गुरुवार, 29 अगस्त 2019

केजीएफ 2 की शूटिंग पर कोर्ट की रोक

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त लंबे ब्रेक के बाद अपनी अपकमिंग 'केजीएफ 2' में नजर आने वाले हैं। लेकिन अब फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैंl जिससे संजू बाबा के फैंस बहुत बड़ा धक्का लगा हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास कोर्ट ने फिल्म की शूटिंग पर रोक लगा दी है। खबर के मुताबिक फिल्म की शूटिंग इस वक्त कोलर फील्ड में साइनाइड हिल्स पर चल रही थीl जिसकी वजह से वहां के लोगों को दिक्कत हो रही थी। लोगों ने कोर्ट में याचिका दाखिल की जिसके बाद कोर्ट ने केजीएफ के मेकर्स को अंतरिम ऑर्डर भेजकर फिल्म की शूटिंग पर रोक लगा दी। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि केजीएफ की शूटिंग की वजह से यहां का वातावरण प्रभावित हो रहा थाl जिसके बाद कोर्ट में याचिका दाखिल की गई। अब कोर्ट ने मेकर्स को ऑर्डर दिया है कि वो फिल्म की शूटिंग रोक दें। इसलिए फिलहाल फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। फिल्म की शूटिंग इसी महीने की शुरुआत में शुरू हुई थी। हालांकि इस बार में अभी तक मेकर्स का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। इस मामले की सुनवाई 23 सितंबर को होगी। साउथ के सुपरस्टार यश और संजय दत्त की फिल्म 'केजीएफ 2' को रिलीज होने में अभी लगभग दो साल हैं। कुछ दिन पहले ही फिल्म का पोस्टर रिलीज किया जिसके बाद ये साफ हो गया कि फिल्म में संजय दत्त भी लीड रोल में नजर आएंगे। 'केजीएफ 2' में संजय दत्त अधीरा का किरदार निभाएंगे। इसका पोस्टर भी संजय दत्त के जन्मदिन के मौके पर ही रिलीज किया गया था। प्रशांत नील के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी और सरन शक्ति भी महत्वपूर्ण किरदार में दिखाई देंगे। बता दें कि संजय दत्त दिल्ली में हैंl वो अपनी अपकमिंग फिल्म प्रस्थानम के ट्रेलर के लिए दिल्ली आए हैं। ट्रेलर 29 जुलाई यानी आज रिलीज होने वाला है। प्रस्थानम में संजय के साथ मनीषा कोईराला, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडेय, अमायरा दस्तूर और अली फ़ज़ल मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। निर्देशक देवा के मुताबिक़, हिंदी और तेलुगु प्रस्थानम में ज्यादा फर्क नहीं किया गया हैl


50 हजार कश्मीरी युवाओं को नौकरी

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में धारा-370 हटाए 24 दिन हो चुके हैं। लगातार जारी प्रतिबंधों के बीच राज्य में पचास हजार सरकारी नौकरियों का ऐलान किया गया है। राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने दावा किया कि पिछले 24 दिन से जारी प्रतिबंधों में कश्मीर में एक भी आम व्यक्ति की जान नहीं गई है। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक प्रेसकांफ्रेंस कर आने वाले दिनों में राज्य के लोगों के लिए 50 हजार नौकरियों की घोषणा की। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के युवाओं से नौकरियों की तैयारी में पूरे जोश से जुटने की अपील करते हुए कहा कि आने वाले 2 से 3 महीनों में ये नियुक्तियां कर ली जाएंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लिए केंद्र सरकार जल्द ही बड़ा ऐलान करेगी।


पोस्टमास्टर ने गबन किए लाखों रुपया

कोंडागांव। डाक विभाग के पोस्टमास्टर द्वारा खाताधारकों के फर्जी हस्ताक्षर कर लाखों रूपये गबन करने का मामला प्रकाश में आया है। जिले के बड़ेराजपुर ब्लॉक के विश्रामपुरी में पदस्थ पोस्टमास्टर सुनील कुंभकार ने कई हितग्राहियों के द्वारा अपने खातों में जमा की गई राशि निकाल लिया है। मामला 27 सितंबर 2018 को उजागर हुआ था। इस मामले की शिकायत अप्रैल 2019 में डाक विभाग के उच्चाधिकारियों से की गई थी। अधिकारियों ने शिकायतकर्ता हितग्राहियों को आश्वासन देते कहा था कि सप्ताह भर के अंदर जांच पूर्ण होते ही उनकी राशि वापस कर दी जाएगी। जांच के चार माह पश्चात भी विभाग चुप्पी साधे हुए है। इससे हितग्राहियों में आक्रोश बढ़ रहा है।


