रविवार, 12 जनवरी 2020

तस्वीर छोड़ बच्चे बचाए, मिलेगी सजा

नॉर्थ कोरिया। नॉर्थ कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन की तानाशाही के बारे में पूरी दुनिया जानती हैं। नॉर्थ कोरिया के लोग किन परिस्थितियों में अपना जीवन बिता रहे हैं इसे लेकर कई खुलासे होते रहते हैं। अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर लोग हैरान हैं। उत्तर कोरिया में एक महिला को जेल की सजा दी जा रही है। ये सजा इस बात के लिए दी जा रही है। क्योंकि महिला ने अपने घर में लगी आग से अपने बच्चे को बचा लिया और किम जोंग की तस्वीर को नहीं बचाया।


डेली मेल की ख़बर के मुताबिक उत्तर कोरिया के सभी नागरिकों को अपने घर में मुल्क के पूर्ववर्ती नेता किम इल संग और किम जोंग इल की तस्वीर लगाना अनिवार्य है। लोग ऐसा कर रहे हैं ये कन्फर्म करने के लिए उनके घर पर पुलिस को भेजा जाता है।


क्या है पूरा मामलाः जिस महिला पर ये आरोप लगे हैं वह चीन बॉर्डर के नज़दीक उत्तर हेमयोंग प्रांत के ऑनसॉन्ग में अपने परिवार के साथ रहती है. यहीं एक अन्य परिवार भी रहता है। घर में जब आग लगी तो दोनों परिवार के कुछ लोग बाहर थे। लेकिन आग लगने के बाद ही वह अपने परिवार के अन्य सदस्यों को आग और धुएं से बचाने के लिए वहां पहुंचे। इस घटनाक्रम में बच्चों समेत अन्य सदस्य तो बच गए लेकिन दोनों नेताओं की तस्वीरें जल गईं। बता दें हरमिट किंगडम लॉ के मुताबिक किम परिवार की सभी तस्वीरों को नेताओं जितना ही सम्मान देना अनिवार्य है। इसका मतलब है कि तस्वीरों को न बचा पाने का जुर्म एक बड़ा जुर्म माना जाता है। अगर महिला इसमें दोषी पाई जाती है तो उसे कठोर श्रम के साथ काफी लंबी कारावास की सजा काटनी होगी।


क्या हैं परिणामः एनके अखबार के मुताबिक, जांच के परिणामस्वरूप, वह अपने बच्चों को अस्पताल नहीं ले जा सकती, और न ही उनके जलने के लिए एंटीबायोटिक्स खरीद सकती है। उनके पड़ोसी मदद करना चाहते थे लेकिन राजनीतिक अपराध का आरोप लगने के डर से उन्होंने परिवार की कोई सहायता नहीं की। आपको बता दें उत्तर कोरिया के जो लोग किम की तस्वीरों को बाढ़ और आग से बचाते हैं खासकर कि अगर इस प्रयास में उनकी मौत हो जाती है तो उन्हें नायक के तौर पर माना जाता है।


समुद्र किनारे अवैध परिसर गिराना शुरू

कोच्चि। समुद्र किनारे बने सभी अवैध अपार्टमेंट परिसरों को गिराने का काम शुरू हो चुका है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शनिवार को 19 मंजिला एच2ओ होलीफेथ अपार्टमेंट को गिरा दिया गया। इस अपार्टमेंट में 90 फ्लैट बने थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे इलाके में धारा 144 लगाई गई है।
तटीय नियमन क्षेत्र मानदंडों का उल्लंघन कर बनाए गए दो अपार्टमेंट को गिराए जाने से पहले पुलिस महानिरीक्षक विजय सखारे ने इलाके में ड्रोन (Drone) उड़ाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त आपराधिक एवं कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है, क्योंकि यह इलाका बेहद खतरनाक माना जाता है। बताया जा रहा है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 500 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। पुलिस के साथ ही भीड़ और यातायात को नियंत्रित करने के लिए 300 स्ट्राइकर दल भी लगाए गए हैं।
पुलिस ने जारी की थी एडवाइजरी।


पुलिस ने दो दिन पहले जारी परामर्श नोट में कहा था कि लोग विध्वंस वाले स्थान के बाहर किसी भी स्थान से इमारतों का गिरना देख सकते हैं। खाली कराए जाने वाले स्थान के निवासियों को घर छोड़ने से पहले सभी बिजली एवं अन्य उपकरणों को बंद करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही उन्हें अपने घरों को धूल से बचाने के लिए सभी खिड़कियां एवं दरवाजे बंद रखने की सलाह दी गई है। पुलिस ने कहा कि किसी भी तरह का उल्लंघन बेहद खतरनाक है और इस पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। विध्वंस स्थल तक जाने वाली सड़कों से अवरोधक हटाए जाने के बाद लोग अपने घरों को लौट सकते हैं।


