सोमवार, 13 जनवरी 2020

टैक्टर की टक्कर से 1 की मौत 3 घायल

कौशाम्बी। कुण्डा क्षेत्र से महेवाघाट बालू लेने जा रहा ट्रेक्टर मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेंवा बाजार के पास अनियंत्रित होकर चन्द्र प्रकाश केसरवानी के दुकान में घुस गया। दुकान में टैक्टर के घुसते ही भगदड मच गयी और दुकान में खरीदारी करने आयी चार महिलाये ट्रेक्टर के नीचे दब गयी। आस-पास के लोगो ने टैक्टर के नीचे दबी महिलाओ को बाहर निकाला चम्पककली 55 वर्ष पत्नी बसदेव सरोज की मौके पर मौत हो गयी है। इस हादसे में कविता देवी पत्नी कमलेश, सुनीता पत्नी संजय, नत्थी पत्नी सत्यदेव, गम्भीर रूप से घायल है। हादसे की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोगो समेत स्थानीय पुलिस मौके पर पहुची और घायल तीनो महिलाओ को इलाज के लिए पुलिस ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। इस हादसे में मृतक और घायल महिलायें निजामपुर हडिया थाना मंझनपुर की रहने वाली है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणो ने सडक जाम कर दी, वहीं मामले की सूचना पाकर मंझनपुर तहसीलदार और क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुचे। लोगो को समझा बुझाकर जाम हटाया गया। पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


गोपाल कांडा ने सीएम खट्टर से की मुलाकात

राणा ओबरॉय


नई दिल्ली। निजी सुत्रो के अनुसार हरियाणा में कोई नई राजनीतिक खिचड़ी पकने वाली है! क्योंकि हरियाणा के पूर्व गृह राज्यमंत्री और सिरसा से विधायक गोपाल कांडा ने आज रविवार सायं मुख्यमंत्री मनोहर लाल से नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मुलाकात की । करीब 45 मिनट तक चली इस मुलाकात के बाद गोपाल कांडा ने कहा कि वे सिरसा के विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री से मिलने आए थे। कांडा ने यह भी साफ कर दिया कि सीआईडी सहित अन्य सभी विभाग मुख्यमंत्री के अधीन ही होते हैं इसलिए किसी विभाग पर मंत्री और मुख्यमंत्री के बीच कोई विवाद नहीं होना चाहिए।


सबरीमाला मंदिरः आपस में बात करें दोनों पक्ष

नई दिल्ली। सबरीमाला मंदिर स्थित भगवान अयप्पा के मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के मुद्दे पर सोमवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले की सुनवाई के लिए दोनों पक्षों के वकील आपस में बात करें। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में इस मामले पर 9 जजों की बेंच सुनवाई कर रही है। चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े ने याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा कि इस मामले की सुनवाई के लिए दोनों पक्षों के वकील आपस में बात करें। सीजेआई (CJI) ने दोनों पक्षों के वकीलों को 3 हफ्ते का समय दिया और कहा कि वे आपस में बात करें और ये तय करें कि सर्वोच्च अदालत में किन-किन मुद्दों पर सुनवाई हो।


सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि वो 14 नवंबर को आए समीक्षा आदेश के सवालों पर ही सुनवाई करेगी। कोर्ट ने ने कहा कि वो सबरीमला मामले (Sabarimala dispute) की पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई नहीं कर रही है बल्कि पांच जजों की पीठ द्वारा भेजे गए मसलों पर विचार कर रहे हैं।


छात्रों ने किया वीसी आफिस का घेराव

नई दिल्ली। जेएनयू हिंसा को एक हफ्ते से अधिक हो चुका है और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) मामले की जांच कर रही है। इसी बीच जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में सोमवार को छात्रों ने वीसी ऑफिस का घेराव किया। छात्रों की ओर से पुलिस एक्शन और हिंसा को लेकर विरोध जताया जा रहा है। छात्रों की मांग है कि वीसी उनके साथ बात करें और उनकी मांग मानी जाए।


