रविवार, 16 फ़रवरी 2020

बदलते मौसम में रखे स्क्रीन का ख्याल

सर्दियों का मौसम अब अलविदा कह चुका है। बदलते मौसम में हम अक्सर स्किन का बहुत ज्यादा ध्यान रखते हैं। लोशन, सन प्रोटेक्शन क्रीम क्या कुछ अप्लाई नहीं करते, स्किन को डेमेज होने से बचाने के लिए। पर हमेशा की तरह इस बार भी बदलते मौसम में किसी चीज को इग्नोर कर रहे होंगे या भूल गए होंगे तो वो हैं पैर। मौसम चाहे कोई भी हो, पैर हमेशा ही गंदगी का शिकार होते हैं। अक्सर धूल-मिट्टी, पानी लगने के कारण पैरों पर गंदगी की परत जम जाती है, जो सिर्फ पानी और साबुन से साफ नहीं होती है।
दरअसल, जितनी देखभाल की जरूरत चेहरे की त्वचा को होती है उतनी ही केयरिंग की जरूरत हमारे पैरों को भी होती है। इसलिए आज हम आपको पैरों की देखभाल करने के कुछ खास टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपने पैरों को खूबसूरत बना सकते हैं।
मसाज है जरूरी
रोजाना नहाते समय 2 मिनट का वक्त पैरों के लिए भी निकालें। नहाते समय पैरों की प्युबिक स्टोन से सफाई करें। नहाने के बाद पैरों को मॉश्चराइज करते हुए हल्के हाथों से मसाज करें। रोजाना सुबह 5 मिनट की मसाज करने से पैर जवां दिखने के साथ-साथ टेंशन को भी रिलीज करने में मदद कर सकते हैं।
घर पर बनाएं खास पेस्ट
घर पर पैरों की देखभाल करने के लिए एक कटोरी में पानी, ग्लिसरीन, पपीता, शहद और नींबू का रस एक समान मात्रा में मिला लें। अब इसका पेस्ट बनाकर पैरों पर लगाएं। सप्ताह में 1 से 2 बार इस पेस्ट को लगाने से पैरों की स्किन नर्म और मुलायम बनेगी। अगर, आपके पैरों की चमक किसी वजह से खो गई है तो आप इसी पेस्ट को रोजाना लगा सकते हैं और खोई हुई चमक को वापस ला सकते हैं।
रात को करें यह खास काम
अक्सर लोगों को इस बात की शिकायत रहती है कि उन्हें घर पर किसी भी ब्यूटी ट्रीटमेंट को अपनाने का वक्त नहीं मिलता है। ऐसे लोग रात में अपने पैरों को अच्छे से धोकर पोंछ ले। इसके बाद पेट्रोलियम जेली से मसाज करके सोएं। अगर, संभव हो तो रात को मसाज करने के बाद सूती कपड़े के मोजो को पहनिए। ऐसा करने से पैर के पंजों को आराम मिलेगा।


पहाड़ी से टकराई बस 9 लोगों की मौत

उड्डपी। कर्नाटक के उडुपी में एक बस दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं। ये बस पहाड़ी इलाके से गुजर रही थी तभी ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा। बस एक तीखे मोड़ पर पहाड़ से टकरा गई, जिससे ये हादसा हुआ। ये बस मैसुरू से आ रही थी। बताया जा रहा है कि हादसा शनिवार शाम करीब 6.30 बजे हुआ। हादसे में बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बस में फंसे घायलों को स्थानीय लोगों ने निकालकर नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


बाप-बेटे की जोड़ी दिखेगी स्क्रीन पर

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनिल कपूर और उनके बेटे हर्षवर्धन कपूर पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नज़र आने वाले हैं। दोनों ने बतौर प्रोड्यूसर और एक्टर अभिनव बिंद्रा की बायोपिक के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। बता दें कि अभिनव 11 अगस्त 2008 में बीजिंग ओलंपिक खेलों की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीतकर व्‍यक्तिगत स्‍वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। सूत्रों के मुताबिक तीन साल के लंबे इंतजार के बाद अनिल कपूर ने इस फिल्म की अनाउंसमेंट की है, इसमें हर्षवर्धन शूटर का किरदार निभाएंगे। वहीं, अनिल को फिल्म में अभिनव के पिता का रोल निभाते देखा जाएगा। अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है,'शुरुआत।' इस फोटो में वो बेटे हर्षवर्धन, अभिनव बिंद्रा के साथ नज़र आ रहे हैं।
इस फिल्म की कहानी अभिनव बिंद्रा की ऑटोबायोग्राफी 'ए शॉट एट हिस्ट्री: माई ऑब्सेसिव जर्नी टू ओलंपिक गोल्ड एंड बियॉन्ड' से ली गई है।


