सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

भाग रहा आतंकी मूसा एयरपोर्ट से अरेस्ट

भारत छोड़ पाकिस्तान भाग रहा आतंकी मूसा एयरपोर्ट से गिरफ्तार


मनोज सिंह ठाकुर    


मुंबई। मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामले की जांच में भारतीय एजेंसियों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। आतंकी मुनाफ हलारी मूसा को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार मुनाफ हलारी को गुजरात एंटी टेरेरिज्म स्च्ॉड ने गिरफ्तार किया है। वो पाकिस्तान के पासपोर्ट पर यात्रा कर रहा था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि मुनाफ हलारी 1993 में जावेरी बाज़ार में ब्लास्ट मामले में आरोपी था। जांच एजेंसियों को लंबे समय से इसकी तलाश थी। जांच एजेंसियों के मुताबिक मुनाफ हलारी महाराष्ट्र का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के लिए इसने तीन स्कूटर दिए थे। एक स्कूटर से जावेरी बाज़ार में ब्लास्ट करवाया गया था, जबकि दो स्कूटर मुंबई के नैगम क्रॉस रोड और दादर में मिले थे। 
बता दें कि साल 1993 में 12 मार्च को मुंबई में सिर्फ दो घंटे के भीतर अलग-अलग जगह 12 धमाके हुए थे। इन धमाकों में करीब 257 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि अनगिनत लोग घायल हुए थे। मुंबई ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन को पहले ही फांसी दी जा चुकी है। जबकि मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।


रविदास जयंती पर 'मुफ्त जांच शिविर'

रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर स्लम बस्ती में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन


 हृदयेश सिंह की रिपोर्ट


फरीदाबाद। एमवीएन विश्वविद्यालय ने अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के तत्वाधान में बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर 8 में संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में स्लम बस्ती में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। जिसमें विभिन्न प्रकार की जांच जिसमें रक्तचाप, हिमोग्लोबिन, शरीर द्रव्यमान सूचकांक, रक्त शर्करा आदि की जांच की गई। इस कैंंप में तथा अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों को व एम. वी. एन. यूनिवर्सटी को भी बहुत बहुत हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम सब को बदलने की जरूरत है हम सब मिलकर पूरी तरह से प्रयास करेंगे। तभी तो पर्यारण पर नियंत्रण रखना चाहिए जब पर्यारण शुद्ध होगा तो सभी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। ट्रस्ट के राष्टीय महामंत्री हृदयेश सिंह ने संत रविदास जी की जीवनी पर विस्तार से वर्णन करते हुए कहा रविदास जी ने अपना पूरा जीवन अन्य लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया था। 
  रविदास जी को बचपन से ही आलौकिक शक्तियां प्राप्त थीं जिनका इस्तेमाल वो लोगों की भलाई के लिए किया करते थे। समाज के हित के लिए संत रविदास ने कई बातें लोगों से कही, उनमें से ही कुछ अनमोल वचन हम आपको बता रहे हैं।
जैसे हवा के कारण सागर मे बड़ी-बड़ी लहरें उठती हैं,
और फिर सागर में ही समा जाती हैं,उनका अलग अस्तित्व नहीं होता। इसी प्रकार परमात्मा के बिना,मानव का भी कोई अस्तित्व नहीं है।


