, श्वसन स्वच्छता और मास्क का उपयोग संक्रमण से रोकथाम है एवं  रिश्तेदारों,  के निवासियों, मेहमानों को सुरक्षा कवच (मास्क) वितरित किये  है  और कन्या के नौनिहाल पक्ष निवासी नोएडा ( यूपी) को 101 सुरक्षा कवच प्रदान किए ।  नौनिहाल पक्ष निवासी नोएडा ( यूपी) के रिश्तेदारों, कृष्णा कॉलोनी के निवासियों, मेहमानों ने  इस पहल के लिए माननीय कुलपति  श्री राज नेहरू और डॉ ललित कुमार शर्मा डिप्टी रजिस्ट्रार श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय दुधौला (पलवल ) को धन्यवाद दिया  और  सराहना की।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...