सेक्स रैकेट गिरोह में एक हरियाणवी डांसर

मेरठ। पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिम रोहटाकिंग टीम ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर शा रोड स्थित एक मकान में पुलिस टीम ने छापा मारकर पांच लोगों को हिरासत में लिया। पकड़े गए लोगों में हरियाणा की एक डांसर  भी शामिल है। पुलिस ने इस दौरान यहां से बड़ी संख्या में आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। गिरोह संचालक ने तीन माह पहले बीएसएफ के सिपाही का मकान देह व्यापार के लिए किराए पर लिया था।


रैकेट चलाने वाले युवक ने इस धंधे में अपनी नाबालिग बेटी और पत्नी को भी शामिल कर रखा था। सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम में मुकदमा दर्ज हुआ है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार ने बताया कि टीपीनगर थाना क्षेत्र में रोहटा रोड स्थित हरदेव नगर के एक मकान में सेक्स रैकेट चलने की सूचना आ रही थी। वह इस मकान की पिछले 15 दिन से रैकी कर रहे थे। सटीक इनपुट पर शुक्रवार दोपहर छापामार कार्रवाई की गई। मौके से रैकेट सरगना प्रशांत वालिया निवासी नई मंडी मुजफ्फरनगर व ग्राहक अर्जुन निवासी कंकरखेड़ा सहित दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। यह मकान नीटू कुमार का है, जिसने प्रशांत को चार हजार रुपये महीना किराए पर दे रखा था।


प्रशांत के धंधे में उसकी नाबालिग सौतेली बेटी और पत्नी भी जुड़ी हुई थीं। मौके से एक हरियाणवी डांसर दिव्या चौधरी उर्फ मुस्कान को गिरफ्तार किया गया है। वह मूल रूप से मेरठ में मवाना के इकरामनगर की रहने वाली है। यूट्यूब पर उसके हरियाणवी गानों पर डांस के तमाम वीडियो उपलब्ध हैं। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार ने बताया कि सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम का मुकदमा कायम किया है। मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक वस्तुएं मिली हैं।


तेजस्वी ने सीएम नीतीश से पूछे कई सवाल

पटना। आरजेडी को लीड कर रहे तेजस्वी यादव ने कम बैक कर लिया है। कुछ वक्त से बिहार की सियासत से दूर चल रहे है तेजस्वी ने आते ही मुजफ्फरपुर बालिका गृह का मुद्दा धर लिया है। नेता प्रतिपक्ष चिट्ठी लिखकर सीएम नीतीश कुमार से कई सवाल पूछें हैं।


तेजस्वी किस मंत्री की ओर कर रहे इशारा?
मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड को लेकर तेजस्वी पूरे गरम हैं। तेजस्वी यादव ने चिट्टी लिखकर सीएम नीतीश के एक खास मंत्री पर अटैक किया है। तेजस्वी ने कहा है कि सीएम नीतीश के अति विश्वास पात्र के सहयोगी के NGO से भी लड़कियां गायब हुई थी और उसको इसका इनाम देते हुए मुख्यमंत्री ने बाद में मंत्री बनाया। तेजस्वी यादव का निशाना सीधे तौर पर लोकसभा चुनाव के बाद मंत्री पद का शपथ लेने वाले खास नेता पर है। तेजस्वी ने आगे सवाल किय है कि अगर कुछ नहीं हुआ था। तो नीतीश कुमार जी ने तत्कालीन समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा का इस्तीफ़ा क्यों माँगा?


CBI पर उठाए गंभीर सवालः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीबीआई पर गंभीर सवाल उठाए हैं। तेजस्वी यादव ने कहा है कि मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह बलात्कार पीड़ित 34 बच्चियों ने बताया था कि उनकी 2-3 साथियो की जघन्य दुष्कर्म बाद दरिंदगी से हत्या कर शव वहीं उसी कॉम्पाउंड मे गाड़ दिए थे। खोदने पर उनके कंकाल भी मिले लेकिन अब नीतीश कुमार और बलात्कारी भाजपाई मंत्रियों को बचाने के लिए CBI कहानी पलट रही है।


आरजेडी में अंतर कलह की चर्चाएं तेज

पटना। बिहार की सबसे बड़ी विरोध दर राष्ट्रीय जनता दल में अंदरुनी कलह की खबरों के बीच अब डैमेज कंट्रोल का काम शुरु हो गया है। पार्टी ने 'ऑल इज वेल' कहते हुए किसी भी तरह के विवाद की बात से इंकार किया है। वहीं कहा गया है कि दोनों ही पार्टी के प्रति समर्पित नेता है किसी मुद्दे पर अगर कुछ नाराजगी होगी तो दोनों ही नेता मिल बैठ कर आपस में बातचीत कर उसे दूर कर लेगें।


