शुक्रवार, 31 जनवरी 2020

यूपी-दिल्ली सहित पंजाब में भी बुलेट ट्रेन

दिल्ली-वाराणसी समेत पंजाब के इन शहरों में भी दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, जानें
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी.के यादव ने दी जानकारी


 चंडीगढ़। टेक्नोलॉजी (Technology) जैसे-जैसे बढ़ रही है वैसे-वैसे कई इलाकों में ट्रांसपोर्ट का विस्तार हो रहा है। आम बजट 2020 के पेश होने के पहले रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी.के यादव ने जानकारी दी है कि रेलवे (Railway) ने हाई स्पीड और सेमी-हाई स्पीड रेल कॉरिडोरों के लिए छह सेक्शन मार्क किए हैं। जिसके लिए एक साल में परियोजना तैयार कर ली जाएगी। दिल्ली-वाराणसी के अलावा जिन रुट्स पर बुलेट ट्रेन्स (Bullet Trains) दौड़ेंगी उनमें दिल्ली-चंडीगढ़-लुधियाना-जालंधर-अमृतसर का नाम भी शामिल है।


बता दें, मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड कॉरिडोर का काम पहले से ही चल रहा है। हाई स्पीड और सेमी-हाई स्पीड रेल कॉरिडोरों के लिए जिन छह कॉरिडोरों को मार्क किया गया है उनमें दिल्ली-नोएडा-आगरा-लखनऊ-वाराणसी (865 किलोमीटर) और दिल्ली-जयपुर-उदयपुर-अहमदाबाद (886 किलोमीटर) सेक्शन शामिल हैं। इसके अलावा मुंबई-नासिक-नागपुर (753 किलोमीटर), मुंबई-पुणे-हैदराबाद (711 किलोमीटर), चेन्नई-बेंगलोर-मैसूर (435 किलोमीटर) और दिल्ली-चंडीगढ़-लुधियाना-जालंधर-अमृतसर (459 किलोमीटर) शामिल हैं।


पाक मंत्री की मोदी को हराने की अपील

इस्लामाबाद। आर्थिक तंगहाली और भीषण मंहगाई से जूझ रहे पड़ोसी देश पाकिस्तान को अपने यहां की इतनी फ्रिक नहीं है जितनी वह भारत में होने वाले चुनाव अथवा अन्य गतिविधियों पर नजर रखता है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कई बार विवादित बयान दे चुके पाकिस्तान के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने अब दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर ट्वीट किया है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने की मांग की है। चौधरी फवाद ने  ट्वीट कर कहा कि भारत में नरेंद्र मोदी को हारना चाहिए।


उन्होंने लिखा,“भारत के लोगों को मोदी को हराना चाहिए। मोदी इस समय अन्य राज्यों के चुनाव (दिल्ली) हारने के दबाव में उल्टे-सीधे दावे कर रहे हैं और लोगों को डरा रहे हैं। कश्मीर, नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और अर्थव्यवस्था में छायी सुस्ती पर देश और विदेश में प्रतिक्रया के बाद मोदी ने मानसिक संतुलन खो दिया है।” पाकिस्तान के मंत्री ने यह ट्वीट मोदी के गणतंत्र दिवस के सम्मेलन में हिस्सा लेने आए नेशनल कैडेट कोर(एनसीसी) के छात्रों को संबोधन में पाकिस्तान के साथ पिछले तीन युद्धों में भारतीय सेना की सात से 10 दिन में जीत के जिक्र को लेकर किया। मोदी को लेकर चौधरी फवाद पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं।


विपक्ष से अपील सार्थक चर्चा-बहस करें

नई दिल्ली। बजट सत्र की शुक्रवार से शुरुआत हो गई है। बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिए संसद भवन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस सत्र में अधिकतम आर्थिक विषयों पर चर्चा होगी। पीएम ने कहा कि वैश्विक-आर्थिक स्थितियों में भारत कैसे फायदा उठा सकता है इस पर बहस की जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने बजट को लेकर कहा कि 2020 का यह पहला सत्र है, लिहाजा इस दशक का भी यह पहला सत्र है। हम सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए कि इस सत्र में दशक के उज्‍जवल भविष्य की नींव रखी जाए। विपक्ष से अपील करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी विषयों पर सार्थक चर्चा करें। वैश्विक परिवेश का अधिकतम लाभ भारत को मिले। पीएम ने कहा कि हमारी सरकार दलित, पीड़ित, वंचित, शोषित, महिलाओं को सशक्त बनाने की कोशिश की में है।


उन्होंने आगे कहा कि इस दशक में हमारा इन पर ही बल रहेगा। दोनों सदन में आर्थिक विषयों पर, लोगों को सशक्त करने पर बहुत व्यापक चर्चा हो और अधिक अच्छी चर्चा हो, हम यही चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संसद का बजट सत्र शुरू होने से पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें आशा है कि इस सत्र में अर्थव्यवस्था पर अच्छी बहस देखने को मिलेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि संसद का बजट सत्र इस दशक के उज्‍जवल भविष्य के लिए एक आधार स्थापित करने की कोशिश करेगा और अर्थव्यवस्था चर्चा का केंद्र होगी।


राष्ट्रपति कोविंद के 11 बजे हुए संबोधन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने यह बात कही। नए सत्र की शुरुआत से पहले हमेशा की तरह संसद के संयुक्त बैठक को राष्ट्रपति द्वारा संबोधित किया जाता है। 17वीं लोकसभा का तीसरा और 2020 का पहला बजट सत्र दो चरणों में -31 जनवरी से 11 फरवरी तक और दो मार्च से तीन अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “चूंकि यह 2020 के पहले सत्र के साथ ही दशक का पहला सत्र भी है, इसलिए इस दशक के लिए एक मजबूत नींव रखने का प्रयास होना चाहिए।”


