सोमवार, 2 मार्च 2020

दंगे में हमलावरों ने नालों का प्रयोग किया

नई दिल्ली। उत्तरी-पूर्वी दिल्ली हिंसा को एक हफ्ता हो चुका है। इसके बाद भी मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हिंसा प्रभावित इलाकों के आस-पास के नालों से शव निकाले जा रहे हैं। पिछले दो दिनों में इन नालों से कई शव निकाले जा चुके हैं। इससे पहले भी दिल्ली हिंसा में मारे गए कई लोगों के शव नालों से बरामद हो चुके हैं।


आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा का शव भी से एक नाले से बरामद हुआ था। दिल्ली हिंसा की चपेट में आने से अब तक 46 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। अभी भी कई घायलों का इलाज चल रहा है। इसमें गुरु तेग बहादुर अस्पताल में 38, लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में तीन और राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) के शवगृह में एक शव लाया गया। आरएमएल के सूत्रों ने बताया कि आज सुबह करीब 9:30 बजे दिल्ली हिंसा में जान गंवाने वाले एक शख्स का शव लाया गया। इस अस्पताल में अब तक 4 शव लाए जा चुके हैं। सूत्रों की मानें तो अब आरएमएल अस्पताल में दिल्ली हिंसा में हुई मौत का आंकड़ा 5 हो गया है, जिसमें से एक ही पहचान की गई है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, अलग-अलग अस्पतालों में अभी भी करीब 200 से ज्यादा घायलों को भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है तो वहीं इन इलाकों में मौजूद नालों के लिए दो अलग-अलग टीमें भी बनाई गई हैं, जो इन नालों की पड़ताल कर रही है और कोशिश कर रही है कि अगर उनमें और शव पड़े हों तो उन्हें निकाला जा सके।


आरएलडी का जिला कार्यालय पर धरना

अलीगढ। भारी बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा किसानो को देने के लिए राष्ट्रीय लोकदल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और किसानो के नुकसान की भरपाई की मांग की। राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एसीएम को सौंपा।


रालोद जिलाध्यक्ष रामबहादुर चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता और किसान कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए और जमकर नारेबाजी की। ज्ञापन में रालोद ने भारी बारिश और ओलावृष्टि से किसानो की हुई फसल बर्बादी की भारपाई के लिए किसानो को मुआवजा देने की मांग की | रालोद ने जिले की प्रत्येक तहसील के गाँवों का निरीक्षण तत्काल करवाकर नुकसान के हिसाब से पीड़ित किसान को मुआवजा देने की मांग की। रालोद नेता जियाउर्रहमान एडवोकेट ने कहा कि आवारा पशुओं से पहले से ही किसान की फसल बर्बाद हो रही है , भारी बारिश और ओलावृष्टि ने किसान को बर्बाद कर दिया है | फसलों को बहुत नुकसान हुआ है | उन्होंने कहा कि किसानो की बर्बाद फसल का निरीक्षण करवाकर तत्काल साहत्य राशि देनी चाहिए | उन्होंने कहा कि सरकार को तत्काल विशेष अभियान चलकर किसानो की मदद करनी चाहिए | रालोद जिलाध्यक्ष रामबहादुर चौधरी और डॉ हरचरण सिंह ने कहा कि भाजपा ने किसानो से अच्छे दिनों का वायदा किया था लेकिन कोई वायदा पूरा नहीं किया | उन्होंने कहा कि किसानो का बारिश और ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है लेकिन भाजपा के विधायक और प्रशासन मदद नहीं कर रहा | उन्होंने कहा कि सरकार को तत्काल विशेष अभियान चलकर किसानो की मदद करनी चाहिए।


2821 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण

राजेश शर्मा


लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज नोएडा वासियों को बड़ा तौहफा देते हुये 2821 करोड़ की परियोजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया गया। नोएडा विकास प्राधिकरण के तत्वाधान में बाॅटेनिकल गार्डन में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब हम नोएडा की बात करते है तो देश के विकास के रूप में माॅडल की तस्वीर दिखाई देती है। विगत तीन वर्षो में नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना विकास प्राधिकरण आपसी सामंजस्य एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से तेजी से विकास की गति पकड़ी है और विगत सरकारों की अधूरी परियोजनाओं तथा यहाॅ की जनता की परिकल्पना के अनुरूप नई परियोजनाओं में जिस प्रकार से गतिशीलता आयी है, उससे भारत के औजस्वी प्रधानमंत्री की परिकल्पना के अनुरूप गौतमबुद्धनगर स्मार्ट सिटी के रूप में सपना साकार करता हुआ दिखाई देगा।उन्होंने कहा कि विकास किसी एक व्यक्ति या एक एजेंसी की जिम्मेदारी नही है। प्रधानमंत्री के सामूहिकता मूलमंत्र को अपना कर सबका साथ सबका विकास नोएडा में साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश की सबसे बड़ी 7500 क्षमता मल्टीलेवल पार्किंग को लोकापर्ण करते हुये मुझे बेहद खुशी हो रही है। इसी प्रकार 344 करोड़ की लागत से जो भव्य जिला चिकित्सालय बनाया गया है।