पार्टी विधायक एज्या यादव ने कहा कि पार्टी में सबकुछ ठीक है । कहीं भी कोई कलह नहीं हैं। पार्टी उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह प्रकरण पर उन्होनें कहा कि दोनों ही पार्टी के बड़े और समर्पित नेता है। अगर किसी मुद्दे पर नाराजगी है भी तो वे आपस में मिल बैठकर उसे सुलझा लेंगे। ये पार्टी का अंदरुनी मुद्दा है। एज्या यादव ने कहा कि दोनों की नेता साफ-साफ बात करने के लिए जाने जाते हैं। हर व्यक्ति को पार्टी के अंदर अपनी बातें रखने का अधिकार है।


बता दें कि रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को पत्र लिखकर पार्टी में संगठनात्मक चुनाव और जमीनी स्तर की हकीकत को उन्होंने सामने रखा है। लालू यादव को लिखे अपने पत्र में रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी की तरफ से तय किए गए कार्यक्रम पर अमल नहीं करने का आरोप लगाया है। रघुवंश बाबू ने कहा है कि साल 2020 बिहार में चुनाव का साल है और यह आरजेडी के लिए भी निर्णायक स्थिति है। ऐसे में पार्टी संघर्ष और कार्यक्रम से पीछे कैसे हट सकती है। बिना देरी के हर स्तर पर समितियों और वर्ग संगठन के गठन और उसपर लगातार चर्चा की जरूरत बताई है। सत्ताधारी पक्ष की तरफ से आरजेडी पर किए जा रहे हैं। लगातार हमलों का जवाब नियमित तौर पर नहीं दिए जाने को भी रघुवंश बाबू ने गंभीर बताया है। वहीं रघुवंश प्रसाद सिंह ने जगदानंद सिंह के साथ-साथ तेजस्वी के नेतृत्व पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। तेजस्वी की कार्यशैली को आईना दिखाते हुए लालू यादव को रघुवंश प्रसाद सिंह ने जिस तरह पत्र लिखा है वह आरजेडी की अंदरूनी खींचतान को सतह पर लेकर आ गया है। अब देखना होगा कि लालू यादव रघुवंश के मोर्चेबंदी को कैसे शांत कर पाते हैं।


प्रदर्शनकारियों ने पीएम को काले झंडे दिखाए

कोलकाता। इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कोलकाता से जहां प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी को काला झंडा दिखाया है। कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के स्थापना के 150वें वर्ष में प्रवेश करने के लिए सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को पीएम बधाई देने पहुंचे थे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उन्हें काला कपड़ा दिखाया। कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के प्रवेश द्वार पर पीएम को विरोध का सामना करना पड़ा। यहां पर कुछ लोगों ने पीएम मोदी को काले झंडे दिखाए।


पीएम का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को सुरक्षाकर्मियों ने आयोजन स्थल से दूर हटाया है। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि प्रदर्शकारी पीएम का विरोध क्यों कर रहे थे। बता दें कि इससे पहले पीएम ने बेलूर मठ में युवाओं को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि देशवासियों के लिए बेलूर मठ की इस पवित्र भूमि पर आना किसी तीर्थयात्रा से कम नहीं है, लेकिन मेरे लिए तो हमेशा से ही ये घर आने जैसा ही है। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने नागरिकता कानून को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने एक बार फिर साफ किया कि नागरिकता कानून से देश में रह रहे लोगों को कोई खतरा नहीं हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इसे लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है, यह नागरिकता लेने का नहीं बल्कि देने का कानून है। पीएम ने पोर्ट ट्रस्ट से रिटायर्ड कर्मचारियों के पेंशन के लिए 500 करोड़ रुपये का चेक भी सौंपा।


कोहरे के कारण बस हुई दुर्घटना ग्रस्त

सुपौल। सुपौल से इस वक़्त की ताजा खबर सामने आ रही है जहां पटना से किशनगंज जा रही एक बस पिपर खुर्द के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सड़क हादसे में बस में सवार लगभग एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं।।हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ है। घने कोहरे की वजह से सरायगढ़ के पेपर खुर्द के पास राज राज ट्रैवल्स की बस एक ट्रक से टकरा गई। बस में सबसे ज्यादा सिपाही परीक्षा के अभ्यर्थी सवार थे। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।


