सोमवार, 2 मार्च 2020

दंगे में हमलावरों ने नालों का प्रयोग किया

नई दिल्ली। उत्तरी-पूर्वी दिल्ली हिंसा को एक हफ्ता हो चुका है। इसके बाद भी मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हिंसा प्रभावित इलाकों के आस-पास के नालों से शव निकाले जा रहे हैं। पिछले दो दिनों में इन नालों से कई शव निकाले जा चुके हैं। इससे पहले भी दिल्ली हिंसा में मारे गए कई लोगों के शव नालों से बरामद हो चुके हैं।


आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा का शव भी से एक नाले से बरामद हुआ था। दिल्ली हिंसा की चपेट में आने से अब तक 46 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। अभी भी कई घायलों का इलाज चल रहा है। इसमें गुरु तेग बहादुर अस्पताल में 38, लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में तीन और राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) के शवगृह में एक शव लाया गया। आरएमएल के सूत्रों ने बताया कि आज सुबह करीब 9:30 बजे दिल्ली हिंसा में जान गंवाने वाले एक शख्स का शव लाया गया। इस अस्पताल में अब तक 4 शव लाए जा चुके हैं। सूत्रों की मानें तो अब आरएमएल अस्पताल में दिल्ली हिंसा में हुई मौत का आंकड़ा 5 हो गया है, जिसमें से एक ही पहचान की गई है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, अलग-अलग अस्पतालों में अभी भी करीब 200 से ज्यादा घायलों को भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है तो वहीं इन इलाकों में मौजूद नालों के लिए दो अलग-अलग टीमें भी बनाई गई हैं, जो इन नालों की पड़ताल कर रही है और कोशिश कर रही है कि अगर उनमें और शव पड़े हों तो उन्हें निकाला जा सके।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...