मंगलवार, 5 मई 2020

'भारतीयों को वापस लाएगी सरकार'

कोरोना लॉकडाउन की वजह से विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाएगी सरकार


नई दिल्ली। कोरोना लॉकडाउन की वजह से विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाएगी सरकार। केंद्र सरकार ने विमान और नेवी शिप के जरिए विदेशों से भारतीयों को निकालने को मंजूरी दी। विदेशों में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल तैयार किया गया है। भारत के हाई कमिशन और दूतावास फंसे हुए भारतीयों की लिस्ट तैयार कर रहे हैं। यह सुविधा पेमेंट के आधार पर होगी और कमर्शियल फ्लाइट्स उपलब्ध कराए जाएंगे। सात मई से कई चरणों में लोगों को निकाला जाएगा।


अहमदाबाद में प्रवासी श्रमिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर
अहमदाबाद में प्रवासी श्रमिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002339008 और 07926440626 जारी किए गए हैं।


डिस्टेंसिंग की दुसरे दिन भी उडी़ धज्जियां

राजेन्द्र सिंह, अतुल त्यागी


दूसरे दिन भी शराब के ठेकों पर रही लंबी लाइन 
लॉक डाउन के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा है।


हापुड़, जनपद हापुड़ में आज शराब की दुकानों पर भीड़ देखने को मिली जहां लोग राशन के लिए परेशान है वहीं कुछ लोग सिर्फ और सिर्फ शराब के लिए परेशान है क्या शराब के ऊपर लॉक डाउन  का आदेश कोई मायने नहीं रखता कि जब चाहे तब यह लोग जाकर शराब लाएं और पिए। शासन प्रशासन को इस तरफ गंभीरता से सोचना होगा क्योंकि यदि यही हाल रहा तो वह दिन दूर नहीं  जब कोरोना के मरीजों की संख्या दिन दुगुनी और रात चौगुनी पहुंचेगी क्योंकि यदि एक आदमी शराब लाएगा तो यह निश्चित है उसके साथी मिलकर जरूर पिएंगे यदि उन चारों में से किसी एक को भी कोरोना हुआ तो वह जाने कितने लोगों ने कोरोना पॉजिटिव करेगा। मनुष्य के आवश्यकता की सभी चीजें खोलने का एक निश्चित टाइम है 7:00 से 10:00 लेकिन शराब का ठेका सुबह 10:00 से शाम 7:00 बजे तक खुलेगा यानी ठेके पर दारू लेने के लिए इस लॉक डाउन  टाइम में कोई भी कभी भी जा सकता है तो वह पुलिस वालों से क्या कहेगा कि शराब लेने के लिए जा रहा हूं और क्या शराबियों को छूट है कि वह लॉक डाउन में जाकर शराब ला सकते हैं शासन खुद ही लॉक डाउन के आदेश की धज्जियां उड़ा रहा है।


समिति द्वारा 30 जरूरतमंद को सामग्री

श्री राम भक्त सेवा समिति द्वारा 30 जरूरतमंद लोगों को दी गई खाद्य सामग्री


कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को मास्क भी दिए गए


फतेहपुर। कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉक डाउन की स्थिति चल रही है. ऐसे में समाजसेवियों द्वारा जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री देने का क्रम जारी है। इसी क्रम में श्री राम भक्त सेवा समिति के लोगों द्वारा 30 जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री दी गई साथ में सभी लोगों को मास्क भी दिए गए।


नगर के कुंवरपुर रोड स्थित प्रधानमंत्री कौशल प्रशिक्षण केंद्र में श्री राम भक्त सेवा समिति द्वारा कोरोनावायरस से बचाव के लिए चल रहे लॉक डाउन में लोगों के सामने खाने पीने की समस्या को देखते हुए 30 जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री दी गई प्रत्येक प्रति को आटा दाल चावल नमक चीनी तेल तथा हरी सब्जी भी दी गई इसके अलावा प्रत्येक व्यक्ति को मास्क भी दिए गए ताकि कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव हो सके इस मौके पर श्री राम भक्त सेवा समिति के अध्यक्ष ओम जी हिन्दू ने कहा कि प्रत्येक जरूरतमंद लोगों को लगातार खाद्य सामग्री देने का काम किया जा रहा है ताकि किसी परिवार के सामने भोजन का संकट न हो इस मौके पर हरि गुप्ता कपिल कुमार हर्षित शिवम प्रशांत दिलीप सुनील राहुल दीनू शुभम बराती दाल तथा मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।


तेज आंधी-वर्षा के चलते 'लोग परेशान'