मासूम से 'दुष्कर्म' का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने दिखाई सख्ती तो कबूला अपराध


दुर्ग। चार साल की अबोध बच्ची के साथ हैवानियत करने वाले आरोपी को पुलिस ने बुधवार को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। दुष्कर्मी प्रकाश कुर्रे को पुलिस ने गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। सुपेला निवासी आरोपी पेशे से ऑटो चालक है। हैवान 26 अगस्त को बच्ची का अपहरण कर उसे सूनसान जगह पर ले गया। जहां उसके साथ दरिंदगी की और अपनी कालीकरतूत को छुपाने के लिए शहर से 17 किलोमीटर दूर सेलूद के चौराहे के पास छोड़कर भाग गया। बच्ची रात 9 बजे उतई पुलिस को मिली थी। मासूम बच्ची ने पुलिस को बताया था कि उसे ऑटो से भूत लेकर गया था। परिजन का कहना था कि सुपेला निवासी एक ऑटो चालक दोपहर में हर रोज सुलभ आता है। ऑटो चालक के चेहर पर बड़े बड़े मुहांसे हैं। इसलिए बच्चे उसे भूत कहकर बुलाती हैं। ऑटो चालक बच्चों को चाकलेट बिस्कुट देता है। इसलिए बच्चे उससे घुल मिल गए। पुलिस ने ऑटो चालक को संदेह केआधार पर हिरासत में ले लिया था। बाद में पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया । हैवानियत की शिकार हुई बच्ची का पिता ई-रिक्शा चलाता है। मां घरों में झाड़ू पोंछा करती है। पुलिस को पहले ही संदेह था कि जिसने बच्ची का अपरहण किया वह बच्ची के माता पिता के बारे में जानता है कि काम से कब लौटते हैं। सोमवार को शाम 6 बजे बच्ची की मां काम से घर लौटी तो बेटी नहीं दिखी। तब उसने सोचा कि शायद बच्ची को उसके पिता ई-रिक्शा में घुमाने ले गया होगा। वह घर के काम में जुट गई। रात करीब 10 मासूम का पिता घर लौटा तो वह अकेला था। पति को अके ले देख पत्नी ने बेटी के बारे में पूछा तो उसने बताया कि जब वह शाम 4 बजे ई-रिक्शा लेकर घर से निकला था तब बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। घंटे भर मासूम बच्ची को खोजने के बाद किसी तरह की जानकारी नहीं मिली। तब परिजन 26 अगस्त की रात 11 बजे गुमशुदगी दर्ज करवाने सिटी कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी। इधर घंटेभर बाद सिटी कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली कि उतई पुलिस ने एक मासूम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस तत्काल परिजनों को लेकर अस्पताल पहुंची। परिजन ने बच्ची के अपना बताया तब पुलिस ने उनके बच्ची को सौंप दिया था।


विकास कार्यों में पारदर्शिता का अभाव

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के आदेशो का पारदर्शिता से नही किया जा रहा पालन

झाँसी। जनपद कस्‍बा चिरगांव ब्लॉक अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रो का भृमण नही किये जाने पर ग्रामीण क्षेत्रो की समस्याओ का समांधान नही हो पा रहा है। उदाहरण ग्राम ध्वानी ओपरा मॉर्ग की सडक सन 2014 से क्षत विक्षत बढे बढे गड्ढे छात्र एव छात्राओं को विधालय आने जाने में हो रही परेशानी ऐसा ही पच्चरगड़ ध्वानी बाबरगढ़ आदि ग्रामीण क्षेत्रो बनवाये गये। हरिजन आदिवासी आवास की शिकायत जिलाधिकारी झाँसी में धरना प्रदर्शन के उपरान्त सरपंच द्वारा आदिवासियों पर दबाब बनाकर राजीनामा हस्ताक्षर कॉपी शासन को भेज दी गयी। ब्लॉक अधिकारी पंचायत अधिकारी सरपंच एव सचिव द्वारा किया गया। भृष्ठाचार कि जांच होनी चाहिए इन आवासों की जांच सुनिश्चित  करवाई जाये। दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही कर इनके खातों से रिकवरी वसूल की जाये। वर्तमान भाजापा पार्टी एव उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के कार्यो की पारदर्शिता को ब्लॉक अधिकारी सभी जांचे दबाने का कार्य कर रहे है। सन 2017-18-19 में जिस-जिस प्रधान एव सचिव द्वारा करवाये गये कार्यो की एक गुप्त जांच करवाये जाने की आवाश्यकता है। उत्तर प्रदेश शासन का पैसा किस किस मद में खर्च किया गया है। जिस मद में खर्च किया गया उस कार्य की मानक गुडवत्ता एव उस कार्य का उपयोग क्षेत्र की जनताको मिल रहा है कि नही। चिरगांव ब्लॉक से वितरण की जाने वाली धनराशि की एक खुफिया विभाग द्वारा जांच टीम गठित की जाए।जो राष्ट्रहित देशहित जनहित किसानहित में हितकर होगी।


