मंगलवार, 5 मई 2020

फ्रांस में 25 हजार से अधिक की मौत

पेरिस। फ्रांस में सोमवार को कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या 25 हजार से अधिक हो गई। इस तरह अमेरिका, इटली, ब्रिटेन और स्पेन के बाद फ्रांस दुनिया का ऐसा 5वां देश बन गया है, जहां अब तक 25 हजार से अधिक मौतें कोरोना की वजह से हुई थी।


फ्रांस के एक अस्पताल में फिजियोथैरैपी करवाती एक चिकित्साकर्मी। दुनिया भर में कोरोना वायरस के फैलने पर नजर रख रहे अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिची एंड मेडिसिन के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह से अबतक अमरीका में 67 हजार 682, ब्रिटेन में 28 हजार 520, स्पेन में 25 हजार 264 और इटली में 28 हजार 884 लोगों की जान इस खतरनाक वायरस की वजह से गई है। मौत का आंकड़ाः फ्रांस में पिछले कुछ दिनों से एक दिन में होने वाली मौतों में कमी देखी जा रही थी। लेकिन वो भी अब बढ़ गई है। सोमवार को वहां 306 कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही फ्रांस में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 25 हजार 201 हो गई। यानी कि 1.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक यह पिछले 4 दिनों में हुई सबसे अधिक बढ़ोतरी है। इससे पहले रविवार को केवल 135 लोगों की ही मौत हुई थी। यह पिछले करीब एक महीने में एक दिन में हुईं सबसे कम मौतें थीं। इसके साथ ही सोमार को फ्रांस में कोरोना के संक्रमण के 576 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1 लाख 31 हजार 863 हो गई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...