गुरुवार, 27 जून 2019

लोनी चेयरमैन ने लिया बुजुर्गों का आशीर्वाद

 भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंंजीता धामा ने क्षेत्र मे चल रही श्रीमद् भागवत कथा मे पँहुच गुरूजनों का आशीर्वाद लिया।
गाजियाबाद,लोनी! रंजीता धामा ने राजीव गार्डन मे चल रही श्रीमद् भागवत कथा मे पँहुचकर व्यास का आशीर्वाद लिया ।
इसके उपरांत राहुल गार्डन मे चल रही श्रीमद् भागवत कथा मे पँहुचकर कथा वाचक नितेश आचार्य व बाल योगी गौरव शास्त्री  का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि आज जिस प्रकार से लोनी मे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है! कालोनियों मे रह रही मातृ -शक्ति बढ -चढकर इनमें धर्म लाभ ले रही है ।
ये सब धर्म के लिये अच्छा है ।
कथा वाचकों के दुारा सुन्दर तरीके से धार्मिक प्रसंगों का वाचन किया जा रहा है तथा लोगों के बीच धर्म के विषय मे चिंतन किया जा रहा है ।
रंजीता धामा ने कहा कि हम सभी को इस तरह के धार्मिक आयोजनों मे बढ-चढकर सहयोग करना चाहिए। वँहा से अच्छी-अच्छी बातों को ग्रहण कर अपने परिवार के छोटे -छोटे बच्चों को उनके बारे मे बताना चाहिए! जिससे कि उनको हमारे पौराणिक कथाओं का व धर्म का ज्ञान हमारे बच्चों मे प्रारम्भिक अवस्था से ही होता रहे। अपने जीवन मे धर्म के अनुरूप आचरण करे व अपने जीवन मे दया, धर्म, व अच्छा आचरण लोगों से करे व बुरी बातों से व बुरी आदतों से दुर रहे ।
इस अवसर पर मदन मोहन शर्मा,सभासद निशांत धामा, संजय कुमार, राजू, अजय, प्रवीन, कौशल, राजकुमार, अनीता देवी, सरोज कुमारी, रीता सिंह, जया देवी, राजकुमारी देवी सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनी की मातृ-शक्ति उपस्थित रही।


मां काली की मूर्ति की होगी प्राण प्रतिष्ठा

 


ग्राम गुमानी का पुरवा में शुरू होने जा रहा है महायज्ञ


औरैया ! दिबियापुर के ग्राम पंचायत ककराही के ग्राम गुमानी का पुरवा में 4 जुलाई से 12 जुलाई तक श्री संत चण्डी महायज्ञ एवम श्री मदभागवत कथा और सन्त भक्तो का मेला का आयोजन होने जा रहा है !इस महायज्ञ में शहर व आसपास के सभी ब्राह्मण के दुवार करवाया जाएगा तथा क्षेत्र व गांववासियों को इस महायज्ञ में सादर आमंत्रित है।।
श्री काली माता प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के उपलक्ष्य में श्री महन्त राजराजेश्वरी गिरी द्वारा तथा सेवक श्री राजेन्द्र सिंह यादव मुख्य यजमान द्वारा आयोजित हो रहा है! इस महायज्ञ के बाद यहाँ पर श्री मतभगवत भी होगी जिसमें आसपास के सभी भगत को सादर आमंत्रित है! इस भागवत कथा को सुनने के लिए शहर व क्षेत्रवाशियो के लोगो के मन मे बहुत ही ज्यादा खुशिया है !महायज्ञ की पूरी तैयारी हो चुकी है गाँव के बच्चों से लेकर बुजुर्क तक काम मे सहयोग कर रहे है!
वही इस महायज्ञ में हमारे कार्यकर्ता कुलदीप यादव, उदय यादव, शीपू यादव, सुशांत यादव, राजू,रवि ,अजय,जयवीर यादव को कार्यक्रम में देखभाल व विवस्ता के लिए इन लोगो को हमेशा मौजूद रहने के लिए रखा गया है!