उमेश शर्मा


'हरजीत सिंह पप्पू' को यूएस मे सम्मान

जगदलपुर। संगीत व कला के क्षेत्र में बरसों से सक्रिय हरजीत सिंह पप्पू के रचनात्मक भूमिका के लिए यू ट्यूब की ओर से उन्हें 19 अगस्त 2019 को यू ट्यूब क्रिएटिव अवार्ड सिल्वर बटन से नवाजा गया है। यू ट्यूब में डाले गए उनके म्यूजिक को पसंद करने वालों की संख्या करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। वहीं 1 लाख 27 से अधिक सब्सक्राइबर हैं और प्रतिदिन 700 से 1000 बढ़ रहे हैं। यू ट्यूब के मानक के अनुरूप रेंक हासिल करने पर उन्हें यह सम्मान दिया गया है। यह अवार्ड संभाग में पहली बार किसी को दिया गया है।   अल्प समय में लोकप्रियता की वजह


यूं तो यूट्यूब में हज़ारों लोगों ने म्यूजिक तैयार कर अपलोड किया है , लेकिन हरजीत ने वो कर दिखाया जो अपने आप में अनोखा है। उन्होंने हर गीत का इंस्ट्रूमेंटल, जिसमें तबला, ढोलक, गिटार, बेस गिटार,ड्रम, परकुशन, बांसुरी,वायलिन, सेक्सोफोन,आदि वाद्ययंत्रों को अकेले ही सिंथेसाइजर, ऑर्गन पर बजाया। जबकि फिल्मजगत में इसके लिए कम से कम 100 कलाकारों की ज़रूरत पड़ती है। उनकी इस खूबी के चलते देश दुनिया के संगीतप्रेमियों ने उनके चैनल को अत्यधिक पसंद किया। उनकी इस उपलब्धि से बस्तर गौरवान्वित हुआ है। साथ ही बस्तर के युवा भी उनसे प्रेरणा ले रहे है।


सपा:हमीरपुर से मनोज को दिया मौका

हमीरपुर। हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) ने डाॅ. मनोज कुमार प्रजापति को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस बीच सपा ने फिरोजाबाद जिला कार्यकारिणी और वहां की चारों विधानसभा कार्यकारिणी को भंग करते हुए नई कार्यकारिणी बना दी है। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बुधवार को यहां बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज उत्तर प्रदेश के हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। इस उपचुनाव में डाॅ. मनोज कुमार प्रजापति पार्टी के उम्मीदवार बनाए गए हैं।


बसपा:अब्बास की जगह,कयूम को मौका

मऊ। घोसी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक फागू चौहान को बिहार प्रदेश का राज्यपाल बनाए जाने के बाद इस सीट पर उपचुनाव जीतने के लिए सभी दलों ने अपना कमर कस ली है। इसी क्रम में घोसी सीट पर पिछले बार महज सात हजार वोटों से हारे बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की जगह बहनजी ने घोसी के बसपा नेता अब्दुल कय्यूम अंसारी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। कय्यूम अंसारी वर्तमान में घोसी नगर पंचायत के चेयरमैन के पति हैं।


घोसी विधानसभा क्षेत्र के करीमुद्दीनपुर दक्षिण मोहल्ला निवासी अब्दूल कय्यूम अंसारी पेशे से बुनकर हैं। समाजवादी पार्टी के जिला सचिव पद से अपना राजनैतिक सफर शुरू करने के बाद सपा में जिला उपाध्यक्ष भी रहे। साथ ही सहकारिता विभाग में मनोनीत राज्य मंत्री पद की भी जिम्मेदारी संभाली। वर्तमान में वह घोसी नगर पंचायत अध्यक्ष के चेयरमैन पति हैं। इसके बाद बहुजन समाज पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है।