जामिया मामले में गृहमंत्री ने झूठ बोला

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी कैंपस में भड़की हिंसा के दौरान यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में जो वीडियो जारी हुआ था उसके सामने आने के बाद सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी वीडियो ट्वीट करते हुए इसकी निंदा की है। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह और दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाए हैं। प्रियंका गांधी मे अपने ट्वीट में लिखा,'देखिए कैसे दिल्ली पुलिस छात्रों को अंधाधुंध पीट रही है। एक लड़का किताब दिखा रहा है, लेकिन पुलिसवाला लाठियां चलाए जा रहा है। गृह मंत्री और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने झूठ बोला कि उन्होंने लाइब्रेरी में घुसकर किसी को नहीं पीटा।'साथ ही उन्होंने कहा कि इस वीडियो को देखने के बाद जामिया में हुई हिंसा को लेकर अगर किसी पर एक्शन नहीं लिया जाता तो सरकर की नीयत पूरी तरह से देश के सामने आ जाएगी। उधर, जामिया यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में लाठीचार्ज पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि वे इसकी जांच कर रही है। वीडियो सामने आने के बाद स्पेशल कमिश्नर (क्राइम) प्रवीर रंजन ने कहा कि हमने जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी (लाइब्रेरी) के ताजा वीडियो को संज्ञान में लिया है, जो अभी वायरल हो रहा है। हम इसकी जांच करेंगे।


सीएए, 370 पर नहीं हटाएंगे कदमः मोदी

वाराणसी। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर मचे सियासी बवाल और शाहीन बाग सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने साफ किया है कि वह इस फैसले पर पूरी तरह कायम रहेंगे। दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दूसरे दौरे पर 1200 करोड़ रुपये की सौगात देने के बाद पीएम ने कहा कि ये फैसले (सीएए, आर्टिकल 370) जरूरी थे, फिर भी तमाम दबावों के बावजूद हमने ये फैसले लिए। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि हम इन फैसलों पर आगे भी कायम रहेंगे। सीएए का जिक्र करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, 'महाकाल के आशीर्वाद से हम वे फैसले लेने में सक्षम हुए, जो लंबे समय से रुके हुए थे। आर्टिकल 370 हो या सीएए हो, हमने तमाम दबावों के बाद भी ऐसे फैसले लिए। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि महाकाल के आशीर्वाद से लिए गए इन फैसलों पर आगे भी कायम रहेंगे।'


राम मंदिर का जिक्र करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, 'राम मंदिर का विषय दशकों से अदालतों में उलझा हुआ था। अब मंदिर निर्माण का रास्ता हो चुका है। सरकार ने ट्रस्ट के निर्माण की घोषणा की है,जो मंदिर निर्माण का कार्य देखेगा। अयोध्या में राम मंदिर से जुड़ा एक और बड़ा फैसला किया गया है। 67 एकड़ अदिग्रहीत जमीन भी ट्रस्ट को ही ट्रांसफर कर दी जाएगी। जल्द ही अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर तैयार होगा।'वाराणसी पहुंचे नरेंद्र मोदी शैव समुदाय से जुड़े जंगमवाड़ी मठ पहुंचे। इसके बाद उन्होंने चंदौली के पड़ाव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 63 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। पीएम मोदी ने वाराणसी में लगभग 1200 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने काशी से महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर को जोड़ने वाली काशी-महाकाल एक्सप्रेस को भी झंडी दिखाई।


17 मई को आईपीएल का फाइनल मुकाबला

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग के 13वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। इस साल होने वाले आईपीएल में कुछ बदलाव भी किए गए हैं। इसमें ख़ास बात ये है कि आईपीएल में वीकेंड पर सिर्फ तीन मैच ही खेले जाएंगे इसमें शनिवार को सिर्फ एक ही मुकाबला खेला जाएगा जबकि रविवार को ही दो मुकाबले खेले जाएंगे। इसके चलते 44 दिन तक चलने वाला टूर्नामेंट इस बार 50 दिनों तक खेला जाएगा। आईपीएल 2020 का आगाज पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 29 मार्च को वानखेड़े में खेला जाएगा। लीग स्टेज के सभी मैच 17 मई को समाप्त हो जाएंगे।


गौरतलब है कि आईपीएल से ठीक पहले टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज खेलेगी जो 18 मार्च को समाप्त होगी। इसके ठीक 11वें दिन 29 मार्च को आईपीएल का पहला मुकाबला और 17 मई को फ़ाइनल मुकाबला खेला जाएगा। हलांकि अभी तक आईपीएल की गवर्निंग बॉडी ने अधिकारिक रूप से शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है लेकिन ईएसपीएस क्रिकइन्फो ने फ्रेंचईसी को भेजे गये शेड्यूल के माध्यम से आईपीएल 2020 के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर दी है।


बोरवेल में गिरी बच्ची को बचाने पर सम्मान

फतेहपुर। पुलिस लाइन फतेहपुर सभागार में श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत वर्मा द्वारा मीटिंग की गई। जनपद के समस्त थाना प्रभारी/शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गयी । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना खखरेरू क्षेत्र के गांव नसीरपुर में 01 वर्षीय मासूम बच्ची के बोरवेल में गिर जाने सूचना पर  तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए बच्ची को सुरक्षित व सकुशल बाहर निकलवाने पर प्रभारी निरीक्षक खखरेरू श्री अनूप सिंह के कार्य की सराहना करते हुए। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मासिक अपराध गोष्ठी में महोदय द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिये गये।
 
