सोमवार, 8 जून 2020

देश की तरक्की का आधार बना 'मनरेगा'

अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून, 2005 यानी मनरेगा एक क्रांतिकारी और तर्कसंगत परिवर्तन का जीता जागता उदाहरण है। यह क्रांतिकारी बदलाव का सूचक इसलिए है, क्योंकि इस कानून ने गरीब से गरीब व्यक्ति के हाथों को काम और आर्थिक ताकत दी है। मनरेगा का पैसा सीधे उन लोगों के हाथों में पहुंचता है जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। विरोधी विचारधारा वाली केंद्र सरकार के छह साल में और उससे पहले भी मनरेगा की उपयोगिता साबित हुई है।


अंतत: मोदी सरकार को मनरेगा के लाभ और सार्थकता को स्वीकारना पड़ा


मोदी सरकार ने इसकी आलोचना की, इसे कमजोर करने की कोशिश की, लेकिन अंत में उसे मनरेगा के लाभ और सार्थकता को स्वीकारना पड़ा। कांग्र्रेस सरकार द्वारा स्थापित की गई सार्वजनिक वितरण प्रणाली के साथ-साथ मनरेगा सबसे गरीब और कमजोर नागरिकों को भूख एवं गरीबी से बचाने के लिए अत्यंत कारगर है। खासतौर से कोरोना महामारी के संकट के दौर में यह और ज्यादा प्रासंगिक है।


मनरेगा कानून एक लंबे जन आंदोलन द्वारा उठाई जा रही मांगों का परिणाम है


मनरेगा कानून एक लंबे जन आंदोलन तथा सिविल सोसायटी द्वारा उठाई जा रही मांगों का परिणाम है। कांग्रेस ने जनता की इस आवाज को सुना और अमली जामा पहनाया। यह हमारे 2004 के चुनावी घोषणापत्र का संकल्प बना। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए अधिक से अधिक दबाव डालने वाले हर व्यक्ति को गर्व है कि यूपीए सरकार ने इसे लागू कर दिखाया।


मनरेगा का उद्देश्य गरीबी मिटाना है


इसका सार यही है कि गांवों में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को अब काम मांगने का कानूनी अधिकार है। सरकार द्वारा उसे न्यूनतम मजदूरी के साथ कम से कम सौ दिनों तक काम दिए जाने की गारंटी होगी। इसकी उपयोगिता बहुत जल्द साबित भी हुई। यह जमीनी स्तर पर काम का अधिकार देने वाला कार्यक्रम है, जो अपने में अभूतपूर्व है। इसका उद्देश्य गरीबी मिटाना है। मनरेगा की शुरुआत के बाद 15 वर्षों में इस योजना ने लाखों लोगों को भूख और गरीबी के कुचक्र से बाहर निकाला है।


मनरेगा को बंद करना व्यावहारिक नहीं


महात्मा गांधी ने कहा था, ‘‘जब आलोचना किसी आंदोलन को दबाने में विफल हो जाती है तो उस आंदोलन को स्वीकृति और सम्मान मिलना शुरू हो जाता है।’’ उनकी इस बात को साबित करने का मनरेगा से ज्यादा अच्छा उदाहरण और कोई नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी समझ आया कि मनरेगा को बंद करना व्यावहारिक नहीं। हालांकि उन्होंने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर कांग्रेस पर हमला बोला और इस योजना को ‘कांग्रेस की विफलता का एक जीवित स्मारक’ तक कह डाला।


मोदी सरकार ने मनरेगा को खोखला करने की पूरी कोशिश की


पिछले सालों में मोदी सरकार ने मनरेगा को खत्म एवं खोखला करने की पूरी कोशिश की, लेकिन मनरेगा के सजग प्रहरियों, अदालत और विपक्षी दलों के भारी दबाव के चलते उसे पीछे हटने को मजबूर होना पड़ा। इसके बाद केंद्र ने मनरेगा को स्वच्छ भारत तथा पीएम आवास योजना जैसे कार्यक्रमों से जोड़कर इसका स्वरूप बदलने की कोशिश की, जिसे सुधार कहा गया, लेकिन यह कांग्रेस की योजनाओं का नाम बदलने का प्रयास मात्र था। मनरेगा श्रमिकों को भुगतान में देरी की गई और उन्हें काम तक देने से इन्कार किया गया।


