शनिवार, 11 जनवरी 2020

इलाज के लिए तरसे लोग, बंद स्वास्थ्य केंद्र

इलाज के लिए तरस रही है महिलायें 


बन्द रहता है बन्धवा रजवर का उप स्वास्थ्य केन्द्र 


कौषाम्बी। मंझनपुर तहसील क्षेत्र के बन्धवा रजवर गांव में ग्रामीण जनता को आसानी से प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने के उददेष्य से सरकार द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना कई वर्षो पूर्व की गयी है लेकिन उप स्वास्थ्य केन्द्र के स्थापना के बाद से यह केन्द्र नही खुल सका है। जबकि इस केन्द्र में एएनएम और नर्सो की तैनाती स्वास्थ्य विभाग कर बराबर वेतन दे रहा है। यह स्वास्थ्य केन्द्र ग्रामीणो का पषुबाडा बन चुका है। इस केन्द्र के आस पास गन्दगी का साम्राज्य है। दरवाजे जंगले खिडिकिया लोगो ने तोड दिये है। जिससे इस स्वास्थ्य केन्द्र में अब नर्स और एएनएम बैठने में तरह तरह की बहाने बाजी कर मरीजो के इलाज से बच रही है। जिससे इलाके की महिलाओ को खास कर इलाज के लिए दूर के अस्पतालो में जाना पडता है जिससे उन्हे दिक्कते भी होती है। नर्स एएनएम की लापरवाही के चलते इस अस्पताल में कभी महिलाओ को प्रसव की सुविधा नही मिल सकी है। इस अव्यवस्थित अस्पताल की ओर लोगो ने शासन प्रषासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए व्यवस्था सुधारे जाने की मांग की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...