सीए को अपहरणकर्ताओं के चुंगल से छुड़ाया

मुजफ्फरपुर।  जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मुजफ्फरपुर ने सिल्लीगुड़ी से मंगलवार को अगवा किए गए सीए किशन अग्रवाल को बरामद कर लिया है।


खबर के मुताबिक अपराधियों ने सीए किशन अग्रवाल का अपहरण सिल्लीगड़ी से कर लिया था। इसके साथ ही अपहरणकर्ताओं ने सीए किशन अग्रवाल की सकुश रिहाई के लिए 5 करोड़ की फिरौती की डिमांड की थी। बताया जाता है कि अपरहरणकर्ताओं को किशन अग्रवाल के घर वालों ने 50 लाख की फिरौती भी दी थी।


मुजफ्फरपुर पुलिस ने इस मामाले को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी, पुलिस की छापेमारी के बाद यह क्लू मिला का अपहरणकर्ताओं ने मोतीपुर थाना इलाके में छिपे हैं। सूचना के बाद पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी की और सीए किशन अग्रवाल को अपहरणकर्ताओं के चंगूल से छुड़वा लिया। पुलिस ने 4 अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है इसके साथ ही फिरौती के 40 लाख भी पुलिस ने रिकवर कर लिया है। अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं।


बिहार में सिपाही के 11880 पदों पर बहाली

पटना।  बिहार पुलिस में सिपाही के 11880 पदों के लिए लिखित परीक्षा आज और 20 जनवरी को होगी। दोनों ही दिन परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। इसके लिए राज्यभर में 550 सेंटर बनाए गए हैं। हर पाली में करीब 3.25 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। चयन पर्षद के मुताबिक पुरुष अभ्यर्थियों को उनके गृह जिले के अगल-बगल के जिलों में सेंटर दिया गया है। वहीं महिला अभ्यर्थियों को दिक्कत न हो इसे दखते हुए गृह जिले में ही उनका सेंटर रखा गया है। प्रवेश पत्र के साथ फोटोग्राफी की व्यवस्था है ताकि बाद में अभ्यर्थी की जगह कोई दूसरा शख्स आता है तो उसकी आसानी से पहचान कर ली जाए। वहीं बॉयोमीट्रिक तरीके से उंगलियों के निशान भी लिए जा रहे हैं।  अभ्यर्थियों की संख्या 12 लाख 66 हजार है। लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक परीक्षा होगी। 


केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अनुसार कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए  परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की फोटोग्राफी होगी। यह फोटोग्राफी प्रवेश पत्र के साथ की जाएगी। वहीं बॉयोमीट्रिक तरीके से उंगलियों के निशान भी लिए जाएंगे। पर्षद ने अभ्यर्थियों और अभिभावकों से अपील की है कि वे दलालों और जालसाजों के झांसे में न आएं। किसी भी कीमत पर कोई परीक्षा में गड़बड़ी या धांधली नहीं कर सकता है। इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यदि कोई गड़बड़ी करता हैं तो उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। पर्षद का दावा है कि पुरुष अभ्यर्थियों के सेंटर जिले से बाहर रखे गए है ताकि कोई सेंटर मैनेज करने की कोशिश न कर सके।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


जनवरी 13, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-156 (साल-01)
2.  सोमवार, जनवरी 13, 2020
3. शक-1941, माघ - कृष्ण पक्ष, तिथि- तीज, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:13,सूर्यास्त 05:340
5. न्‍यूनतम तापमान -5 डी.सै.,अधिकतम-19+ डी.सै., कोहरे की संभावना।


समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


 


शनिवार, 11 जनवरी 2020

भोजन की तलाश में एयरपोर्ट पहुंचा 'पैंथर'

जोधपुर। भोजन की तलाश में जोधपुर एयरपोर्ट के पास विनायकया गांव में पहुंचा पैंथर। वन विभाग के अधिकारियों ने की पुष्टि। पैंथर के पग मार्क के आधार पर की पुष्टि। देर रात को पैंथर को पकड़ने के लिए लगाया गया पिंजरा। वन विभाग की टीम कर रही है मॉनिटरिंग।


 


एनपीआर फार्म नहीं भरोगे, चुनाव बंद

सहारनपुर। अखिलेश यादव के उस बयान पर ‘जिसमें वे कहते हैं कि वह एनपीआर फॉर्म नहीं भरेंगे। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का कहना है कि जो एनपीआर फॉर्म नहीं भरेंगे। उन्हें चुनाव नहीं लड़ने दिया जायेगा । उनहोंने कहा कि मोदी एंड योगी का कानून है । जिसमें विकार पैदा करने वालों का इलाज किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री संजीव बाल्यान सहारनपुर में समर्थन में रैली में लोगों को सम्बोधित कर रहे थे l