 मोह-माया में फंसा जीव भटकता रहता है।
इस माया को बनाने वाला ही मुक्ति दाता है।
 हे प्रभु ! तुम चन्दन के सुगन्धित वृक्ष हो
और हम संसारिक जीव बेचारे
एरंड के गंधहीन और गुणहीन पौधे हैं,
फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी ने कहा की नर सेवा ही नारायण सेवा है एवं इस प्रकार के कार्यों से ही आत्मा  को शांति मिलती है | शिविर की टीम  के सदस्य डॉ तरुण विरमानी, रेशु विरमानी, गिरीश कुमार, रोहित, दिव्यांशु, गजेंद्र, अंकित एवं खुशी विरमानी ने  सभी जांचों को सफलतापूर्वक करने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया | विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेवी देसाई एवं कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने विभाग के इस प्रयास पर बहुत सराहना की एवं कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर लगाते रहे और इसके लिए जिस चीज की भी आवश्यकता होगी हम मुहैया कराएंगे|  शिविर में लगभग 284 लोगों की जांच की गई एवं वहां के लोगों ने भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर का आयोजन करने के लिए आग्रह किया | इस शिविर को सफल बनाने के लिए विशेष श्रेय अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के महामंत्री हृदयेश सिंह को जाता है जो समाज कल्याण के लिए निरंतर इस प्रकार के कार्य करते रहते है | इस अवसर पर ट्रस्ट के राष्टीय प्रभारी धर्मेन्द्र चौधरी, राष्टीय उपाध्यक्ष कुवर लखन रावत,  राष्ट्रीय महासचिव महेश शर्मा, कोषाध्यक्ष मधु शर्मा, मीडिया प्रभारी संजय शर्मा, राष्टीय सचिव सुष्मिता भौमिक, राष्टीय सचिव नीलम शर्मा, राष्टीय सचिव नीलम तेवतिया, राष्टीय सचिव पूनम चौधरी, राष्टीय सचिव अर्चना चित्रा, प्रदेश अध्यक्ष संगीता नेगी ट्रस्टी विमलेश देवी , सचिव राधिका गुप्ता , दिनेश प्रसाद, संजय शर्मा , सुबोध कुमार साह, शिव शंकर राय, राजन कुमार, मनीषा देवी , बेबी देवी, सतपाल सिंह राजन कुमार, राजीव कुमार, शिव शंकर राय,व अन्य बहुत से व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


बेरोजगार संघ का सरकार के खिलाफ धरना

नाहन। अपनी मांगों को लेकर जेबीटी-डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ सिरमौर ने सोमवार को सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन( Protest) किया। इस दौरान प्रशिक्षुओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। डाइट से शुरू हुई रैली शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए डीसी ऑफिस ( DC Office)पहुंची। जहां डीसी के माध्यम से सीएम को एक ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में प्रशिक्षुओं ने जेबीटी कमीशन( JBT Commission) में एनसीटीई की अधिसूचना के अनुसार बीएड को शामिल न करने के साथ साथ प्राथमिक स्कूलों में जेबीटी व डीएलएड प्रशिक्षुओं को प्राथमिकता देने की मांग की। बता दें कि जेबीटी भर्ती में बीएड अभ्यर्थियों को अस्थायी तौर पर परीक्षा में बैठने की अनुमति दिए से बेरोजगार जेबीटी अध्यापकों में भारी रोष बना हुआ है। जेबीटी एवं डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ कई बार सरकार के समक्ष अपनी मांग को उठा चुका है, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।



 



ज्ञापन में संघ ने मांग की है कि प्रदेश उच्च न्यायालय ने जेबीटी पदों पर बीएड धारकों को अस्थायी तौर पर परीक्षा देने की अनुमति दी है। इस बारे सरकार को अपना पक्ष रखना चाहिए। संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनीत शर्मा, महासचिव मोहित ठाकुर, जिला सिरमौर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवराज ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में जेबीटी एवं डीएलएड प्रशिक्षुओं की संख्या 25 हजार के करीब हैं। जबकि, प्रदेश में 3500 पद जेबीटी के खाली पड़े हैं।


जेबीटी के पदों को भरने के लिए जेबीटी एवं डीएलएड को प्राथमिकता देने के मसले पर संघ कई बार सरकार को अवगत करा चुका है। जेबीटी के पदों को भरने के लिए प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड हमीरपुर की ओर से 2018 में आवेदन मांगे गए थे। 12 मई को 2019 को लिखित परीक्षा ली जा चुकी है, लेकिन अब तक परीक्षा परिणाम इसलिए घोषित नहीं किए गया क्योंकि भर्ती प्रक्रिया में बीएड धारकों को भी शामिल किया गया जो जेबीटी भर्ती नियमानुसार नहीं है। संघ ने मांग की कि सरकार जेबीटी एवं डीएलएड प्रशिक्षुओं के पक्ष में अपना पक्ष रखे और जल्द खाली पड़े पदों को भरे। संघ ने ये भी मांग की कि जेबीटी कमीशन में एनसीटीई की अधिसूचना के अनुसार बीएड धारकों को शामिल न किया जाए।