तेज आंधी पानी के चलते लोग हुए परेशान


जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त


फतेहपुर। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर पहले से ही लोग परेशान हैं। ऊपर से देवी आपदा बेमौसम बारिश से लोग बेहाल हो रहे हैं। तेज आंधी के साथ भारी बारिश के कारण लोग बेहाल हुए जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ।


कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पिछले डेढ़ माह से वैसे भी लोग परेशान हैं लॉक डाउन स्थिति चल रही है। लोग घरों से नहीं निकल पा रहे सभी कामकाज ठप है। वहीं दूसरी ओर तेज आंधी पानी के चलते किसान से लेकर सभी लोग परेशान हैं पिछले दिनों भारी ओलावृष्टि भी हुई। फसलों का नुकसान हुआ वहीं एक बार फिर मंगलवार की शाम को तेज आंधी के साथ भारी बारिश हुई जिसके चलते जीवन अस्त-व्यस्त हुआ नगर के कई स्थानों पर जलभराव हुआ वही अभी भी समान किसानों की फसलें खेतों में है। जिससे किसानों का भी नुकसान हुआ नगर के अलावा क्षेत्र में तमाम स्थानों पर पेड़ टूटकर रास्तों में गिर गए जिससे आवागमन भी बाधित रहा बिजली के तार और खंभे भी टूटे जिसके चलते कई स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है।


दुनिया-भर में 2,50,380 लोगों की मौत

ब्रासीलिया। ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (COVID-19) के 4,075 नए मामले सामने आए हैं और 263 लोगों की मौत हो गई है। देश के स्वास्थ्य मंत्री ने इस की जानकारी दी। समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार देश में 1,05,222 मामले सामने आ गए हैं और 7,288 लोगों की मौत हो गई है। 


दुनियाभर में कोरोना वायरस (COVID-19)के 35,89,078 मामले सामने आ गए हैं इनमें से 2,50,380 लोगों की मौत हो गई है और 11,14,577 लोग ठीक हो गए हैं। रायटर्स के अनुसार 5 मई 2020 सुबह 7.30 बजे तक सबसे ज्यादा यूरोप में 14,55,378 मामले सामने आ गए हैं। एशिया में 2,45,611 मामले सामने आ गए हैं। भारत से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (HCQ) की 50 लाख गोलियों की पहली खेप टोरंटो पहुंच गई है। कनाडा के टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने इसकी जानकारी दी। दूतावास ने कहा कि इन महत्वपूर्ण समय में भारत-कनाडा का सहयोग जारी है।


ब्रिटेन में 32 हजार से ज्यादा मौतें

लंदन। कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण ब्रिटेन में 32,000 से ज्यादो लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार मंगलवार को जारी आंकड़ों के बाद यूरोप में वायरस से किसी देश में सबसे ज्यादा 32,313 मौतें हुई है। इस मामले में उसने इटली को पीछे छोड़ दिया है।


रूस में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस (COVID-19)के 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। देश में अब तक 1,55,370 मामले सामने आ गए हैं और 1,451 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटे में 10,102 मामले सामने आए और 95 लोगों की मौत हो गई है। सोमवार को 10,581 मामले और इससे एक दिन पहले 10,633 मामले सामने आए थे।


भारतः 24 घंटे में 2553 नए मरीज

स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या-क्या कहा


देश में अब तक कोरोना के 42, 533 मरीज। देशभर में कोरोना के 29453 सक्रिय मामले। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2553 नए मरीज मिले। देश में कोरोना के 11707 मरीज ठीक हुए। कोरोना से रिकवरी रेट 27 फीसदी से ज्यादा। 24 घंटे में कोरोना के 1074 लोग ठीक हुए। सोशल डिस्टेंसिंग लगातार बनाए रखें।


राज्य सरकारों की मांग के अनुसार फंसे प्रवासी मजदूरों को भेजा जा रहा। इसका 85 फीसदी खर्च रेलवे और 15 फीसदी राज्य को वहन करना होता है। सावधान, सजग और सतर्क रहने की जरूरत। सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क का इस्तेमाल करें। जरूरी सामान खरीदते वक्त भी भीड़ से बचें।

गृह मंत्रालय ने क्या-क्या कहाः कोरोना से बचने के लिए सावधानी जरूरी। लॉकडाउन बढ़ाने के आदेश के साथ नई गाइडलाइंस सभी जोन में कुछ पांबदी तो कुछ छूट दी गई है। कुछ गतिविधियों पर देशव्यापी रोक जारी रहेगी। लॉकाडाउन तीन में देश को तीन जोन मं बांटा गया है। लोगों की आवाजाही पर शाम सात बजे से सुबह सात बचे तक रोक। कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह के काम पर रोक
स्कूल, कॉलेज और मॉल बंद रहेंगे। रेड जोन रिक्शा, टैक्सी और ऑटो पर रोक। रेड जोन में ई-कॉमर्स जरूरी सामान के लिए। नाई की दुकान, सैलून और स्पा बंद रहेंगे। रेड जोन में बसें नहीं चलेंगी।


