सोमवार, 18 मई 2020

हरियाणा में 1 की मौत, संक्रमित- 910

हरियाणा में कोरोना से एक और मौत, 23 नये मामले
चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना संक्रमण से फरीदाबाद में एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई जबकि आज कोरोना पॉजिटिव के 23 नये मामले सामने आये। शाम को जारी प्रदेश सरकार के बुलेटिन के अनुसार फरीदाबाद में 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण से प्रभावित फरीदाबाद में यह छठी मौत है। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 334 हो गई है।
बुलेटिन के अनुसार आज सामने आये मामलों में गुरुग्राम से 11, रोहतक से 4, फरीदाबाद से तीन, पानीपत से दो और सिरसा, करनाल व महेंद्रगढ़ में एक-एक मामला सामने आया। दूसरी तरफ झज्जर में 25 और गुरुग्राम में 14 समेत 48 लोग आज ठीक होकर अस्पतालों से छुट्टी पाकर अपने घर लौटे। वैसे अब तक प्रदेश में कुल 910 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है।


उत्तराखंड में बढ़कर संक्रमितो की संख्या-93

देहरादून। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तराखंड में आज भी राहत वाली खबर नहीं है। उत्तराखण्ड राज्य के जनपद देहरादून में 01 और कोरोना का मामला सामने आया है। जिसके बाद उत्तराखंड राज्य में अब कुल मामले बढ़कर 93 हो गये हैं।


जानकारी के मुताबिक बसंत विहार निवासी महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह कुछ दिन पहले ही अपने पति के साथ महाराष्ट्र से लौटी है। 15 मई को बेटे ने बसंत विहार थाना पहुंचकर उनके पहुंचने की सूचना दी थी। जिसके बाद दोनों पति पत्नी का सैंपल लिया गया। महिला का सैंपल पॉजिटिव पाया गया है। परिवार मूल रूप से उत्तरकाशी का रहने वाला है। आपको बताते चले कि अभी तक 52 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है।


मथुराघाट पर सूर्य मंदिर की भूमि पूजन

मथुरा धाम घाट पर चालीस लाख की लागत से बनेगा  सूर्यमन्दिर ,किया गया भूमिपूजन


अमृता मिश्रा


पानापुर(सारण)। गंडक नदी के किनारे प्रखंड के मथुराधाम घाट पर निर्माणाधीन सूर्यमंदिर के लिए सोमवार को भूमिपूजन किया गया।आचार्य पंडित कृष्ण बिहारी ओझा के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मोती बाबा ने इस मंदिर के लिए भूमिपूजन किया।ग्रामीणों के सहयोग से निर्मित होने वाला यह सूर्यमंदिर मथुराधाम घाट पर स्थित तालाब के बीचोबीच बनाया जाएगा।मंदिर निर्माण से जुड़े ग्रामीणों ने बताया कि यह जिले का पहला सूर्य मंदिर होगा। ग्रामीणों ने बताया कि गत वर्ष इस घाट पर आयोजित श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ के दौरान शेष बची पांच लाख की राशि से मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी जा रही है।


 मंदिर निर्माण के लिए  लगभग चालीस लाख रुपये  की राशि निर्धारित की गयी है जिसे जनसहयोग से पूरा किया जाएगा ।इस मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि अभिषेक रंजन सिंह ,संतोष सिंह ,रूपेश सिंह सहित मंदिर निर्माण से जुड़े अन्य सदस्य उपस्थित थे।


टू व्हीलर पर दो बैठे तो कटेगा चालान

लखनऊ ।  बाइक या स्कूटी पर केवल चलाने वाला ही बैठ सकता है। पीछे की सीट पर सवारी पाए जाने पर पहले तो 250 से लेकर 1000 रुपये तक का जुर्मान...


   लखनऊ ।  बाइक या स्कूटी पर केवल चलाने वाला ही बैठ सकता है। पीछे की सीट पर सवारी पाए जाने पर पहले तो 250 से लेकर 1000 रुपये तक का जुर्माना, उसके बाद दोपहिया वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस भी निलंबित या निरस्त किया जा सकता है । मास्क पहनने, लॉकडाउन का उल्लंघन करने और दोपहिया वाहन में एक सवारी की अनुमति से संबंधित अधिसूचना महामारी नियंत्रण एक्ट के तहत जारी कर दी गई है । इसकी जानकारी चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में दी ।
दोपहिया वाहन पर एक सवारी की अनुमति, लाइसेंस भी हो सकता निरस्त
  प्रमुख सचिव ने बताया कि महामारी नियंत्रण एक्ट के तहत जारी अधिसूचना में दोपहिया वाहन चालाक ही अकेले वाहन चला सकेगा। पीछे बैठने की अनुमति किसी में नहीं होगी । दोपहिया वाहन में पहले बार पीछे बैठी सवारी पर 250 रुपये, दूसरी बार 500 रुपये, तीसरी बार में 1000 रुपये और उसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस भी निलंबित या निरस्त किया जा सकता है ।
पर यह भी है अपवाद
   दोपहिया वाहन के बारे में अपवाद स्वरुप इस मामले में छूट दी गई है कि अगर महिला वाहन चलाना नहीं जानती है और  वह अपने किसी घर के सदस्य के साथ अपने कार्यस्थल जा रही है तो उसे कार्यपालक मजिस्ट्रेट की अनुमति लेकर दोपहिया वाहन के पीछे बैठना होगा । पीछे बैठी महिला के लिए हेलमेट, मास्क और ग्लव्स पहनना ज़रूरी है ।
सार्वजानिक स्थल पर थूकना भी दंडनीय -
    स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने बताया कि जिस तरह चेहरा चेहरा न ढंकने पर जुर्माना है, उसी तरह सार्वजानिक स्थल पर थूकने पर भी जुर्माना लगाया गया है । पहली व दूसरी बार पकड़े जाने पर 100 - 100 रुपये, तीसरी बार या उससे अधिक बार पकड़े जाने पर 500 - 500 रुपये जुर्माना लिया जाएगा । इन सभी मामलों में दण्ड वसूलने का अधिकार कार्यपालक मजिस्ट्रेट या थाने के इंस्पेक्टर को होगा।