आफतः अंतिम संस्कार के बाद आई रिपोर्ट

मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। देश में कोरोना की मार से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है। यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 85 हजार के पार पहुंच चुकी है। इस सकंट के बीच एक अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। अस्पताल की ओर से एक 55 साल के व्यक्ति की डेड बॉडी बिना कोरोना रिपोर्ट देखे ही परिजनों को सौंप दी गई। वहीं, परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया तो पता चला कि मृतक शख्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है। ऐसे में अब अंतिम संस्कार में शामिल हुए करीब 400 लोगों पर आफत बन आई है। मुंबई के वसई में स्थित The Cardinal Gracious Hospital में अरनाला गांव के रहने वाले 55 साल के व्यक्ति को लीवर की समस्या की वजह से एडमिट कराया गया था। वो 15 दिनों तक अस्पताल में रहे और बीते गुरुवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद डेड बॉडी को कोरोना टेस्ट के लिए भेज दिया गया। वहीं, अस्पताल ने बिना रिपोर्ट आए ही परिजनों को डेड बॉडी सौंप दी।


इधर, मृतक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में 400 से अधिक लोग शामिल हुए। अगले दिन परिवार के सदस्यों को अस्पताल से फोन आया कि मृतक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले रिश्तेदारों और पड़ोसियों में दहशत फैल गई। वसई के स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बालसाहेब जाधव ने कहा कि अंतिम संस्कार के अगले दिन कोरोना रिपोर्ट आई थी। हमने अस्पताल को नोटिस भेजा है। मामले में पूछताछ जारी है। वहीं, अस्पताल की ओर से कहा गया कि मरीज को 15 दिन पहले भर्ती कराया गया था। पहले कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी और कोई लक्षण भी नहीं थे। उनकी मौत लीवर की बीमारी की वजह से हुई है। डेड बॉडी सौंपने से पहले उन्हें वेंटीलेटर और डायलिसिस पर रखा गया था। साथ ही परिजनों को भी कोरोना से जुड़े सभी उचित निर्देश दिए गए थे। शरीर पैक किया गया था. इस वक्त ऐसे आरोप डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मचारियों का मनोबल गिराने जैसा है।


हिमाचल: अनियंत्रित वायरस, संक्रमित-413

सोलन। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में अभी भी कमी नहीं आई है। जिला सोलन (District Solan) में फिर से कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। रविवार को कोविड-19 जांच के लिए केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए 148 सैंपल में से 146 नेगेटिव और दो लोगों के सैंपल पॉजिटिव (positive) पाए गए हैं। दोनों के सैंपल बरोटीवाला क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine Center Barotiwala ) से लिए गए थे।


संक्रमितों में एक व्यक्ति नालागढ़ से है और हावड़ा, कोलकाता (Calcutta) से आया था, जबकि दूसरा उत्तराखंड (Uttrakhand) से है और बरमाणा स्थित सीमेंट कंपनी में कार्य करता है। दोनों दिल्ली से ट्रेन में सफर कर हिमाचल पहुंचे। जिला स्वास्थ्य अधिकारी सोलन डॉ. एनके गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। इसी के साथ सोलन जिला में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 34 पहुंच गया है, जबकि 18 एक्टिव मामले हैं। वहीं हिमाचल में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 413 हो गई है इनमें से 185 एक्टिव केस हैं जबकि 223 स्वस्थ हो गए हैं। प्रदेश में अब तक पांच लोगों की मौत हुई है।


एसएसपी ने कचहरी का निरीक्षण किया

एसएसपी ने किया कचहरी परिसर का निरीक्षण, अधिवक्ताओं को नियमों का पालन करने का दिया निर्देश

वाराणसी। जिला जज उमेश चंद्र शर्मा द्वारा 8 जून से सभी अदालतों में न्यायिक कार्य संपादित करने के आदेश के बाद सोमवार को एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कचहरी परिसर में भ्रमण कर न्यायालय की व्यवस्थाओं का हाल जाना। इस दौरान उन्होंने नवसृजित न्यायालय सुरक्षा चौकी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने न्यायालय सुरक्षा चौकी में रँगाई पुताई आदि के लिये आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराने का सम्बंधित अफसरों को निर्देश भी दिया। वहीं कचहरी परिसर में निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुरूप कामकाज हो सके इसके लिये मातहतों वादकारी/अधिवक्ता को भी दिशा-निर्देश पालन करने का आग्रह किया। बता दें कि न्यायिक अधिकारियों तथा बार पदाधिकारियों की बैठक में निर्णय लिया गया है कि ट संख्या एक से न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी तथा गेट पांच से अधिवक्ता व वादकारी थर्मल स्कैनिंग के बाद मास्क लगाकर ही कचहरी परिसर में प्रवेश पाएंगे।

