रविवार, 21 जून 2020

एक ही गली में मिले 73 कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को मध्य जिले के तहत शक्ति नगर इलाके में 73 कोरोना के मरीज आने के बाद स्थानीय जिला प्रशासन ने पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया है। शक्ति नगर की तीन सड़कों भारत नगर रोड, वीर बंदा बैरागी मार्ग और स्वामी विवेकानंद मार्ग को पूरी तरह से सील कर दिया गया है


इन तीनों गलियों समेत पूरे शक्ति नगर में सिर्फ बेहद जरूरी काम वाले या ई-पास वाले लोगों को ही आवाजाही की इजाजत होगी। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यहां पर तुरंत प्रभाव से सेनेटाइजेशन हो साथ ही कांट्रेक्ट ट्रेसिंग कार्य पूरा हो लगातार आ रहे थे मामले : जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि शक्ति नगर में बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आ रहे थे। शुरू में कुछ घरों और इलाकों को सील किया गया, लेकिन मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पूरे इलाको को कंटेनमेंट जोन बनाने का फैसला लिया गया है। इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन और एसडीएम सिविल लाइंस को आदेश दिए हैं कि ऐसी व्यवस्था बनाए ताकि जरूरी वस्तुओं के लिए लोग परेशान न हों। कटेंनमेंट जोन से लोगों के बाहर जाने और नए लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा।


प्रशांत कुमार


हालात अभी और भी खराब होंगे


  • डब्ल्यूएचओ के प्रमुख डॉ. टेड्रोस गेब्रेयसेस ने जारी की चेतावनी, कहा- दक्षिण एशिया, मध्य पूर्व और अफ्रीकी देशों में हालात और खराब होंगे

  • उनके मुताबिक- ज्यादातर देशों में अनलॉक के कारण जोखिम बढ़ा, लोग मास्क भी नहीं लगा रहे, सिर्फ 36 देशों में संक्रमण दर में गिरावट


वॉशिंगटन दुनिया के 81 देशों में कोरोनावायरस की दूसरी लहर उठ रही है। इनमें अमेरिका, इजरायल, स्वीडन, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, बांग्लादेश शामिल हैं। डब्ल्यूएचओ ने यह चेतावनी जारी की है। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख डॉ. टेड्रोस गेब्रेयसेस ने कहा कि दक्षिण एशिया, मध्य पूर्व और अफ्रीकी देशों में हालात और खराब होंगे।


उन्होंने कहा कि ज्यादातर देशों में अनलॉक के कारण कोरोना का जोखिम बढ़ा है। लोग कोरोना से बचाव के नियमों में कोताही बरत रहे हैं। यहां तक कि मास्क भी ठीक से नहीं लगा रहे हैं। इन देशों में पिछले दो हफ्ते में संक्रमण तेज हुआ है। दुनियाभर में गुरुवार को आए नए मामलों में से करीब आधे अमेरिका में ही थे।


अफ्रीका में 100 दिन में 1 लाख मामले आए हैं। जबकि यहां 19 दिन में ही मामले दोगुना हो गए। दक्षिण अफ्रीका में रोजाना औसतन एक हजार मामले आ रहे हैं। सिर्फ 36 देशों में कोरोना के नए मामलों में गिरावट आई है। सभी कोरोना प्रभावित देशों को टेस्ट बढ़ाने चाहिए। संदिग्ध मरीजों के लिए क्वारैंटाइन की अच्छी व्यवस्था हो।


अमेरिका: वॉशिंगटन, न्यूयॉर्क सिटी में कल से अनलॉक-2 शुरू होगा


अमेरिका के वॉशिंगटन और न्यूयॉर्क सिटी में सोमवार से अनलॉक-2 शुरू हो जाएगा। इससे न्यूयॉर्क सिटी में सैलून और अन्य दुकानें खुल जाएंगी। आउट डोर डिनर किया जा सकेगा। मेयर बिल डे ब्लासियो ने कहा कि शहर की सीमाएं भी खोलने की तैयारी की जा रही है। वॉशिंगटन में अनलॉक-2 में रेस्तरां, गैर जरूरी रिटेल स्टोर्स खुलेंगे। धार्मिक स्थलों पर 100 लोग जमा हो सकेंगे। अमेरिका में कोरोना के अब तक 22,98,108 मामले आए हैं जबकि 1,21,424 मौतें हुई हैं।


दुनिया: जिम्बाब्वे में मास्क घोटाला, अफगानिस्तान में अमेरिकी दूतावास संक्रमित


जिम्बाब्वे के स्वास्थ्य मंत्री ओबादिया मोयो को मास्क घोटाले में गिरफ्तार किया गया है। सरकार ने यहां एक कंपनी को मास्क का ठेका दिया था। कंपनी सरकार को एक मास्क 2125 रुपए में बेच रही थी, जो कि औसत कीमत से बहुत ज्यादा है। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास के 20 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें ज्यादातर सुरक्षाकर्मी हैं। अफगानिस्तान में कुल 28,424 मामले हैं। जबकि 569 मौतें हुई हैं।