दिल्ली पुलिस ने जिस तरह से छात्रों को मारा उस पर एक्शन होना चाहिए। इसे लेकर सैकड़ों छात्रों ने जामिया VC के ऑफिस का घेराव किया। जामिया के कैंपस में छात्र लगातार वाइस चांसलर के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। छात्रों की मांग है कि वीसी बाहर आकर छात्रों से बात करें और पुलिस पर एक्शन लेने की बात करें। यूनिवर्सिटी के कुछ शिक्षकों की ओर से छात्रों को समझाया जा रहा है लेकिन छात्र वीसी के बाहर आने पर अड़े हुए हैं।


सेमिनार में 'शिक्षिका-संघ' का विरोध

शिक्षा विभाग शुरू कर रहा सेमीनार, सक्षम व मंथली टेस्ट की तैयारियां प्रभावित, विरोध 


अमित शर्मा


अंबाला। शिक्षा विभाग द्वारा प्रोफेशनल डेवलेपमेंट इंग्लिश टीचर ट्रेनिग के शेड्यूल का शिक्षक संघ ने विरोध शुरू कर दिया है। खंड शहजादपुर और बराड़ा के राजकीय प्राथमिक स्कूलों के चालीस टीचर्स को इस शेड्यूल में ट्रेनिग लेना जरूरी है। ऐसे में कई प्राथमिक स्कूल हैं, जहां पर दो ही टीचर हैं और एक यदि ट्रेनिग पर जाता है, तो पढ़ाई प्रभावित होगी। इसी को लेकर संघों ने इस पर एतराज जताते हुए इसे बदलने की मांग तक की है। इन में शहजादपुर और बराड़ा खंड से बीस-बीस टीचर्स को यह ट्रेनिग लेनी है। इस कारण से है विरोध शिक्षक संघों की मानें, तो दिसंबर 2019 के अंतिम दिनों से लेकर 15 जनवरी 2020 तक स्कूलों में अवकाश है। इसके बार फाइनल परीक्षाओं की तैयारियां करवानी हैं। इसी में मॉक टेस्ट की तैयारी, मंथली टेस्ट भी होने हैं, जबकि फरवरी में सक्षम की परीक्षाएं भी होनी हैं। सबसे अहम फाइनल परीक्षाओं की तैयारियों के लिए भी समय ज्यादा नहीं बचा है। ऐसे में शिक्षा विभाग 16 जनवरी से 24 जनवरी तक प्रोफेशनल डेवलेपमेंट इंग्लिश टीचर ट्रेनिग का शेड्यूल जारी कर रहा है। कई प्राथमिक स्कूल ऐसे हैं जहां पर टीचर्स की कमी है, जबकि कुछ में तो दो टीचर ही हैं। यदि एक टीचर को ट्रेनिग पर जाना पड़ गया, तो पढ़ाई प्रभावित होगी। इसी पर संघों ने इसे रद करने की मांग की है। स्कूलों को प्रयोगशाला बनाकर रख दिया है। बिना सोचे समझे शेड्यूल जारी किया जा रहा है। ट्रेनिग शेड्यूल से इनकार नहीं है, जबकि इसे अप्रैल से शुरू कर दिया जाए। शिक्षा सत्र के अंतिम दौर में ऐसे कार्यक्रम आयोजित न किए जाएं- मोहन लाल परोचा, जिला महासचिव, हरियाणा राजकीय अनुसूचित जाति अध्यापक संघ। प्राथमिक शिक्षकों के लिए परेशानी है। सक्षम की तैयारियां करवानी हैं, जबकि मंथली टेस्ट भी करवाने हैं। अंतिम दिनों में तो पूरा फोकस परीक्षाओं की तैयारियों पर रहता है। ऐसे में यह ट्रेनिग प्रोग्राम करवाना गलत है- तरविदर, खंड प्रधान, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ।


गुस्से में सड़क के बीच बैठ, किया हंगामा

सेना भर्ती के लिए आए युवाओं को नहीं मिली एंट्री, गुस्से में सड़क के बीच बैठ किया हंगामा