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश को चाहिए कि वह वैश्विक स्थिति का फायदा उठाए। उन्होंने कहा, “हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह सत्र मुख्य रूप से आर्थिक मुद्दों पर केंद्रित हो। दोनों सदनों में आर्थिक मुद्दों पर अच्छी बहस हो। भारत को वैश्विक आर्थिक स्थिति का लाभ उठाना चाहिए।”उन्होंने आगे कहा, “हमारी सरकार महिलाओं, दलितों और हाशिए के लोगों को सशक्त बनाने के लिए जानी जाती है और हम इसी दिशा में कार्य करना जारी रखेंगे।” प्रधानमंत्री जब मीडिया से बात कर रहे थे, तब कांग्रेस सहित विपक्षी सदस्यों ने संसद परिसर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने काली पट्टियां बांध रखी थी और नारे लगा रहे थे।


बाइक बचाने में यात्री बस खाई में कूदी

प्रयागराज/मेजा l थाना क्षेत्र के मेजा कोरांव मार्ग के सिरखिड़ी गांव के समीप कोरांव से प्रयागराज जा रही सवारियों से भरी बस बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर गड्ढे में चली गयी। बस में सवार लगभग दो दर्जन से ज्यादा सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गयी । मामले की सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी मेजा सहीराम आर्य व डायल 112 ने घायलों को आनन-फानन में मेजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। घायलों में रेखा पत्नी अमर बहादुर 40 वर्ष, अन्नू पत्नी संतोष 30 वर्ष, संतोष पुत्र खिलाड़ी 35 वर्ष निवासीगण बेलवनिया कोरांव, हरी लाल पुत्र राम नाथ 45 वर्ष, रमादेई पत्नी संपति उम्र 40 वर्ष निवासीगण गांधी नगर हनुमाना, प्रेमा पत्नी अनन्त लाल 50 वर्ष, रणजीत पुत्र राम अनन्त उम्र 50 वर्ष, सरोजा पत्नी हरिमेष उम्र 30 वर्ष निवासीगण गौहानी कोरांव l सभी घायलों का इलाज चल रहा है ।


बृजेश केसरवानी


मुठभेड़ में तीन पाक आतंकी ढेर

जम्मू। जम्मू में शुक्रवार को जारी मुठभेड़ में दो और आंतकवादी मारे गए है, इसके साथ ही मारे गए कुल आतंकवादियों की संख्या तीन हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। यह घटना सुबह लगभग 5.45 बजे हुई, जब पुलिस की एक टीम जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर नगरोटा टोल पोस्ट के पास वाहनों की जांच कर रही थी और उसने एक श्रीनगर जाने वाले एक ट्रक को रोक दिया।


जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि मॉड्यूल एक ताजा घुसपैठ से है जो कल रात जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से हुआ हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि यह चार पाकिस्तानी आतंकवादियों का एक समूह था जो कश्मीर जा रहे थे। ट्रक को नगरोटा में नियमित जांच के हिस्से के रूप में रोका गया था।


इसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया जबकि अन्य तीन आतंकवादी जंगल में भाग गए। सिंह ने कहा कि तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया गया और दोनों तरफ से गोलीबारी होने लगी। भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।


सूत्रों ने कहा कि यह जैश-ए-मोहम्मद का मॉड्यूल मालूम पड़ता है, जिसने जम्मू में हीरानगर-कठुआ अंतर्राष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ की थी। सूत्रों ने यह भी कहा कि एक संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ लिया है, जो आतंकी संगठन का ओवरग्राउंड वर्कर है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि कुछ स्थानीय लोग आतंकवादियों को जम्मू से श्रीनगर जाने में मदद करने की कोशिश कर रहे थे।


बैंक कर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल

नई दिल्ली। अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर देशभर में बैंक कर्मचारियों ने शुक्रवार से हड़ताल शुरू कर दी है। रायगढ़ में भी हड़ताल के समर्थन में सभी बैंक कर्मी बैंकों के सामने व बाइक रैली निकालकर विभिन्न चौक-चौराहों में प्रदर्शन कर रहे हैं। रायगढ़ के सभी बैंकों में ताले लटके हुए हैं सभी बैंक कर्मचारी 2 दिन तक बैंकों में काम करने नहीं जाएंगे इस तरह से बैंक में होने वाले सारे कार्य प्रभावित होंगे साथ ही साथ एटीएम ड्राई होने की समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ेगा। इस बार हड़ताल का समय काफी अहम है, क्योंकि 31 जनवरी को आर्थिक सर्वे रिपोर्ट और 1 फरवरी को बजट पेश किया जाना है। इस हड़ताल के बाद एकबार फिर से बातचीत की कोशिश की जाएगी। अगर बातचीत नहीं बन पाती है तो मार्च में 11,12 और 13 को 3 दिन की हड़ताल की चेतावनी दी गई है।


सरकार के साथ बातचीत विफल रहने के बाद तमाम बैंक यूनियनों ने हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया। सार्वजनिक क्षेत्र के देश के ज्यादातर बैंक 31 जनवरी और एक फरवरी को बंद रहेंगे। दो फरवरी को भी बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि उस दिन रविवार है। बैंक हड़ताल से ठीक पहले मुख्य श्रम आयुक्त (CLC) ने इंडियन बैंक्स असोसिएशन (IBA) को बैंक यूनियंस के साथ वेतन समझौते के लिए मीटिंग बुलाने के लिए निर्देश दिए थे। उसी के तहत आज IBA ने बैंक यूनियंस के संगठन (FBU) को मुम्बई में बैठक के लिए बुलाया था। बैठक में IBA द्वारा कोई बढ़ोतरी का नया प्रस्ताव न देने के कारण बैंक यूनियंस ने 31 जनवरी और 1 फरवरी 2020 की प्रस्तावित आल इंडिया बैंक हड़ताल को जारी रखने का निर्णय लिया है।