लगातार इजाफे के बाद राहत की खबर

पालूराम


नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार को कोरोना संक्रमण ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस दिन अच्छी खबर भी आई और एक चिंता पैदा करने वाली भी खबर सामने आई। चिंता पैदा करने वाली खबर ये है कि दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग में तेजी आने के बाद पॉजिटिव केस की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 3630 मामले सामने आए। दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 23,340 हो गई है। जबकि दूसरी तरफ एक दिन में रिकॉर्ड मरीज ठीक भी हुए।


दोगुने से ज्यादा ठीक हुए


उत्साहजनक बात ये है कि पिछले 24 घंटे में जितने कोरोना के मरीज आए, उससे दोगुने से भी ज्यादा इलाज के बाद ठीक हो गए। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में पिछले 24 घंटे में 7725 कोरोना पेशेंट इलाज के बाद ठीक हो गए हैं।


कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें


दिल्ली में एक दिन में न तो अबतक इतने कोरोना मरीज आए थे और न ही एक दिन में इतने लोग ठीक हुए थे।


77 लोगों की मौत


दिल्ली में अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 56,746 हो गए हैं। राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 77 मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ दिल्ली में मौत का कुल आंकड़ा बढ़कर 2112 हो गया है। पिछले 24 घंटे में 7725 लोगों के ठीक होने के बाद दिल्ली में अब तक कोरोना से 31,294 लोग ठीक हो चुके हैं।



दिल्ली में अब ज्यादा टेस्टिंग



पिछले 24 घंटे में दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी में 17533 लोगों के कोरोना टेस्ट किए हैं। ये किसी भी एक दिन में किए जाने वाले सैंपल टेस्ट का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। दिल्ली में अबतक कुल 3,51,909 लोगों के टेस्ट हो चुके हैं. दिल्ली में होम क्वारनटीन कोरोना मरीज की संख्या बढ़कर 12611 हो गई है।


करंट से स्टांप विक्रेता, युवक की मौत

जौनपुर। अलग-अलग स्थानों पर करेंट की चपेट में आने से स्टांप विक्रेता व युवक की मौत हो गई। केराकत कोतवाली क्षेत्र के  अकबरपुर गांव निवासी स्टांप विक्रेता विमलेश त्रिपाठी (50)  अपने घर की छत पर गिर गए टिन शेड को बारिश के दौरान ठीक कर रहा था। इसी दौरान टिन शेड के बगल में लगे अर्थिंग तार के छू जाने से टिन शेड में करेंट प्रवाहित हो गया। चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
 उधर सरपतहां थाना क्षेत्र के टिकुरिया गांव का धीरज प्रजापति (25)  घर में बिजली ठीक कर रहा था। तार में उतरे करेंट की चपेट में आने से उसकी भी मौत हो गई।


एक ही परिवार के दो पक्षों में गोलीबारी


एक ही परिवार के दो पक्षों में गोलीबारी





भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच गोलीबारी का मामला सामने आया है। इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। यह घटना मिहोना थाना क्षेत्र के अचलपुरा गांव की है, जहां एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच फायरिंग हो गई। घटनास्थल पर दो लोगों की मौत हुई है एक को गोली मारकर और दूसरे की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि पानी का पाइप डालने को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में विवाद हो गया था। घटना के बाद से गांव में सनसनी फ़ैल गई और भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है।



भारतः वायरस के प्रसार की बड़ी रफ्तार

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रसार बढ़ता जा रहा है। जून में रोज ही कोरोना वायरस के मामले नया रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। देश में सिर्फ पिछले 20 दिनों में 2 लाख से ज्यादा कोविड-19 (Covid-19) के नये मामले सामने आ चुके हैं। इसी बीच 21 जून को भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 4 लाख पार कर गये. इसके साथ ही भारत कोरोना संक्रमण के इतने मामलों वाला चौथा देश बन गया। इससे ज्यादा मामले अब तक सिर्फ अमेरिका (America), ब्राजील (Brazil) और रूस (Russia) में ही सामने आए हैं। वैसे दुनिया में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल संक्रमणों की संख्या 88 लाख 40 हजार का आंकड़ा पार कर गई है। वहीं इस वैश्विक महामारी के चलते दुनिया भर में 4 लाख 64 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इस वायरस से करीब 46 लाख 96 हजार लोग उबर कर स्वस्थ भी हो चुके हैं।