अधिवक्ता वादकारी समेत चार से ज्यादा कीअदालत कक्ष में रहने की अनुमति नहीं होगी। दफ्तर संबंधित प्रार्थना पत्र व अऩ्य दस्तावेजों को न्यायालय कक्ष में रीडर अथवा कर्मचारी को दोपहर 12 बजे से पहले देना होगा जबकि जमानतनामा तथा बंधपत्र दोपहर 3.30 से चार बजे के बीज उपलब्ध करना होगा।

गधे पर जुआ खेलने का मामला दर्ज

क्या आपने कभी किसी गधे को जुआ खेलते हुए देखा या सुना है। आपका जवाब होगा नहीं, जानवर कैसे जुआ खेल सकते हैं ? लेकिन पाकिस्तान में ऐसा नहीं है। वहां एक गधे को जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।


रहीम यार। यह जानकर आप को थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा लेकिन यह पूरी तरह सच है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहीम यार खान इलाके में पुलिस ने सात-आठ लोगों के अलावा एक गधे को भी जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दिलचस्प ये है कि एफआईआर में भी गधे का नाम दर्ज है। वहीं गधे की गिरफ्तारी को लेकर रहीम यार खान इलाके के एसएचओ ने कहा कि संदिग्धों के अलावा गधे का नाम भी एफआईआर में दर्ज है और उसे भी थाने के बाहर बांध कर रखा गया है।


पुलिस ने बताया कि उन्होंने जुआ खेलने वाले आरोपियों से 1 लाख 20 हजार रुपये भी बरामद किए हैं और ये लोग गधों की दौड़ पर पैसा लगा रहे थे। गधे की गिरफ्तारी की खबर जैसे ही लोगों को मिली उन्होंने सोशल मीडिया पर पुलिस को ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोग पुलिस की इस कार्रवाई का मजाक उड़ा रहे हैं। बता दें कि पाकिस्तान में सबसे ज्यादा गधे पाए जाते हैं और वो इसे दूसरे देशों में निर्यात भी करता है।


शिवपाल ने अखिलेश से कहा, 'धन्यवाद'

लखनऊ। कहा जाता है राजनीति में कुछ भी संभव है। ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है चाचा शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच। दोनों काफी समय से एक दूसरे से दूर है। शिवपाल यादव ने अखिलेश से किनारा कर अपनी नई पार्टी बनाकर सपा को चुनौती दी थी लेकिन उनकी चुनौती राजनीति पटल कुछ खास असरदार साबित नहीं हुई है।


हालांकि चुनावी दंगल में चाचा शिवपाल यादव ने सपा को वोट काटकर मुलायम की पार्टी को नुकसान जरूर पहुंचाया। सपा के कुनबे में दरार की वजह से अखिलेश दोबारा यूपी के सीएम नहीं बन सके।


उत्तराखंडः संक्रमण के विपरीत रिकवरी बेहतर

देहरादून। प्रदेश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या बढ़ने की अच्छी खबरें भी आने लगी हैं। उत्तराखंड में सोमवार दोपहर तक कोरोना संक्रमण के 25 नए केेस सामने आए हैं। जिसके बाद अब राज्य में मरीजों की संख्या 1380 हो गई है। वहीं अब तक 663 मरीज ठीक को चुके हैं।


आज बागेश्वर, चंपावत व रुद्रप्रयाग में दो, चमोली, देहरादून, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर में एक, पौड़ी में चार, टिहरी में तीन और हरिद्वार में आठ संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में मिले केवल एक संक्रमित को छोड़कर बाकी सभी प्रवासी उत्तराखंडी हैं। आज दोपहर जारी हुए हेल्थ बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।


छत्तीसगढ़ में भी बढ़ रहा है संक्रमण

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है, जिसमें छत्तीसगढ़ में 31 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देर रात 20 नए मरीज मिले थे, जिनमें बलौदाबाजार में 7, रायपुर में 5, कोरबा में 3, और कोरिया-जांजगीर में 2-2 मरीज मिले थे। वहीं बिलासपुर में भी एक मरीज मिला था।


इसके बाद आज 11 नए मरीज मिले हैं जिनमें कांकेर में 5 मरीज, बेमेतरा में 3 और कोरिया में 3 मरीजों की पुष्टि हुई है। इन मरीजों के बाद अब छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 834 हो गई हैप्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1104 हो गया है। जिनमें 266 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वहीं 4 लोगों की मौत हो चुकी है।
आज 11 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान की गई (जिला कांकेर से 5, बेमेतरा व कोरिया से 3-3,)। कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 834 है।