देश को कमजोर करती है विरोध रूपी हिंसा

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान हिंसा को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि देश को कमजोर करने का प्रयास कहा। बजट सत्र के शुभारंभ के मौके पर शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि मेरी सरकार का स्पष्ट मत है कि पारस्परिक चर्चा-परिचर्चा तथा वाद-विवाद लोकतंत्र को और सशक्त बनाते हैं, वहीं विरोध के नाम पर किसी भी तरह की हिंसा, समाज और देश को कमजोर करती है।


राष्ट्रपति कोविंद: मेरी सरकार के विशेष अनुरोध पर, सऊदी अरब ने हज कोटा में अभूतपूर्व वृद्धि की, जिसके कारण एक रिकॉर्ड 2 लाख भारतीय मुसलमानों ने इस बार हज किया। भारत पहला देश है जहाँ हज की पूरी प्रक्रिया डिजिटल और ऑनलाइन की गई थी।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के कदम को ऐतिहासिक करार दिया है. बजट सत्र के शुभारंभ के दौरान दोनों सदनों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि संसद के दोनों सदनों द्वारा दो तिहाई बहुमत से संविधान के अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए को हटाया जाना, न सिर्फ ऐतिहासिक है बल्कि इससे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का विकास होगा। मोदी सरकार के भविष्य प्लान को बताते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का तेज विकास, वहां की संस्कृति और परंपराओं की रक्षा, पारदर्शी व ईमानदार प्रशासन और लोकतंत्र का सशक्तीकरण, मेरी सरकार की प्राथमिकताओं में हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: मेरी सरकार ने रिकॉर्ड समय में करतारपुर साहिब कॉरिडोर का निर्माण किया, इसे गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर राष्ट्र को समर्पित किया।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


फरवरी 01, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-175 (साल-01)
2. शनिवार, फरवरी 01, 2020
3. शक-1941, माघ - शुक्ल पक्ष, तिथि- सप्तमी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:10,सूर्यास्त 05:52
5. न्‍यूनतम तापमान 8+ डी.सै.,अधिकतम-21+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


गुरुवार, 30 जनवरी 2020

यूपी में 12 बच्चों के अपहरण का मामला

फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद में गुरुवार को हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के कथरिया निवासी सुभाष बाथम की बेटी गौरी (5) का आज जन्म दिन है। सुभाष ने मोहल्ले के करीब 12 बच्चों को अपने घर बुलाया था। जन्मदिन मनाने के बाद उसने बच्चों को घर के भूमिगत कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद शराब के नशे में छत पर चढ़कर चीखने लगा कि अब उसे पुलिस पकड़ने आई तो नतीजा भुगतोगे। इससे मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए।


सूचना पर कोतवाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सुुभाष को बाहर निकलने के लिए कहा तो वह तमंचा लेकर छत पर चढ़ गया और पुलिस को ललकारते हुए फायरिंग करने लगा। उसने चार-पांच फायर करने के बाद एक हथगोला फेंक दिया। इससे वहां दहशत फैल गई। हथगोले से निकली गिट्टी कोतवाल राकेश कुमार के हाथ में लगी। इससे वह चुटहिल हो गए। पुलिस मकान की छत पर पहुंच गई है। सुभाष को निकालने का प्रयास कर रही है। सुभाष पर गांव के मेघनाथ की 2001 में हत्या करने का आरोप है। इस मामले में वह जमानत पर चल रहा है। करीब चार माह पूर्व स्वाट टीम उसे चोरी के मामले में पकड़कर ले गई थी। तभी से वह मोहल्ले के लोगों से रंजिश मानता है। उसका कहना है कि मोहल्ले के लोगों ने ही उसे पकड़वाया था। मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई है।


 


धूमधाम से मनाया गया 'बसंत-पंचमी'

गोल्डन फ्लावर स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बसन्त पंचमी का त्योहार