24 घंटे में डबल मर्डर से दहशत

वरुण


जालंधर। जालंधर में 24 घंटे में दूसरे मर्डर कांड से लोगों में दहशत फैल गई है। गत रात्रि श्री गुरू रविदास जी के मेले में हुए युवक के मर्डर के बाद थाना 7 के अधीन पड़ते अर्बन स्टेट फेस-2 के फाटकों के पास गंदे नाले में एक व्यक्ति का शव मिला है। बताया जा रहा है कि शव को कंबल में लपेट कर फैंका गया है और व्यक्ति के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान है। यह मर्डर केस है या कुछ और इसकी पुष्टी अभी किसी भी अधिकारी ने नही की है। थाना 7 की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी।


'झुमका गिरा बरेली के बाजार में' मिला

दो सौ किलो बजनी झुमके में लागत आई 18 लाख रुपए


बरेली। आखिर मिल ही गया बरेली को उसका ‘बरेली की बाजार में गिरा झुमका’…एनएच 24 के जीरो प्वाइंट पर लगवाया गया विशाल झुमका। मेरा साया फिल्म के गाने ‘झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में’ से बरेली का नाम झुमके के लिए हुआ था प्रसिद्ध। 1966 में आई फिल्म ‘मेरा साया’ का वो गाना झुमका गिरा रे बरेली की बाजार में…सुनते ही लोग बरेली को झुमके वाली बरेली के नाम से पहचानते हैं…और अब इस झुमके की तलाश खत्म हो गई जिसका सभी को वर्षो से इंतजार था।
बरेली में एनएच 24 पर जीरो पॉइंट पर झुमका तिराहा बनाया गया है जहां एक विशाल झुमका लगाया गया है। इस झुमके का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने किया। झुमका जो महिलाओ की सुंदरता में चार चांद लगाता है, झुमका जो गाने में आते ही गाने की शान बढ़ाता है, और वही झुमका जब बरेली में लग जाए तो बरेली की पहचान बन जाता है। बरेली विकास प्राधिकरण और डॉ केशव अग्रवाल के सहयोग से बरेली में एनएच 24 पर जीरो पॉइंट पर झुमका तिराहा बनाया गया है, जहां एक विशाल झुमका लगाया गया है। झुमके का वजन 200 किलो है और इसके निर्माण में लागत आई है 18 लाख रुपए, इसे 14 फुट की ऊंचाई पर लगाया गया है।
दिल्ली से आने वाले लोगों को ये झुमका देखने को मिलेगा और झुमका देखकर लोग एक बार सेल्फी लेने को जरूर मजबूर हो जायेंगे। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने इस झुमके वाले चौराहे का उद्घाटन किया। कमिश्नर रणवीर प्रसाद, बीडीए उपाध्यक्ष दिव्या मित्तल और डॉ केशव अग्रवाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
 तबस्सुम भट्ट की रिपोर्ट,


योजना के तहत 18 जोड़ों का निकाह

मुख्यमंत्री निकाह योजना के तहत आज हुए 18 जोड़ो के इज्तिमाई निकाह।
शेख़ नसीम


भोपाल। मुख्यमंत्री निकाह योजना के तहत आज वार्ड 41 के सोनिया गाँधी कालोनी में 18 मुस्लिम जोड़ो के इज्तिमाई निकाह हुए। सामाजिक न्याय विभाग एवं नगर निगम भोपाल के सहयोग से सहारा जन अधिकार एवं कल्याण परिषद संस्था ने वार्ड 41 के सोनिया गाँधी कालोनी क्षेत्र में मुख्यमंत्री निकाह योजना के तहत निकाह का आयोजन किया था इस सम्मेलन में 18 जोड़ो के निकाह हुए दूल्हा-दुल्हन के साथ उनके अज़ीज़ रिश्तेदार भी बड़ी संख्या में निकाह सम्मेलन में शामिल हुए।