अमित शर्मा


ऊना। हिमाचल प्रदेश में पांचवें दिन सेना भर्ती के लिए आए युवाओं ने हंगामा कर दिया है। आरोप है कि वह समय पर पहुंचे थे, लेकिन भारी भीड़ के कारण मैदान में प्रवेश नहीं कर पाए। जिस कारण सैकड़ों की संख्या में युवक सड़क के बीचों बीच जमा हो गए और चंडीगढ़-धर्मशाला एनएच जाम कर दिया। इस दौरान उन्होंने सेना भर्ती के अधिकारियों के खिलाफ सुबह करीब 8:30 से 9:30 तक धरने पर बैठे। जब इस बात का पता स्थानीय पुलिस और प्रशासन को लगा तो उन्होंने जाम खुलवाया। बताया जा रहा है कि इन युवकों ने ऊना जिला मुख्यालय पर स्थित इंदिरा स्टेडियम में हल्ला मचाया है। कई युवाओं द्वारा प्रवेश द्वार पर अपने दस्तवेज भी प्रस्तुत किए, लेकिन उनको एंट्री नहीं दी गई। उधर, सेना अधिकारियों का कहना है पूरी तरह पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया चल रही है।
कुछ युवक रिजेक्ट होने के बाद फिर से फर्जी एंट्री करना चाहते थे, जिनको रोका गया है। ऐसे में युवाओं द्वारा ऐसा व्यवहार पूरी तरह से गलत है। बता दें कि दस दिन तक चलने वाली ये सेना की भर्ती प्रक्रिया जनवरी से शुरू हुई है। सेना भर्ती कार्यालय अंबालाकी ओर से विशेषतौर पर भर्ती कार्यालय हमीरपुर के तहत बिलासपुर, हमीरपुर व ऊनाके युवाओं के लिए इस खुली भर्ती का आयोजन किया गया है। 17,464 युवाओं ने इस भर्ती में हिस्सा लेने के लिए आवेदन किया है।


बर्फ में 4 किमी तक पैदल चली 'गर्भवती'

प्रसव पीड़ा होने पर तीन फीट बर्फ में चार किमी पैदल चल अस्पताल पहुंची गर्भवती


अमित शर्मा


कुल्लू। उपमंडल बंजार के ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद अभी भी जनजीवन पटरी पर नहीं लौटा है। तीर्थन घाटी की नोहांडा पंचायत के झलेरी गांव में प्रसव पीड़ा होने पर तीन फीट बर्फ के बीच उतराई वाले फिसलन भरे रास्ते में महिला को दोनों हाथों से पकड़कर करीब चार किलोमीटर दूर अस्पताल पहुंचाया गया। महिला के पति रोशन लाल ने बताया कि उनकी पत्नी संजू को गुशैणी पीएचसी पहुंचाने में चार से पांच घंटे का समय लगा। महिला की सास और पति ने उसे दोनों हाथों से पकड़कर पैदल ही अस्पताल तक पहुंचाया। रोशन लाल ने बताया कि महिला को पहले रोपा और फिर गुशैणी पीएचसी लाया गया, लेकिन रविवार का दिन होने के कारण पीएचसी में डॉक्टर उपलब्ध नहीं था। साथ ही यहां प्रसव की सुविधा भी नहीं थी। इस पर महिला के परिजनों ने रोष जताया है। इसके बाद 108 एंबुलेंस को फोन कर महिला को ही प्रसव पीड़ा होने की जानकारी दी गई। बंजार से पहुंची 108 एंबुलेंस में गर्भवती महिला को अस्पताल लाया गया। महिला के परिजनों के साथ गए घाटीवासी प्रताप सिंह और दलीप सिंह ने कहा कि ग्रामीणों ने गर्भवती महिला को तीन फीट बर्फ में पैदल ही चलकर अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पहुंचने में उन्हें चार से पांच घंटे का समय लगा। अगर गुशैणी पीएचसी में प्रसव की सुविधा होती तो महिला को बंजार लाने की नौबत नहीं आती। उन्होंने कहा कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने पर जोर देना चाहिए। उधर, इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ बंजार डॉ. रमेश शर्मा ने कहा कि पीएचसी गुशैणी में प्रसव की सुविधा नहीं है। यह सुविधा बंजार अस्पताल में दी जाती है।


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...