योगेश कुमार की रिपोर्ट दिबियापुर औरैया


लखनऊ में एक भी इंस्पेक्टर यादव नहीं

लखनऊ में एक भी यादव थानेदार की तैनाती नहीं, केवल दो थानों पर मुस्लिम इंस्पेक्टर
लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को आरटीआई में दी गयी सूचना के अनुसार 25 जून 2019 तक लखनऊ के कुल 43 थानों में 14 थानों पर क्षत्रिय, 11 पर ब्राह्मण, 9 पर अन्य पिछड़ा वर्ग, 8 पर अनुसूचित जाति तथा 1 थाने पर सामान्य मुस्लिम थाना प्रभारी नियुक्त हैं।
इस प्रकार लखनऊ के कुल थाना प्रभारियों में 60% थाना प्रभारी क्षत्रिय या ब्राह्मण जाति के हैं, जिसमेें अकेले क्षत्रिय जाति के एक-तिहाई थाना प्रभारी हैं‌।
इसके विपरीत अन्य पिछड़ा वर्ग के मात्र 20% तथा अनुसूचित जाति के 18% थाना प्रभारी वर्तमान समय में लखनऊ में तैनात हैं।
आरटीआई सूचना के अनुसार पिछड़ा वर्ग में 6 थाना प्रभारी कुर्मी, 1 काछी, 1 मुराई तथा 1 मुस्लिम हैं तथा इस वर्ग में कोई यादव थाना प्रभारी नियुक्त नहीं है।
इसके अलावा पूरे जनपद में मात्र 2 मुस्लिम थानाध्यक्ष हैं जिनमे सामान्य वर्ग के फरीद अहमद अलीगंज तथा पिछड़ा वर्ग के मोहम्मद अशरफ थाना जानकीपुरम में तैनात हैं।
डॉ नूतन ठाकुर के अनुसार थाना प्रभारियों की तैनाती में शासनादेश का ये साफ उल्लंघन दिखता है।


योगी पुलिस ने दिखाई एक बार फिर मानवता


पुलिस ने दिखाई मानवता,वृध्द असहाय
महिला के पति का किया अंतिम संस्कार


रायगढ़ ! प्रदेश के पुलिस प्रमुख डी एम अवस्थी की सोशल पुलिसिंग विभाग के संवेदनशील अधिकारियों को सहृदय व मानवतावादी कार्यों के लिये प्रेरित कर रही है पिछले दिनों घरघोडा़ के थानेदार चमन सिन्हा ने एक भिखारी का अंतिम संस्कार कर व असहाय वृध्द महिला की मदद कर मानवता का परिचय दिया जशपुर जिले के जमरगी की रहने वाली धनमति चौहान व उसका पति पतिराम चौहान घरघोड़ा के सब्जी मार्केट के पास भिक्षा मांगकर गुजर बसर कर रहे थे 25 जून को अधिक वृद्ध होने से पतिराम चौहान की मृत्यु हो गयी अंतिम संस्कार के अभाव में उसका शव सब्जी मार्केट के पास रोड किनारे पड़ा था, जिसकी सूचना किसी ने डॉयल 112 को दी तब घरघोड़ा ERV वाहन मौके पर पहुंची और थाना प्रभारी घरघोड़ा चमन सिन्हा को वृद्ध का शव सड़क किनारे पडे होने की सूचना मिली । थाना प्रभारी घरघोड़ा ने अपने स्टाफ के साथ मौके पर पंहुच कर वृद्ध महिला धनमति चौहान से उसके वारिसान के संबंध में पूछताछ की और कोई रिश्तेदार नही होने पर उन्होनें उसी दिन पतिराम चौहान के कफन दफन की व्यवस्था कर शव को छाल रोड़ में अंतिम संस्कार कराया एवं वृद्ध महिला धनमति के भोजन की व्यवस्था कर उसे लैलूंगा सलखिया के वृद्धाश्रम में भर्ती कराया ताकी उसकी समुचित देखभाल हो सकें ।

