सोमवार, 8 जून 2020

राजस्थानः 262 नए संक्रमित, 9 की मौत

राजस्थान में मिले कोविड-19 के 262 नए रोगी, 9 मरीजों ने दम भी तोड़ा
उदयपुर में 587 संक्रमितों में से 515 की हो चुकी है रिकवरी


जयपुर। प्रदेश में रविवार को काेराेना के 262 नए राेगी सामने आए। इसके अलावा 9 संक्रमिताें ने दम भी ताेड़ा। जयपुर में 6, बारां व सवाईमाधाेपुर में एक-एक और एक बाहरी राज्य के व्यक्ति ने दम ताेड़ा। एपि सेंटर बने भरतपुर व जाेधपुर में काेराेना का काेहराम जारी है।


जाेधपुर में एक ही दिन में 81 ताे भरतपुर में 63 नए मरीज मिले। उदयपुर में रविवार को सिर्फ एक नया केस सामने आया, यहांं  अब तक सामने आए 587 संक्रमितों में से 515 रिकवर हो चुके हैं । जयपुर में 38, सीकर में 11, नागौर में 9, काेटा व टोंक में 6-6,  पाली में 4, झुंझुनूं व धौलपुर में 3-3, अजमेर में 2, झालावाड़ में एक नया संक्रमित मिला। प्रदेश में कुल राेगियाें की संख्या अब 10599 हो गई है, जबकि 240 लाेगाें की माैत हाे चुकी है। हालांकि, रविवार काे 253 लोग ठीक भी हुए। इन्हें मिलाकर प्रदेश में अब तक 7754 लोग ठीक हो चुके हैं। इनमें से 7390 लोगों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। अब प्रदेश में 2605 एक्टिव मरीज हैं।


प्रदेश में अन्य राज्यों से आए प्रवासियों के पॉजिटिव मिलने का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक कुल 3040 प्रवासी पॉजीटिव मिल चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा 397 पाली से हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर डूंगरपुर है, जहां 331 प्रवासी पॉजिटिव मिल चुके हैं। प्रदेश में जांचें भी 5 लाख का आंकड़ा पार कर गई हैं। उधर, जापान व जर्मनी जैसे देशाें में भी आयुर्वेद की दवा लेने वाले लोग कम नहीं हैं। कोरोना के दौर में इन दोनों देशों ने जोधपुर से आयुर्वेद की 22 लाख टेबलेट मंगवाकर उपयोग में ली हैं। यहां की एक कंपनी ने न केवल दवा, बल्कि एयरकार्गों का खर्च करीब 75 लाख रुपए वहन कर वहां के लोगों को यह निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...