झारखंड में नए 73 मामले संक्रमित 1103

झारखंड। कोरोना वायरस के 73 नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर राज्य में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 1,103 हो गई है।आंकड़ों के अनुसार, कुल मामलों में 490 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं सात मरीजों की यहां मौत हो चुकी है।देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 9,983 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 206 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है।स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कुल 2,56,611 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 7,135 तक पहुंच गया है। देश में फिलहाल 1,25,381 एक्टिल केस हैं, वहीं 1,24,095 मरीज ठीक हो चुके हैं।


दोपहर के बाद दिल्ली-एनसीआर में भूकंप

नई दिल्ली। दिल्ली तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आज दोपहर बाद भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र हरियाणा में गुरुग्राम जिले के दौराला में दिल्ली सीमा के पास था।


दोपहर बाद एक बजे आये भूकंप का केंद्र 28.7 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 76.7 डिग्री पूर्वी देशांतर पर जमीन की सतह से 18 किलोमीटर की गहराई पर था। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.1 मापी गई। दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ समय से भूकंप के हल्के और मध्ययम झटके आ रहे हैं। आज आये भूकंप से जानमाल के नुकसान की अब तक कोई खबर नहीं है।


सरकारः पीआईबी के महानिदेशक संक्रमित

पीआईबी के प्रधान महानिदेशक निकले पॉजिटिव, गडकरी समेत सरकार के कई मंत्रियों पर मंडराया खतरा



अकाशुं उपाध्याय

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक केएस धतवालिया को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। सूत्रों ने रविवार को बताया कि कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद धतवालिया को एम्स में भर्ती कराया गया है। हालांकि उनके संक्रमण की चपेट में आने के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है। पीआईबी के प्रधान महानिदेशक के संक्रमित पाए जाने से नितिन गडकरी समेत केंद्र सरकार के कई मंत्रियों पर भी क्वारंटीन होने का खतरा मंडरा गया है।दरअसल धतवालिया पीआईबी के मुखिया होने के कारण केंद्र सरकार के प्रधान प्रवक्ता भी हैं। इस हैसियत से उन्होंने सोमवार और बुधवार को नितिन गडकरी, नरेंद्र सिंह तोमर और प्रकाश जावडेकर के साथ मंच शेयर किए थे। दोनों ही मौकों पर वे कैबिनेट बैठक के बाद निर्णयों की जानकारी मीडिया को देने के लिए आयोजित कांफ्रेंस में इन मंत्रियों के साथ मंच पर मौजूद थे।हालांकि देर रात तक इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी थी कि दोनों मंत्रियों को भी क्वारंटीन होने के निर्देश दिए गए हैं या नहीं। न ही इस बात की जानकारी मिली थी कि उनके भी कोरोना टेस्ट कराए जा रहे हैं या नहीं। इसके अलावा नेशनल मीडिया सेंटर में आयोजित इन प्रेस कांफ्रेंसों में कई पत्रकार भी उपस्थित रहे थे, लेकिन उनके स्टेज से दूर बैठे होने के कारण संक्रमित होने की संभावना बेहद कम मानी जा रही है।


डिस्टेंस का पालन करते हुए, डीएम की मीटिंग

कुशीनगर। जिलाधिकारी महोदय व श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय कुशीनगर श्री विनोद कुमार मिश्र की उपस्थिति में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के दृष्टिगत दिनांक 08.06.2020 से खुलने वाले धार्मिक/पूजा स्थलों के संबंध में सभी धर्मों के धर्मगुरुओं  के साथ मॉस्क धारण कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मीटिंग की गई। जिसमें भारत सरकार द्वारा इस संबंध में जारी किये गए दिशा निर्देशों के बारे में विस्तार से बताया गया एवं  धार्मिक/पूजा स्थलों के प्रवेश द्वार पर हाथों को कीटाणु रहित करने हेतु सैनिटाइजर का प्रयोग किया जाए एवं यथासंभव इंफ्रारेड थर्मामीटर की भी व्यवस्था की जाए, सभी प्रवेश करने वाले लोग फेस कवर/ मॉस्क अवश्य पहने हुए हो, सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन किया जाए तथा धार्मिक/पूजा स्थलों पर माइक द्वारा श्रद्धालुओं को थोड़े थोड़े समूह में प्रवेश करने व अनावश्यक रूप से भीड़-भाड़ ना लगने हेतु अपील की जाए । धार्मिक/पूजा स्थलों हेतु लाइन में लगे श्रद्धालुओं के बीच की दूरी कम से कम 6 फीट की होनी चाहिए, धार्मिक/पूजा स्थलों में  प्रतिरूप/मूर्तियों/पवित्र ग्रंथों आदि को किसी भी श्रद्धालुओं को स्पर्श ना करने दिया जाए, धार्मिक स्थल  परिसर के अंदर व बाहर साफ सफाई रखी जाए तथा लोगो को कोरोना वायरस के सम्बन्ध में जागरूक करने हेतु धार्मिक/पूजा स्थलों के बाहर पोस्ट चस्पा की जाए ।  इसके साथ ही साथ यह भी बताया गया कि यदि किसी के द्वारा उपरोक्त बताए गए नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उक्त मीटिंग में उपजिलाधिकारी महोदय हाटा, क्षेत्राधिकारी महोदय कसया व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।


