गुरुवार, 29 अगस्त 2019

केजीएफ 2 की शूटिंग पर कोर्ट की रोक

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त लंबे ब्रेक के बाद अपनी अपकमिंग 'केजीएफ 2' में नजर आने वाले हैं। लेकिन अब फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैंl जिससे संजू बाबा के फैंस बहुत बड़ा धक्का लगा हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास कोर्ट ने फिल्म की शूटिंग पर रोक लगा दी है। खबर के मुताबिक फिल्म की शूटिंग इस वक्त कोलर फील्ड में साइनाइड हिल्स पर चल रही थीl जिसकी वजह से वहां के लोगों को दिक्कत हो रही थी। लोगों ने कोर्ट में याचिका दाखिल की जिसके बाद कोर्ट ने केजीएफ के मेकर्स को अंतरिम ऑर्डर भेजकर फिल्म की शूटिंग पर रोक लगा दी। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि केजीएफ की शूटिंग की वजह से यहां का वातावरण प्रभावित हो रहा थाl जिसके बाद कोर्ट में याचिका दाखिल की गई। अब कोर्ट ने मेकर्स को ऑर्डर दिया है कि वो फिल्म की शूटिंग रोक दें। इसलिए फिलहाल फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। फिल्म की शूटिंग इसी महीने की शुरुआत में शुरू हुई थी। हालांकि इस बार में अभी तक मेकर्स का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। इस मामले की सुनवाई 23 सितंबर को होगी। साउथ के सुपरस्टार यश और संजय दत्त की फिल्म 'केजीएफ 2' को रिलीज होने में अभी लगभग दो साल हैं। कुछ दिन पहले ही फिल्म का पोस्टर रिलीज किया जिसके बाद ये साफ हो गया कि फिल्म में संजय दत्त भी लीड रोल में नजर आएंगे। 'केजीएफ 2' में संजय दत्त अधीरा का किरदार निभाएंगे। इसका पोस्टर भी संजय दत्त के जन्मदिन के मौके पर ही रिलीज किया गया था। प्रशांत नील के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी और सरन शक्ति भी महत्वपूर्ण किरदार में दिखाई देंगे। बता दें कि संजय दत्त दिल्ली में हैंl वो अपनी अपकमिंग फिल्म प्रस्थानम के ट्रेलर के लिए दिल्ली आए हैं। ट्रेलर 29 जुलाई यानी आज रिलीज होने वाला है। प्रस्थानम में संजय के साथ मनीषा कोईराला, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडेय, अमायरा दस्तूर और अली फ़ज़ल मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। निर्देशक देवा के मुताबिक़, हिंदी और तेलुगु प्रस्थानम में ज्यादा फर्क नहीं किया गया हैl


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...