बुधवार, 4 दिसंबर 2019

ईट निर्माता समिति का कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

छह सूत्रीय मांगों को लेकर ईंट निर्माता समिति का प्रदर्शन


 श्री राम मिश्रा 


कुशीनगर! मंगलवार को ईंट निर्माता समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कलेक्ट्रेट के समक्ष नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। बाद में डीएम को छह सूत्रीय मांग पत्र सौंप कार्रवाई की मांग की। समिति के अध्यक्ष छेदी राव व महामंत्री विरेंद्र पांडेय के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे सदस्यों ने प्रशासन विरोधी नारे लगाए। कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 27 जून 2017 को निर्देश दिया था कि बिना सहमति लिए संचालित ईंट-भट्ठों को तुरंत बंद कराया जाए। इसके बावजूद भी कसया, पटहेरवा क्षेत्र में बिना अनुमति के ईंट भट्ठा चल रहे हैं।


इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बंद कराया जाए। अजीमुल्लाह अंसारी, रिजवान खान, रविद्र कुशवाहा, राजेश कुमार, दुर्गेश गुप्ता, गुड्डू शुक्ल, सुरेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।


सेकुलर पार्टियों ने हालात बद से बदतर किया

कानपुर! कल बाद नमाज़ के ईशा शाम 8 बजे नाज़िर बाग़ बेकनगंज में मोहम्मद फैसल और खालिद मंसूरी द्वारा एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसमे मेहमान के खुसूसी हाजी यूसुफ मंसूरी साहब रहे। यूथ नगर अध्यक्ष उमर मारूफ ने वहाँ मौजूद आवाम को पार्टी की विचारधारा से अवगत कराया और नगर प्रवक्ता सय्यद सलमान ने अवाम के बीच अपने बात रखते हुए कहा कि अब इस वक़्त मुसलमानो के हाल बद से बदतर है और ये हाल इस देश की उन सेक्युलर पार्टीयो की देन है! जिनपे मुसलमानो ने अपने लोंगो से ज्यादा भरोसा किया! लेकिन अब ये आस्तीन के सांपो को पहचानो और इनसे बचो, AIMIM पार्टी का साथ दो। वहीं नगर अध्यक्ष हाजी यूसुफ मंसूरी साहब ने अपनी बात कहते हुए कहा कि इस देश में सबसे सेक्युलर इस देश का मुसलमान है! जिसने हमेशा उन पार्टीयो का साथ दिया, जिन्होंने इस कौम से झूठ और मक्कारी कर वोट हासिल किया लेकिन अब अवाम को समझ आ गया है औऱ आने वाले चुनाव में इन तमाम झूटी सेक्युलर पार्टीयो का मुंह काला होगा।
वहीं नगर अध्यक्ष ने सपा के पूर्व वरिष्ठ नेता नदीम खान को AIMIM का नगर सचिव बनाया। और बड़ी तादाद में इलाके के लोगों को पार्टी से जोड़ा। इस मौके पर नगर महासचिव दिलदार गाज़ी, नगर सचिव आफताब आलम भैया और मो आरिफ खान, बिलाल शम्स, समीर खान,शावेज़ खान ,रजत वर्मा, मो अदनान, आसिफ खान, तालिब अंसारी, अब्दुल वहीद, हुजैफ आलम, आदि लोग मौजूद रहे।


महिला आयोग की सदस्य ने सुनी समस्याएं

वाराणसी! कचहरी स्थित सर्किट हाउस में की जा रही महिला जन सुनवाई! राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना चौबे के नेतृत्व में की जा रही महिला जन सुनवाई! अपनी फरियाद लेकर सर्किट हाउस पहुंची शहरी और ग्रामीण महिलाएं! अधिकतर मामलों में महिला उत्पीडन के मामले सामने आए।इस दौरान महिला आयोग की सदस्य मीना चौबे ने पीडीत महिलाओं को जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण करने का आश्वसन दिया।


जन सुनवाई के दौरान महिला आयोग सदस्य मीना चौबे सहित  सीओ बड़ागांव अर्जुन सिंह,जिला प्रोवेशन अधिकारी प्रवीण त्रिपाठी व अन्य लोग मौजूद रहें। 


मोहम्मद कैफ़


चौटाला के फार्म हाउस पर ईडी का छापा

राणा ओबराय

पूर्व सीएम चौटाला के तेजाखेड़ा फार्म पर ईडी का पड़ा छापा
चण्डीगढ़! इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला के फार्म हाउस पर आज ईडी की टीम ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि भारी संख्या में CRPF के जवानों ने फार्म हाउस के चारों तरफ से घेर रखा है और जांच की जा रही है। बता दें कि डबवाली के पास तेजाखेड़ा गांव में पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का फार्म हाउस बना हुआ है। इसमें फिलहाल ओपी चौटाला के छोटे बेटे अभय सिंह चौटाला रहते हैं। वहीं छापेमारी के दौरान मीडिया कर्मियों को भी दूर रखा गया है।


