गुरुवार, 27 जून 2019

मां काली की मूर्ति की होगी प्राण प्रतिष्ठा

 


ग्राम गुमानी का पुरवा में शुरू होने जा रहा है महायज्ञ


औरैया ! दिबियापुर के ग्राम पंचायत ककराही के ग्राम गुमानी का पुरवा में 4 जुलाई से 12 जुलाई तक श्री संत चण्डी महायज्ञ एवम श्री मदभागवत कथा और सन्त भक्तो का मेला का आयोजन होने जा रहा है !इस महायज्ञ में शहर व आसपास के सभी ब्राह्मण के दुवार करवाया जाएगा तथा क्षेत्र व गांववासियों को इस महायज्ञ में सादर आमंत्रित है।।
श्री काली माता प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के उपलक्ष्य में श्री महन्त राजराजेश्वरी गिरी द्वारा तथा सेवक श्री राजेन्द्र सिंह यादव मुख्य यजमान द्वारा आयोजित हो रहा है! इस महायज्ञ के बाद यहाँ पर श्री मतभगवत भी होगी जिसमें आसपास के सभी भगत को सादर आमंत्रित है! इस भागवत कथा को सुनने के लिए शहर व क्षेत्रवाशियो के लोगो के मन मे बहुत ही ज्यादा खुशिया है !महायज्ञ की पूरी तैयारी हो चुकी है गाँव के बच्चों से लेकर बुजुर्क तक काम मे सहयोग कर रहे है!
वही इस महायज्ञ में हमारे कार्यकर्ता कुलदीप यादव, उदय यादव, शीपू यादव, सुशांत यादव, राजू,रवि ,अजय,जयवीर यादव को कार्यक्रम में देखभाल व विवस्ता के लिए इन लोगो को हमेशा मौजूद रहने के लिए रखा गया है!


योगेश कुमार की रिपोर्ट दिबियापुर औरैया


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...