शुक्रवार, 20 सितंबर 2019

यौन शोषण आरोपी चिन्मयानंद गिरफ्तार

यौन शोषण के आरोपी स्वामी चिन्मयानंद गिरफ्तार


शाहजहांपुर। पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद को एसआईटी और यूपी पुलिस ने शाहजहांपुर से गिरफ्तार कर लिया है। एसआईटी की टीम स्वामी चिन्मयानन्द को सुबह ट्रामा सेंटर ले गई थी। ट्रामा सेंटर में स्वामी को दिखाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। स्थानीय अदालत ने स्वामी चिन्मानंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एसआईटी पूरे मामले की जांच कर रही है।


इससे पहले, गुरुवार देर रात स्वामी चिन्मयानंद की देर रात एक बार फिर से तबीयत बिगड़ गई। इसपर स्वामी को बाहर ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाई गई, वहीं, जानकारी मिलते ही एसआईटी टीम आश्रम पहुंच गई और कागजात मांगे, लेकिन कागजात न दिखा पाने पर एसआईटी ने उन्हें बाहर जाने से रोक दिया। गौरतलब है कि स्वामी चिन्मयानंद की तबीयत गुरुवार दोपहर तक ठीक नहीं रही। डॉक्टरों ने हार्ट में दिक्कत के कारण केजीएमसी लखनऊ ले जाने की सलाह दी लेकिन शाम पौने पांच उन्होंने खुद की हालत में सुधार बताया और आयुर्वेदिक इलाज की बात कहकर अपने सेवादार के साथ आश्रम लौट आए।


श्रीराम कॉलेज ऑफ फार्मेसी मे ओरिएंटेशन

मुजफ्फरनगर। श्रीराम काॅलेज ऑफ फाॅर्मेसी में प्रथम ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नवागंतुक विद्यार्थियों को कोर्स के संबंध में प्राथमिक जानकारी देने के साथ-साथ इस क्षेत्र में संभावित असीम संभवनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप ऑफ काॅलेज के चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, श्रीराम ग्रुप ऑफ काॅलेज के चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने फार्मेसी के विद्यार्थियों को बताया कि इस पाठ्यक्रम को पूर्ण करने के बाद सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में जॉब की अपार सम्भावनाये होती है बस आपमें टैलेंट होना चाहिए। वैसे सबसे सामान्यतः जॉब फार्मेसिस्ट की होती है। कोर्स पूरा करके और लाइसेंस मिलने के बाद सरकारी अस्पतालों, प्राइवेट अस्पतालों और प्राइवेट मेडिकल क्लिनिक में फार्मेसिस्ट के तौर पर काम कर सकते है। अगर कोई फार्मा-ग्रेजुएट आर्थिक रूप से सम्पन हो तो वो खुद की मैडिकल फर्म भी स्थापित कर सकता है। इसके अतिरिक्त प्राइवेट फार्मा कम्पनियों में भी कैरियर बनाने की अपार संभावनाऐं विद्यमान है।


डाॅ. कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वर्तमान युग प्रतिस्पद्र्धा का युग है, ऐसे में जब तक ध्यान पूर्ण रूप से केन्द्रित नहीं होगा तब तक लक्ष्य की प्राप्ति नहीं की जा सकती। सफलता प्राप्ति के लिए समय प्रबन्धन करना अति-आवश्यक है। समय प्रबन्धन से ही बडे से बडे लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अगर सकारात्मक सोच के साथ कार्य किया जाए तो उसका परिणाम भी सकारात्मक ही मिलता है। सिर्फ जीवन में यह जज्बा बनाये रखने की जरूरत है कि असफलताओं से निराश न हो, बल्कि असफलताऐं मनुष्य को सफलता के मार्ग तक ले जाने में सहायक है।इस अवसर पर पर श्रीराम काॅलेज ऑफ फार्मेसी के निदेशक डा. गिरेन्द्र गौतम ने कहा कि हमारी प्राथमिकता विद्यार्थियों को किताबी शिक्षा देने के साथ-साथ प्रयोगात्मक शिक्षा भी देना है। जिससे उन्हें अपने क्षेत्र से जुड़ी हर नवीन जानकारी का गहनता से ज्ञान प्राप्त हो सके और यही ज्ञान उनके व्यक्तित्व का भी विकास करता है।कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीराम काॅलेज ऑफ फार्मेसी की प्रवक्ता छवि गुप्ता, अवनिका त्यागी, शफक्कत ज़ैदी, टिंकू, सोनू कुमार और रोहित आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