(1). समस्त  थाना प्रभारियों नकबजनी, लूट, चोरी आदि की घटनाओं को रोकने व शीघ्र अनावरण करने के लिए निर्देशित किया गया।
(2). शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करने हेतु निर्देशित किया गया ।


(3). एण्टी रोमियो स्कवाइड को सक्रिय कर स्कूल/कालेज/कोचिंग सेन्टरों के एवं बाजार के आने जाने वाले स्थलों पर भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया गया । 
(4). अवैध शराब की बिक्री एवं निष्कर्षण के विरुद्ध कार्यवाही करने के  लिए निर्देशित किया गया।
(5). महिला संबंधी अपराधों को रोकने व लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
(6). लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण एवं थाने पर आने वाले फरियादियों तथा आगंतुकों के साथ मानवीय व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया
(7)- सभी थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ,क्षेत्राधिकारी जाफरगंज श्री अभिषेक तिवारी , क्षेत्राधिकारी खागा श्री अंशुमान मिश्रा , प्रतिसार निरीक्षक, वाचक पुलिस अधीक्षक, अपराध शाखा प्रभारी, प्रधान लिपिक , शाखा प्रभारी, एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।


गृहमंत्री से मिल सकता है प्रदर्शनकारी दल

नई दिल्ली। शाहीन बाग़ में धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों का एक दल आज शाम गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकता है।  सूत्रों के मुताबिक प्रदर्शन में शामिल कुछ महिलाएं गृहमंत्री से मुलाकात करेंगी।  दिल्ली पुलिस के मुताबिक, शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों से शनिवार शाम पुलिस की मीटिंग हुई है।  पुलिस का कहना है कि गृहमंत्री अमित शाह ने शाहीन बाग के लोगों को ओपन इनविटेशन दिया है।  उन्होंने कहा है कि अगर शाहीन बाग के लोग उनसे मिलना चाहते हैं तो तीन दिन के भीतर आ सकते हैं।


पुलिस का कहना है कि सुरक्षा कारणों के चलते बड़ी संख्या में लोग गृहमंत्री से नहीं मिल सकते।  इसलिए प्रदर्शनकारियों से उनके डेलिगेशन की लिस्ट मांगी गई है।  हालांकि पुलिस का साफ कहना है अब तक उन्हें डेलिगेशन की लिस्ट नहीं मिली है।  पुलिस ने कहा कि अगर ये अमित शाह से मिलने जाना चाहते हैं तो सिर्फ एक डेलिगेशन ही जा सकता है।  तमाम भीड़ मार्च करके जाने की कोशिश करेगी तो उन्हें नहीं जाने दिया जाएगा।  आपको बता दें कि नागरिकता कानून के खिलाफ पिछले करीब 2 महीने से शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन पर बीते 10 फरवरी को  सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी टिप्पणी की थी।  कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि सार्वजनिक जगह पर अनंत काल के लिए विरोध नहीं किया जा सकता है।


योगीः यूपी 200 यूनिट बिजली फ्री देगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने लोगो को एक बहुत बड़ी राहत दी सरकार प्रदेश में बिजली चोरी को रोकने के लिए एक नया तरीका अपनाने जा रही है। घरेलू विद्युत और कृषि संयंत्र को चलाने के लिए अब प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश के किसानों को 200 यूनिट तक बिजली फ्री देने का विचार कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार बड़े पैमाने घरेलू विद्युत कनेक्शन फ्री में देने का विचार कर रही है जिसके कारण बिजली चोरी में भारी कमी आएगी। इस संदर्भ में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने और उन्हें डायरेक्ट रूप से सहायता देने के लिए कैबिनेट में उत्तर प्रदेश के किसानों को 200 यूनिट बिजली देने का प्रस्ताव रखा था ।अब कैबिनेट में प्रस्ताव पास होने के बाद प्रदेश के किसानों को 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।


तेज रफ्तार ट्रक ने चार को रौंदा,मौत

लातेहार। तेज रफ्तार ट्रक ने चार साइकिल सवारों को रौंदा डाला। जिससे घटनास्थल पर ही चारों की मौत हो गई। यह घटना नेतरहाट थाना क्षेत्र के टुटवा मोड़ के पास की है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस पहुंची।


शिविर से लौट रहे थे सभी
हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि नेतरहाट में आयोजित आदिवासी लोक पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चारों गए हुए थे। वहां से चारों दो साइकिल पर सवार होकर लौट रहे थे।  इस दौरान ही रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। 