मदद करना अपराध तो अपराधी ही सही

नई दिल्ली। कांग्रेस ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी सरकार के लचर उपायों पर बेहद अक्रामक तरीके से उसे घेरने में लगी है। अब कांग्रेस ने मजदूरों के मुद्दे पर राजनीति करने के सरकारी आरोप को लेकर सरकार पर पलटवार किया है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ट्वीट करते हुए कहा है कि सरकार और उसके नुमाइंदे गरीब प्रवासी मजदूरों के जख्मों पर राहत का मलहम लगाने के बजाय उनके घाव पर नमक छिड़कना बंद करें। सुरजेवाला ने कहाकि ये मजदूर हैं, मजबूर नहीं हैं। अगर मजदूरों का दर्द बांटना अपराध है तो हम ये अपराध हर बार करेंगे। उन्होंने कहाकि मजदूर की बेबसी सरकार को ड्रामेबाजी लगती है। मजदूरों के पांव में पड़े सैकड़ों छाले सरकार को ड्रामेबाजी दिखती है।
सुरजेवाला ने कहाकि, सरकार ने अपनी संवेदनहीनता का परिचय देकर और सरकार की मंत्री ने मजदूरों के बारे में ओछा बयान देकर मजदूरों का घोर अपमान किया है। इस संवेदनहीन सरकार को मजदूरों से माफी मांगनी चाहिए। सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी मजदूरों का दर्द बांटने गए थे। जिसे वित्त मंत्री ने ड्रामेबाजी करार दे दिया। उन्होंने कहा कि अगर अंधी और बहरी सरकारों को जगाना अपराध है तो कांग्रेस ये अपराध बार-बार करेगी।


डब्ल्यूएचओ की भूमिका पर उठे सवाल

जिनेवा, स्विटजरलैंड। दुनिया को लॉकडाउन में डालने वाले कोरोना वायरस से निपटने में विश्व स्वास्थ्य संगठन की भूमिका पर अब खुले तौर पर सवाल उठ रहे हैं। भारत सहित 62 देशों ने कोविड-19 महामारी पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रतिक्रिया को लेकर स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग की है।


विश्व स्वास्थ्य एसेंबली की सोमवार को होने वाली 73वीं बैठक के लिए तैयार प्रस्ताव में यूरोपीय यूनियन और आस्ट्रेलिया के साथ भारत ने भी कोविड-19 को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा समय-समय पर की गई कार्रवाई की स्वतंत्र, निष्पक्ष और विस्तृत जांच की मांग की है। बता दें कि आस्ट्रेलिया ने पिछले महीने कोरोना वायरस कैसे फैला इसकी जांच करने की बात कही थी। इसके बाद अमेरिका में भी इस पर चर्चा हुई। इसके साथ यूरोपीय देशों में भी अब इसकी जानकारी को लेकर बात उठ रही है। इन सब बातों को वर्ल्ड हेल्थ एसेंबली की बैठक में प्रस्ताव के तौर पर शामिल किया जाएगा।


पूर्वी दिल्ली में बाकी एग्जाम की डेटशीट

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पूर्वी दिल्ली के इलाके में दसवीं के बोर्ड के बचे हुए पेपरों की परीक्षा के लिए आज डेट शीट जारी कर दी। सीबीएसई के अनुसार यह परीक्षाएं एक यानी पहली जुलाई, दूसरी जुलाई और 10 तथा 15 जुलाई को सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक होगी। परीक्षा के दौरान हर छात्र को मास्क पहनकर आना होगा और साथ में सैनिटाइजर भी लाना होगा। इसके अलावा परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा तथा अभिभावकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके बच्चे बीमार न हो। सीबीएसई के अनुसार एक जुलाई को सोशल साइंस की परीक्षा होगी जबकि दो जुलाई को विज्ञान की थ्योरी और विग्यान (बिना प्रैक्टिकल) के पेपर की परीक्षा होगी जबकि 10 जुलाई को हिंदी कोर्स ए और कोर्स बी की होगी तथा 15 जुलाई को अंग्रेजी कम्युनिकेशन और अंग्रेजी भाषा और लिटरेचर के पेपर होंगे।


परीक्षा के दौरान दस बजे से उत्तरपुस्तिकाएं वितरित होगी और सवा दस बजे प्रश्न पत्र दिए जाएंगे तथा साढ़े दस बजे से परीक्षा शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि पिछले दिनों पूर्वी दिल्ली में दंगे होने के कारण यह पेपर नहीं हो पाए थे और उसके बाद कोरोना के कारण लॉकडाउन होने से यह परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकी थी लेकिन गत दिनों मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एक जुलाई से बचे पेपरों की परीक्षा करने का फैसला किया था।


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...