गाजियाबाद,मैक्स हेल्थ केयर ने रचा इतिहास

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। 37 वर्षीय रीति ने एक बहुत ही साहसिक कदम उठाया जिसने उनके जीवन को हमेशा के लिए बदल दिया है। स्तन और ओवरी कैंसर से बचने के लिए एक बेहद साहसिक कदम उठाया और स्वेच्छा से बाइलैटरल मास्टेक्टॉमी कराई और अपने अंडाशय को निकलवा लिया।
इस असामान्य स्थिति के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए और इस तथ्य को उजागर करने के लिए मैक्स हेल्थकेयर, वैशाली ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। इसमें रीति के मामले के बारे में भी बताया गया।
उनके परिवार में बीआरसीए 1 (स्तन कैंसर से जुड़े जीन) के आनुवंशिक परिवर्तन के मामले चल रहे हैं। उनकी बड़ी बहन को हाल ही में कनाडा में स्तन कैंसर का पता चला था और उनकी मां को दो बार स्तन कैंसर का सामना करना पड़ा। पहली बार उन्हें 1997 में एक स्तन में और उसके बाद 2007 में दूसरे स्तन में कैंसर का पता चला था।
इस तरह की पृष्ठभूमि होने के कारण, रीति को यह पता करने के लिए जीन परीक्षण कराना पड़ा कि क्या वह भी स्तन कैंसर से जुड़े जीन में उत्परिवर्तन का वहन कर रही हैं। मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल वैशाली के   सर्जिकल ओन्कोलॉजी की निदेशक सर्जन डॉ. गीता कद्यप्रथ और जेनेटिक्स कंसल्टेंट डॉ. अमित वर्मा के परामर्श के बाद, उन्होंने आनुवांशिक परीक्षण कराया और जैसी उम्मीद की गई थी वैसा ही पाया गया। इस परीक्षण में उनमें बीआरसीए 1 उत्परिवर्तन सकारात्मक पाया गया। इसके परिणाम से इस बात की पुष्टि हो गयी कि उनमें अपने जीवन काल में स्तन कैंसर होने की लगभग 80 प्रतिशत और ओवरी कैंसर होने की 50-60 प्रतिशत संभावना थी।
डॉ. गीता कद्यप्रथ ने कहा, कि “स्तन कैंसर के केवल 10 प्रतिशत मामले आनुवांशिक उत्परिवर्तन के कारण होते हैं। हालांकि यह दुर्लभ है, हम उच्च जोखिम वाले पारिवारिक कैंसर वाले काफी रोगियों को देख रहे हैं। जीन के उत्परिवर्तन के डर से कई लोग जांच कराने से कतराते हैं। अभी भी कैंसर को लेकर समाज में डर और मिथ्या कायम है और इस कारण कई लोग अपनी उत्परिवर्तन स्थिति के बारे में जानना नहीं चाहते हैं। उत्परिवर्तन वाले लोगों में कैंसर को होने से रोकने के लिए समय पर उचित कार्रवाई बहुत जरूरी है। इस बारे में सभी लोगों को पता है कि कैंसर होने के बाद की जिंदगी काफी कठिन हो सकती है और इसके अनिश्चित परिणाम हो सकते हैं। सौभाग्य से, इस मामले में, बड़ी बहन ने अपनी छोटी बहन को बीआरएसी 1 जीन में उत्परिवर्तन के लिए समय पर जाँच करने के लिए प्रेरित किया। इस बीमारी को रोकने के लिए लोगों को जागरूक होना और बीमारी को रोकने के लिए सभी संभव कदम उठाना महत्वपूर्ण है। जानकारी हमें सशक्त बनाती है। पूरी तरह से स्वस्थ जीवन जीने के अलावा कुछ भी अधिक महत्वपूर्ण नहीं है।”
वैशाली स्थित मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में ऑन्कोलॉजी की एसोसिएट डायरेक्टर, डॉक्टर कनिका गुप्ता ने बताया कि, “जब बीआरसीए 1 जीन में बदलाव आते हैं तो इस केस में मरीज में स्तन कैंसर के विकास की संभावना 80 % ज्यादा होती है और ओवेरियन और फैलोपियन ट्यूब कैंसर के विकास की संभावना 50-60 % होती है। हालांकि, रिती की जांच से ओवेरियन सिस्ट का पता चला, जिसके कारण सर्जरी करना अनिवार्य हो गया था। केवल ओवरी को निकाल देने के बाद, ओवरी के कैंसर का जोखिम 80 % तक कम हो गया और स्तन कैंसर का जोखिम 56% तक कम हो गया। प्रोफाइलेक्टिक बाइलेटरल मास्टेक्टॉमी की मदद से हम कैंसर के जोखिम को 95% तक कम करने में सफल रहे।“


एक्सपायर पतंजलि दूध की बदली तारीख

रायपुर। प्रदेश की राजधानी रायपुर में पतंजलि दूध के एक्सपायर्ड पैकटों पर नई तारीख लिखने का गोरखधंधा का खुलासा हुआ है। फूड एंड ड्रग विभाग की टीम ने एक दुकान पर छापा मारकर पतंजलि ब्रांड दूध के एक्सपायर्ड हो चुके 20 हजार पैकेट को जब्त किया है। छापामारी की सूचना मिलते ही दुकान संचालक फरार हो गया। शुक्रवार को रायपुर पहुंची पतंजलि की टीम भी संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगी।


छत्तीसगढ़ में मिलावटी दूध कई बार पकड़ा गया है, लेकिन यह पहला मामला है कि एक्सपायरी डेट मिटाकर नई तारीख लिखने का यह पहला मामला है।  जानकारी के अनुसार पैकेट में जून तक की एक्सपायरी डेट दर्ज है। ड्रग कंट्रोलर टीम को गुरुवार को शिकायत मिली कि बोरियाकला के शदाणी मार्केट की एक दुकान पर इस तरह की धोखाधड़ी चल रही है। इसके बाद टीम ने दुकान  छापामारी की गई। जब टीम यहां पुहंची उस समय दुकान नंबर एफ-57 अंदर से बंद था। कर्मचारियों ने काफी देर बाद दुकान खोली।


टीम भीतर पहुंचे तो दूध के हजारों पैकेट बिखरे हुए थे। मौके पर दुकान के कर्मचारियों को दूध पैकेट पर तारीख और नंबर मिटाकर नया लिखते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम ने कार्रवाई करते हुए तब एक्सपायर्ड दूध जब्त कर दुकान सील कर दी गई। फूड एंड ड्रग विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि दुकान में काम कर रहे कर्मचारी दूध के एक्सपायर्ड हो चुके पैकेट पर लिखी तारीख को थिनर से मिटाते थे।