डीपी मिश्रा/अमनदीप सिंह



पलियाकलां-खीरी। नगर के गोल्डन फ्लावर स्कूल में बसंत पंचमी का पावन पर्व बड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। सभी बच्चों ने पूरी लगन एवं परिश्रम के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।
कक्षा Pnc से कक्षा 5 तक के बच्चे पीले वस्त्र पहनकर विद्यालय में आए और कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के बच्चों ने हाथों में पीले रंग का रिबन बांध कर व मां सरस्वती के जन्म उत्सव में शामिल हुए , इसी क्रम में विद्यालय में एक विशेष कार्यकम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के प्रबंधक जसमेल सिंह मागट , उप प्रबंधक अमनप्रीत सिंह मागट, विद्यालय की प्रबंधिका महोदय श्रीमती हरदीप कौर मागट, प्रधानाचार्य श्री आलोक नाथ तिवारी, उप प्रधानाचार्य संजीव कुशवाहा, अनुशासन अधीक्षक श्री श्याम महेंद्रु सहित विद्यालय परिवार के सभी समस्त अध्यापक- अध्यापिका ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया ।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पारुल गुप्ता ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता की मूर्ति पर दीप प्रज्वलित करके तथा आरती पूजन पुष्प समर्पित करके किया गया ।दीप प्रज्वलित का कार्यक्रम विद्यालय की प्रबंधिका महोदय श्रीमती हरदीप कौर मागट, प्रधानाचार्य श्री आलोक नाथ तिवारी द्वारा किया गया ।बच्चों के द्वारा मधुर संगीत गायन किया गया वहीं माही, हरकीरत तथा शिवांग पांडे के द्वारा बसंत पंचमी पर हिंदी व अंग्रेजी में भाषण किए गए ।मां सरस्वती के सम्मान में मधुरता कविता पढ़कर सुनाई तथा इसी श्रेणी में अध्यापिका नीलम मिश्रा के द्वारा मां सरस्वती के प्रगतउत्सव पर भाषण दिया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि मां सरस्वती ब्रह्मा जी के मानस पुत्री के रूप में आज ही प्रकट हुई थी और उन्होंने संपूर्ण संसार को ध्वनि प्रदान की ।
जीव मात्र के लिए ही नहीं बसंत पंचमी का यह त्यौहार सम्पूर्ण मानव जाति के लिए इसका विशेष महत्व है।पठन-पाठन में मां सरस्वती की उपयोगता बताते हुए उन्होंने वाणी को विराम दिया।कार्यक्रम में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों ने पतंग बनाई और अपने हर्ष एवं उन्नति को दर्शाया ।
कार्यक्रम का समापन बच्चों में प्रसाद वितरण किया गया।


न्यायालय परिसर में युवा अधिवक्ता का शव

वाराणसी। न्‍यायालय परिसर के भवन में एक युवा अधिवक्‍ता का शव मिलने से गुुरुवार को सनसनी फैल गई। दरअसल नवनिर्मित न्यायालय परिसर के भवन से कूदकर युवा अधिवक्ता ने किन्‍हीं कारणों से अपनी जान दे दी। इसकी जानकारी होते ही  एसएसपी और एसपी सिटी ने हादसे की जानकारी लेने के साथ ही मृतक की शिनाख्‍त शुरू की। जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर मृतक की पहचान होने के बाद परिजनों को सूचित कर पुलिस आवश्‍यक कार्रवाई में जुट गई। आधार कार्ड से हुई पहचान के अनुसार मृतक का नाम प्रशांत कुमार सिंह पुत्र चंद्रभाल सिंह, निवासी सिकरौल, भाेजूबीर है। सुबह ही न्‍यायालय परिसर में युवा अधिवक्‍ता द्वारा आत्‍महत्‍या किए जाने को लेकर काफी देर तक गहमागहमी बनी रही।  वहीं परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


मां सरस्वती की 'पूजा-अर्चना' की गई

कुशीनगर। कुशीनगर के नेबुआ रायगंज स्थित लघुमाध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक मनोज पाण्डेय ने माँ सरस्वती का पूजा अर्चन किया गया। बता दें कि बर्षो पूर्व इस बिद्यालय को अपनी जमीन दे कर मनोज पाण्डेय की माता स्वर्गीय कमलावती देवी ने इसका उदघाटन किया था। और बेटेे ने आज उसी प्रांगण में मां सरस्वती का पूजन कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया।इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों के साथ शिक्षक अमला गोड़, प्रधानाचार्य कपिलदेव कुशवाहा, बृजेश मिश्रा उर्फ़ बबलू, भोला यादव आदि उपस्थित रहे।


शहर का गोपनीय सर्वेक्षण कर गई टीम

शहर का गोपनीय सर्वेक्षण कर चली गई दिल्ली की 20 सदस्यीय टीम, अधिकारियों को भी नहीं लगने दी भनक


अंबिकापुर। स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए केंद्र सरकार की टीम द्वारा इस बार काफी गोपनीय तरीके से शहर का सर्वेक्षण पूर्ण कर लिया गया, इसकी भनक भी अधिकारियों को नहीं हुई। केंद्रीय टीम ने सर्वेक्षण कार्य पूर्ण करने के बाद इसकी जानकारी निगम आयुक्त को मोबाइल पर दी। आने वाले दिन में अब पता चलेगा कि अंबिकापुर को स्वच्छता रैंकिंग में कौन सा स्थान मिलता है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के लिए केन्द्र सरकार की नगरीय निकाय मंत्रालय की टीम ने जनवरी के प्रथम सप्ताह से सर्वे कार्य पूरे देश में शुरू कर दिया था। अंबिकापुर नगर निगम के स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए 25 जनवरी को शहर में केन्द्र सरकार की 20 सदस्यीय टीम शहर में पहुंची और काफी गोपनीय तरीके से सर्वे कार्य शुरू किया। पहली बार टीम के सदस्यों ने सर्वे की जानकारी तक निगम के अधिकारियों को नहीं होने दी। बाजार, सामुदायिक शौचालय, एसआरएलएम सेंटर में टीम के सदस्यों ने पहुंचकर वहां के लोगों से ऑनलाइन फीडबैक लिया और दिल्ली में बैठी टीम को यहां से इसकी जानकारी देते रहे। मिल रहे लोकेशन पर फीडबैक लेने पहुंच रही थी टीम 
टीम के सभी सदस्यों को अंबिकापुर पहुंचने से पूर्व कहां जाना है, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई थी। दिल्ली की टीम द्वारा ऑनलाइन शहर के विभिन्न जगहों का लोकेशन लेकर उन्हें फीडबैक लेने को कहा जा रहा था। सडक़ से गुजर रहे नागरिकों से स्वच्छता के संबंध ली गई जानकारी ऑनलाइन दिल्ली में बैठी टीम द्वारा ली जा रही थी। शौचालय में पहुंचे यूजर्स बनकर
सामुदायिक शौचालय में टीम के सदस्य यूजर्स बनकर पहुंचे। इस दौरान वहां बैठे कर्मचारियों से भी उन्होंने कोई सवाल नहीं किया। सीधे शौचालय की फोटो लेकर उसे ऑनलाइन भेज दिया। भीड़-भाड़ वाली जगहों के साथ ही स्लम एरिया में भी सदस्यों ने पहुंचकर लोगों से बातचीत की। तीन टीम बनाकर किया सर्वे
टीम में 20 सदस्य शामिल थे। इस दौरान सदस्यों ने तीन अलग-अलग टीम बनाकर सर्वे कार्य शुरू किया। २५ जनवरी से शुरू हुआ सर्वे 27 जनवरी तक चली। इस दौरान वाटर ट्रीटमेंट, स्वच्छता अभियान और अपशिष्ट प्रबंधन पर विशेष ध्यान रखा। टीम ने 27 जनवरी के बाद निगम आयुक्त हरेश मंडावी को मोबाइल के माध्यम से यह सूचना दी कि शहर का सर्वेक्षण पूर्ण हो गया है। उन्होंने दस्तावेज की जांच हेतु पहले कहा, फिर मेल के माध्यम से दस्तावेज मंगाने की बात कही। इस बार भी मिलेगी अच्छी रैंकिंग
सदस्यीय टीम ने जो फीडबैक दिया है, उससे वे काफी संतुष्ट हैं। उम्मीद है कि इस बार भी शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग मिलेगी।