अध्यक्ष पद के लिए घमासान:मध्य प्रदेश

शेख नसीम


भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस में घमासान मचा हुआ हैं अध्यक्ष पद के लिए कई चेहरे उभरकर सामने आ रहे हैं लेकिन तय किसी का नही हो पा रहा हैं।


मध्य प्रदेश कांग्रेस में इस समय तीन खेमे सबसे ताकतवर हैं और मध्य प्रदेश कांग्रेस की राजनीति इन्ही खेमो के आसपास घूमती हैं। पहला खेमा हैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का दूसरा खेमा हैं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह का और तीसरा खेमा हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया का। कमलनाथ गुट ने मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन का नाम आगे बढ़ाया हैं वही दूसरी तरफ सिंधिया गुट चाहता हैं हैं की मध्य प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया को बनाया जाए और इसके लिए मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमारती देवी सिंधिया को अध्यक्ष बनाए जाने की मांग पार्टी हाई कमान से कर रही हैं।कमलनाथ गुट का कहना हैं की बाला बच्चन आदिवासी चेहरा हैं इसीलिए लिए उनको अध्यक्ष बनाया जाए तो दूसरी तरफ सिंधिया गुट ने नेहले पे देहला मारते हुए बाला बच्चन के सामने उमंग सिंघार को मैदान पर उतार दिया हैं और दलील दी हैं की अगर आदिवासी चेहरे को ही मध्य प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाना हैं तो उमंग सिंघार भी आदिवासी चेहरा हैं उनको अध्यक्ष बनाया जाए।


मध्य प्रदेश के कमलनाथ गुट और सिंधिया गुट के टकराव की वजह से दिग्विजय सिंह गुट ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष और अर्जुन सिंह के बेटे अजय सिंह का नाम आगे बढ़ाया हैं इसके अलावा रामनिवास रावत,मंत्री जीतू पटवारी,गोविंद सिंह और शोभा ओझा के नाम भी अध्यक्ष पद की दौड़ में आगे चल रहे हैं अब पार्टी हाई कमान किसके नाम पर मोहर लगाती हैं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी लेकिन ये तो नज़र आ रहा हैं की कांग्रेस के लिए मध्य प्रदेश अध्यक्ष चुनना आसान नही होगा।


दंपत्ति ने पुलिस स्टेशन में आग लगाई

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा से दिल दहला लेने वाला वाकया सामने आया है, जहां पुलिस स्‍टेशन के भीतर एक दंपति ने खुद को आग लगा ली। दंपति ने पुलिस पर अपनी शिकायत को लेकर तत्‍परता नहीं दिखाने और इस दिशा में कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद तीन पुलिसकर्मियों को सस्‍पेंड कर दिया गया है। दंपति आग में बुरी तरह झुलस गए है, जिसके बाद उन्‍हें नई दिल्‍ली के सफदरजंग अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला सुरीर पुलिस थाना क्षेत्र का है, जहां दंपति ने खुद को आग लगा ली। इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें वे आग से झुलसने के कारण चीखते-चिल्‍लाते देखे जा रहे हैं, जबकि सादी वर्दी में तैनात पुलिसकर्मी आग की लपटों को बुझाने की कोशिश करते दिख रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आग लगने के कारण दंपति करीब 60 फीसदी तक झुलस गए। उन्‍हें पहले स्‍थानीय अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्‍हें नई दिल्‍ली के सफदरजंग अस्‍पताल भेज दिया गया। 
आरोप है कि सुरीरकलां गांव के कुछ दबंग पीड़‍ित दंपति की जमीन पर कब्‍जा करने की कोशिश कर रहे थे। उन्‍होंने उन लोगों से कई बार मारपीट भी की थी। पीड़‍ितों ने इस बारे में पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, बल्कि पुलिस ने हर बार उन्‍हें ही डरा-धमकाकर वापस भेज दिया। इन सबसे निराश दंपति ने पुलिस स्‍टेशन में खुद को आग लगा ली, जिसमें वे बुरी तरह झुलस गए। बताया जाता है कि वे अपने घर से ही खुद पर मिट्टी का तेल डालकर थाना पहुंचे और वहां आत्‍मदाह का प्रयास किया।
दंपति ने जैसे ही खुद को आग लगाई, वहां मौजूद पुलिसकर्मी उन्‍हें बचाने दौड़े, लेकिन तब तक वह बुरी तरह झुलस चुके थे। आग की लपटों के बीच पीड़ित दंपति को यह कहते सुना गया कि उसने कई बार शिकायत की, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी। यहां तक कि दारोगा और 'बड़े साहब' ने भी उसे डांटकर भगा दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए इस सिलसिले में तीन पुलिसकर्मियों को सस्‍पेंड कर दिया गया है। इस मामले में पीड़‍ितों की शिकायत पर पुलिसकर्मियों की उदासीनता व लापरवाही की जांच की जा रही है।