इस दौरान मौलाना अख्तर कासमी ने निकाह के ताल्लुक से कुछ अहम बाते बयान की। उन्होंने अपने बयान में कहाकि निकाह करना अल्लाह का हुक्म हैं और हमारे नबी की सुन्नत हैं निकाह में फिजूलखर्ची से बचे सादगी वाला निकाह का इस्लाम मे हुक्म हैं और हमे अल्लाह के नबी के तरीके पर ही निकाह करना चाहिए तब ही ये निकाह कामयाब और बरकत वाला निकाह होगा। निकाह का खुतबा काज़ी सालिम साहब ने पढ़ाया और 18 जोड़ो का हिजाब भी उन्होंने कुबूल कराया।


मुख्यमंत्री निकाह योजना के तहत हुए इस इज्तिमाई निकाह सम्मेलन में मौलाना अख्तर कासमी,कारी रफीक साहब,कारी मुश्ताक साहब,मंकशा मस्ज़िद के इमाम और कारी साहब,हाफ़िज़ नसीर साहब, आयोजक डॉ. रेहान सिद्दीकी,ज़ाहिद भाई, अकबर भाई, आतिफ कुरैशी, मुमताज़ अली अंसारी के साथ ही संस्था के सदस्य और दूल्हा-दुल्हन के रिश्तेदारों के अलावा सैकड़ो की तादाद में स्थानीय लोग शामिल हुए।


अपहरण के बाद पांच ने किया गैंगरेप

यमुनानगर। अभी न‍िर्भया गैंगरेप केस के दोषी फांसी पर चढ़े भी नहीं है क‍ि हर‍ियाणा में एक और इस तरह के केस से हलचल मची हुई है। हर‍ियाणा के यमुनानगर में घर में सो रही एक लड़की को पांच लोग घर से उठा ले गए और एक आंगनवाड़ी में गैंगरेप की घटना को अंजाम द‍िया। हैवन‍ियत भरी इस घटना में एक नाबाल‍िग भी शाम‍िल था। पुल‍िस ने यह मामला रव‍िवार को दर्ज क‍िया।


जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के यमुनानगर में एक लड़की को पांच लड़के घर से उठाकर पास में एक बंद पड़ी के साथ मारपीट और गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने भागने की कोशिश की तो उससे काफी मारपीट की गई। इससे पीड़िता को काफी चोट पहुंची है। आरोपी युवकों ने पीड़िता को उसके घर से उठाया और पास ही बंद पड़ी आंगनवाड़ी में अपराध को अंजाम दिया। घटना में एक नाबाल‍िग भी शामिल था। लड़की किसी तरह दरिदों के चंगुल से बचकर अपने घर पहुंची और पर‍िजनों को इस बारे में बताया। पर‍िजन लड़की को लेकर तुरंत थाने पहुंचे। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए पीड़िता को चिकित्सीय मदद उपलब्ध कराई और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।


पुल‍िस ने घटना की नजाकत को देखकर लड़की का मेड‍िकल कराया। उसके बाद गैंगरेप और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर ल‍िया। हालांक‍ि पुल‍िस ने शुरुआत में ही लड़की व पर‍िजनों के बयानों के आधार पर अपहरण, गैंगरेप और मारपीट का मामला दर्ज कर ल‍िया था लेक‍िन मेड‍िकल र‍िपोर्ट आने के बाद और एक और धारा जोड़नी पड़ सकती है। इस मामले में लड़की ने सभी आरोप‍ियों की पहचान भी बताई है। इसी आधार पर पुल‍िस आरोप‍ियों को पकड़ने की कोश‍िश कर रही है। जांच अध‍िकारी न‍िर्मल स‍िंह ने दावा क‍िया क‍ि अभी तक पुल‍िस के हाथ भले ही खाली हों लेक‍िन बहुत जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...