हरेश मंडावी


धर्म के आधार पर 'बांटने वाला कानून'

लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) देश को धर्म के आधार पर बांटने वाला है और उनकी पार्टी इसका हर स्तर पर विरोध करेगी। प्रसपा प्रमुख ने अपने 65वें जन्मदिन के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि देश गंभीर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। देश गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है। किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। नौजवानों की उपेक्षा हो रही है और उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं को लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं उठानी चाहिए जिससे पार्टी जनता से सही मायनों में जुड़ सके। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के संबंध में उन्होंने कहा कि वह लोगों को बांटने वाले ऐसे किसी भी कानून के साथ नहीं हैं। यह एक कठिन समय है। संसदीय मर्यादा और लोकतांत्रिक मूल्यों पर चौतरफा हमले हो रहे हैं। हाल ही में देश ने सरकार के अलोकतांत्रिक रवैये के विरुद्ध एक बड़ा प्रतिरोध देखा है। सड़क से लेकर विश्वविद्यालय परिसर के भीतर से हिंसा और मारपीट की दुखद खबरें आ रहीं हैं। देश में एक भय का माहौल बनाया जा रहा है। पार्टी पदाधिकारियों से उन्होंने कहा कि वे समाज के निम्न वर्ग के बीच जाकर फल एवं जरूरी चीजें वितरित करें, जिससे जनमानस में यह संदेश जाये कि इंसानियत से बड़ी कोई सेवा नहीं होती है। लखनऊ में प्रसपा प्रमुख ने गांधी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। साथ ही परिवर्तन चौक स्थित शनि मंदिर पर पूजा अर्चना की, इसी क्रम में दादा मिया की मजार पर जाकर चादरपोशी भी की। इसके उपरांत शिवपाल यादव ने अपने बड़े भाई और समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव के आवास पहुंचे और उनसे आशीर्वाद लिया।


योगी ने संगम घाट पर गंगा में लगाई डुबकी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बसंत पंचमी के मौके पर प्रयागराज पहुंचे। योगी ने संगम घाट पर गंगा में डुबकी लगाई। इस दौरान उनके साथ राज्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और अन्य लोग भी मौजूद रहे।इससे पहले बुधवार रात को प्रयागराज में ही सीएम योगी ने संगम तट पर आरती की। आरती के बाद सीएम योगी ने ट्वीट भी किया। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रयागराज की पावन धरती पर संगम तट पर आरती करने का सौभाग्य प्राप्त होने से मन को अनिर्वचनीय एवं दिव्य अनुभूति हुई। मां गंगा से प्रार्थना है, कि वे सभी को अपने वात्सल्य एवं आशीर्वाद से सिंचित कर समृद्धि प्रदान करें। जय गंगा मइया।’ आज लाखों श्रद्धालु घाट पर स्नान करेंगे।


पतित-पावन 'उपन्यास'