पत्रकार को मारपीट कर लूटने वाली 
अपचारी बालिका व युवक गिरफ्तार
पिछले दिनों फेसबुक प्रेमजाल में पत्रकार को फंसाकर उसे लूटने व मारपीट में सहयोग करने वाली नाबालिंग बालिका को उसके सहयोगी युवक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं यह घटना 16 जून को सिघनपुर के जंगली इलाके में हुयी थी जहां पत्रकार हुमेश जयसवाल को रात दस बजे कार में घुमने के नाम पर बालिका ले कर गयी और वहां एक स्कार्पियों पर में आये अज्ञात लोगों ने रास्ता रोककर हत्या करने की नियत से उसके सिर, पैर में हाकी स्टीक एवं पत्थर से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और तीन मोबाइल, 5000/रू तथा ई.टी.व्ही. का मोजो किट लूट कर बालिका को अपने साथ लेकर फरार हो गये। घटना की रिपोर्ट पर थाना भूपदेवपुर में धारा 307,394,427,34 भादवि कायम किया गया था । इस दरम्यान वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी भूपदेवपुर उत्तम साहू एवं सायबर सेल की टीम ने लगातार बालिका के फेसबुक एकाउंट पर नजर रखी और उसके मोबाइल नम्बर की जांच कर उसे ट्रेस कर लिया गया बालिका ने पुलिस को बताया की बरभौना निवासी टिकेश डनसेना एवं उनके साथियों ने हुमेश को सिंघनपुर बरभौना मार्ग में लेकर आने के लिये उसे कहा था और हुमेश के साथ मारपीट एवं लूट की घटना टिकेश डनसेना एवं उनके साथियों द्वारा की गयी है । विवेचना के दौरान घटना में उपयोग किये गये स्कार्पियों को 26 जून को आनंद पटेल पामगढ (खरसिया)के पास से बरामद किया गया पूछताछ में उसने स्कार्पियों सीजी 13 यूसी/5200 में बरभौना के टिकेश डनसेना, पिताम्बर डनसेना, लोकेश झरिया, ईश्वर डनसेना एवं शिव महंत,भूनेश्वर ग्राम गिधा द्वारा घटना को अंजाम देने की पुष्टी की उसके कथन के आधार पर मामले में भादवि की धारा 395,397,120बी को जोडा गया तथा गिरफ्तार आनंद पटेल एवं अपचारी बालिका को जेल भेज दिया गया बाकी फरार लोगों की तलाश की जा रही है।


रमेश 


ऑल जर्नलिस्ट प्रेस काउंसिल ने बांटा सरबत

ऑल जर्नलिस्ट्स प्रेस कौंसिल के दक्षिण कार्यालय के शुभारंभ पर बढ़ती गर्मी को देखते हुए राहगीरों को बाटा गया शरबत!


कानपुर ! ऑल जर्नलिस्ट प्रेस कौंसिल के तत्वाधान में बर्रा तीन में भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत बॉटा गया। शरबत पीकर राहगीरों को मिली राहत ऑल जर्नलिस्ट प्रेस कौंसिल के प्रभारी राकेश विश्वकर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष गर्मी और सर्दी के मौसम में जनकल्याण की भावना को देखते हुए अनेक प्रकार के आयोजन किये जाते है जिसमे सभी मीडिया हाउस के पत्रकार तन-मन-धन से कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास करते है। इस सबके इतर संस्था हर समय पत्रकारों के हित की रक्षा के लिये सदैव तत्पर रहा है।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में के.के.त्रिपाठी(कुमार)कानपुर प्रेस क्लब पूर्व महामंत्री, ऑल जर्नलिस्ट प्रेस कौंसिल के संरक्षक मौजूद रहे कुमार जीने मौजूद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा ऑल जर्नलिस्ट प्रेस काउंसिल मात्र एक ऐसा संगठन है जो पत्रकारों के हित के साथ ही साथ समाज के लोगों के हितों के लिए भी तत्पर तैयार रहता है और इस तरह के सराहनीय कार्य हमेशा करता रहता है मुझे बहुत खुशी होती है कि मैं एक ऐसे संगठन से जुड़ा हूं जो समाज के हितों के लिए और पत्रकारों को हितों के लिए सदैव बड़ चढ़कर आगे रहता है!


आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमेश शुक्ला,नकुल अवस्थी, विजय कुमार, संकल्प सिंह सचान,राम सिंह चौहान,दीपक सिंह,हिमांशू दीक्षित,डॉ अजय, अरविंद यादव,शुभम बाजपेई, पीयूष त्रिपाठी,सिद्धार्थ तिवारी, विनय,विकास,जेपी अवस्थी, आशीष वर्मा,अंशु कुमार,प्रमोद गुप्ता,विशाल राजपुत,सतेंद्र सिंह ,सरवन विश्वकर्मा, सौरभ टीकमदास आदि पत्रकार मौजूद रहेे!


इकबाल अंसारी


हज यात्रा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

नोएडा हज यात्रा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन


 गौतमबुध नगर ! ग्राम हल्दोनी, ग्रेटर नोएडा में हज यात्री प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमे भारतीय हज कमिटी के सदस्य जनाब मो इरफान अहमद बतौर मुख्य अतिथि ने हज यात्रा के बारे मे विस्तार से बताया ! इस वर्ष पहली बार अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं के साथ टर्मिनल 3 इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से हज यात्री हज करने जाएंगे और उनकी पूरी सुख सुविधा एवं सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा!
किसी हज यात्री को असुविधा का सामना ना करना पड़े, उसका पूरा ख्याल रखा गया है। उन्होंने हज यात्रियों से अपील की कि हज कमिटी, हवाई अड्डा प्रशाशन, ओर इंतेजामिया कमिटी का पूरा सहयोग करे। पहली बार भारतवर्ष से 2 लाख हज यात्री हज करने जा रहे है, जो दुनिया में दूसरे न. पर भारत वर्ष है, पहले नो. पर इंडोनेशिया है।
गौतमबुद्ध नगर जजिले की अल्पसंख्यक जिला कल्याण अधिकारी, डॉ अमृता सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए, ओर कहा कि जिले में हज पर जाने वाले हाजियो को प्रसाशन से किसी भी तरह की मदद चाहिए तो तुरंत मुझसे संपर्क करें, प्रसाशन का पूरा सहयोग मिलेगा।
उन्होंने आए हुए हजयात्रियों से देश की एकता, विकास , भाई चारे के लिए दुआ मांगने की अपील की। हज यात्रा के प्रशिक्षण शिविर के आयोजक जनाब सरफ़राज़ अली ( सदस्य उर्दू अकादमी उ प्र सरकार) व अहसान खान ( क्षेत्रीय मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा) ने जिला गौतमबुद्ध नगर में पहली बार आयोजन किया, ओर हाजियो की खिदमत के दौरान हर साल ग्राम हल्दोनी में हज यात्रियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा।
इस मोके पर हज कमिटी के अधिकारी मो सुल्तान, हाजी शाने आलम, दिलशाद अंसारी, जाफर नक़वी, बब्बू भाई, हासिम मालिक, चो ताहिर, खां, हाजी शहादत खां, चो हामिद खां, चो हनीफ़, नौशाद खान, चो मुदस्सिर, हाजी बिलाल, मो जमशेद, सुहैलअल्वी, रियाज़ अहमद, ओर भारी तादाद में हाजी व हज्जन मौजूद रहे।


केंद्रीय मंत्री का कश्मीर दौरा शांतिपूर्ण संपन्न


अमित शाह का कश्मीर दौरा शांतिपूर्ण सम्पन्न।
स्वीटजरलैंड में भगौड़े नीरव मोदी के छह लाख मिलियन डॉलर सीज।