 


लंबे बाल वाला डॉगी जो चश्मा लगाता है

“डूलिटल” जरूर देखिए यह फिल्म जिसमे एक चतुर और लाॅयल लंबे बाल वाला डाॅग जो चश्मा लगाता है।


मुंबई।  निदेशक स्टीफन गैगहान ने कहा कि ‘‘डूलिटल में टॉम हॉलैण्ड रॉबर्ट डाउनी जूनियर के कारण हैं’’ वर्ष 2020 का आरंभ रॉबर्ट डाउनी जूनियर और टॉम हौलेंड को एकसाथ लाया है। इस बार ये प्रख्यात अभिनेताओं की जोड़ी यूनिवर्सल पिक्चरस’ के
के माध्यम से एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देगी, डूलिटल में रॉबर्ट डाउनी जूनियर एक प्रख्यात डाॅक्टर और पशु चिकित्सक, डाॅ. डूलिटल का अभिनय कर रहे हैं। भारत में यह फिल्म आगामी 17 जनवरी को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी, डूलिटल के निदेशक स्टीफन गैगहान ने बताया कि किस कारण से यह प्रख्यात जोड़ी फिर से एक साथ हुई। गैगहान ने कहा कि ‘‘रॉबर्ट के कारण डूलिटल में टॉम हौलेंड हैं| टॉम केवल रॉबर्ट से प्रेम के कारण इस फिल्म में अभिनय कर रहे हैं, क्योंकि ये दोनों आपस में बहुत अधिक करीबी हैं।डूलिटल में, रॉबर्ट डाउनी जूनियर क्वीन विक्टोरिया’स इंगलैंड के एक प्रख्यात डाॅक्टर और पशु चिकित्सक का रोल निभा रहे हैं जिन्होंने स्वयं को अनोखे पशुओं की दुनिया में कैद कर रखा हैं। टॉम हौलेंड ने इसमें जीप नामक एक डाॅग के करैक्टर को अपनी आवाज दे रहे हैं, यह डाॅग जो एक चतुर और लाॅयल हैं जिसके लंबे बाल हैं और यह चश्मा लगता हैं। डूलिटल में ऐसे पशुचिकित्सक की कहानी हैं जो पशुओं से बातचीत करता हैं और जब गंभीर बीमार युवा रानी (जैसी बकली, वाईल्ड रोज) से मिलता है तो अपने कारनामों को अंजाम देता हैं। इसके अलावा और भी कई रोमांच कर देने वाली घटनाएं इस फिल्म में दिखाई गई हैं। इस यात्रा में डॉक्टर के साथ जबरदस्ती उसका चेला (डनकिर्क के हैरी कॉलेट) बना एक युवक और उसके पशु मित्रों की चंचल टोली होती है, जिनमें एक चिंतित गोरिल्ला (ऑस्कर® विजेता रैमी मालेक), एक उत्साही लेकिन पक्षी के दिमाग वाली बत्तख (ऑस्कर® विजेता ऑक्टैविया स्पेंसर), झगड़ालू शुतुरमुर्गों का एक जोड़ा (द बिग सिक्स के कुमैल नानजियानी), एक आशावादी पोलर भालू (जॉन सीना, बम्बलबी) और डूलिटल का सबसे विश्वसनीय सलाहकार तथा हमराज़ एक अड़ियल तोता (ऑस्कर® विजेता एम्मा थॉम्पसन) शामिल हैं।


51 टीमें संभालेगी दिल्ली 'चुनाव का मोर्चा'