चोरमुंडा के रहने वाले थे सभी
मृतकों के बारे में बताया जा रहा है कि सभी एक ही गांव चोरमुंडा के रहने वाले थे। मृतकों में बेंजामिन, निर्मल टोप्पो, मरयानुस आईद और नवीन टोप्पो शामिल है। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वही, गांव में चारों की मौत से गम का माहौल बना हुआ है। चारों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।


मनीष कुमार


 


नीतीश के पांच मंत्रियों को कहा कुत्ता

पटना। बिहार में राजनीति का स्तर लगातार गिरते जा रहा है। राजद ने कहा है कि सीएम नीतीश ने 5 पालतू कुत्ते पाल रखे हैं. वहीं पांचों कुत्ते समय समय पर भौंकते रहते हैं। राजद ने ट्वीट कर कहा है कि वो पांचों कौन है वो बिहार के पत्रकार जानते हैं। शनिवार को जेडीयू ने खुलासा किया था कि तेजस्वी यादव जिस हाईटेक वॉल्वो रथ पर सवार होकर बेरोजगारी यात्रा निकालने वाले हैं वह किसी बीपीएल मंगल पाल के नाम पर रजिस्टर्ड है। नीतीश सरकार में सूचना मंत्री नीरज कुमार ने इसका खुलासा करते हुए कहा था कि लालू परिवार ने एक बार फिर से किसी को चूना लगाया है।


उसपर राजद नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई थी। जेडीयू नेता को पालतू कुत्ता कहे जाने पर सफाई देते हुए राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि राजनीति में भाषा की मर्यादा होनी चाहिए लेकिन जेडीयू ने भाषाई मर्यादा को तार तार किया है। जेडीयू के नेताओं ने पहले हमारे नेताओं पर गंभीर टिप्पणी की है और गिद्ध बताया था। अगर जेडीयू के नेता हमारे नेताओं को गिद्ध बताएंगे तो हम लोग जेडीयू नेताओं को गाय थोड़े ही कहेंगे। उन्होंने कहा कि जेडीयू के नेता गलत आरोप लगाने से बाज आएं वर्ना हमलोग भी चुप नहीं बैठने वाले हैं।


पीएम के काफिले के आगे कूदा युवक

वाराणसी। 1200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र में हैं। इस दौरान बीएचयू से पड़ाव ;चंदौली स्थित पंडित दीनदयाल स्मृति स्थल के लिए जैसे ही पीएम मोदी रवाना का काफिला रवाना हुआ तो अचानक उसके आगे एक युवक कूद गया। उसने काफिले को काला झंडा भी दिखाया। साथ चल रहे कमांडो ने उसे घेरा फिर पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया।


इस युवक नाम अजय यादव है और यह सपा नेता का बेटा बताया जा रहा है। इससे पहले जंगमवाड़ी मठ में संजीवनी समाधि स्थल की पूजा की। इसके बाद जगद्गुरु विश्वाराध्य गुरुकुल के जन्मशती समारोह के समापन कार्यक्रम में पहुंचे पीएम मोदी ने सिद्धांत शिखामणि ग्रंथ के 19 भाषाओं में अनुवाद और उसके मोबाइल एप का विमोचन किया।


देश सरकार से नहीं संस्कार से बनता है पीएम मोदी
जंगमबाड़ी में वीरशैव मठ में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश सरकार से नहीं संस्कार से बनता है। उन्होंने कहा कि नागरिक के संस्कार से ही देश श्रेष्ठ बनता है। हमारे संस्कार ही भारत की दशा और दिशा तय करेगी। उन्होंने कहा कि भक्ति से मुक्ति का पाठ पढ़ाने के लिए वीरशैव धर्म की सराहना की।


बिगबॉस 13 के विजेता बने सिद्धार्थ

मुंबई। टीवी के जाने माने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला, पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 13 के विजेता बन चुके हैं। 20 हफ्ते के लम्बे सफर को तय करके सिद्धार्थ शुक्ला टीवी के सबसे बड़े टीवी रियलिटी शो के विनर बने। उन्होंने आसिम रियाज और शहनाज गिल को इस शो के आखिरी पड़ाव में मात दी। इस खबर को सुनने के बाद सिद्धार्थ के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। आइए आपको बताते हैं सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में कुछ ऐसी बातें, जो आपको चौंका देंगी। सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1987 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता अशोक शुक्ला रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में बतौर सिविल इंजीनियर काम करते थे। उनकी मां ऋतु शुक्ला होम मेकर हैं। सिद्धार्थ की दो बड़ी बहनें हैं।सिद्धार्थ ने मुंबई के सेंट जेवियर हाई स्कूल से पढ़ाई की थी। वे स्पोर्ट्स में दिलचस्पी रखते थे और उन्होंने टेनिस और फुटबॉल में अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व भी किया था। सिद्धार्थ ने रचना संसद डिजाइन ऑफ इंटीरियर डिजाइन से पढ़ाई की थी।