वर्चुअल रैली, आगामी विधानसभा पर निशाना

नई दिल्ली। बिहार में भाजपा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद कर दिया। अमित शाह ने रविवार की शाम में देश की पहली वर्चुअल रैली को संबोधित किया। इस रैली को लेकर विपक्षी दलों और कई शख्सियतों ने अमित शाह पर निशाना साधा। फेमस एक्टर प्रकाश राज ने ट्वीट कर बिहार और गुजरात की मौजूदा राजनैतिक स्थिति को लेकर तंज कसा है।


प्रकाश राज ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा कि, प्रवासी पैदल चल सकते हैं। मध्यवर्ग शांति से मर सकता है। अर्थव्यवस्था चौपट हो सकती है, लेकिन राजनैतिक दलों ने बिहार में अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया गया है। जबकि गुजरात में विधायकों को रिसॉर्ट में शिफ्ट किया जा रहा है। जो चीज वे अच्छे से कर सकते हैं, वे कर रहे हैं। उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सोनू सूद की तरह प्रकाश राज भी लॉकडाउन के चलते फंसे प्रवासी मजदूरों की अपने फाउंडेशन के तहत लगातार मदद कर रहे हैं। प्रकाश राज लगातार मजदूरों को घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से भी अपील कि वे अपने किसी करीबी के पास पहंचने की कोशिश करें और उन्हें जिंदगी देने में मदद करें। इससे पहले लॉकडाउन के चलते फंसे लगभग 50 मजदूरों को उन्होंने अपने फार्म हाउस में रुकने की जगह दी थी।


बता दें कि कोरोना से जंग के बीच बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने रविवार को एक तरह से बिगुल फूंक दिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वर्चुअल रैली वीडियो कॉन्फेंसिंग से राज्य की जनता को संबोधित किया। देश की राजनीतिक इतिहास में यह पहली वर्चुअल रैली थी। वहीं दूसरी ओर गुजरात में 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले ही सियासी हलचल तेज हो गई है। तीन विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस पार्टी पूरी तरह सतर्कता बरत रही है। रविवार को गुजरात कांग्रेस ने अपने 19 विधायकों को राजस्थान के एक रिसॉर्ट में रहने के लिए भेज दिया है।


मठ-मंदिरों के आज खुल गए हैं द्वार

रामनगरी मे आज से खुल रहे मठ मंदिर

अयोध्या। श्रद्धालु नए नियमों को फालो कर करेंगे दर्शन । आज यानि 8 जून से सभी मंदिर मस्जिद चर्च और गुरुद्वारों के कपाट खुल जाएंगे, जाहिर है कि लोग अपने अपने आराध्यों का दर्शन करने भी जाएंगे । किन्तु  दर्शन करने के लिए  जिलाधिकारी अनुज झा ने एडवाइजरी जारी की है जिससे न कि सिर्फ दर्शन करने मे सुविधा मिलेगी बल्कि कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से बचा भी जा सकता है । जिलाधिकारी  द्वारा फेस मास्क , सोशल डिस्टेंसिंग , सेनेटाईजिंग अनिवार्य  किया है जिसका बखूबी पालन कराने के लिए पर्याप्त मात्रा मे पुलिस की तैनाती भी की गई है । खुद पुलिस कप्तान आशीष तिवारी ने  देर रात तक पूरे जिले मे पुलिस अफसरों को वीडियो कांफ्रेंसिंग और सेट मीटिंग मे आवश्यक दिशा निर्देश देते नजर आए । प्रशासन द्वारा जारी नियमों का पालन करें, कोरोना का खतरा  बिल्कुल भी टला नही, आवश्यक होने पर सावधानी पूर्वक ही अपने घरों से निकले।ढाई महीने बाद खुला भगवान श्रीराम की कुलदेवी देवकाली मंदिर। सोशल डिस्टेंसिंग के बीच भक्त कर रहे मां देवकाली का दर्शन पूजा। ढाई महीने बाद खुला भगवान श्रीराम की कुलदेवी देवकाली मंदिर। सोशल डिस्टेंसिंग के बीच भक्त कर रहे मां देवकाली का दर्शन पूजन।मंदिर पर सुरक्षा बल तैनात।सभी की हो रही थर्मल स्कैनिंग। केवल 5 श्रद्धालुओं को ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति।मंदिर के बाहर रखा गया सेनेटाइजर। श्रद्धालुओं को मास्क लगाना अनिवार्य। नवरात्र में भी भक्त नहीं कर पाए थे माँ देवकाली का पूजन अर्चन।आज सोमवार है।देवकाली मंदिर में भक्तों का लगा ताँता।