पतित-पावन     'उपन्यास' 
'बसंत-ऋतु' थी चारों दिशाओं में सुहानी हवाओं के मंद-मंद झौंको में, जैसे खुशियां बरस रही थी। फागुन के आगमन की खुशियों में बसंत ने कोई कमी नहीं छोड़ रखी थी। बसंत जैसे रंगों में नहा-धोकर खुशनुमा माहौल बनाए हुए था। होली के रंगों के साथ मिट्टी की सौंधि-सौधि खुशबू वातावरण में घुल मिल गई थी। रह, रह कर गांव में मंद-मधुर मादक-शीतल समीर बह रही थी। सभी वृक्ष, पेड़-पौधों पर हास्यता छाई हुई थी। कहीं अधखिली कली कहीं रंग-बिरंगे फूल, सभी स्वयं में एक अद्भुत कथा का वर्णन करते नजर आ रहे थे। एक मस्त बहने वाला झोंका जैसे गांव के भीतर प्रविष्ट हुआ। गांव की सबसे ऊंची हवेली ही सबसे पहले दिखाई पड़ती थी। वह झौंका मानो उस कोठी की आभा में ही समाहित हो गया। छोटी इंटो से बनी यह हवेली संपूर्ण गांव में अनुपम तथा निराली थी। छोटी-छोटी ईटों से सजी यह भावपूर्ण हवेली, स्वयं में एक सुंदर कहानी थी। सुंदरता की प्रतीक गुलाबी वर्णों से सुशोभित यह हवेली लगभग 2000 वर्ग गज में फैली थी। इसकी तीन बड़ी छतें थी, लगभग 30 बड़े कमरे भी थे। जिनके बीच में एक दलान था, इसी हवेली का ऊपरी हिस्सा इस हवेली को दूसरी हवेली से जोड़ कर रखता था। यहां भी 22 कमरे बड़े बड़े थे। बड़ा-सा बरामदा और आंगन में ढेर लंबी घास की मांद साथ ही दुधारू भैंस, चार हीरे-मोती से बैल, दो यमराज की सवारी से भैंसे और तीन सुंदर-सी गाय थी। उन्हीं के मध्य में उनके बच्चे भी मस्त आनंद में थे। बरामदे में लगभग 15 कढ़ी हुई चारपाई मय तकियों- बिस्तर के पड़ी थी। 4-4 चारइयों के अंतराल में पीतल का हुक्का रखा था। गांव के कई श्रमिक श्रेणियां आव-भगत में लगी रहती थी। रसोई घर से हलवे की मादक सुगंध हवा में उड़ कर अन्य जीव-जंतुओं को भी आमंत्रित कर रही थी। खीर की महक ने मानो पित्र देवो को भी मुग्ध कर दिया था। पूरी और बासमती चावल भी कुछ तो साम्राज्य स्थापित कर ही रहे थे। देसी घी के शुद्ध पकवानों के विषय में और कुछ नहीं कहिएगा कहीं मुंह से लार न टपक जाए। कितना प्रभावमय व्यंजन निर्मित हो रहा था। एक सेवक ने रंग में भंग डाल ही दिया।
सेवक- नंबरदार, हुक्का भरूं। नंबरदार ने मुछें पहनी कर कहा- ताजा भी कर ला, पता नहीं कैंक दिन का पानी सड़गा है। अरे भाई, रोटी टुकड़े का भी कुछ अता-पता है अक नहीं। सेवक ने दास्तां पूर्ण कहा-थोड़ी देर लगेगी।
 सेवक अपने कार्य में लिप्त हो गया। नंबरदार ने एक अन्य सेवक को आवाज दी, बुलाकर कहा- इन आदमियों को कुछ पानी-पात भी दे दो। नाई ने शांत भाव से कहा-पूछ रहा हूं, दे भी रहा। नंबरदार की भाषा जोशीली थी। जिसके कारण सभी कर्मियों में भय सा कांप गया था। एक अन्य सेवक तेज कदमों से आकर बोला- नंबरदार पानी तो पिया दिया, रोटी तैयार है। सभी मेहमानों ने भोजन कर लिया था। शाम का अंधेरा बढ़ रहा था। घुड़चढ़ी की तैयारियां जोर-शोर पर थी। परंपरागत तौर से घुड़चढ़ी गांव में अपने ग्रामीण देवता को पूजने के माध्यम से आज भी उत्तर भारत में की जाती है। मुख्यतः यह कार्य रात्रि के समय में ही किया जाता है। आधुनिक काल में इसका अत्याधिक महत्व न रहकर भी कहीं न कहीं इसका परिचालन स्थित है। घोड़ी पर कसीदो से सजी चादर पड़ी थी। लाल लगाम और रंगीन दूल्हा भी घोड़ी पर बैठकर यह प्रतिपादित कर रहा था की घोड़ी अवश्य ही प्रकृति की अमोल देन है। उस पर छबीला जवान फलारा मारकर बैठा था। टेरिकोट का कुर्ता, नेपाली धोती बांधकर, ऊपर जवाहर कट इतनी खिल रही थी। सिर पर लुधियानवी पगड़ी, लाहोरी जूती क्या लालिमा छाई थी कैसी गरीमा बनी थी। दूल्हा तो रंगीला बना था। लालसा भी रंगों मे व्यग्र हो चली थी। दूल्हा कभी दारूण और कभी विडंब बन रहा था। उसकी मुद्रा आपत्तियों में सिमट रही थी। निराला बांकपन, अद्भुत अनुभव हो रहा था। कभी आंखों में लज्जा होती थी। जब पलके मूंदकर चादर सी ओड लेता था। मानो वह दिख ही नहीं रहा है। क्योंकि बनाव सिंगार की यह निराली परिभाषा थी। इससे पूर्व किसी अन्य का कभी भी ऐसा बनाव न हुआ था। सबसे खास बात तो यह थी कि लालटेन टीम टीमा कर रात को चाट रही थी।
 आधुनिक डिजिटल प्रगति और समसामयिक स्थानांतरण के कारण आज का युवा वर्ग संभवतः ही इस प्रकार का अनुभव करें। समय के साथ-साथ परिवर्तन भी अपनी गति से आगे बढ़ता रहता है। प्रभात में बारात चली गई थी। विवाह का अनुपम लाल जोड़ा पहने माधुरी भी स्वयं में एक निराली कहानी थी। लज्जा में तो उसके समान अकस्मात ही प्रस्तुत रहती थी कि छू दे, तो मिट्टी में मिल जाए। 'कभी भोजन घने, कभी मुट्ठी भर चने' सदा एक जैसे दिन तो रहते नहीं है। कुछ दिन पश्चात ही घर का एक वृद्ध मृत्यु को प्राप्त हो गया और खुशी कुछ दिनों के लिए ठहर सी गई। नंबरदार का प्यादा रानी नामक मौत ने नेस्तनाबूद कर दिया था। खुशियां बिखर अवश्य ही गई थी, परंतु कुछ दिनों के लिए। पृथ्वी पर स्वेच्छा से मृत्यु प्राप्त होना एक वरदान है और शारीरिक कष्ट, भौतिक कष्ट और दैविक कष्ट सहन करने के पश्चात मृत्यु को प्राप्त होना, किसी अभिशाप से कम नहीं है। हालांकि यह बात ज्यादातर लोग आराम से समझ सकते हैं। 'बुढ़ा मरेगा लड्डू तो बनेंगे', कोई बड़ी बात तो थी नहीं।