वे इंटीरियर डिजाइनर बनने के लिए तैयार थे। सिद्धार्थ कॉलेज में साथ-साथ मॉडलिंग भी करते थे। बाद में उन्हें एहसास हुआ कि मॉडलिंग में उन्हें ज्यादा पैसे कमाने को मिलते हैं। तब उन्होंने अपना करियर प्लान बदल लिया। साल 2004 में उन्होंने ग्लैडरैग्स मैनहंट कांटेस्ट को जीता था। इसके अलावा उन्होंने साल 2015 में बेस्ट मॉडल ऑफ द वर्ल्ड का खिताब जीता था। ये कम्पटीशन टर्की में हुआ था। सिद्धार्थ एशिया के पहले आदमी थे, जिन्होंने ये खिताब जीता था। वे शायद भारत के इकलौते मॉडल हैं, जिन्होंने ग्रेट वॉल ऑफ चाइना पर शूट किया है। सिद्धार्थ बॉलीवुड में जाना चाहते थे, लेकिन उन्होंने सबसे पहले टीवी इंडस्ट्री को चुना। उन्होंने सीरियल बाबुल का अंगना छूटे ना से साल 2008 में अपना टीवी डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने जाने पहचाने से अजनबी और लव यू जिंदगी जैसे सीरियलों में काम किया। हालांकि उन्हें सीरियल बालिका वधु में शिव का किरदार निभाकर फेम हासिल किया।


साल 2014 में सिद्धार्थ शुक्ला ने धर्मा प्रोडक्शन की वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में काम किया था। इस फिल्म में वे आलिया भट्ट के होने वाले पति बने थे। इस फिल्म में अपने काम के लिए उन्हें बेस्ट ब्रेकथ्रू सपोर्टिंग परफॉरमेंस (मेल) का स्टारडस्ट अवार्ड मिला था। सिद्धार्थ ने टीवी सीरियलों के अलावा रिएलिटी शोज में भी हिस्सा लिया था। उन्होंने झलक दिखला जा और खतरों के खिलाड़ी में भाग लिया था। खतरों के खिलाड़ी को सिद्धार्थ ने जीता भी था।


सिद्धार्थ शुक्ला का नाम एक्ट्रेस दृष्टि धामी, तनीषा मुखर्जी और रश्मि देसाई के साथ जोड़ा जा चुका है। एक समय था जब सिद्धार्थ के अफेयर्स के चर्चे इंडस्ट्री में गर्म रहते थे। माना जाता है कि वे बालिका वधु एक्ट्रेस स्मिता बंसल को भी डेट कर चुके हैं। बिग बॉस के घर में उनका नाम शहनाज गिल के साथ जोड़ा गया। सिद्धार्थ के नाम कई विवाद रहे है। सीरियल दिल से दिल तक में सिद्धार्थ शुक्ला ने काम किया था और उस समय खबर आई थी कि उनके नखरों से शो के लोग परेशान हैं। इतना ही नहीं सिद्धार्थ और रश्मि के बीच झगड़े की खबरें भी खूब उड़ी थीं। बाद में सिद्धार्थ ने इस सीरियल को छोड़ दिया था। साल 2014 में सिद्धार्थ मुश्किल में भी फंस गए थे।


25 आईपीएस 10 हजार जवान, अभेद सुरक्षा

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान कहे जाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत के दौरे पर रहेंगे। ट्रंप 24 फरवरी को सबसे पहले गुजरात के अहमदाबाद आएंगे। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ट्रंप का भव्य कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप के दौरे की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। ट्रंप के लिए अभेद सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। दरअसल, शनिवार को सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम का जायजा लिया। साथ ही गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के वर्किंग प्रेसिडेंट धनराज नथवाणी और BCCI के सेक्रेटरी जय शाह भी शनिवार को मोटेरा स्टेडियम पहुंचे। उनके साथ गुजरात पुलिस के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद थे।


इसके अलावा अहमदाबाद के डीसीपी विजय पटेल ने बताया है कि सुरक्षा के लिए यहां 10 हजार पुलिसकर्मी लगाए जाएंगे। सुरक्षा में 25 IPS अधिकारी, 65 एसीपी, 22 पुलिस इंस्पेक्टर और 800 सब-इंस्पेक्टर समेत 10000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। इतना ही नहीं हवाई सुरक्षा में करीब विमानों का काफिला भी रहेगा। काफिले में अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक जेट एयरफोर्स वन के अलावा छह और विमान होंगे। बताया जा रहा है कि इसमें अलग-अलग हेलीकॉप्टर, कार और कार्गो भी होंगे। जब किसी भी देश में ट्रंप का काफिला चलता है तो स्थानीय सुरक्षाकर्मियों के अलावा उनके अपने सुरक्षाकर्मी होते हैं, जो सैकड़ों की संख्या में होते हैं। अंदरूनी सुरक्षा घेरा पूरी तरह अमेरिकी प्रेसीडेंट की सुरक्षा टीम संभालती है।
 अंदरूनी सुरक्षा में आमतौर पर 14 वाहन होते हैं। सबसे आगे और अगल बगल नौ मोटर बाइक सवार चल रहे होते हैं, जो आधुनिक उपकरणों से लैस होते हैं। किसी भी तरह के संकट से निपटने में सक्षम होते हैं। आगे का रास्ता क्लियर करने का काम उन्हीं का होता है।


