गुरुवार, 30 जनवरी 2020

धूमधाम से मनाया गया 'बसंत-पंचमी'

गोल्डन फ्लावर स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बसन्त पंचमी का त्योहार


डीपी मिश्रा/अमनदीप सिंह



पलियाकलां-खीरी। नगर के गोल्डन फ्लावर स्कूल में बसंत पंचमी का पावन पर्व बड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। सभी बच्चों ने पूरी लगन एवं परिश्रम के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।
कक्षा Pnc से कक्षा 5 तक के बच्चे पीले वस्त्र पहनकर विद्यालय में आए और कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के बच्चों ने हाथों में पीले रंग का रिबन बांध कर व मां सरस्वती के जन्म उत्सव में शामिल हुए , इसी क्रम में विद्यालय में एक विशेष कार्यकम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के प्रबंधक जसमेल सिंह मागट , उप प्रबंधक अमनप्रीत सिंह मागट, विद्यालय की प्रबंधिका महोदय श्रीमती हरदीप कौर मागट, प्रधानाचार्य श्री आलोक नाथ तिवारी, उप प्रधानाचार्य संजीव कुशवाहा, अनुशासन अधीक्षक श्री श्याम महेंद्रु सहित विद्यालय परिवार के सभी समस्त अध्यापक- अध्यापिका ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया ।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पारुल गुप्ता ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता की मूर्ति पर दीप प्रज्वलित करके तथा आरती पूजन पुष्प समर्पित करके किया गया ।दीप प्रज्वलित का कार्यक्रम विद्यालय की प्रबंधिका महोदय श्रीमती हरदीप कौर मागट, प्रधानाचार्य श्री आलोक नाथ तिवारी द्वारा किया गया ।बच्चों के द्वारा मधुर संगीत गायन किया गया वहीं माही, हरकीरत तथा शिवांग पांडे के द्वारा बसंत पंचमी पर हिंदी व अंग्रेजी में भाषण किए गए ।मां सरस्वती के सम्मान में मधुरता कविता पढ़कर सुनाई तथा इसी श्रेणी में अध्यापिका नीलम मिश्रा के द्वारा मां सरस्वती के प्रगतउत्सव पर भाषण दिया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि मां सरस्वती ब्रह्मा जी के मानस पुत्री के रूप में आज ही प्रकट हुई थी और उन्होंने संपूर्ण संसार को ध्वनि प्रदान की ।
जीव मात्र के लिए ही नहीं बसंत पंचमी का यह त्यौहार सम्पूर्ण मानव जाति के लिए इसका विशेष महत्व है।पठन-पाठन में मां सरस्वती की उपयोगता बताते हुए उन्होंने वाणी को विराम दिया।कार्यक्रम में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों ने पतंग बनाई और अपने हर्ष एवं उन्नति को दर्शाया ।
कार्यक्रम का समापन बच्चों में प्रसाद वितरण किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...