सोमवार, 13 जनवरी 2020

सेमिनार में 'शिक्षिका-संघ' का विरोध

शिक्षा विभाग शुरू कर रहा सेमीनार, सक्षम व मंथली टेस्ट की तैयारियां प्रभावित, विरोध 


अमित शर्मा


अंबाला। शिक्षा विभाग द्वारा प्रोफेशनल डेवलेपमेंट इंग्लिश टीचर ट्रेनिग के शेड्यूल का शिक्षक संघ ने विरोध शुरू कर दिया है। खंड शहजादपुर और बराड़ा के राजकीय प्राथमिक स्कूलों के चालीस टीचर्स को इस शेड्यूल में ट्रेनिग लेना जरूरी है। ऐसे में कई प्राथमिक स्कूल हैं, जहां पर दो ही टीचर हैं और एक यदि ट्रेनिग पर जाता है, तो पढ़ाई प्रभावित होगी। इसी को लेकर संघों ने इस पर एतराज जताते हुए इसे बदलने की मांग तक की है। इन में शहजादपुर और बराड़ा खंड से बीस-बीस टीचर्स को यह ट्रेनिग लेनी है। इस कारण से है विरोध शिक्षक संघों की मानें, तो दिसंबर 2019 के अंतिम दिनों से लेकर 15 जनवरी 2020 तक स्कूलों में अवकाश है। इसके बार फाइनल परीक्षाओं की तैयारियां करवानी हैं। इसी में मॉक टेस्ट की तैयारी, मंथली टेस्ट भी होने हैं, जबकि फरवरी में सक्षम की परीक्षाएं भी होनी हैं। सबसे अहम फाइनल परीक्षाओं की तैयारियों के लिए भी समय ज्यादा नहीं बचा है। ऐसे में शिक्षा विभाग 16 जनवरी से 24 जनवरी तक प्रोफेशनल डेवलेपमेंट इंग्लिश टीचर ट्रेनिग का शेड्यूल जारी कर रहा है। कई प्राथमिक स्कूल ऐसे हैं जहां पर टीचर्स की कमी है, जबकि कुछ में तो दो टीचर ही हैं। यदि एक टीचर को ट्रेनिग पर जाना पड़ गया, तो पढ़ाई प्रभावित होगी। इसी पर संघों ने इसे रद करने की मांग की है। स्कूलों को प्रयोगशाला बनाकर रख दिया है। बिना सोचे समझे शेड्यूल जारी किया जा रहा है। ट्रेनिग शेड्यूल से इनकार नहीं है, जबकि इसे अप्रैल से शुरू कर दिया जाए। शिक्षा सत्र के अंतिम दौर में ऐसे कार्यक्रम आयोजित न किए जाएं- मोहन लाल परोचा, जिला महासचिव, हरियाणा राजकीय अनुसूचित जाति अध्यापक संघ। प्राथमिक शिक्षकों के लिए परेशानी है। सक्षम की तैयारियां करवानी हैं, जबकि मंथली टेस्ट भी करवाने हैं। अंतिम दिनों में तो पूरा फोकस परीक्षाओं की तैयारियों पर रहता है। ऐसे में यह ट्रेनिग प्रोग्राम करवाना गलत है- तरविदर, खंड प्रधान, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...