सोमवार, 18 मई 2020

हरियाणा में 1 की मौत, संक्रमित- 910

हरियाणा में कोरोना से एक और मौत, 23 नये मामले
चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना संक्रमण से फरीदाबाद में एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई जबकि आज कोरोना पॉजिटिव के 23 नये मामले सामने आये। शाम को जारी प्रदेश सरकार के बुलेटिन के अनुसार फरीदाबाद में 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण से प्रभावित फरीदाबाद में यह छठी मौत है। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 334 हो गई है।
बुलेटिन के अनुसार आज सामने आये मामलों में गुरुग्राम से 11, रोहतक से 4, फरीदाबाद से तीन, पानीपत से दो और सिरसा, करनाल व महेंद्रगढ़ में एक-एक मामला सामने आया। दूसरी तरफ झज्जर में 25 और गुरुग्राम में 14 समेत 48 लोग आज ठीक होकर अस्पतालों से छुट्टी पाकर अपने घर लौटे। वैसे अब तक प्रदेश में कुल 910 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...