तीसरी बार दिल्ली सीएम का राजतिलक

आकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। अरविंद केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम ने मंत्री पद की शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता भी पहुंचे।


सीएम केजरीवाल ने मंच से पढ़ी ये कविता…जब भारत मां का हर बच्चा अच्छी शिक्षा पाएगा। जब भारत के हर बंदे को अच्छा इलाज मिल पाएगा। जब सुरक्षा और सम्मान महिलाओं में आत्म सम्मान जगाएगा। जब किसान का पसीना उसके घर में भी खुशहाली लाएगा। जब हर भारत वासी जीवन की मूलभूत सुविधा पाएगा। जब धर्म जाति से उठकर हर भारतवासी भारत को आगे बढ़ाएगा तब ही अमर तिरंगाआसमान में शान से लहराएगा।


पीएम का आशीर्वाद चाहता हूं: तीसरी बार दिल्ली की कमान संभालने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव में विरोधियों ने हमारे बारे में जो कुछ बोला, हमने उन्हें माफ कर दिया। मैंने हर दल के लोगों के लिए काम किया है। दिल्ली के दो करोड़ लोग मेरा परिवार हैं। सबके साथ मिलकर दिल्ली को खूबसूरत बनाना है। सभी पार्टियों के साथ मिलकर काम करना है। दिल्लीवालों आपने इस चुनाव के अंदर एक नई राजनीति को जन्म दिया है। स्कूल, चौबीस घंटे बिजली, अच्छी सड़कों, महिलाओं की सुरक्षा, भ्रष्ट्रचार मुक्त, 21वीं सदी के भारत, मुफ्त बिजली, स्वास्थ्य की राजनीति को जन्म दिया है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद चाहता हूं। केजरीवाल ने अपना संबोधन भारत माता की जय, वंदे मातरम के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि ये मेरी नहीं, दिल्लीवालों की जीत है। वोट देने वाले, नहीं देने वाले दोनों का मुख्यमंत्री हूं। मैं दिल्लीवालों के जिंदगी में खुशहाली लाने की कोशिश करूंगा।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


फरवरी 17, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-191 (साल-01)
2. सोमवार, फरवरी 17, 2020
3. शक-1941,फाल्गुन - कृष्ण पक्ष, तिथि- नवमी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:00,सूर्यास्त 06:06
5. न्‍यूनतम तापमान 14+ डी.सै.,अधिकतम-25+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

450 बीघा जमीन को कराया कब्जा-मुक्त

अनुप धीमान 


सहारनपुर। तहसील सहारनपुर के अब तक के सबसे बड़े अतिक्रमण विरोधी अभियान में आज सिंचाई विभाग की लगभग 450 बीघा बहुमूल्य भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराया गया। एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम ग्राम दतौली रांघड़ के खसरा संख्या 454,ग्राम नजीबपुरा के खसरा संख्या 57 तथा ग्राम सुल्तानपुर के खसरा संख्या 110,120 व 124 में सिंचाई विभाग की लगभग 75 एकड़ अर्थात 450 बीघा भूमि है। यह भूमि ग्राम सुल्तानपुर के इंद्रजीत, पलटू, सतपाल, धर्मपाल, नाथीराम, राजकुमार, विजयपाल, अतर सिंह, अमन, सुरेश, त्रिलोकचंद व गुलाब आदि को पट्टे पर दी गई थी। इन पट्टों की अवधि वर्ष 2015 में ही समाप्त हो चुकी थी लेकिन पट्टेदार जमीन पर फसल बोते रहे। सिंचाई विभाग द्वारा इन्हें कई बार फसल हटाने की चेतावनी दी गई तथा बेदखली के नोटिस भी जारी किए गए परंतु ये बार बार फसल बो लेते थे तथा हटाने का प्रयास करने पर परिवार की महिलाओं को आगे कर देते थे। कई बार सिंचाई विभाग के कर्मचारियों के साथ अभद्रता व मारपीट भी की गई। इस बार आयुक्त सहारनपुर मण्डल द्वारा इस भूमि को खाली कराने की जिम्मेदारी एसडीएम सदर को दी गई। एसडीएम सदर आज राजस्व विभाग, सिंचाई विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को साथ लेकर भारी पुलिस बल,महिला पुलिस बल व पीएसी के साथ मौके पर पहुँचे तथा जेसीबी व 10 ट्रैक्टर लेकर जमीन खाली कराने की कार्यवाही की गई।कब्जाधारियों द्वारा हल्के फुल्के विरोध के सरकारी अमले के सामने समर्पण कर दिया गया। इसके बाद पूरी जमीन को जोतकर खाली करा लिया गया तथा सिंचाई विभाग तथा वन विभाग को दखल दे दिया गया। इस भूमि का बाजार मूल्य लगभग 25 करोड़ रुपये है। 
एसडीएम द्वारा अवगत कराया कि आयुक्त महोदय द्वारा इस भूमि पर गाजियाबाद की तरह सिटी फॉरेस्ट विकसित करने की योजना बनाई गई है जिसे विकसित करने की जिम्मेदारी श्री वी के जैन वन संरक्षक को दी गई है। सिटी फॉरेस्ट के अंतर्गत फलदार व छायादार पेड़ लगाकर इसे हरे भरे वन तथा पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जाएगा। सिटी फारेस्ट में कृत्रिम झील,साइकिल ट्रैक,बच्चों के झूले,ओपन जिम तथा अन्य मनोरंजन तथा स्वास्थ्यप्रद सुविधाएं भी सुलभ होंगी। यह भूमि नहर से लगी होने के कारण वाटर स्पोर्ट्स शुरू करने पर भी विचार किया जा रहा है। सिटी फॉरेस्ट के विकास का कार्य वन विभाग द्वारा किया जाएगा,अतः आज के अभियान में वन विभाग के अधिकारी भी सम्मिलित रहे। आज के अभियान का नेतृत्व एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह,डीएफओ श्री विजय सिंह,अधिशासी अभियंता सिंचाई श्री जलज शर्मा व मुनेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त संजीव वर्मा, एसडीओ सिंचाई, श्री अरुण फॉरेस्ट रेंजर, संजीव कपिल,राजेश कश्यप, नेपाल सिंह, गुफरान अहमद,सतेंद्र कुमार लेखपाल,सिंचाई विभाग व वन विभाग का स्टाफ तथा थाना कोतवाली देहात का पुलिस बल उपस्थित रहे।