प्रतिभाओं को पंख देने वाले भूषण का वादा

इंडस्ट्री की उभरती हुई प्रतिभाओं को पंख देने वाले भूषण कुमार ने किया वादा।


नई दिल्ली। भूषण कुमार हमेशा से ही ऐसे व्यक्ति रहे हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाया। चाहे वह म्यूजिक हो या फ़िल्में, टी-सीरीज़ के हेड ने हमेशा नए चेहरों का सपोर्ट किया है। टॉप के निर्माताओं में से एक भूषण कुमार इंडियन आइडल 11 के ग्रैंड फिनाले के दौरान मौजूद थे और शो के विजेता का सम्मान भी किया। उभरते गायक सनी हिंदुस्तानी जिन्होंने अपनी अविश्वसनीय प्रतिभा और सिंगिंग के प्रति जुनून के साथ कई दिलों को जीता हैं, उन्हें कई हफ्तों की कड़ी मेहनत और शानदार परफॉरमेंस के बाद शो का विजेता चुना गया। उन्होंने नुसरत फतेह अली खान साहब के कुछ अदभुत सांग्स को अपनी आवाज़ के साथ एक नया फ्लेवर देकर दर्शकों के दिमाग पर हमेशा के लिए प्रभाव छोड़ दिया।
भटिंडा के रहने वाले सनी की जीत के बाद, भूषण कुमार ने सनी से मुलाकात की और उन्हें म्यूजिक के प्रति सनी की डेडिकेशन काफी अच्छी लगी | सनी को उन्होंने टी-सीरीज के साथ एक म्यूजिक कॉन्ट्रैक्ट का वादा भी किया। ट्रॉफी, कार और 25 लाख के नकद पुरस्कार के अलावा सनी को सबसे बड़ा इनाम भी मिला, जो वह एक गायक के रूप में चाहते थे – आज देश का सबसे बड़ा म्यूजिक लेबल वाला सिंगल। भूषण कुमार ने सनी को अपना वादा दिया और उन्हें बताया कि वह उन्हें टी-सीरीज़ के लिए सिंगल म्यूजिक गाने का मौका देंगे। इस बारे में बात करते हुए, भूषण कुमार ने कहा, “जब मैं सनी से मिला, तो मैं उनकी आवाज से और उसमे मौजूद जोश से प्रभावित था। मैं हमेशा मानता हूं कि एक महान कलाकार वह है जिसके अंदर जलती हुई आग है। वह एक अच्छा ट्रेनेड सींगर है और हम टी-सीरीज़ में हमेशा नई प्रतिभाओं का समर्थन करते है। हमारे पास कई इन-हाउस टैलेंट हैं जो इस इंडस्ट्री में बहुत अच्छा कर रहे हैं। मैंने सनी को टी-सीरीज़ के तहत अपना पहला म्यूजिक सिंगल देने का वादा किया है और मुझे यकीन है कि सनी भी छा जाएंगे । आपके पास पहले से ही टी-सीरीज जैसा म्यूजिक सिंगल हो, इसके अलावा और कोई क्या मांग सकता है।


पेट से निकाला 4 किलो बालों का गुच्छा

फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद के डाॅ0 राममनोहर लोहिया संयुक्त जिला अस्पताल में सोमवार को एक 15 वर्षीय बालिका के पेट से आपरेशन के दौरान चार किलोग्राम बालों का गुच्छा मिला। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि कायमगंज क्षेत्र के मईरसीदपुर गांव निवासी सुनल कुमार की बेटी शिवानी पिछले कुछ समय से पेट दर्द से परेशान थी। परिजन उसे फर्रूखाबाद के डाॅ0 राममनोहर लोहिया संयुक्त जिला अस्पताल में उपचार के लिये लाए। सूत्रों ने बताया कि परिजनों ने बालिका को अस्पताल के चिकित्सक डाॅ0 इमरान अली को दिखाया गया। उन्होंने जांच के बाद पाया कि बालिका के पेट में बालों का गुच्छा है। उन्होंने बताया कि चिकित्सक डाॅ0 इमरान अली, डाॅ0 प्रदीप तथा डाॅ0 अभिषेक चतुर्वेदी की टीम ने सफल ऑपरेशन के बाद बालिका के पेट से चार किलोग्राम का बालों को गुच्छा निकाला। बालिका पूर्ण रूप से स्वस्थ्य है। परिजनों ने बताया कि बालिका करीब पांच वर्षों से अपने बाल चोरी छिपे खाने लगी थी।


होली के चलते रेलवे ने बढ़ाई बोगी

नई दिल्ली। होली त्यौहार के चलते रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को कंफर्म सीट उपलब्ध कराने के लिए गाड़ियों में अतिरिक्त कोचों का प्रावधान किया जा रहा है। इसी क्रम में यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न गाड़ियों में स्थायी रूप से अतिरिक्त कोच लगाये जा रहे हैं, जिससे अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म सीट की सुविधा प्राप्त होगी। विवरण इस प्रकार है- 1. गाडी संख्या 12905/12906 पोरबंदर-हावडा-पोरबंदर एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त स्थायी एसी-3 कोच की सुविधा यात्रियों को पोरबंदर से 01 मार्च 2020 से तथा हावडा से 03 मार्च 2020 से प्राप्त होगी।


सड़क दुर्घटना में 7 की मौत 20 घायल

तापी। गुजरात में तापी जिले के सोनगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर पोखरन गांव के निकट आज एक सरकारी बस, टैंकर और जीपनुमा वाहन के बीच टक्कर में कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी तथा 20 से अधिक घायल हो गये। पुलिस इंस्पेक्टर सी के चौधरी ने बताया कि गुजरात राज्य पथ परिवहन निगम की बस सूरत की तरफ से तापी जिले के उकाई आ रही थी और इसी दौरान इसकी टैंकर तथा जीप से टक्कर हो गयी। सात लोगों के शव बरामद किये गये हैं जबकि 20 से अधिक घायलों को अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका से इंकार नहीं किया।


25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...