सोमवार, 18 मई 2020

मथुराघाट पर सूर्य मंदिर की भूमि पूजन

मथुरा धाम घाट पर चालीस लाख की लागत से बनेगा  सूर्यमन्दिर ,किया गया भूमिपूजन


अमृता मिश्रा


पानापुर(सारण)। गंडक नदी के किनारे प्रखंड के मथुराधाम घाट पर निर्माणाधीन सूर्यमंदिर के लिए सोमवार को भूमिपूजन किया गया।आचार्य पंडित कृष्ण बिहारी ओझा के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मोती बाबा ने इस मंदिर के लिए भूमिपूजन किया।ग्रामीणों के सहयोग से निर्मित होने वाला यह सूर्यमंदिर मथुराधाम घाट पर स्थित तालाब के बीचोबीच बनाया जाएगा।मंदिर निर्माण से जुड़े ग्रामीणों ने बताया कि यह जिले का पहला सूर्य मंदिर होगा। ग्रामीणों ने बताया कि गत वर्ष इस घाट पर आयोजित श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ के दौरान शेष बची पांच लाख की राशि से मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी जा रही है।


 मंदिर निर्माण के लिए  लगभग चालीस लाख रुपये  की राशि निर्धारित की गयी है जिसे जनसहयोग से पूरा किया जाएगा ।इस मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि अभिषेक रंजन सिंह ,संतोष सिंह ,रूपेश सिंह सहित मंदिर निर्माण से जुड़े अन्य सदस्य उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...