राधेश्याम 'निर्भय-पुत्र'


'उपनयन संस्कार' कार्यक्रम का आयोजन

रायपुर। श्री महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट के द्वारा बसंतपंचमी के दिन नि:शुल्क उपनयन संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के 100 से अधिक बटुकों का उपनयन संस्कार हुआ। इस दौरान सभी बटुकों ने भिक्षा मांगी। गुरु के आदर्शों और नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। ट्रस्ट की ओर से परिजनों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी। बटुक संस्कार में इस्तेमाल की जाने वाली सभी तरह की पूजन सामग्री ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध कराई गई। आचार्य ने उपनयन संस्कार के बारे में बताते हुए ब्रह्मचर्य का महत्व बताया और गायत्री मंत्र के साथ ही दीक्षा दी। आचार्य पं रितेशानंद ने बताया कि सभी संस्कारों से उपनयन संस्कार सबसे महत्वपूर्ण होता है। इससे जीवन में अनुशासन आता है और धर्म की शिक्षा भी मिलती है। जनेऊ धारण करना व इसके नियमों पर चलना प्रत्येक ब्राह्यण का नैतिक कर्तव्य है। उपनयन संस्कार के दौरान बटुकों की तेल-हल्दी की रस्म के साथ ही मंडप पूजन की विधि की गई।  


यामिनी दुबे


पदाधिकारी की बैठक का किया आयोजन

गाजियाबाद। कारवाँ बैंकट हाल पावी पुसता लोनी विधान सभा में विशेष जन जागरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला गाजियाबाद के सभी सम्मानित मंडलों के पदाधिकारी व जिला पदाधिकारी कि एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यतिथि के रूप में पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष आदरणीय अशवनी त्यागी ने कहा धर्म के आधार पर हमारे देश का विभाजन हुआ
 हमारे पूर्व में देश के गृह मंत्री लाल कृष्ण आडवानी जी ने राज्य सभा में आवाज उठाई थी और कहा था कि भारतीय जनता पार्टी संकल्पित है पाकिस्तान, बंगला देश, अफगानिस्तान नागरिकता कानून समाधान 
परंतु गांधी परिवार व इंद्रा गांधी ने  सवाल उठाने तक सीमित रहे परंतु कोई समाधान नही हुआ 2014 मे मोदी सरकार द्वारा जनता, गरीब जो उपेक्षित रहा सबसे पहले देश को विकास के सभी कार्य किए
 देश में हमारी मुस्लिम बहनो का उत्पीडन बंद करके दिखाया ओर और विश्वास दिलाया की मुस्लिम बहनो के लिए हमारी सरकार मदद के लिए तत्पर रहेगी
तीन तलाक, राम मंदिर, धारा 370 ऐसे देश हित को मजबूत करने के लिए एक के बाद एक कानून लागू होने लगे देश संकल्प से सिद्धि की और चलने लगा तो सीएए कानून को लेकर देश की राजनीतिक पार्टियों को पसीना आने लगा इनकी परेशानी बडने लगी विपक्षीयो ने राजनीतिकरण करना शुरू कर दिया देश में धरना पदर्शन आग-जनी देश को धर्मो की राजनीति शुरू कर दी 
परंतु भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश को धर्मो में बटने नही दिया जायेगा भारतीय जनता पार्टी द्वारा हमारा भारत देश पुनः विश्व की, सबसे बड़ी शक्ति बने इस लिए भाजपा कार्यकर्ता 1 फरवरी से 10 फरवरी तक जनजागरण अभियान चलाऐंगे और घर घर जाकर-तीन तलाक, राम मंदिर निर्माण, धारा 370, सीएए कानून के विषय में सभी प्रकार की जानकारी दी जायेगी 
भारतीय जनता पार्टी का संकल्प  एकात्म मानववाद हैं
देश की जनता ने दुबारा विश्वास किया और पहले से अधिक लोकसभा में सीट देकर प्रचंड बहुमत दिया इस प्रचंड बहुमत को पूर्ण रूप से समर्पित होकर विरोधियों को मुंह तोड जवाब देना हमारा  परम कर्तव्य हैं 
विपक्षी दलों ने एकत्रित होकर भारत बंद करने का आव्हान किया परंतु भारत की जनता ने मोदी सरकार को विश्वास दिला कर भारत बंद फिलोप कर दिखाया सपा बसपा कांग्रेस आम आदमी पार्टी जैसी अनेकों पार्टियों को देश की जनता ने मुंह तोड़ जवाब दिया उन्होंने कहा पहले की तरह हम जात पात धर्म में बैठने वाले नहीं हैं
जिला बैठक की अध्यक्षता नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल ने की ओर जिले के समस्त पदाधिकारी व मंडलों के अध्यक्ष द्वारा ३१जनवरी में जिला गाजियाबाद के सभी 11मंडलो में  प्रवासी नयुक्ति की और सभी का व्रत लिया 
विशेष बैठक में उपस्थित 
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डा प्रमेंद जांगडा क्षेत्रीय विधायक नंद किशोर गुर्जर जिला पंचायत अध्यक्षता लक्ष्मी मावी लोनी नगर पालिका अध्यक्षता रंजिता धामा मोदी नगर पालिका अध्यक्ष अशोक महेश्वरी मोदी नगर प्रमुख किशन चौधरी  जिला महामंत्री व संचालक अनुप बैसला राजेंदर वाल्मीकि अमित चौधरी डा विनोद बंसल पीछडा  मोर्चा प्रदेश मंत्री जिला मीडिया प्रभारी हिमांँशु शर्मा सह मीडिया प्रभारी नितिन मित्तल 
मंडल अध्यक्ष राहुल गुजजर आदि भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारी व मोरचो व मंडलों के अध्यक्ष सभी सभासद गण आदि भारतीय जनता पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहें।


