सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

रविदास जयंती पर 'मुफ्त जांच शिविर'

रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर स्लम बस्ती में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन


 हृदयेश सिंह की रिपोर्ट


फरीदाबाद। एमवीएन विश्वविद्यालय ने अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के तत्वाधान में बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर 8 में संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में स्लम बस्ती में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। जिसमें विभिन्न प्रकार की जांच जिसमें रक्तचाप, हिमोग्लोबिन, शरीर द्रव्यमान सूचकांक, रक्त शर्करा आदि की जांच की गई। इस कैंंप में तथा अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों को व एम. वी. एन. यूनिवर्सटी को भी बहुत बहुत हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम सब को बदलने की जरूरत है हम सब मिलकर पूरी तरह से प्रयास करेंगे। तभी तो पर्यारण पर नियंत्रण रखना चाहिए जब पर्यारण शुद्ध होगा तो सभी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। ट्रस्ट के राष्टीय महामंत्री हृदयेश सिंह ने संत रविदास जी की जीवनी पर विस्तार से वर्णन करते हुए कहा रविदास जी ने अपना पूरा जीवन अन्य लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया था। 
  रविदास जी को बचपन से ही आलौकिक शक्तियां प्राप्त थीं जिनका इस्तेमाल वो लोगों की भलाई के लिए किया करते थे। समाज के हित के लिए संत रविदास ने कई बातें लोगों से कही, उनमें से ही कुछ अनमोल वचन हम आपको बता रहे हैं।
जैसे हवा के कारण सागर मे बड़ी-बड़ी लहरें उठती हैं,
और फिर सागर में ही समा जाती हैं,उनका अलग अस्तित्व नहीं होता। इसी प्रकार परमात्मा के बिना,मानव का भी कोई अस्तित्व नहीं है।


 मोह-माया में फंसा जीव भटकता रहता है।
इस माया को बनाने वाला ही मुक्ति दाता है।
 हे प्रभु ! तुम चन्दन के सुगन्धित वृक्ष हो
और हम संसारिक जीव बेचारे
एरंड के गंधहीन और गुणहीन पौधे हैं,
फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी ने कहा की नर सेवा ही नारायण सेवा है एवं इस प्रकार के कार्यों से ही आत्मा  को शांति मिलती है | शिविर की टीम  के सदस्य डॉ तरुण विरमानी, रेशु विरमानी, गिरीश कुमार, रोहित, दिव्यांशु, गजेंद्र, अंकित एवं खुशी विरमानी ने  सभी जांचों को सफलतापूर्वक करने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया | विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेवी देसाई एवं कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने विभाग के इस प्रयास पर बहुत सराहना की एवं कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर लगाते रहे और इसके लिए जिस चीज की भी आवश्यकता होगी हम मुहैया कराएंगे|  शिविर में लगभग 284 लोगों की जांच की गई एवं वहां के लोगों ने भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर का आयोजन करने के लिए आग्रह किया | इस शिविर को सफल बनाने के लिए विशेष श्रेय अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के महामंत्री हृदयेश सिंह को जाता है जो समाज कल्याण के लिए निरंतर इस प्रकार के कार्य करते रहते है | इस अवसर पर ट्रस्ट के राष्टीय प्रभारी धर्मेन्द्र चौधरी, राष्टीय उपाध्यक्ष कुवर लखन रावत,  राष्ट्रीय महासचिव महेश शर्मा, कोषाध्यक्ष मधु शर्मा, मीडिया प्रभारी संजय शर्मा, राष्टीय सचिव सुष्मिता भौमिक, राष्टीय सचिव नीलम शर्मा, राष्टीय सचिव नीलम तेवतिया, राष्टीय सचिव पूनम चौधरी, राष्टीय सचिव अर्चना चित्रा, प्रदेश अध्यक्ष संगीता नेगी ट्रस्टी विमलेश देवी , सचिव राधिका गुप्ता , दिनेश प्रसाद, संजय शर्मा , सुबोध कुमार साह, शिव शंकर राय, राजन कुमार, मनीषा देवी , बेबी देवी, सतपाल सिंह राजन कुमार, राजीव कुमार, शिव शंकर राय,व अन्य बहुत से व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...