शेयर बाजार में इतिहास की बड़ी तेजी

नई दिल्ली। सुस्‍त पड़ी अर्थव्‍यवस्‍था को बूस्‍ट देने के लिए शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बार फिर मुखातिब हुईं। इस बार वित्त मंत्री ने कॉरपोरेट सेक्‍टर के लिए कई बड़े ऐलान किए। इसका शेयर बाजार ने जबरदस्‍त तरीके से स्‍वागत किया। सरकार के बूस्टर डोज की वजह से कारोबार के दौरान शेयर बाजार में इतिहास की सबसे बड़ी तेजी आई। कारोबार के दौरान एक वक्‍त सेंसेक्‍स में 2250 अंक से अधिक की बढ़त देखी गई। कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 1921 अंक उछलकर 38,014 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी भी 569 अंक की तेजी के साथ 11,274 पर रहा।


इतिहास की सबसे बड़ी बढ़त


निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के बाद शेयर बाजार ने जो रफ्तार पकड़ी, उसने एक नया रिकॉर्ड बना दिया। दरअसल, कारोबार के दौरान एक वक्‍त सेंसेक्‍स 2250 अंक से अधिक बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा तो वहीं निफ्टी ने भी 650 अंकों से अधिक की बढ़त दर्ज कर ली। इससे पहले 18 मई, 2009 को सेंसेक्‍स में 2,110 अंक की तेजी आई थी। तब तत्कालीन यूपीए सरकार के एक बार फिर से सत्ता में वापस लौटने का जश्न मार्केट ने मनाया था।


बहरहाल, शेयर बाजार के इस उत्‍साह की वजह से कारोबार के दौरान निवेशकों को 7 लाख करोड़ रुपये से अधिक का मुनाफा हुआ। दरअसल, गुरुवार को बीएसई का मार्केट कैप 1,38,54,439.41 लाख करोड़ रुपये था जो शुक्रवार को बाजार बंद होने पर 1,45,37,378.01 लाख करोड़ पर पहुंच गया। इस लिहाज से 6.80 लाख करोड़ से अधिक का मुनाफा हुआ है। वहीं कारोबार के दौरान यह मुनाफा बढ़कर 7 लाख करोड़ से अधिक हो गया था।


भारतीय बॉक्सर अमित ने रचा इतिहास

नई दिल्ली। विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचते ही भारतीय बॉक्सर अमित पंघाल ने इतिहास रच दिया। अमित इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में पहुंचने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बन चुके हैं। 2018 में इंडोनेशिया के जकार्ता में हुए एशियन खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पंघाल ने 52 किग्रा फ्लाईवेट कैटेगिरी के सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के साकेन बिबोसिनोव को एक कांटे के मुकाबले में 3-2 से मात दी।


16 हत्‍या आरोपियों को किया गिरफ्तार

प्रयागराज। प्रतापगढ का बहुचर्चित राजेश सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी 25 हजार के ईनामी  पवन मिश्रा को एसटीएफ ने मुठीगंज थाना क्षेत्र से किया गिरफ्तार।
11 दिसंबर 2016 को प्रतापगढ के बाघराय थाना क्षेत्र में राजेश सिंह की बम और गोली मारकर की गई थी हत्या।
राजेश सिंह हत्याकांड के 16 आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार।इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ह्त्यारोपियों की गिरफ्तारी नही होने पर प्रमुख सचिव गृह,डीजीपी, एसपी प्रतापगढ ,एसएचओ बाघराय,और सीबीसीआईडी के डीजी पर लगाया था 50 हजार का जुर्माना। राजेश सिंह हत्याकांड के सभी आरोपी सलाखो के पीछे पहुंच गयेे ।पुलिस और एसटीएफ ने सभी 16 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


अतिक्रमण-पॉलिथीन हटाओ अभियान

प्रयागराज। नगर निगम प्रयागराज प्रवर्तन दल की टीम के द्वारा आज मनमोहन पार्क से कटरा तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। टेथा जाॅन-एक खुल्दाबाद में पॉलिथीन हटाओ अभियान चलाया गया। प्रवर्तन दल प्रभारी लेफ्टिनेंट कर्नल आरबी सिंह के नेतृत्व में सहायक नगर आयुक्त ओम प्रकाश  कर-अधीक्षक मिथिलेश कुमार के द्वारा मिलकर यह अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान अतिक्रमण हटाया गया और ₹21700 समन शुल्क वसूला गया।
 रिपोर्ट बृजेश केसरवानी


