गुरुवार, 29 अगस्त 2019

'हरजीत सिंह पप्पू' को यूएस मे सम्मान

जगदलपुर। संगीत व कला के क्षेत्र में बरसों से सक्रिय हरजीत सिंह पप्पू के रचनात्मक भूमिका के लिए यू ट्यूब की ओर से उन्हें 19 अगस्त 2019 को यू ट्यूब क्रिएटिव अवार्ड सिल्वर बटन से नवाजा गया है। यू ट्यूब में डाले गए उनके म्यूजिक को पसंद करने वालों की संख्या करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। वहीं 1 लाख 27 से अधिक सब्सक्राइबर हैं और प्रतिदिन 700 से 1000 बढ़ रहे हैं। यू ट्यूब के मानक के अनुरूप रेंक हासिल करने पर उन्हें यह सम्मान दिया गया है। यह अवार्ड संभाग में पहली बार किसी को दिया गया है।   अल्प समय में लोकप्रियता की वजह


यूं तो यूट्यूब में हज़ारों लोगों ने म्यूजिक तैयार कर अपलोड किया है , लेकिन हरजीत ने वो कर दिखाया जो अपने आप में अनोखा है। उन्होंने हर गीत का इंस्ट्रूमेंटल, जिसमें तबला, ढोलक, गिटार, बेस गिटार,ड्रम, परकुशन, बांसुरी,वायलिन, सेक्सोफोन,आदि वाद्ययंत्रों को अकेले ही सिंथेसाइजर, ऑर्गन पर बजाया। जबकि फिल्मजगत में इसके लिए कम से कम 100 कलाकारों की ज़रूरत पड़ती है। उनकी इस खूबी के चलते देश दुनिया के संगीतप्रेमियों ने उनके चैनल को अत्यधिक पसंद किया। उनकी इस उपलब्धि से बस्तर गौरवान्वित हुआ है। साथ ही बस्तर के युवा भी उनसे प्रेरणा ले रहे है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...