सुनील मिश्रा

बिहार में इस समय कमजोर मुख्यमंत्रीः लालू

पटना। बिहार में इस साल के अंत में होने वाले चुनाव को देखते हुए अब राजनीतिक दलों के बीच सियासी वार-पलटवार तेज होने लगी है। इस कड़ी में सोमवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अपने खास अंदाज में एक पहेली बुझाकर और किसी का नाम लिए बिना नीतीश कुमार पर निशाना साधा।


पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, “बूझो तो जानें? किस प्रदेश का डरपोक मुख्यमंत्री विगत 83 दिन से घर से बाहर नहीं निकला है? कोरोना भले ना भागे लेकिन ई मुख्यमंत्री जनता के बीच मझधार में छोड़ के भाग  ई रणछोर के हिसाब-किताब आवे वाला चुनाव में सब लोग मिल-जुल कर राहत ”उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद के ट्विटर हैंडल से लगातार मुख्यमंत्री नीतीश और उनकी सरकार को निशाना बनाया जा रहा है। लालू प्रसाद इन दिनों चारा घोटाले के कई मामलों में सजा काट रहे हैं। फिलहाल स्वास्थ्य कारणों से वह रांची के एक अस्पताल में भर्ती हैं।


गर्भ में पल रहे मासूम की हत्या से हताशा

मल्लपुरम। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से संस्था पदाधिकारियों ने केरल के मल्लपुरम की मृतक गर्भवती हथिनी और उसके गर्भ में पल रहे मृतक मासूम बच्चे को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि देकर भूखी प्यासी हथिनी को बारूद से भरा अन्नानास खिलाकर हत्या करने वाले हत्यारों को तुरन्त फांसी देने की माँग की गई।

इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू सदस्य रितिक साहू ने संयुक्त रूप से कहा की हमारे भारत में आज भी कई देशद्रोही कुकर्मी अत्याचारी है जो मानवता की भावना नही रखते है। दूसरों का हित करना तो दूर वो सिर्फ दूसरों लोगों का अहित करने की सोचते है इसी सोच के चलते केरल के मल्लपुरम साइलेंट वैली जंगल में भूखी प्यासी गर्भवती हथिनी को आतंकवादी सोच के लोगों ने बारूद से भरा अन्नानास खिलाकर गर्भवती हथिनी और हथिनी के गर्भ में पल रहे मासूम बच्चे की निर्मम हत्या कर दी। जबकि मादा हाथी 4 साल में एक बार गर्भ धारण करती है और एक बार में एक ही बच्चे को जन्म देती है। जिनके गर्भावस्था का समय लगभग 22 महीने का होता है और हाथी का जीवनकाल लगभग सौ वर्ष से भी अधिक होता है लेकिन प्रदूषण और जंगलों की कटाई के कारण इनकी उम्र कम होती जा रही है। फिर भी स्वभाव में चंचल और शांत रहते हैं और किसी भी मनुष्य को कोई नुकसान नहीं पहुँचाते हैं यादि फिर भी कुछ देशद्रोही आतंकवादी सोच के लोग इस तरह से मानवता को नुकसान पहुँचाते हैं तो हम सबकी मानवता का यह कर्तव्य हैं की ऐसे आतंकवादी सोच के लोगों को सरकार से कठोर से कठोर कार्रवाई करा कर मानवता को बचाऐ रखें नहीं तो हम सब सिर्फ मानवता का मुखड़ा लेकर बैठे रहेंगे और देशद्रोही आतंकवादी सोच के लोग इसी तरह से अपना आतंक फैलाते रहेंगे। क्योंकि ऐसी घटनाओं से विश्व के मानचित्र में भारत की छवि धूमिल हो रही है और जो लोग भारत की छवि धूमिल करते हैं वह कभी भी भारत के नागरिक नहीं हो सकते हैं वह निश्चित रूप से देशद्रोही और आतंकवादी सोच के लोग होते हैं जिनके लिए भारत की पावन पवित्र भूमि पर एक इंच भी जगह नहीं हैं। इसलिए केरल सरकार हथिनी और हथिनी के बच्चे के हथियारों को तुरन्त फांसी देकर मानवता के साथ न्याय करने की कृपा करें।