केरल में कुल पॉजिटिव केस 499

तिरुवंतपुरम। केरल में आज कोरोना का एक भी केस नहीं
केरल में आज एक भी केस सामने नहीं आया है। यहां कुल पॉजिटिव मामले 499 हैं, जिनमें 34 सक्रिय हैं: केरल के सीएम पिनाराई विजयन।


कोलकाता में इंटर-मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम (IMCT) के काफिले के लिए एस्कॉर्ट कार चलाने वाले बीएसएफ ड्राइवर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ड्राइवर को 30 अप्रैल को तुरंत हटा दिया गया और उसे क्वारंटीन किया गया। उसके संपर्क में आए 50 जवानों को भी क्वारंटीन किया गया। बीएसएफ ड्राइवर जिसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, वह एक एस्कॉर्ट वाहन में था इसलिए उसके IMCT टीम के संपर्क में आने की संभावना शून्य है: बीएसएफ के सूत्र 
चंडीगढ़ में पांच नए मामले रिपोर्ट किए गए
चंडीगढ़ में पांच नए मामले रिपोर्ट किए गए। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 102 हो गई: चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पंजाब में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाने के लिए 5 मई से शुरू होने वाले अगले 10-15 दिनों के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था करने की मांग की है। शराब की दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे लोग। आंध्र प्रदेश के चित्तूर में शराब की दुकान के बाहर लगी लंबी लाइन। लोग यहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं।


जम्मू एंड कश्मीर में 25 नए केस दर्ज

श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर में 25 नए मामले दर्ज। जम्मू और कश्मीर में 25 नए मामले दर्ज किए गए। आज जम्मू से 1 और कश्मीर से 24 मामले मिले हैं। केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले 726 हैं, जिनमें 415 सक्रिय मामले शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, जम्मू और कश्मीर सरकार।


हरियाणा में 75 और लोग हुए संक्रमितः हरियाणा में 75 और लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यहां कुल मामलों की संख्या 517 हो गई है: राज्य स्वास्थ्य विभाग। पंजाब में आज कोरोना के 132 नए केसः पंजाब में आज कोरोना के 132 नए केस रिपोर्ट किए गए। इसी के साथ संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1232 हो गई है। संक्रमण के कारण 23 लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल, राज्य में तीन मरीज वेंटिलेटर पर हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग। हिमाचल प्रदेश में सिर्फ दो सक्रिय मामलेः हिमाचल प्रदेश में सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या एक से बढ़कर दो हो गई है। आज मंडी जिले में एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। राज्य में अब तक कुल 40 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं। एक की बीमारी के कारण मौत हो गई है: राज्य स्वास्थ्य विभाग


पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 61 नए मामले, 11 की मौत। पश्चिम बंगाल में आज 61 मामले रिपोर्ट किए गए। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 1259 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 11 मौतें हुई हैं। इस बात की जानकारी राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा। ओडिशा सरकार ने बसों को चलाने की अनुमति के आदेश को संशोधित किया। ओडिशा सरकार ने ग्रीन जोन में अंतर जिला और अंतर जिले में बसों को चलाने की अनुमति के आदेश को संशोधित किया है। बसों में यात्रियों की क्षमता के 50 प्रतिशत तक ही अनुमति होगी।


झारखंड में संक्रमितों की संख्या-115

रांची। झारखंड में लगातार दूसरे दिन कोई केस नहींः लगातार दूसरे दिन झारखंड से कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया। राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 115 है, जिनमें 85 मामले सक्रिय हैं और 27 लोग ठीक हो गए हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग।


कर्नाटक में पहले दिन रिकॉर्ड 45 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई।