एकलव्य के वंशजों को नहीं मिला लाभ

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ आदिवासी बाहुल्य प्रदेशों में गिना जाता है । यहां विभिन्न जातियों के लोग निवासरत हैं । इन्हीं मे से एक जन जाति हैं पंडो लोगों की । सरगुजा क्षेत्र को इनका मूल स्थान माना जाता है और यहीं से यह जनजाति प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में घुम घुम कर अपना जीवन यापन करती थी । इनकी घुमंतु प्रवृति तथा शिकार पर ही जीने के कारण ये कहीं भी स्थाई तौर पर नहीं रह पाते थे ।
सरकार ने इस जनजाति को एक जगह स्थापित कर विकास की मुख्य धारा से जाड़ने की योजना बनाई जिसके लिए राज्य शासन द्वारा वर्ष 2000-03 में विशेष पिछड़ी जनजातियों के तुल्य मानते हुए, सूरजपुर जिले में पृथक अभिकरण गठित किया गया। इनका विस्तार सूरजपुर सरगुजा बलरामपुर में है जो इनका मूल निवास स्थान है । सरकार ने इन्हें एक जगह स्थापित कर इनके लिए स्कूल आंगनबाड़ी सड़क तथा बिजली की व्यवस्था की हो और इनकीे बसाहट एक गांव ओैर समाज के रूप में होने लगी । 
अपने मूल स्थान को छोड़ अन्य जगहों पर रुकने से तब कोई समस्या तो नहीं आई। पर अब कुछ समस्याओं से इन्हें रूबरू होना पड़ रहा। पूर्व में शिकार व जंगलों पर निर्भर यह जाति समुदाय, शिक्षा व आधुनिकता की ओर अग्रसर है। जहां कुछ समस्याएं इन्हें आगे बढ़ने से रोक रही।
मरवाही के बहु वनांचल व दूरस्थ ग्राम पंचायत सेमरदर्री में एक टोला है,बगैहटोला जहां पंडो समुदाय रहता है। इनका कहना है, ये कई पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं। सरकार द्वारा इनके लिए स्कूल, पानी ,आंगनबाड़ी जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना व शौचालय भी देखने को मिल जाता है।
इनके घरों में आज भी धनुष बाण रखे जाते हैं,यहां तक ये यह भी कहते हैं,हम धनुष बाण में कभी अपने अंगूठे का प्रयोग नहीं करते हम एकलव्य के वंशज हैं, और एकलव्य ने गुरु द्रोण को अपना अंगूठा गुरु दक्षिणा में दिया था।
यह लोग शिक्षित हो रहे हैं,पुरातन से आधुनिकता की ओर बढ़ने की हर एक कोशिश कर रहे हैं। यहां रहने वाले पंडो समुदाय की एक विकट समस्या यह है, कि उनके पास मिशल नहीं होने के कारण जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा । जिसके कारण सरकार की कई व्यक्तिगत योजनाओं का लाभ इन्हें नहीं मिल पा रहा है । जाति प्रमाण पत्र नहीं होने से नौकरी तथा अन्य जरूरी कामों में अड़चन आने लगी है । युवाओं की इस परेशानी को देखते हुए पंडो जाति के बुजुर्गो को ये लगने लगा है कि एक जगह बस्ती बनाकर रहना उनका गलत फैसला तो नहीं था जिसके कारण सरकारी कागजों की कमी ने उनके बच्चों के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है । लेकिन इन्हें अब भी उम्मीद है, कि जाति प्रमाण पत्र सरलीकरण होने के बाद इनके प्रमाण पत्र बनाने का मामला प्रशासन गंभीरता से लेगा और धनुष से शुरू हुआ सफर कलम तक पहुंचने को तैयार है ।
बगैहा के धनी पंडो कहते हैं। जाति प्रमाण पत्र के लिए पहले हम प्रयास कर चुके हैं, पर जमा होने के बाद नहीं बना। हमारे पास मिशल भी नहीं है। यहीं के घासीराम कहते हैं -हमारे पास मिसल नहीं इसलिए जाति नहीं बन पा रही दो तीन बार प्रयास की जा चुकी है।
सेमरी सरपंच प्रताप सिंह भानु कहते हैं,ये पहले इतना पढ़े-लिखे नहीं थे, अब पढ़ लिख रहे हैं, लेकिन जाति प्रमाण पत्र ना होने की वजह से सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से वंचित हो जाते हैं।अनुविभागीय अधिकारी डिकेश पटेल कहते हैं -इस विशेष पिछड़ी जनजाति का जाति प्रमाण पत्र ग्राम सभा के माध्यम से बन जाता है। तहसीलदार को कहकर मामले में संज्ञान लेंगे।


70 वर्षीय पादरी ने मासूम बनाई शिकार

एर्नाकुलम। केरल में 70 वर्षीय एक पादरी पर तीन नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना पिछले महीने की है, जह एर्नाकुलम के चेंदामंगलम में जब तीनों बच्चियां पादरी के चर्च स्थित दफ्तर में उनका आशीर्वाद लेने पहुंची थीं। सीरियन कैथलिक चर्च के पादरी जॉर्ज पदयट्टी केस दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहे हैं। वडक्केकरा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पादरी पर पॉक्सो ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक यह घटना एक महीने पहले की है, जब 9 साल की तीनों बच्चियां चर्च में अपनी सेवाएं देने के बाद पादरी का आशीर्वाद लेने के लिए उनके दफ्तर में गई थीं।


साइरो-मालाबार चर्चा के एक सूत्र ने बताया कि पादरी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्हें पुलिस की जांच में सहयोग करने का आदेश दिया गया है ताकि सच्चाई सामने आ सके।


पाक हिंदुओं पर अत्याचार का विरोध

नई दिल्‍ली। पाकिस्तान में हिंदू मेडिकल छात्रा की संदिग्ध मौत के बाद अब देश भर में पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ हो रही बर्बरता पर आवाज बुलंद की जा रही है। हाल ही में पाकिस्तान में एक हिंदू मेडिकल की छात्रा नम्रता चंदानी की हॉस्टल के कमरे में पलंग पर रस्सी से बंधी लाश मिली थी। नम्रता मूल रूप से मीरपुर जिले के घोटकी की रहने वाली थी, जिनका परिवार फिलहाल कराची में रहता है। नम्रता का मामला अकेला नहीं है। पाकिस्तान में लगातार हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं।