शिवरात्रि पूजा से मिलेगी दोषों से मुक्ति

शिवरात्रि के दिन शिवपूजा से मिलेगी ग्रह दोषो से मुक्ति 


अरविंद सिसौदिया। 


नानौता। 21 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पूरे देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस बार की महाशिवरात्रि की विशेष बात यह है कि 117 वर्ष बाद शनि और शुक्र का दुर्लभ योग बन रहा है। जिसके चलते इस योग में शिवपूजा करने से कई ग्रहों के दोषों से मुक्ति मिल सकती है। 
देशभर में महाशिवरात्रि पर्व फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथी को मनाया जाता है। इस बार दुर्लभ संयोग होने के चलते शिवभक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। जिलेभर के शिवमंदिरोंमें भी इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। मंदिरों की साज-सज्जा के साथ अनुष्ठान के लिए सामग्री जुटाई जा रही है। मंदिरों पर मेलों का आयोजन होगा, जिसकी रूपरेखा तैयार की गई है। 28 वर्ष बाद बनेगा विषयोग - 
इस वर्ष शनि ने 23 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश किया है। इस बार शिवरात्रि पर शनि के साथ चन्द्र भी रहेगा। शनि-चन्द्र की युति के चलते विष योग बन रहा है। इससे पूर्व यह योग 28 वर्ष पूर्व 2 मार्च 1992 को बना था। कुंडली में शनि और चंद्र योग के दोष दूर करने केलिए शिवपूजा करने की सलाह दी जाती है। बुधआदित्य और सर्प योग भी बनेगा - 
21 फरवरी को बुध और सूर्य कुंभ राशि में एक साथ रहेंगे। इसके चलते बुध आदित्य योग बनेगा तो वहीं इसी दिन सभी ग्रह राहु-केतू के मध्य रहेंगे। जिसके चलते सर्पयोग भी बनेगा। जिसके चलते यह शिवरात्रि विशेष रहेगी। 
117 वर्ष पूर्व बना था दुर्लभ योग - पं राजेश शास्त्री के अनुसार इस वर्ष शिवरात्रि पर शनि अपनी स्वंय की राशि मकर में और शुक्र ग्रह अपनी उच्च राशि मीन में रहेगा। यह एक दुर्लभ योग होगा। इससे पूर्व यह योग 25 फरवरी 1903 में बना था। इस वर्ष गुरू भी अपनी स्वराशि धनु में स्थित है। इस योग में शिवपूजा करने पर शनि गुरू, शुक्र के दोषों से मुक्ति मिलेगी। इसी दिन स्वार्थ सिद्वी योग भी रहेगा। साधना के लिए शिवरात्रि यानि सिद्वरात्रि - 
ज्योतिषशास्त्र में साधना के लिए तीन रात्रि विशेष बताई गई हैं। इनमें शरद पूर्णिमा को मोहरात्रि, दीपावली की कालरात्रि तथा शिवरात्रि को सिद्वरात्रि कहा गया है। इस बार शिवरात्रि पर चन्द्र-शनि की मकर मंयुति के साथ शश योग भी बन रहा है।