इस दौरान मृतक हथिनी और हथिनी के बच्चे को श्रद्धांजलि देने में संस्था उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार सूरज मिस्त्री अभिषेक साहू गोविन्द मिस्त्री रितिक साहू सूरज कुम्हार मुकेश कुमार दीपक प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।

राजस्थानः 262 नए संक्रमित, 9 की मौत

राजस्थान में मिले कोविड-19 के 262 नए रोगी, 9 मरीजों ने दम भी तोड़ा
उदयपुर में 587 संक्रमितों में से 515 की हो चुकी है रिकवरी


जयपुर। प्रदेश में रविवार को काेराेना के 262 नए राेगी सामने आए। इसके अलावा 9 संक्रमिताें ने दम भी ताेड़ा। जयपुर में 6, बारां व सवाईमाधाेपुर में एक-एक और एक बाहरी राज्य के व्यक्ति ने दम ताेड़ा। एपि सेंटर बने भरतपुर व जाेधपुर में काेराेना का काेहराम जारी है।


जाेधपुर में एक ही दिन में 81 ताे भरतपुर में 63 नए मरीज मिले। उदयपुर में रविवार को सिर्फ एक नया केस सामने आया, यहांं  अब तक सामने आए 587 संक्रमितों में से 515 रिकवर हो चुके हैं । जयपुर में 38, सीकर में 11, नागौर में 9, काेटा व टोंक में 6-6,  पाली में 4, झुंझुनूं व धौलपुर में 3-3, अजमेर में 2, झालावाड़ में एक नया संक्रमित मिला। प्रदेश में कुल राेगियाें की संख्या अब 10599 हो गई है, जबकि 240 लाेगाें की माैत हाे चुकी है। हालांकि, रविवार काे 253 लोग ठीक भी हुए। इन्हें मिलाकर प्रदेश में अब तक 7754 लोग ठीक हो चुके हैं। इनमें से 7390 लोगों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। अब प्रदेश में 2605 एक्टिव मरीज हैं।


प्रदेश में अन्य राज्यों से आए प्रवासियों के पॉजिटिव मिलने का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक कुल 3040 प्रवासी पॉजीटिव मिल चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा 397 पाली से हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर डूंगरपुर है, जहां 331 प्रवासी पॉजिटिव मिल चुके हैं। प्रदेश में जांचें भी 5 लाख का आंकड़ा पार कर गई हैं। उधर, जापान व जर्मनी जैसे देशाें में भी आयुर्वेद की दवा लेने वाले लोग कम नहीं हैं। कोरोना के दौर में इन दोनों देशों ने जोधपुर से आयुर्वेद की 22 लाख टेबलेट मंगवाकर उपयोग में ली हैं। यहां की एक कंपनी ने न केवल दवा, बल्कि एयरकार्गों का खर्च करीब 75 लाख रुपए वहन कर वहां के लोगों को यह निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई।


महाराष्ट्रः फिर रिकॉर्ड 3 हजार संक्रमित

महाराष्ट्र में रविवार को 15 दिन में दूसरी बार रिकॉर्ड 3 हजार से ज्यादा मरीज बढ़ गए


देश में कोरोना संंक्रमण से 7207 मौतें, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 3060 की जान गई
महाराष्ट्र में रविवार को 15 दिन में दूसरी बार रिकॉर्ड 3 हजार से ज्यादा मरीज बढ़ गए
तमिलनाडु में 31 हजार से ज्यादा मरीज, 86% मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं मिले


नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 57 हजार 390 हो गई है। रविवार को दूसरे दिन भी 10 हजार से ज्यादा रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 10 हजार 768 मरीज बढ़े।शनिवार को 10 हजार 428 पॉजिटिव मिले थे। महाराष्ट्र में भी 15 दिन में दूसरी बार रिकॉर्ड 3 हजार से ज्यादा नए संक्रमित बढ़ गए। राज्य में संक्रमितों की संख्या 85 हजार के पार हो गई है। जबकि कोरोना से अब तक 3060 लोगों ने जान गंवाई। उधर, दिल्ली में पीआईबी अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, नेशनल मीडिया सेंटर सैनिटाइजेशन के लिए सोमवार को बंद रहेगा।


उद्धव सरकार ने महाराष्ट्र की 60 जेलों में बंद 11 हजार कैदियों को इमरजेंसी पेरोल पर छोड़ने का फैसला लिया। 9671 कैदी पहले छोड़े गए थे। गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि राज्य की जेलों में 38 हजार कैदी हैं। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए इनमें से 20 हजार बाहर निकाले गए।