आजादी के बाद एक तरफ जहां भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों की संख्या लगातार बढ़ रही है, वहीं पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यक 1% से भी कम रह गए हैं। इससे ही पाकिस्तान के इरादे साफ समझे जा सकते हैं। इससे पहले एक सिख लड़की का जबरन धर्मांतरण कराते हुए निकाह करा दिया गया। इन्हीं सब मुद्दों पर सर्व हिंदू समाज बिलासपुर द्वारा नेहरू चौक पर धरना प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की कारगुजारीयों को उजागर किया गया। पाकिस्तान में सरकारी संरक्षण में हिंदू धर्म स्थलों की तोड़फोड़ और हिंदू बालिकाओं के अपहरण के विरोध में किए गए इससे धरने में पाकिस्तान को पापीस्तान बताया गया और पाक के नापाक हरकतों को यहां उजागर किया गया। हिंदू संगठनों के इस आंदोलन में आश्चर्यजनक रूप से कांग्रेसियों का साथ मिला और बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे समेत अटल श्रीवास्तव, नरेंद्र बोलर जैसे बड़े कांग्रेसी नेता इसमें शामिल हुए और पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे अत्याचार पर अपना रोष जाहिर किया। यहां वक्ताओं ने साफ किया कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं की जिंदगी नरक बन चुकी है और भारत सरकार को अब शेष बचे हिंदू और सिख पाकिस्तानी नागरिकों को भारत वापस बुला लेना चाहिए और उन्हें बिना शर्त भारत की नागरिकता देनी चाहिए। इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पाकिस्तान पर दबाव बनाने की बात कही गई ताकि पाकिस्तान अपने आतंकी और संकीर्ण जातिवादी सोच को अंजाम न दे पाए । यहाँ लोगों ने अंतिम युद्ध की बात भी कही जिससे पाकिस्तान का नामोनिशान दुनिया से मिटा देने के मंसूबे जाहिर किये गए। इन दिनों पाकिस्तान को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है , वैसे 1947 के बाद कभी भी भारत और पाकिस्तान के रिश्ते अच्छे नहीं रहे। हाल ही में कश्मीर से धारा 370 और पाकिस्तान की मान ना मान मैं तेरा मेहमान वाले रवैय्ये से तनाव और बढ़ा है। भारत में नरेंद्र मोदी की सरकार के आगे बुरी तरह पस्त पाकिस्तान अपने ही देश में मजबूर हिंदू नागरिकों पर अत्याचार कर अपनी कायरता का प्रदर्शन कर रहा है।


जैश-ए-मोहम्मद ने दी ब्लास्ट की धमकी

नई दिल्ली। मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु समेत हरियाणा के कई रेलवे स्टेशनों और मंदिरों के बाद पंजाब के भी चार रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी मिली है। जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने अंबाला और फिरोजपुर डिवीजन के चार स्टेशनों पर विस्फोट करने की धमकी दी है, जिसके चलते फिरोजपुर और अंबाला डिवीजन के स्टेशनों पर चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। फिरोजपुर रेलवे स्टेशन पर वीरवार शाम को जीआरपी और आरपीएफ ने चेकिंग अभियान चलाया। बताया जा रहा है कि आतंकी संगठन ने आठ अक्टूबर को बठिंडा, अमृतसर, पटियाला और फगवाड़ा स्टेशन को विस्फोट कर उड़ाने की धमकी दी है। जीआरपी थाना फिरोजपुर के प्रभारी सुखदेव सिंह ने कहा कि डिवीजन के स्टेशनों की चेकिंग चल रही है, वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से उन्हें चेकिंग करने के आदेश आए हैं। स्टेशनों और ट्रेनों की चेकिंग की जा रही है। वीरवार को फिरोजपुर शहर और छावनी रेलवे स्टेशन की चेकिंग की गई। ये अभियान लगातार जारी रहेगा। किसी आतंकी की तरफ से धमकी भरा पत्र आया है या नहीं इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के सतर्क रहने के आदेश हैं। जैश-ए-मोहम्मद के एरिया कमांडर मैसुल अहमद के नाम से रोहतक रेलवे स्टेशन मास्टर को धमकी भरा पत्र मिला है।


वृंदावन में चार दिवसीय बांसुरी रंगोत्सव

वृंदावन। गंगा लोक कल्याण सेवा संस्थान के सांस्कृतिक प्रकल्प बांसुरी के द्वितीय रंगोत्सव का शुभारंभ नृत्य, संगीत व नाटक की त्रिवेणी के बीच हुआ। वृंदावन शोध संस्थान के ऑडिटोरियम में विभिन्न प्रदेशों से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से समा बांध दिया।


आपको बता दें कि, कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और बांकेबिहारी जी के चित्रपट पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ आध्यात्मिक गुरु अनुराग कृष्ण पाठक, पार्षद राधा कृष्ण पाठक, मुख्य अतिथि कमल किशोर वार्ष्णेय, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सतीश चंद्र दीक्षित ने किया।शुरुआत में गोपी कृष्ण कला मंच बड़ौदा की कलाकार श्रेया सक्षम ने सरस्वती वंदना की। तक्षशिला नृत्य महाविद्यालय असम ने कृषि आधारित परंपरागत समूह नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों को मोह लिया। असम के दुआमका कृष्टि संघ ने हाल ही में राज्य के लोक नृत्य में शामिल सातरीय समूह नृत्य की मनोरम प्रस्तुति दी। बंजारा डांस एकेडमी ने राजस्थानी लोक समूह नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। कार्यक्रम में गुजरात, मणिपुर, झारखंड के कलाकारों ने एकल नृत्य की प्रस्तुति दी।