'बाप-बेटे की हत्या' से इलाके में सनसनी

सहरसा। बिहार में बढ़ते अपराध के सामने इन दिनों पुलिस बेबस नजर आ रही हैं। इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है सहरसा से जहां अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने पिता-पुत्र को गोली मार दी है। मर्डर से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। पुलिस हत्या की छानबीन में जुटी हुई है। वारदात सहरसा जिले के बसनही थाना इलाके की है। जहां मोतीबारी गांव के पास अपराधियों ने देर शाम एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। क्रिमिनलों ने बाप-बेटे को गोली मार दी। जिसके कारण पिता की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि बेटा गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है। घायल बेटे को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में नंभर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक बाप-बेटे घर लौट रहे थे। इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन्हें गोली मर दी।  मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मामले की तफ्तीश जारी है।


गिरिराज को 'राष्ट्रीय अध्यक्ष' का सम्मन

नई दिल्ली। बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले गिरिराज सिंह को इस बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा समन जारी किया गया है। हाल ही में कई विवादित बयान देने वाले गिरिराज सिंह को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तलब किया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने इस बात की जानकारी दी है कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हाल ही में दिए गए विवादित बयानों को लेकर गिरिराज सिंह को समन जारी किया। बता दें कि दिल्ली चुनाव के वक्त गिरिराज सिंह ने शाहीन बाग को लेकर कहा था कि यह शाहीन बाग़ अब सिर्फ आंदोलन नहीं रह गया है यहां सुसाइड बॉम्बर का जत्था बनाया जा रहा है। केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट करके कहाथा कि यह शाहीन बाग़ अब सिर्फ आंदोलन नही रह गया है यहां सुसाइड बॉम्बर का जत्था बनाया जा रहा है। देश की राजधानी में देश के खिलाफ साजिश हो रही है। उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में एक महिला का बच्चा ठंड में मर जाता है और वो महिला कहती है कि मेरा बेटा शहीद हुआ। ये सुसाइड बॉम्ब नहीं तो और क्या है। अगर भारत को बचाना है तो ये सुसाइड बॉम्ब, खिलाफत आंदोलन 2 से देश को सजल करना होगा। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सीएए के समर्थन कार्यक्रम में एक कार्यक्रम में केन्द्रीय मत्स्य और डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि देवबंद आतंकवाद की गंगोत्री है। हाफिज सईद समेत बड़े-बड़े आतंकवादी, ये सारे यहीं से निकलते हैं।गिरिराज सिंह ने कहा, ‘मैंने एक बार कहा था कि ये देवबंद आतंकवाद की गंगोत्री है। सारे बड़े-बड़े दुनिया में जो भी पैदा हुए आतंकवादी, चाहे हाफिज सईद का मामला हो, ये सारे के सारे लोग यहीं से निकलते हैं।


पुलिसकर्मियों ने अगवा कर रेप किया

प्रशांत शर्मा


गोरखपुर। दो सिपाहियों ने बृहस्पतिवार रात एक युवती को गोरखनाथ इलाके से अगवा कर रेलवे स्टेशन के पास स्थित कमरे में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। जब युवती ने घर जाने देने की बात की तो दोनों ने उसे बुरी तरह पीटा। आखिरकार रात करीब एक बजे आरोपितों ने उसे 600 रुपये देकर छोड़ा। युवती ऑटो से किसी तरह घर पहुंची और परिवार को आपबीती बताई।


शरीर पर काफी चोट लगी होने से घरवाले शुक्रवार देर शाम उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए। तब घटना का खुलासा हुआ। इस सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में सीओ कोतवाली वीपी सिंह महिला कर्मियों के साथ अस्पताल पहुंच गए। पीड़िता का बयान दर्ज करने के साथ ही मेडिकल भी कराया जा रहा है। हालांकि, पुलिस घटना को संदिग्ध भी बता रही है।


जानकारी के मुताबिक, शाहपुर इलाके की रहने वाली 24 वर्षीय युवती चार भाई-बहनों में छोटी है। वह ट्यूशन पढ़ाती है। बृहस्पतिवार को वह मां के साथ बहन के घर गई थी। युवती के मुताबिक दीदी के घर कुछ विवाद हो गया, जिससे वह घर से चल पड़ी। पीछे से मां भी आ रही थी। इसी दौरान दो सिपाही आए और बोले कि तुम धंधा करती हो।


इनकार करने पर उन्होंने जबरन बाइक पर बैठा लिया। मां के पीछे आने की बात कहने पर वह गाली देने लगे। इसके बाद रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक कमरे में ले गए। वहां दोनों ने दुष्कर्म किया। जब उसने घर जाने देने की बात कही तो दोनों उसे बुरी तरह पीटने लगे। बाद में रात करीब एक बजे 600 रुपये देकर जाने को कहा। युवती ने जब कहा कि घर कैसे जाएगी, तो वह फिर गाली देने लगे और भगा दिया।


एसएसपी डॉ. सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि सीओ कोतवाली को घटना की जांच के लिए भेजा गया है। युवती को बताए गए कमरे पर ले जाया जाएगा, यदि वह होटल निकला तो किसके नाम बुक था और कौन-कौन आया, इसका पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।


25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...