तमिलनाडु के 86% मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं


तमिलनाडु मरीजों के मामले में दूसरे स्थान पर है। यहां 31 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मिल चुके हैं। एक हफ्ते से रोजाना एक से डेढ़ हजार मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। रविवार को रिकॉर्ड 1515 मरीज मिले। मुख्यमंत्री पलानीसामी ने बताया कि तमिलनाडु के कुल संक्रमितों में से 86% में कोरोना के कोई लक्षण नजर नहीं आए। 4 जून तक 5.50 लाख टेस्ट किए गए। राज्य में मरीजों का रिकवरी रेट देश में सबसे ज्यादा है और मुत्युदर कई देशों से कम है।


केरल में कन्वेंशन सेंटर को अस्पताल बनाया


लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी के मद्देनजर केरल के कोच्चि में प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। शहर में इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्जीबिशन सेंटर को 200 बिस्तरों की क्षमता वाले कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया गया है। कोच्चि के अंगमली में स्थित अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों के हिसाब से बिस्तरों का अरेंजमेंट किया गया है। अगले हफ्ते से यहां मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा।


नए 10 संक्रमितो के साथ कुल मरीज-474

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। एक ही दिन में नए 10 संक्रमितो के जुड जाने से जनपद में 474  संक्रमित हो चुके हैं। वहींं साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थाना टीला मोड़ क्षेत्र भोपुरा गगन विहार गली नंबर 10 में दो कोरोना प्रोजेक्ट पाए गए हैं। जिसमें से एक महिला व एक पुरुष है। मिली जानकारी के अनुसार यह दोनों आपस में रिश्तेदार बताएं जा रहे है और कुछ दिन पहले जो लड़का पॉजिटिव पाया गया है उस को देखने यह महिला उसके घर पर गई थी। उसके बाद महिला को भी बुखार की शिकायत हो गई तो इन्होंने करीबन एक हफ्ते पहले चेकअप कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। मौके पर पहुंची पुलिस वह डॉक्टर की टीम दोनों ही लोगों को हॉस्पिटल ले गई और उनके परिवार वालों का भी चेकअप कराया जा रहा है। जिनमें से एक महिला की उम्र 54 वर्ष है और वह गगन विहार मेन 25 फुटा रोड पर बने एक फ्लैट मे किराए पर रहती है। वही एक लड़के गली नंबर 10 बी ब्लॉक मे रहता है जिसकी उम्र 27 वर्ष बताई जा रही है।


प्रेम-प्रसंग में युगल की पीट-पीटकर हत्या

धौलपुर। जिले के राजाखेडा थाना क्षेत्र के कसियापुरा गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर एक युवक और युवती की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार युवक और युवती दोनों एक ही परिवार के थे और रिश्ते में बुआ-भतिजे थे। प्रेम प्रसंग को लेकर लड़की के परिवार को बर्दाश्त नहीं हुई। शनिवार दोपहर बाद लड़की के परिजनों ने कुल्हाड़ी, सरियों, डंडों से दोनों की बुरी तरह मार-पीटकर दी, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। लड़की का उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना की गंभीरता देख विधायक रोहित बोहरा भी पुलिस अधीक्षक के साथ गांव पहुंच गए। कुछ देर बाद जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल, एसडीएम संतोष गोयल, पुलिस उपाधीक्षक मनिया वासुदेव भी मौके पर पहुंच गए और मामले की छानबीन आरम्भ हो गई। घटना के बाद लड़की के परिजन फरार हो गए हैं।


बस्ती में सीएम योगी का औचक निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बस्ती में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों का किया समीक्षा समीक्षा के बाद जिला अस्पताल का किया निरीक्षण


बस्ती। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आकस्मिक बस्ती जिले में 1:55 पर हेलीकॉप्टर के द्वारा पुलिस लाइन में पहुंचकर अधिकारियों के साथ विकास कार्यों का समीक्षा की और बस्ती जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किए वहीं मुख्यमंत्री ने प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया। बस्ती जिले के जिला अस्पताल में कोरोना जांच की नई मशीन ट्रू नाट का उद्घाटन और इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना। मुख्यमंत्री इससे पहले पुलिस लाइन स्थित सभागार में जिले के जनप्रतिनिधियों से बातचीत कर विकास कार्यों की जानकारी ली। जिला अस्पताल के दौरे के पश्चात अधिकारियों के साथ समीक्षा आपको बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बस्ती दौरे का कार्यक्रम तय नहीं था आकस्मिक मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय हुआ।


जय प्रकाश यादव


'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...