श्रीनगर ! केन्द्रीय गृह मंत्री अमितशाह का दो दिवसीय जम्मू कश्मीर दौरान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। यह पहला अवसर रहा जब केन्द्र के किसी बड़े मंत्री के पहुंचने पर कश्मीर घाटी में शांति रही है। इससे पहले जब भी कोई केन्द्रीय मंत्री, प्रतिनिधि मंडल कश्मीर गया तो अलगाववादियों ने न केवल बंद कराया, बल्कि पत्थरबाजी भी की। गृहमंत्री का पदभार संभालने के बाद अमितशाह पहली बार कश्मीर दौरे पर रहे। ऐसा नहीं की अमितशाह ने जम्मू या श्रीनगर के सराकारी दफ्तरों में बैठकें कर दौरा पूरा कर लिया। अमितशाह आतंकवाद से प्रभावित अनंतनाग क्षेत्र में भी गए। जहां उन्होंने कश्मीर पुलिस के शहीद हुए जवान अरशद खान के परिजन से मुलाकात की। अमितशाह ने भरोसा दिलाया कि जो लोग कश्मीर का अमन चैन बिगाड़ रहे हैं उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। जानकार सूत्रों की माने तो घाटी के अनेक अलगाववादी नेता इन दिनों या तो जेलों में बंद हैं या फिर दिल्ली में एनआईए के चक्कर लगा रहा है। पिछले कुछ वर्षों से अलगाववादी नेताओं के विरुद्ध भी फडिंग को लेकर कार्यवाही हो रही है। अमितशाह ने अपने दौरे में यह भी स्पष्ट कर दिया कि अलगाववादियों से वार्ता करने का कोई इरादा सरकार का नहीं है। कहा जा रहा था कि शाह अपने दौरे में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेताओं से संवाद कर सकते हैं। इसके विपरीत शाह ने सुरक्षाबलों के अधिकारियों को हिदायत दी कि 1 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर कोईं कौताही नहीं बरती जाए। शाह ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर जो भी इंतजाम किए जा सकते हैं वो सब किए जाने चाहिए। कश्मीर की राजनीति को समझने वालों का मानना है कि राजनीति और कूटनीति की दृष्टि से अमितशाह का कश्मीर दौरान सफल रहा है।
नीरव मोदी के बैंक खाते सीज:
27 जून को केन्द्र सरकार के लिए जहां केन्द्रीय गृहमंत्री अमितशाह का कश्मीर दौरा सफल रहा वहीं एक उपलब्धि भगौड़े नीरव मोदी को लेकर भी हुई। नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक के 9 हजार करोड़ रुपए लेकर भाग जाने का आरोप है, हालांकि नीरव मोदी इन दिनों लंदन की जेल में बंद हैं और उसे कभी भी भारत लाया जा सकता है, लेकिन 27 जून को प्रवर्तन निदेशालय के प्रयासों से नीरव मोदी और उसकी बहन अपूर्वा मोदी के स्विटजरलैंड के चार बैंक खातों को सीज कर दिया गया। इन खातों में कोई छह मिलियन डॉलर जमा है। इसमें पहले भारत में भी नीरव मोदी की सम्पत्तियों को जब्त कर लिया गया है जो लोग नीरव मोदी की आड़ में नरेन्द्र मोदी पर हमला कर रहे थे, उन्हें अब समझ में आ जाना चाहिए कि नरेन्द्र मोदी और नीरव मोदी में फर्क है। भगौड़े विजय माल्या पहले ही कह चुके हैं कि बैंकों का जितना पैसा बकाया है उससे ज्यादा की सम्पत्तियां भारत सरकार ने जब्त कर ली है। विजय माल्या कई बार कह चुका हैं कि मैं बैंकों का एक एक रुपया चुकाना चाहता है।
एस.पी.मित्तल


'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...