बक्सर में बहुरेंगे, मनरेगा मजदूरों के दिन

प्रखंड में बहुरेंगे मनरेगा मजदूरों के दिन 
बक्सर l चक्की में मनरेगा मजदूरों के दिन जल्द ही बहुरने वाले हैं! मनरेगा मजदूरों की निजी जमीन पर तालाब खुदवाएं जाएंगे और इसके चारों ओर फलदार पौधे लगेंगे! मजदूर इन तालाबों में मत्स्य पालन करेंगे! पौधों की देखरेख भी करेंगे, इस महत्वाकांक्षी योजना का आगाज मजदूर दिवस के दिन होगाा!
दिलचस्प बात यह है कि जांब कार्ड धारी परिवार को पौधे की देखरेख के बदले पांच वर्ष तक 14सौ रुपए मासिक मानदेय मिलेगा! योजना का लाभ उन हजारों मजदूरों को होगा जो सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं! सरकार जिन्हें 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध नहीं करा पा रही है! अब उन्हें भटकने की जरूरत नहीं होगी! जॉब कार्ड धारी परिवार तालाब खुदवाने के लिए मनरेगा कार्यालय में आवेदन देंगेे! यहां से स्वीकृति मिलने के पशचात तालाब खुदवाएं जाएंगे! इस योजना से प्रखंड में मत्स्य उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और मछलियों के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भरता कम होगी!
तालाब खुदवाने में मानव बल का होगा प्रयोग
नई योजना से ना सिर्फ जॉब कार्ड धारी का परिवार लाभान्वित होगा! बल्कि आसपास के बेरोजगारों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे! क्योंकि तालाब खुदवाने के लिए विभाग मानव बल का ही सहारा लिया जाएगा!
मवेशी और कुक्कुट पालन की ओर उन्मुख होंगे मजदूर 
मनरेगा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत मजदूरों की आर्थिक सेहत सुधारने की एक अन्य योजना पर भी इस वित्तीय महीने में काम होगा! योजना के तो तहत मजदूरों के लिए मवेशी और कुक्कुट शेड का निर्माण कराया जाएगा यह निर्माण निजी जमीन पर होगा! मजदूरों को काम पूरा होने तक प्रतिदिन मजदूरी मिलेगी फिर उन्हें सरकारी सहायता दी जाएगी! चक्की प्रखंड के अरक गांव के जंगली महतो कुंवर सिंह लालबाबू उपाध्याय मुकेश राम मनोज राम आधा दर्जन मजदूरों ने कैटल शेड और तालाब खुदवाने के लिए आवेदन दिए हैं!
क्या कहते हैं चक्की प्रखंड पदाधिकारी
मजदूरों को यह रोजगार देने की दिशा में काम हो रहा है! इसके तहत तालाब खुदवाये जाएंगे और पौधे लगेंग !मवेशी और कुक्कुट पालन के लिए सेठ की व्यवस्था कराई जाएगी! कई मजदूरों के आवेदन मिले हैं! वैसे इस योजना का विधिवत शुभारंभ मजदूर दिवस के अवसर पर होना है! चक्की बीडीओ तेजप्रताप त्यागी!


रवि ठाकुर


विश्वकर्मा पांचाल महासभा का अध्यक्ष नियुक्त

संजय पांचाल को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर समाज सेवक कपिल पांचाल ने दी बधाई