कोरोना मामलों में भारत से आगे तीन देश- अमेरिका, ब्राजील और रूस
अब तक अमेरिका संक्रमण के मामलों में दुनिया में सबसे आगे हैं। जहां कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 23 लाख 13 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और अमेरिका (America) में वायरस के संक्रमण से 1 लाख 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इसके बाद सबसे ज्यादा कोविड-19 संक्रमण वाले देशों में ब्राजील और रूस हैं। ब्राजील में अब तक 10 लाख 43 हजार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है और इससे 49 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं रूस में कोविड-19 से 5 लाख 76 हजार लोग संक्रमित पाए गये हैं। जिसमें 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।


भारत में कोविड-19 संक्रमण के मामले 4 लाख के पार, अब तक 13 हजार से ज्यादा की मौत
वहीं भारत इस मामले में इन देशों के बाद चौथे नंबर है. https://www.covid19india.org/के अनुसार भारत में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4 लाख पार करके 4 लाख 7 हजार हो चुकी है। अब तक इससे भारत में 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं 2 लाख 20 हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं। भारत में अब भी कोविड-19 के 1 लाख 74 हजार से ज्यादा एक्टिव मामले हैं। भारत में 18 दिन में दोगुने हुए केस, सिर्फ अमेरिका और ब्राजील से पीछे। भारत में एक लाखवां केस मई की 18 तारीख को आया था। फिर 2 जून को देश में 2 लाख केस हो गए। यानी, एक लाख से दो लाख पहुंचने में 14 दिन का वक्त लगा। अब दो लाख केस भी दोगुने होकर चार लाख हो गए। देश में दो लाख केस महज 18 दिन में बढ़ गए हैं।


अमेरिका में कोविड-19 के के केस 2 लाख से 4 लाख पहुंचने में महज दिन लगे थे। वहां एक अप्रैल को कोरोना के 2 लाख केस थे, जो 6 अप्रैल को 4 लाख पहुंच गए थे। फिलहाल अमेरिका में 23.13 लाख केस हैं। यहां 1.21 लाख मौतें हो चुकी हैं। ब्राजील में कोरोना वायरस के केस 2 लाख से 4 लाख पहुंचने में 13 दिन लगे थे। वहां 14 मई को कोरोना केस 2 लाख थे, जो 27 मई को 4 लाख पार कर गए थे। फिलहाल ब्राजील में 10.43 लाख केस हैं और 49 हजार मौतें हो चुकी हैं।


सभी जिलों में टेस्टींग लैब की कार्य योजना

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर जिले में कोविड-19 टेस्टिंग लैब स्थापित किए जाने की कार्य योजना प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार देर रात अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड प्रभावित 11 जिलों गौतमबुद्धनगर, मेरठ, गाजियाबाद, आगरा, फिरोजाबाद, कानपुर नगर, अलीगढ़, मुरादाबाद, बुलन्दशहर, झांसी तथा बस्ती के नोडल अधिकारियों से बात की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 01 लाख 01 हजार 236 बेड की संख्या को जून माह के अन्त तक डेढ़ लाख तक करने का लक्ष्य पूरा किया जाए। किसी भी रोगी को कोविड या नॉन-कोविड अस्पताल में पहुंचने पर जांच के लिये इंतजार न करना पड़े। उसकी मेडिकल स्क्रीनिंग के प्रबन्ध 15 से 30 मिनट के भीतर सुनिश्चित करते हुए आगे की कार्रवाई की जाए।


योगी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला अस्पतालों तथा अन्य सम्बन्धित चिकित्सा संस्थानों में कोविड हेल्प डेस्क और वहां पर इन्फ्रारेड थर्मामीटर तथा पल्स आक्सीमीटर की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नोडल अधिकारियों से वहां के कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति और उससे बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

मुख्यमंत्री ने इन सभी नोडल अधिकारियों को अपने-अपने जनपदों में आगामी रविवार तक रुककर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि वे सभी अपनी रिपोर्ट से शासन को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारियों के फीडबैक के आधार पर स्वास्थ्य तथा चिकित्सा तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग समन्वय बनाते हुए समयबद्ध ढंग से कार्रवाई निश्चित करे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि किसी भी जगह पर भीड़ एकत्रित न हो। यातायात नियमों का पालन हो। इस सम्बन्ध में रैण्डम चेकिंग करते हुए प्रभावी कार्रवाई की जाए।


आजमगढ़: अखिलेश की जनसभा में मची भगदड़

आजमगढ़: अखिलेश की जनसभा में मची भगदड़ संदीप मिश्र  आजमगढ़। आजमगढ़ जिले में मंगलवार को लालगंज लोकसभा क्षेत्र के खरेवां में अखिलेश यादव की जनस...