महाविद्यालय में बसंत-पंचमी का उत्सव मनाया

गाजियाबाद। 30 जनवरी को अशोक नगर स्थित वी एन भातखंडे संगीत महाविद्यालय गाजियाबाद में बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया।
महाविद्यालय के निदेशक पंडित हरिदत्त शर्मा जी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम अनुश्री ने राग भैरवी में वंदना प्रस्तुत की। तत्पश्चात् सभी छात्र छत्राओं ने अपने गायन के माध्यम से मा शारदे को अपने श्रृद्धा सुमन अर्पित किए । वरिष्ठ कलाकार कृष्णा विश्व नाथ द्वारा प्रस्तुत राग आभोगी कान्हड़ा तथा पंकज शर्मा द्वारा गाया गया राग गौड़ मल्हार कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे। ज्योति शर्मा हारमोनियम पर और प्रीति त्रिगुणायत व आयुष तबले पर संगतकार के रूप में कार्यरत थे। महाविद्यालय के निदेशक पंडित जी ने सभी श्रोताओं को बसंत पंचमी पर्व का महत्व एवं मा सरस्वती के प्राकट्य की कथा से अवगत कराया। निदेशक प्राचार्य व शिक्षकों सहित महाविद्यालय के सभी छात्र कार्यक्रम के प्रतिभागी बने।


'निशुल्क स्वास्थ्य' जांच कैंप का आयोजन

गाजियाबाद। रोटरी क्लब गाजियाबाद साउथ एंड व सर्वोदय अस्पताल कवि नगर के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन डॉक्टर नीरज गर्ग के क्लीनिक सूर्या मेडिकल सेंटर ऐफ 9 एचआईजी सेक्टर 23 संजय नगर पर हुआ इसका शुभारंभ रोटेरियन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दीपक गुप्ता परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट के संस्थापक बी के शर्मा हनुमान ने किया शिविर में 200 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन विभिन्न जांच के लिए हुए जिसके मुख्य निशुल्क ईसीजी ब्लड शुगर फेफड़ों की जांच हड्डियों की जांच कान की जांच ओराई दो बच्चों की गर्भवती महिलाओं की जांच तथा उन्हें आयरन कैल्शियम की दवाई वितरित की गई बच्चों को कीड़े मारने की दवा निशुल्क वितरित की गई शिविर में जाने-माने फि फिजीशियन चिकित्सक डॉ चंद्रशेखर बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनोज सिंह ई एन टी विशेषज्ञ अंशुल गर्ग सूर्या मेडिकल सेंटर की महिला चिकित्सक डॉ मंजू गर्ग फिजिशियन डॉक्टर नीरज गर्ग सीएमओ सर्वोदय अस्पताल व शशिकांत कविता मदन धर्मवीर वीणा का योगदान रहा शिविर को सफल करने में रोटरी क्लब अध्यक्ष सुमित गर्ग क्लब सचिव रोटेरियन अरुण अग्रवाल क्लब कोषाध्यक्ष रोटेरियन प्रवीण अग्रवाल ट्रेनर रोटेरियन सुमित गर्ग परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल मंगलमय हनुमान परिवार ट्रस्ट के संयोजक बीके शर्मा हनुमान रोटरी क्लब साउथ एंड से रोटेरियन पंकज गोयल रोटेरियन अनुज मित्तल आदि उपस्थित थे।


प्रदर्शनों के दौरान 'हिंसा की जांच'

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान हिंसा की जांच रफ्तार पकड़ती जा रही है। हिंसा और पथराव की जांच के लिए गठित दिल्ली पुलिस अपराध शाखा की एसआईटी ने इस बाबत आम-आदमी से भी सहयोग की अपील की है। एसआईटी प्रमुख डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश देव ने लोगों से अपील की है कि उनके पास पथराव से संबंधित जो भी जानकारी या सबूत हों, वे एसआईटी को सौंप दें, ताकि जांच को अंजाम तक पहुंचाया जा सके। डीसीपी राजेश देव के मुताबिक, “बीते दिसंबर महीने में दिल्ली में जहां कहीं भी हिंसा-पथराव की घटनाएं हुई हों, एसआईटी विशेष कर उनकी जांच के लिए ही बनाई गई है। इसके लिए जन-सहयोग बेहद जरूरी है। इसीलिए एसआईटी ने जनता के पास मौजूद हिंसा की घटनाओं से संबंधित सबूत मांगे हैं। सबूत के तौर पर वीडियो क्लिप्स (फुटेज) और तस्वीरें एसआईटी को आरोपियों तक पहुंचाने में बेहद मददगार साबित हो सकती हैं।” डीसीपी ने आगे कहा, “जो भी सबूत किसी के पास मौजूद हों, वो इन्हें दिल्ली के पुरानी कोतवाली थाना परिसर में बने एसआईटी मुख्यालय में जमा करवा सकता है। अगर कोई इन दंगों में मदद के लिए गवाही देना चाहे तो इसी कार्यालय में पहुंचकर अपना बयान भी दर्ज कराने के लिए वो स्वतंत्र है।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...