गुरुवार, 30 जनवरी 2020

महाविद्यालय में बसंत-पंचमी का उत्सव मनाया

गाजियाबाद। 30 जनवरी को अशोक नगर स्थित वी एन भातखंडे संगीत महाविद्यालय गाजियाबाद में बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया।
महाविद्यालय के निदेशक पंडित हरिदत्त शर्मा जी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम अनुश्री ने राग भैरवी में वंदना प्रस्तुत की। तत्पश्चात् सभी छात्र छत्राओं ने अपने गायन के माध्यम से मा शारदे को अपने श्रृद्धा सुमन अर्पित किए । वरिष्ठ कलाकार कृष्णा विश्व नाथ द्वारा प्रस्तुत राग आभोगी कान्हड़ा तथा पंकज शर्मा द्वारा गाया गया राग गौड़ मल्हार कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे। ज्योति शर्मा हारमोनियम पर और प्रीति त्रिगुणायत व आयुष तबले पर संगतकार के रूप में कार्यरत थे। महाविद्यालय के निदेशक पंडित जी ने सभी श्रोताओं को बसंत पंचमी पर्व का महत्व एवं मा सरस्वती के प्राकट्य की कथा से अवगत कराया। निदेशक प्राचार्य व शिक्षकों सहित महाविद्यालय के सभी छात्र कार्यक्रम के प्रतिभागी बने।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...