पर्यटन को बढ़ाने के लिए 'विशेष' प्रयास

इन्दौर। कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में इन्दौर टूरिज्स प्रमोशन काउंसिल की बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री जाटव ने कहा कि जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये विशेष प्रयास किये जायेगें। जिले में एयर और ट्रेन कनेक्टिविटी को देखने हुए पर्यटन की व्यापक संभावनाएं हैं। जिला प्रशासन ग्रामीण पर्यटन को भी बढ़ावा देगा। इसके लिये शीघ्र ही आवश्यक कदम उठाये जायेगें। इस दिशा में आज इन्दौर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, धार्मिक संगठनों और स्वयं सेवी संगठनों से प्राप्त सुझावों को अमल में लाया जायेगा। जिले में पर्यटन का बढ़ावा देने  के लिये पर्यटन बस शुरू की जायेगी। यह बस राजबाड़ा, लालबाग, चोरल, वांचु पाइंट, पातालपानी, उज्जैयनी, बामनिया कुंड़, कुशलगढ़, महू, जामगेट, शीतला माता फॉल, जानापाव आदि जगहों पर जायेगी। बस संचालन के लिये रूट चार्ट और बस सुविधाएं एआईसीटीसीएल उपलब्ध करायेगा।
उन्होने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये बांस कुटीर और शौचालय बनाये जायेगें। पर्यटन से जुड़े लोगों को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। बैठक में टूरिस्ट बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सुझाव दिया कि सराफा और कांच मंदिर का भी पर्यटन गतिविधियों से जोड़ा जाये। इसी प्रकार जिला प्रशासन द्वारा छपने वाले कॉफी-टेबल बुक में इन्दौर के गणगौर महोत्सव, गणेश विसर्जन की झांकियां और रंगपंचमी गैर के फोटो और इतिहास को भी शामिल किया जाये। टूरिस्ट बस में प्रशिक्षित गाइड की नियुक्ति की जाये। जानापाव पहाड़ी को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाये। बामनिया कुंड़ और मेहंदी कुंड को भी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाये। ग्राम रतीबी, केटनिया और डाबी में पर्यटन शिविर आयोजित किये जायें।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नेहा मीना ने बताया कि कॉफी-टेबल छपवाने के लिये फोटो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, ‍जिसकी प्रविष्टियां आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2019 निर्धारित की गई है। जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिलेगें। आने वाले समय में जानपाव पहाड़ी पर धार्मिक गतिविधियां आयोजित की जायेगी, जिसमें ध्यान और योग भी शामिल हैं। पर्यटन केन्द्र पातालपानी के प्रवेश पर 10 रूपये प्रति व्यक्ति शुल्क लगेगा। यह राशि ग्राम पंचायत द्वारा पातालपानी की साफ-सफाई और रखरखाव पर खर्च की जायेगी। जिला प्रशासन द्वारा अगले माह वाटर स्पोर्ट्स का आयोजन किया जायेगा। चोरल में बर्ड वाचिंग सेंटर विकसित किया जायेगा।  
बैठक में जामगेट पर सुरक्षा और स्वच्छता, जानापाव का रखरखाव, वाटर स्पोर्ट्स, सिटी वॉक फेस्टिबल, इको-टूरिज्म विलेज आदि विषयों पर बिंदुवार चर्चा की गई। बैठक में एसडीएम महू श्री अंशुल गुप्ता, अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी, पर्यटन विभाग अधिकारी और स्वयं सेवी संगठनों में प्रतिनिधि मौजूद थे।


'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...