सोमवार, 13 जनवरी 2020

गुस्से में सड़क के बीच बैठ, किया हंगामा

सेना भर्ती के लिए आए युवाओं को नहीं मिली एंट्री, गुस्से में सड़क के बीच बैठ किया हंगामा


अमित शर्मा


ऊना। हिमाचल प्रदेश में पांचवें दिन सेना भर्ती के लिए आए युवाओं ने हंगामा कर दिया है। आरोप है कि वह समय पर पहुंचे थे, लेकिन भारी भीड़ के कारण मैदान में प्रवेश नहीं कर पाए। जिस कारण सैकड़ों की संख्या में युवक सड़क के बीचों बीच जमा हो गए और चंडीगढ़-धर्मशाला एनएच जाम कर दिया। इस दौरान उन्होंने सेना भर्ती के अधिकारियों के खिलाफ सुबह करीब 8:30 से 9:30 तक धरने पर बैठे। जब इस बात का पता स्थानीय पुलिस और प्रशासन को लगा तो उन्होंने जाम खुलवाया। बताया जा रहा है कि इन युवकों ने ऊना जिला मुख्यालय पर स्थित इंदिरा स्टेडियम में हल्ला मचाया है। कई युवाओं द्वारा प्रवेश द्वार पर अपने दस्तवेज भी प्रस्तुत किए, लेकिन उनको एंट्री नहीं दी गई। उधर, सेना अधिकारियों का कहना है पूरी तरह पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया चल रही है।
कुछ युवक रिजेक्ट होने के बाद फिर से फर्जी एंट्री करना चाहते थे, जिनको रोका गया है। ऐसे में युवाओं द्वारा ऐसा व्यवहार पूरी तरह से गलत है। बता दें कि दस दिन तक चलने वाली ये सेना की भर्ती प्रक्रिया जनवरी से शुरू हुई है। सेना भर्ती कार्यालय अंबालाकी ओर से विशेषतौर पर भर्ती कार्यालय हमीरपुर के तहत बिलासपुर, हमीरपुर व ऊनाके युवाओं के लिए इस खुली भर्ती का आयोजन किया गया है। 17,464 युवाओं ने इस भर्ती में हिस्सा लेने के लिए आवेदन किया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  नवरात्रि का आठवां दिन, यानी कि महा अष्टमी बहुत महत्वपूर्ण मानी जात...