अनूप कुमार सैनी


रोहतक। शनिवार को आम आदमी पार्टी के रोहतक जिला कार्यालय पर आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लेकर प्रदेशाध्यक्ष पंडित नवीन जयहिन्द की अध्यक्षता में मीटिंग हुई।  इस मीटिंग में राज्य एवं जिला स्तर के पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं ने हिस्सा लिया। प्रदेशाध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पूरे हरियाणा में 200 टीमें बनाई गई और सोशल मीडिया की 51 टीमें बनाई गई, जो दिल्ली चुनाव का मोर्चा सम्भालेंगी।
 प्रदेशाध्यक्ष ने आगे बताया कि  हरियाणा की टीमें दिल्ली चुनाव को लेकर के बाहरी दिल्ली और जहां पर हरियाणा से सम्बन्ध रखने वाले लोग रहते हैं, वहां पर केजरीवाल के कामों का प्रचार करेंगे। दिल्ली में करीब 30 लाख लोग हरियाणा से संबंध रखते हैं। जिन विधानसभाओं में हरियाणवी संस्कृति का मेलजोल है, जिनकी हरियाणा में रिश्तेदारी है, वहां पर कार्यकर्त्ता प्रचार अभियान करेंगे। उन्होंने कहा कि करीब 10 लाख लोग हर रोज हरियाणा से दिल्ली काम करने के लिए जाते हैं व हरियाणा वासियों के जानकार, दोस्त, रिश्तेदार दिल्ली में रहते हैं। लगभग दर्जन भर विधायक हरियाणा के पृष्ठभूमि से हैं। हरियाणा बॉर्डर पर लगती सीटों पर हरियाणा के क्रांतिकारी कार्यकर्त्ता कैंपेन करेंगे। इसके साथ ही हरियाणा से दिल्ली जाने वाली ट्रेन-बसों में चुनाव प्रचार किया जाएगा। इस चुनाव में भी हरियाणा के कार्यकर्त्ता एक बड़ी भूमिका निभाएंगे, जिस तरह से पिछले चुनाव में और आंदोलन में भी निभाई थी।  सोशल मीडिया टीम सोशल प्लेटफार्म  (फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विट्टर)  पर दिल्ली के कामों का प्रचार करेंगे। दिल्ली में तीसरी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और एक नया इतिहास लिखेगी।
बॉक्स में 200 लोगों की राज्यकार्यकारिणी की टीमें करेंगी दिल्ली में प्रचार-जयहिन्द प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि 200 टीमें बनाई गई हैं, जिनका नेतृत्व राज्य कार्यकारिणी के सदस्य करेंगे। इन सभी सभी टीमों में 10 से 20 सदस्य होंगे। इनके साथी सोशल मिडिया कि टीम भी होगी, जो दिल्ली के कामों का प्रचार करेंगे। इस तरह से 2 हजार कार्यकर्त्ता दिल्ली में चुनाव प्रचार कि कमान सम्भालेंगे। सभी कार्यकर्त्ता तन-मन-धन से पार्टी का प्रचार करने में सहयोग देंगे और आम आदमी पार्टी को विजयी बनाने में मदद करेंगे।


छात्रवृत्ति योजना में घोटाले का मामला

एससी , एसटी व पिछड़ा वर्ग के छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृति स्किम में हुए घोटाले का मामला


45 करोड़ 31 लाख का घोटाला सामने आया


राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। फर्जी एडमिशन और फर्जी आईडी लगाकर किया गया घोटाला। मामले की जानकारी लगने पर एसपी विजिलेंस मनबीर सिंह ने पत्रकारवार्ता में किया खुलासा।


योजना के नाम पर जनता के धन का  किया गया दुरुपयोग ,पोस्ट मेट्रिक स्किम में 5 आरोपी गिरफ्तार। प्रशासनिक कार्रवाई में गिरफ्तार हुए, आरोपियों ने कई चोकाने वाले खुलासे किए।


पोस्ट मेट्रिक स्किम में रविन्द्र सिंह सांगवान ,तत्कालीन उपनिदेशक, निवासी पानीपत, सुरेंदर कुमार लिपिक कार्यालय ज़िला कल्याण अधिकारी सोनीपत, राहुल निवासी रोहतक, गुरुदेव कौर ओर कुमारी रितिका निवासी डेराबस्सी को गिरफ्तार किया हैएसपी विजिलेंस ने कहाकि मामले में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीदपंचकूला ,हिसार ओर रोहतके के विजिलेंस थानों में है मामला दर्जघोटाले में पंचकूला से 89,61,372 रुपये, रोहतक से 23,06,92,273 ओर हिसार से 21,35,28,753 कुल 45,31,82,398 का हुआ घोटाला।


विभिन्न प्रकार से कृषि की जानकारी, मुफ्त

गढ़वाल। जहाँ एक और देखा गया है कि सरकारी नौकरी वाले सबसे पहले पहाड़ो से पलायन कर रहे हैं। वही शिवचरण सिंह नेगी ने फ़ौज से पेंसन आने के बाद अपने गांव में रहकर खेती-बाड़ी को बढ़ावा दिया। अपना अधिकतर समय नेगी जी खेती करने पर ही व्यतीत करते हैं। आपको अवगत करा दें कि सबसे ज्यादा पलायन पौड़ी जनपद में हुआ है। सबसे ज्यादा सैनिक व सरकारी नौकरी वाले ही पलायित हुए हैं। पहाड़ की खेती लगभग पूरी तरह बंजर पड़ चुकी है। लेकिन आज भी कुछ विरले लोग हैं जो अपनी भूमि को बंजर नही देखना चाहते, उनमें से ही है शिवचरण सिंह नेगी- जी ने बागवानी भी कर रखी है। कई फलदार पेड़ लगाए हैं। नेगी जी के घर पर कई फलदार पेड़ों की कलम आपको निशुल्क मिल सकती हैं। नेगी जी कहते हैं कि जिसे पेड़ लगाने है व बागवानी करनी है तो वे उनके यहाँ से कलम व बागवानी करने की जानकारी मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। नेगी जी ने सब्जी फल दालें व एलुवीरा आदि की खेती की है। नेगी जी कहते हैं कि वे सब्जियां कभी बाजार से नही खरीदते संबंधित विभाग भी समय समय पर नेगी जी की बागवानी व अन्य कार्यो को देखने उनके पास आते रहते हैं। व जो भी बीज आदि नेगी जी को चाहिये उन्हें तुरंत मिलता है। अक्सर लोगो को ये कहते सुना गया है कि खेती इसलिये छोड़ी है कि सुवर बन्दर खेती को बर्बाद कर देते हैं।