60 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार

राजस्थान। गंगानगर जिले में मॉर्निंग वॉक के लिए निकली 60 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने बाद उसक असफ़लत हत्या का प्रयास  करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। आश्चर्य की बात यह है कि जो आरोपी पकडे गए है,वो महिला के पोते की उम्र का 17 वर्षीय नाबालिग निकला है।


जानकरी के अनुसार एसपी हेमंत शर्मा ने छानबीन की कमान संभाली और 30 घंटे बाद यह नाबालिग आरोपी पकड़ा गया। दरअसल, आरोपी पीड़िता को मरा हुआ समझकर वह वहां से भाग गया था। उसने पुलिस को बताया कि वह रोजाना उस महिला को मॉर्निंग वॉक करते हुए देखता था और उसके बाद ही उसके मन में इस तरह का गंदा ख्याल आया। उसने अकेली पाकर महिला के साथ बलात्कार करने के बाद वारदात को छुपाने के लिए हत्या का प्रयास किया था और पत्थर से सिर कुचलने की कोशिश की थी।


क्रूरता की सारी हदें पार करने वाली इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने घर पर आकर सो गया था। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि मोबाइल पर गंदे-गंदे वीडियो देखकर उसके मन में यह गंदे ख्याल आए थे और वह आधी रात से ही महिला के मॉर्निंग वॉक पर आने का इंतजार कर रहा था। इसमें बाद जैसे ही महिला मॉर्निंग वॉक के लिए आई आरोपी ने उसे साथ दुष्कर्म किया और हत्या करने का प्रयास किया। फिर आरोपी महिला को मरा समझकर वहां से फरार हो गया। वहीं, आस-पास के लोग जब सुबह में निकले तो घर से थोड़ी ही दूर पर महिला लहूलुहान हालत में मिली, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।   


आतंक विरोधी अभियान में हिस्सा लेंगे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अगला विदेशी दौरा अमेरिका का है और वे इस दौरान ह्यूस्टन रैली और संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के अलावा आतंकवाद विरोधी अभियान के साथ बड़े निवेश से जुड़े कार्यक्रमों में भी हिस्सा ले सकते हैं। जानकारी मिली है कि मोदी 23 सितंबर को यूएन की आतंकवाद विरोधी मीटिंग में फ्रांस, जॉर्डन और न्यूजीलैंड के नेताओं के साथ शामिल हो सकते हैं। वह ब्लूमबर्ग बिजनेस मीट को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री इसमें भारत में कारोबारी सुगमता में सुधार का जिक्र कर सकते हैं। इस तरह की भी अटकलें हैं कि मोदी अलग से अमेरिकी कंपनियों के चीफ एग्जिक्यूटिव्स के साथ मुलाकात करेंगे। इसमें वह अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए उनसे निवेश बढ़ाने की अपील करेंगे। आतंकवाद विरोधी बैठक में ग्लोबल टेक्नॉलजी दिग्गज भी शामिल होंगे। सभी सरकारें ऑनलाइन आतंकवाद को फैलने से रोकना चाहती हैं। यह मीटिंग मार्च में क्राइस्टचर्च आतंकी हमले और फ्रांस के आतंकवाद से लड़ने के लिए उठाए गए उपायों की पृष्ठभूमि में हो रही है। फ्रांस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बढ़ती नफरत की रोकथाम के उपाय भी कर रहा है। इस बैठक में मोदी सीमा पार आतंकवाद और आतंकी फंडिंग रोकने जैसे मसलों को रेखांकित कर सकते हैं।
मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रां 22 अगस्त को समिट के दौरान सोशल मीडिया पर आतंकवाद को रोकने के लिए एक रोडमैप पर सहमत हुए थे। जॉर्डन भी आतंकवाद और कट्टरता विरोधी अभियान में भारत का महत्वपूर्ण सहयोगी है। प्रधानमंत्री 25 सितंबर को तीसरे ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस फोरम को संबोधित करेंगे। इसमें राजनीति और कारोबारी क्षेत्र की जानी मानी शख्सियत मौजूद रहेंगी। इसके बाद वह उद्यमी और जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता मिशेल ब्लूमबर्ग से बातचीत करेंगे। आयोजकों के मुताबिक, इस फोरम की थीम 'रिस्टोरिंग ग्लोबल स्टेबिलिटी' है। इसमें दुनिया की खुशहाली के लिए सरकारों और कारोबारियों को आर्थिक और पर्यावरण से जुड़ी अस्थिरता की चुनौतियों से निपटने के लिए एकजुट किया जाएगा। इसमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, यूरोपीय सेंट्रल बैंक की अगली प्रेसिडेंट और इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड की पूर्व प्रमुख क्रिस्टीन लगार्ड, न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डेन, बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर मार्क कर्नी, वॉल्ट डिज्नी के सीईओ बॉब इगर, गोल्डमैन सैक्स के डेविड सोलोमन, जेपी मॉर्गन चेज के जेमी डाइमन, सिटी बैंक के माइकल कॉर्बेट, क्रेडिट सुइस के टिडजेन थियम और उबर के दारा खुसरोशाही जैसे गणमान्य लोग भी हिस्सा लेंगे।