कर्नाटक आबकारी विभाग ने बताया है कि शराब की दुकानें खोलने के पहले दिन रिकॉर्ड 45 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई। गुजरात में पिछले 24 घंटे में 376 नए केेसः गुजरात में पिछले 24 घंटे में 376 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 5804 हो गई है। 1195 लोग अब तक ठीक हो गए हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। गुजरात में कोरोना के कारण अब तक 319 मौतें हो चुकी हैं: गुजरात स्वास्थ्य विभाग। तमिलनाडु में सात मई से खुलेंगी शराब की दुकानें
तमिलनाडु सरकार ने सात मई से सरकारी शराब दुकानों को खोलने का एलान किया। हालांकि, कंटेनमेंट जोन में दुकानें बंद रहेंगी। स्थिति सामान्य होने पर हम उनकी मांगों पर विचार करेंगे
मैं सरकारी स्कूलों के संविदा शिक्षकों को कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए, हड़ताल खत्म करने के लिए बधाई देता हूं। स्थिति सामान्य होने पर हम उनकी मांगों पर विचार करेंगे: बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा।
मुंबई के धारावी में आज 42 नए पॉजिटिव मामलेः मुंबई के धारावी में आज 42 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। इसी के साथ शहर में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 632 हो गई, जिसमें 20 मौतें भी शामिल हैं: बृहन्मुंबई नगर निगमः छत्तीसगढ़ में 22 सक्रिय मामलेः छत्तीसगढ़ः रायपुर में 24 साल के एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।


फ्रांस में 25 हजार से अधिक की मौत

पेरिस। फ्रांस में सोमवार को कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या 25 हजार से अधिक हो गई। इस तरह अमेरिका, इटली, ब्रिटेन और स्पेन के बाद फ्रांस दुनिया का ऐसा 5वां देश बन गया है, जहां अब तक 25 हजार से अधिक मौतें कोरोना की वजह से हुई थी।


फ्रांस के एक अस्पताल में फिजियोथैरैपी करवाती एक चिकित्साकर्मी। दुनिया भर में कोरोना वायरस के फैलने पर नजर रख रहे अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिची एंड मेडिसिन के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह से अबतक अमरीका में 67 हजार 682, ब्रिटेन में 28 हजार 520, स्पेन में 25 हजार 264 और इटली में 28 हजार 884 लोगों की जान इस खतरनाक वायरस की वजह से गई है। मौत का आंकड़ाः फ्रांस में पिछले कुछ दिनों से एक दिन में होने वाली मौतों में कमी देखी जा रही थी। लेकिन वो भी अब बढ़ गई है। सोमवार को वहां 306 कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही फ्रांस में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 25 हजार 201 हो गई। यानी कि 1.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक यह पिछले 4 दिनों में हुई सबसे अधिक बढ़ोतरी है। इससे पहले रविवार को केवल 135 लोगों की ही मौत हुई थी। यह पिछले करीब एक महीने में एक दिन में हुईं सबसे कम मौतें थीं। इसके साथ ही सोमार को फ्रांस में कोरोना के संक्रमण के 576 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1 लाख 31 हजार 863 हो गई।


ईरान ने लिया मुद्रा बदलने का फैसला

तेहरान। ईरान सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अपनी मुद्रा को ही बदलने का फैसला लिया है। अब तक ईरान की मुद्रा रियाल थी, जिसे अब बदलकर तोमान कर दिया गया है। अब 10,000 रियाल के बराबर एक तोमान होगा। अमेरिकी प्रतिबंधों के चलते मुद्रा में बड़ी गिरावट को रोकने के लिए ईरान ने यह बड़ा फैसला लिया है। सोमवार को ईरान की संसद ने इस संबंध में पेश किए गए विधेयक को मंजूरी दी। ईरानी न्यूज एजेंसी ISNA की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय करेंसी से 4 शून्य हटाने के प्रस्ताव को संसद की ओर से मंजूरी दे दी गई है।


इस प्रस्ताव को अब ईरान के शीर्ष आध्यात्मिक नेताः अयातुल्लाह खामेनेई की अध्यक्षता वाली समिति के समक्ष पेश किया जाएगा। ईरान के सरकारी टीवी चैनल ने कहा कि सेंट्रल बैंक ऑफ ईरान को करेंसी में बदलाव के लिए दो साल का वक्त दिया जाएगा। दरअसल ईरान में करेंसी से 4 शून्य हटाने को लेकर 2008 से ही चर्चा चल रही थी। लेकिन 2018 के बाद यह मांग तेजी से बढ़ गई थी, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के साथ 2015 में हुई न्यूक्लियर डील से बाहर निकलने का फैसला लिया था।इसके बाद अमेरिका ने ईरान पर बड़े पैमाने पर प्रतिबंध लाद दिए थे। इसके चलते ईरानी मुद्रा में 60 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली थी। फॉरेन एक्सचेंज वेबसाइट्स के मुताबिक ईरानी मुद्रा रियाल डॉलर के मुकाबले 156,000 के स्तर पर काम कर रही है। ईरानी मुद्रा में कमजोरी और बढ़ी महंगाई के चलते देश में 2017 के अंत में बड़े पैमाने पर हिंसक प्रदर्शन भी हुए थे।


25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...