नई दिल्ली! अखिल भारतीय विश्वकर्मा पांचाल महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० वेद प्रकाश पांचाल के नेतृत्व में संजय पांचाल को महासभा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया!
जिसमे कपिल पांचाल विश्वकर्मा समाज सेवी लोनी अंकुश पांचाल समाज सेवी ने नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल पटपड़गंज दिल्ली में कार्यकारणी की बैठक में विश्वकर्मा समाज के लोगो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया! इस दौरान संजय पांचाल को महासभा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर बड़े भाई संजय पांचाल को फूल-मालाओं एवं मिठाई खिलाकर दी बधाईl डॉ. वेद प्रकाश पांचाल ने बताया कि विश्वकर्मा समाज को आगे बढ़ने के लिए अनेकों योजनाओं की घोषणाएं की गई! सभी को सपथ दिलाते हुए कहा की हर जिले में अधिक से अधिक सदस्य बनायें जायेगे व नियम अनुसार अपना पद व सदस्य संख्या नेट पर दिया जायेगाा! क्योकि विश्वकर्मा समाज का हर व्यक्ति कभी भी अपने पद सदस्य को चैक कर सकते है और संजय पांचाल ने बताया कि मुझ पर डॉ. वेद प्रकाश पांचाल ने विश्वास जताया मैं दिल्ली प्रदेश की ये जिम्मेदारी दी है मैं इस जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से निष्ठावान होकर और निसुवास्थ विश्वकर्मा समाज की सेवा करुग !जो विश्वकर्मा समाज के किए जो अनेकों योजनाओं की घोषणा की है! मैं सभी योजनाओं का विश्वकर्मा समाज को अधिक से अधिक लाभ दिलाया जाएगाा! साथ ही अजय पांचाल को दिल्ली प्रदेश महामंत्री की घोषणा की और डॉ. नवीन पांचाल दिल्ली प्रदेश कोषाध्यक्ष की घोषणा की गई!
इस मौके पर रमेश पांचाल मध्यप्रदेश अध्यक्ष, अशोक पांचाल उत्तर प्रदेश अध्यक्ष, राजेन्द्र पांचाल, कपिल पांचाल, बिन्दु पांचाल महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, अजय पांचाल, हरीश पांचाल, अंकुश पांचाल समाज सेवी, कपिल पांचाल विश्वकर्मा समाज सेवी, सचिन पांचाल ,मनीष पांचाल ,मनोज पांचाल, एस.पी पांचाल, विनोद पांचाल ,मोहित पांचाल, रिकू पांचाल, अरविंद पांचाल, रोकी पांचाल ,सुनील पांचाल ,हरिओम पांचाल, मुकेश पांचाल आदि मौजूद रहे!


महामहिम का जन्मदिन,अधिवक्ता-दिवस कार्यक्रम

प्रथम महामहिम डॉ राजेन्द्र बाबू जी का जन्म दिवस/अधिवक्ता दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया


 सलीम मलिक एडवोकेट "जॉर्नलिस्ट"


लखीमपुर खीरी। अधिवक्ता संघ लखीमपुर द्वारा आयोजित अधिवक्ता दिवस पर्व का भव्य समारोह सिविल कोर्ट परिसर स्थित डॉ राजेन्द्र प्रसाद वाटिका पार्क में किया गया। 
समारोह के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश महोदय व विशिष्ट अतिथि पूर्व चैयरमैन व वर्तमान सदस्य बार काउंसिल उत्तर प्रदेश एडवोकेट अजय शुक्ल थे। इस मौके पर जिला अधिवक्ता संघ ने वरिष्ठ अधिवक्ता श्री जितेंद्र पाल उपाध्याय, नरेश चन्द्र वर्मा व अवधेश दुबे आदि को अधिवक्ता रत्न पुरुष्कार देकर सम्मानित किया। अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं एवम पूर्व अध्यक्ष महोदयों (30 लोंगो) को व वर्तमान कार्यकारिणी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। हमारे साथी ऐडवोकेट अनुराग मिश्र जी को PCS -J बिहार में चयनित होने पर सम्मानित किया गया। अनुराग मिश्र प्रतिभा के धनी है आप पूर्व में KBC (कौन बनेगा करोड़पति) में जाकर भी पुरुष्कार जीत चुके है। इसके अलावा मीडिया के अधिवक्ता श्री सईद खां ऐडवोकेट, श्री गणेश शंकर एडवोकेट तथा तेजतर्रार महिला पत्रकार सुनहरा को पुरुष्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
दूसरी तरफ मितौली तहसील अधिवक्ता संघ द्वारा भी अधिवक्ता दिवस बडी धूमधाम से मनाया गया। मितौली के समारोह के मुख्य अतिथि उप-जिला अधिकारी श्री दिग्विजय सिंह थे।
वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी के जीवन पर प्रकाश डाला। हमारे युवा अधिवक्ता व जिला अधिवक्ता संघ के महामंत्री के प्रत्याशी श्री अजय पांडेय ने बहुत ही उम्दा वक्ता के रूप में बहुत ही उपयोगी व राजेन्द्र बाबू जी के जीवन की रोचक जानकारी दी। मितौली संघ के पूर्व अध्यक्ष महोदय सतीश मिश्र जी ने कहा कि जो जन्मदिन मनाये जाते है वे किसी न किसी महान विभूतियों के जन्मदिन के शुभ अवसर पर मनाये जाते है हम अधिवक्ता गण अधिवक्ता दिवस के रूप में  प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद का जन्मदिन मानते है सरकार इसे एक दिवस के रूप में मान्यता दे। सभी अधिवक्ताओं न इस बात को समर्थन दिया व इस बाबत सरकार का ध्यान दिलाने का आवाहन किया। मुख्य अतिथि महोदय ने अध्यक्ष व महामंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए बार व पुलिस,प्रशासन का सहयोग व आपसी सामंजस्य स्थापित करने पर जोर देकर मिलजुलकर काम करने का भरोसा दिया। इस मौके पर तहसील समारोह में भी अधिवक्ता बंधुओं को सम्मानित किया गया।


25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...