एलआईसी का पैसा,घाटा कंपनियों में लगा

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का पैसा घाटे वाली कंपनियों में लगाकर देश के आम लोगों के भरोसे को चकनाचूर कर रही है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'भारत में एलआईसी भरोसे का दूसरा नाम है। आम लोग अपनी मेहनत की कमाई भविष्य की सुरक्षा के लिए एलआईसी में लगाते हैं, लेकिन भाजपा सरकार उनके भरोसे को चकनाचूर करते हुए एलआईसी का पैसा घाटे वाली कम्पनियों में लगा रही है। ये कैसी नीति है जो केवल नुकसान नीति बन गई है?' प्रियंका ने जिस मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया उसके मुताबिक शेयर बाजार में बिकवाली का असर कई कंपनियों पर भी पड़ रहा है और बीते ढाई महीने में एलआईसी को शेयर बाजार में निवेश से करीब 57,000 करोड़ रुपये की चपत लग चुकी है। दरअसल, एलआईसी ने जिन कंपनियों में निवेश किया था, उन कंपनियों की बाजार पूंजी में काफी गिरावट दर्ज की गई है। वैसे यह पहली बार नहीं है जब प्रियंका ने किसी रिपोर्ट के हवाले से सरकार पर निशाना साधा है। इससे पहले भी कई मौकों पर वह सरकार को आड़े हाथ लेती रही हैं। गुरुवार को उन्होंने एक रिपोर्ट के हवाला देते हुए ट्वीट किया, 'भारतीय लोग अपना पैसा देश में रखना नहीं चाहते, व्यवसायों में निवेश नहीं करना चाहते। बाहर से निवेश आ नहीं रहा। भाजपा सरकार की ये कौन सी आर्थिक नीतियां हैं जिस पर से सबका भरोसा उठ चुका है?' गांधी ने जिस मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया था उसके अनुसार इस साल जुलाई के महीने में भारतीयों ने उदारीकृत प्रेषण योजना (लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम एलआरएस) के तहत 1.69 बिलियन डॉलर रुपये विदेश भेजे हैं। यह विदेश भेजे जाने वाली अब तक की सबसे ज्यादा राशि है। आरबीआई द्वारा प्रदान की गई इस सुविधा के तहत विदेशों में पढ़ाई करने वाले भारतीयों, ईलाज, रिश्तेदारों, आप्रवासियों को पैसे भेजे जा सकते हैं।


सम्मान के साथ धौनी का समय खत्म

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी को कब संन्यास लेना चाहिए, इसको लेकर तमाम दिग्गज क्रिकेटर अपनी राय रख चुके हैं। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है। गावस्कर का मानना है कि धौनी का समय आ चुका है और अब भारतीय टीम को उनसे आगे बढ़कर देखना चाहिए।


दिए इंटरव्यू में गावस्कर ने कहा, 'पूरे सम्मान के साथ धौनी का समय खत्म हो चुका है। अब समय आ गया है। भारत को धौनी से आगे बढ़कर देखना चाहिए। मुझे लगता है कि वो खुद संन्यास ले लेंगे इससे पहले कि उन पर इसका दबाव डाला जाए।' धौनी टेस्ट क्रिकेट से 2014 के अंत में संन्यास ले चुके हैं और उसके बाद से वनडे और टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं। आईसीसी विश्व कप 2019 सेमीफाइनल के बाद से उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है। वेस्टइंडीज दौरे पर वो नहीं गए थे। इंडियन आर्मी के साथ ट्रेनिंग करने के लिए धौनी ने क्रिकेट से ब्रेक लिया था।


कंगना का साडी मे हॉट एंड सेक्सी लुक

मुबंई। कंगना रनौत अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं। इसी के साथ वह अपने फैशन के लिए भी खास पहचान रखती हैं। इस बार जब वह बैंकॉक में एक अवॉर्ड शो का हिस्सा बनने पहुंची तो वहां के लिए उन्होंने जो लुक चुना वह ट्रडिशनल तो था लेकिन उसका जो स्टाइल था वह उन्हें बेहद हॉट ऐंड सेक्सी लुक दे रहा था।


कंगना ने तरुण तहलानी की डिजाइन की हुई गोल्डन शिमरी साड़ी पहनी थी। इसे उन्होंने कॉर्सेट स्टाइल के स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लैक ब्लाउज के साथ पहना था। कंगना के बालों को इस तरह स्टाइल किया गया था कि उनकी नेक और शोल्डर हाइलाइट हो रहे थे। गोल्डन साड़ी के साथ सेक्सी ब्लाउज का कॉम्बिनेशन कंगना को सुपर हॉट लुक दे रहा था। साड़ी का रंग और स्वीटहार्ट नेक वाला ब्लैक लेस ब्लाज विद गोल्डन बोर्डर उनके स्किन पर परफेक्ट लग रहा था। वैसे बता दें कि कंगना बैंकॉक में मिलेनियम ब्रिल्यन्स अवॉर्ड 2019 में बतौर चीफ गेस्ट बनकर पहुंची थीं। उनके इस शानदार लुक के फोटोज को टीम कंगना ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत फिल्म पंगा और जयललिता पर बन रही बायॉपिक फिल्म में नजर आएंगी। पंगा में उनके साथ रिचा चड्ढा स्क्रिन शेयर करेंगी। यह मूवी 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। इसके साथ ही वह फिल्म धाकड़ में भी लीड रोल निभाती दिखेंगी।


