शनिवार, 11 जनवरी 2020

लंबे बाल वाला डॉगी जो चश्मा लगाता है

“डूलिटल” जरूर देखिए यह फिल्म जिसमे एक चतुर और लाॅयल लंबे बाल वाला डाॅग जो चश्मा लगाता है।


मुंबई।  निदेशक स्टीफन गैगहान ने कहा कि ‘‘डूलिटल में टॉम हॉलैण्ड रॉबर्ट डाउनी जूनियर के कारण हैं’’ वर्ष 2020 का आरंभ रॉबर्ट डाउनी जूनियर और टॉम हौलेंड को एकसाथ लाया है। इस बार ये प्रख्यात अभिनेताओं की जोड़ी यूनिवर्सल पिक्चरस’ के
के माध्यम से एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देगी, डूलिटल में रॉबर्ट डाउनी जूनियर एक प्रख्यात डाॅक्टर और पशु चिकित्सक, डाॅ. डूलिटल का अभिनय कर रहे हैं। भारत में यह फिल्म आगामी 17 जनवरी को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी, डूलिटल के निदेशक स्टीफन गैगहान ने बताया कि किस कारण से यह प्रख्यात जोड़ी फिर से एक साथ हुई। गैगहान ने कहा कि ‘‘रॉबर्ट के कारण डूलिटल में टॉम हौलेंड हैं| टॉम केवल रॉबर्ट से प्रेम के कारण इस फिल्म में अभिनय कर रहे हैं, क्योंकि ये दोनों आपस में बहुत अधिक करीबी हैं।डूलिटल में, रॉबर्ट डाउनी जूनियर क्वीन विक्टोरिया’स इंगलैंड के एक प्रख्यात डाॅक्टर और पशु चिकित्सक का रोल निभा रहे हैं जिन्होंने स्वयं को अनोखे पशुओं की दुनिया में कैद कर रखा हैं। टॉम हौलेंड ने इसमें जीप नामक एक डाॅग के करैक्टर को अपनी आवाज दे रहे हैं, यह डाॅग जो एक चतुर और लाॅयल हैं जिसके लंबे बाल हैं और यह चश्मा लगता हैं। डूलिटल में ऐसे पशुचिकित्सक की कहानी हैं जो पशुओं से बातचीत करता हैं और जब गंभीर बीमार युवा रानी (जैसी बकली, वाईल्ड रोज) से मिलता है तो अपने कारनामों को अंजाम देता हैं। इसके अलावा और भी कई रोमांच कर देने वाली घटनाएं इस फिल्म में दिखाई गई हैं। इस यात्रा में डॉक्टर के साथ जबरदस्ती उसका चेला (डनकिर्क के हैरी कॉलेट) बना एक युवक और उसके पशु मित्रों की चंचल टोली होती है, जिनमें एक चिंतित गोरिल्ला (ऑस्कर® विजेता रैमी मालेक), एक उत्साही लेकिन पक्षी के दिमाग वाली बत्तख (ऑस्कर® विजेता ऑक्टैविया स्पेंसर), झगड़ालू शुतुरमुर्गों का एक जोड़ा (द बिग सिक्स के कुमैल नानजियानी), एक आशावादी पोलर भालू (जॉन सीना, बम्बलबी) और डूलिटल का सबसे विश्वसनीय सलाहकार तथा हमराज़ एक अड़ियल तोता (ऑस्कर® विजेता एम्मा थॉम्पसन) शामिल हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...