तबादले से परेशान कॉन्स्टेबल ने की आत्महत्या

सीतापुर। खैराबाद थाने में तैनात एक महिला सिपाही ने शनिवार को सरकारी रिवॉल्वर से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घायल अवस्था में सिपाही को अन्य पुलिसकर्मियों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी और अपर पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस के उच्चाधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंचे। घटना के बाद से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लगाने में जुटी हुई है। एएसपी एमपी सिंह का कहना है कि, आरक्षी ने दरोगा की सरकारी पिस्टल से खुद को गोली मारी है। जिसकी जांच की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, खुदकुशी करने वाली महिला सिपाही शोभा चौधरी (26) यहां के खैराबाद थाने में तैनात थीं। शोभा मूल रूप से बुलंदशहर की निवासी थीं। शनिवार को उन्होंने अपने कार्यालय में अचानक सरकारी रिवॉल्वर से गोली मार ली। अन्य पुलिसकर्मी जब ऑफिस में पहुंचे तो शोभा को खून से लथपथ देखकर दंग रह गए। सभी पुलिसकर्मियो मिल कर उसे कार से इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभी तक आत्महत्या की कोई ठोस वजह पता नहीं चल पाई है। सूत्रों के मुताबिक महिला सिपाही का ट्रांसफर घर से बहुत दूर होने से वह कई दिनों से परेशान थीं। अडिशनल एसपी मधुबन सिंह ने बताया कि अभी तक आत्महत्या की कोई ठोस वजह पता नही चल सकी है। पुलिस की मामले की जांच की जा रही है।


अंकित मूल्य से ज्यादा वसूल रहे सेलमैन

बलिया। जनपद के अधिकांश क्षेत्रों में शराब पैक पर अंकित मूल्य से अधिक दाम पर बेची जा रही है। विडंबना यह है कि लोग इस क्रम में आर्थिक शोषण का धड़ल्ले से शिकार हो रहे हैं फिर भी इसकी शिकायत करने वाला कोई नहीं है। ऐसे में पुलिस करे तो क्या... ।
जानकर बताते हैं कि लीगल मेट्रोलाजी अधिनियम 2009 की धारा 36 बताती है कि कोई भी व्यक्ति अगर किसी प्री-पैक्ड वस्तु को उस कीमत पर बेचते या वितरित करते पाया जाता है जो कि पैकेज पर अंकित घोषणाओं के अनुरूप नहीं है, उसे दंड दिया जा सकता है। उस पर पहले अपराध के रूप में 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। वहीं ऐसा अपराध दूसरी बार करने पर यह जुर्माना राशि 50,000 तक जा सकती है। इसके अलावा बार-बार इस तरह का कार्य करने पर एक लाख तक का जुर्माना या फिर जेल का प्रावधान या फिर दोनों तरह के दंड दिए जा सकते हैं। एक तो इस तथ्य से सभी अवगत नहीं और अगर हैं भी तो संबंधित दुकानदार से कोई पूछ नहीं पाता कि ऐसा क्यों हो रहा है। अब तो मिलावटी शराब की भी बिक्री धड़ल्ले से होने लगी है। 
विडंबना यह भी खाद्य पदार्थों में भी मिलावट जमकर हो रही है और लोग बिल्ली के गले में पहले घंटी बांधे कौन वाली कहावत को ही चरितार्थ कर रहे हैं।