रावण का अभिनय करेंगे प्रभास

मुबंई। डायरेक्टर नीतेश तिवारी की हालिया रिलीज फिल्म छिछोरे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में उन्होंने अनाउंसमेंट किया था कि उनकी अगली फिल्म रामायण होगी।
हालांकि, फिल्म की कास्टिंग को लेकर उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया था। जब उनसे पूछा गया कि क्या रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण इस प्रॉजेक्ट का हिस्सा हैं तो डायरेक्टर ने कहा, हम अब भी कॉन्सेप्ट लेवल पर हैं। हमने कास्टिंग के बारे में सोचा भी नहीं है। अब एक लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो रितिक और दीपिका फिल्म कर रहे हैं और वे राम और सीता के रोल में नजर आएंगे। सूत्र का कहना है कि फिल्म का बजट करीब 600 करोड़ रुपये है और इस तरह यह भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी।
यही नहीं, सूत्र के मुताबिक, तेलुगू सुपरस्टार प्रभास को रावण के रोल के लिए अप्रोच किया गया है क्योंकि मेकर्स को लगता है कि वह कैरक्टर को और ज्यादा मजबूत कर सकते हैं। मेकर्स प्रभास और उनकी टीम से इस बारे में बात कर रहे हैं, डील का लॉक होना अभी बाकी है।


वाशिंगटन की सड़कों पर गोलीबारी,कई मौत

वाशिंगटन। अमेरिका के वाशिंगटन की सड़कों पर गोलीबारी हुई। स्थानीय मीडिया के अनुसार बताया जा रहा है कि घटना में कई लोगों की मौत हो गई है। इस स्थान की व्हाइट हाउस से दूरी केवल तीन किलोमीटर है। स्थानीय मीडिया के अनुसार वाशिंगटन की गलियों में गोलियों की आवाज सुनी गई। इस गोलीबारी में कई लोगों को गोली लगी है।


पुलिस के अनुसार घटना में छह लोगों को गोली लगी है। घटना गुरुवार रात को 10 बजे घटित हुई। पीड़ितों की हालत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। घायलों को घटनास्थल से एंबुलेंस में ले जाया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना में एक की मौत हो गई है वहीं पांच लोग घायल हो गए हैं। एनबीसी वॉशिंगटन ने पुलिस के हवाले से बताया कि गोलीबारी की घटना व्हाइट हाउस से करीब तीन किमी दूर स्थित कोलंबिया हाइट्स में हुई। घटना गुरुवार की रात दस बजकर छह मिनट पर हुई। यह क्षेत्र उत्तर पश्चिम वॉशिंगटन में है। इस खबर में बताया गया कि पुलिस को गोली चलाने की घटना की जानकारी मिली और इसमें घायल छह लोगों का भी पता चला। पुलिस ने बताया कि पांच घायलों को अस्पताल ले जाया गया जिनमें से कम से कम एक की हालत गंभीर है। रिपोर्ट में कहा गया कि आस-पास के लोगों से घटना की जानकारी ली जा रही है, सर्विलांस वीडियो भी तलाशा जा रहा है।


'हाउडी मोदी' से पहले मौसम की मार

ह्यूस्टन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिका दौरे पर 50 हजार से अधिक भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे। टेक्सास राज्य के ह्यूस्टन शहर में होने वाले इस कार्यक्रम को हाउडी मोदी नाम दिया गया है, जिसका काफी क्रेज़ है। लेकिन कार्यक्रम से पहले ह्यूस्टन में मौसम की मार पड़ी है, बीते दो दिनों से यहां इतनी बारिश हुई है कि बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। बाढ़ के कारण टेक्सास के कुछ हिस्सों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।
खराब मौसम की वजह से ह्यूस्टन एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा लोगों को बाहर नहीं निकलने से कहा गया है। हाउडी बुश एयरपोर्ट के द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, एयरपोर्ट पर किसी फ्लाइट को आने नहीं दिया जा रहा है। साथ ही 21 सितंबर से एयरपोर्ट के शुरू होने के आसार हैं। ह्यूस्टून के काफी बड़े स्कूल भी भारी बारिश की वजह से बंद किए गए हैं, इसके बारे में लगातार ट्विटर पर अपडेट किया जा रहा है।


हालांकि, मौसम की मार का असर हाउडी मोदी के वॉलंटियर्स पर नहीं पड़ा है, वह लगातार एनआरजी स्टेडियम में कार्यक्रम में लगातार तैयारियों में जुटे हुए हैं। रविवार को होने वाले प्रोग्राम से पहले 1500 वॉलंटियर्स काम में लगे हुए हैं। तुलसी गबार्ड नहीं होंगी शामिल, वीडियो में बताया
डेमोक्रेट्स पार्टी की नेता और अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहीं भारतीय-अमेरिकी मूल की तुलसी गबार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाउडी मोदी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी। हालांकि उन्होंने एक वीडियो जारी कर पीएम का स्वागत किया है और कार्यक्रम में शामिल ना होने पर खेद जताया है।
आपको बता दें कि 22 सितंबर यानी रविवार की रात (भारतीय समयानुसार) ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यहां संबोधन देना है। इस कार्यक्रम में अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होने वाले हैं, जहां वह कुछ बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भी डोनाल्ड ट्रंप के शामिल होने पर उन्हें शुक्रिया अदा किया गया है। डोनाल्ड ट्रंप के अलावा अमेरिका के कई सांसद, रिपब्लिकन, डेमोक्रेट्स पार्टी के कई नेता इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। ह्यूस्टन में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए 50 हजार से अधिक पास बुक हो चुके हैं, इसके अलावा अभी भी लगातार बुकिंग जारी है।


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...