वामपंथी छात्रों का स्पष्ट चेहरा उजागर

रायपुर। जेएनयू में वामपंथी छात्रों के द्वारा विश्वविद्यालय में ऐडमिशन करा रहे विद्यार्थियों को मारा गया। सर्वर रूम में घुसकर तोडफ़ोड़ किया और वामपंथ समर्थक संगठनों के ऊपर विद्यार्थी परिषद पहले से दावा कर रही थी। कल पुलिस द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विद्यार्थी परिषद के दावों को हकीकत में सामने रखा जिसमें जेएनयू की अध्यक्षा खुद मारपीट की सरगना थी। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ में जेएनयू के समर्थन में एनएसयूआई ने हस्ताक्षर अभियान चलाया था क्या अब एनएसयूआई जेएनयू के विपक्ष में हस्ताक्षर अभियान चलाएगा। वामपंथ के समर्थन में छत्तीसगढ़ सरकार खड़ी हुई है हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं और जो भी वामपंथ के समर्थक में समर्थन में खड़ा होगा उन सभी का विरोध विद्यार्थी परिषद कर रही है। छात्रों को न्याय मिले इसके लिए विद्यार्थी परिषद हमेशा लड़ती रही है और जेएनयू में निर्दोष विद्यार्थियों के साथ विद्यार्थी परिषद खड़ी रहेगी।जेएनयू के पक्ष में खड़े भूपेश सरकार के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में पुतला दहन छत्तीसगढ़ सरकार को चेतावनी दी जो भी संगठन या व्यक्ति लाल आतंक और वामपंथ के साथ खड़ा होगा उसका विरोध हमेशा करते रहेंगे।


पत्रकार पर फर्जी मुकदमा,आर-पार की लड़ाई

फर्जी मुकदमा दर्ज करने वाले अधिकारियों से आर- पार की लडाई का एलान


कौशाम्बी। एक टीवी चैनल के पत्रकार अजय कुमार को मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने पकड कर आज अदालत में पेश किया है। जहॉ से उन्हे जेल भेज दिया गया है। पत्रकार पर पुलिस ने अवैध धनादोहन का मुकदमा दर्ज किया है। लेकिन पुलिस ने पत्रकार पर जो अवैध धनादोहन का मुकदमा दर्ज किया है। वह साजिश से भरा है। इस मुकदमे को जिस बुनियाद पर खडा किया गया है। उस बुनियाद की जड का ही कही पता नही चल रहा है। 


इसके पहले भी कौशाम्बी पुलिस ने करारी क्षेत्र से एक पत्रकार को जेल भेज चुकी है। यह मामला भी फर्जी तरीके से पुलिस ने कहानी गढी थी। जिले में पत्रकारों की कलम और आवाज सरकारी नुमाइंदे दबाने पर लगे हुए हैं। जिससे शासन- प्रशासन का कुव्यवस्था उजागर न हो सके। टीवी चैनल के पत्रकार अजय कुमार को जेल भेजे जाने के मामले में पत्रकारो ने पुलिस प्रशासन की निंदा की है और पत्रकारो ने बैठक कर फर्जी मुकदमा दर्ज करने वाले अधिकारियों से आर- पार की लडाई का एलान किया है। पत्रकारों ने कहा कि सम्पूर्ण प्रकरण भारतीय प्रेस परिषद तक पहुचाया जायेगा।


राजकुमार


इलाज के लिए तरसे लोग, बंद स्वास्थ्य केंद्र

इलाज के लिए तरस रही है महिलायें 


बन्द रहता है बन्धवा रजवर का उप स्वास्थ्य केन्द्र 


कौषाम्बी। मंझनपुर तहसील क्षेत्र के बन्धवा रजवर गांव में ग्रामीण जनता को आसानी से प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने के उददेष्य से सरकार द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना कई वर्षो पूर्व की गयी है लेकिन उप स्वास्थ्य केन्द्र के स्थापना के बाद से यह केन्द्र नही खुल सका है। जबकि इस केन्द्र में एएनएम और नर्सो की तैनाती स्वास्थ्य विभाग कर बराबर वेतन दे रहा है। यह स्वास्थ्य केन्द्र ग्रामीणो का पषुबाडा बन चुका है। इस केन्द्र के आस पास गन्दगी का साम्राज्य है। दरवाजे जंगले खिडिकिया लोगो ने तोड दिये है। जिससे इस स्वास्थ्य केन्द्र में अब नर्स और एएनएम बैठने में तरह तरह की बहाने बाजी कर मरीजो के इलाज से बच रही है। जिससे इलाके की महिलाओ को खास कर इलाज के लिए दूर के अस्पतालो में जाना पडता है जिससे उन्हे दिक्कते भी होती है। नर्स एएनएम की लापरवाही के चलते इस अस्पताल में कभी महिलाओ को प्रसव की सुविधा नही मिल सकी है। इस अव्यवस्थित अस्पताल की ओर लोगो ने शासन प्रषासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए व्यवस्था सुधारे जाने की मांग की है।


राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...